50 Most Current Affairs Objective Question Paper 2022

50 Most Current Affairs Objective Question Paper 2023 | Most VVI Current affairs Objective Question Answer 2023

50 Most Current Affairs Objective Question Paper 2023 : – Hello Friends, इस पोस्ट में 50 Most Current Affairs Objective Question Paper 2023 In Hindi दिया गया हैं अगर आप इस बार Most VVI Current affairs Objective Question Answer 2023 में देने वाले है तो आप Most Railway Cuurent Affairs Practice Set In Hindi 2023 को जरूर पढ़ें धन्यबाद। Railway Group D Current Affairs Practice  2023


50 Most Current Affairs Objective Question Paper 2023

1.हाल ही में वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2021 का पुरस्कार किसे दिया गया है ?

(A) नीरज चोपड़ा

(B) अवनी लेखरा

(C) पीआर श्रीजेश

(D) मनप्रीत सिंह

Answer ⇒ C

2. हाल ही में दुनिया की पहली हाइड्रोजन संचालित फ्लाइंग बोट “THE JET” को किस देश ने लांच करने की घोषणा की है ?

(A) जापान

(B) अमेरिका

(C) कुवैत

(D) UAE

Answer ⇒ D

3. भारत का पहला भू-वैज्ञानिक पार्क किस राज्य में बनाया जाएगा ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) गुजरात

(C) राजस्थान

(D) छत्तीसगढ़

Answer ⇒ A

4. देश की पहली बुलेट ट्रेन का पहला स्टेशन कहां बनाया जाएगा ?

(A) मुंबई

(B) अहमदाबाद

(C) सूरत

(D) पुणे

Answer ⇒ C

5. भारत सरकार 850 मेगावॉट क्षमता का रतले हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना का निर्माण किस नदी पर कर रही है?

(A) सिंधु

(B) रावी

(C) सतलज

(D) चिनाव

Answer ⇒ D

6. निम्नलिखित में से कौन सा देश वर्ष 2021 में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार देश रहा?

(A) जापान

(B) चीन

(C) अमेरिका

(D) सऊदी अरब

Answer ⇒ C

7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने “राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना” की शुरुआत की है?

(A) केरल

(B) कर्नाटक

(C) छत्तीसगढ़

(D) गुजरात

Answer ⇒ C

8. किस भारतीय खिलाड़ी को “2023 लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवार्ड” के लिए नामांकित किया गया है?

(A) नीरज चोपड़ा

(B) पीवी सिंधु

(C) बजरंग पुनिया

(D) मनप्रीत सिंह

Answer ⇒ A

9. भारत का पहला यूनिकॉर्न स्पोर्ट्स इंटरप्राइजेज कौन बना है ?

(A) दिल्ली कैपिटल्स

(B) कोलकाता नाइट राइडर्स

(C) बेंगलुरू बुल्स

(D) चेन्नई सुपर किंग्स

Answer ⇒ D

10. किस देश ने वेस्टइंडीज में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीता है?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) श्रीलंका

(C) भारत

(D) जापान

Answer ⇒ C

11. हाल ही में किसे JNU की पहली महिला कुलपति नियुक्त किया गया है ?

(A) शांति श्री धुलीपुड़ी पंडित

(B) श्वेता बनर्जी

(C) दीप्ति कौशिक

(D) अपर्णा गोस्वामी

Answer ⇒ A

12. फरवरी 2023 में भारत में आयोजित AFC महिला एशिया कप 2023 का खिताब किस देश ने जीता है ?

(A) भारत

(B) चीन

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) जापान

Answer ⇒ B

13. हाल ही में कोविड-19 के विरुद्ध डीएनए वैक्सीन लगाने वाला पहला देश कौन बना है?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) अमेरिका

(C) जापान

(D) भारत

Answer ⇒ D

14. गणतंत्र दिवस परेड 2023 में किस राज्य की झांकी ने सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार जीता है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) कश्मीर

(D) उत्तराखंड

Answer ⇒ A

15. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2028 के ओलंपिक के लिए किन खेलों को शामिल करने की घोषणा की है?

(A) सर्फिंग

(B) स्केटबोर्डिंग

(C) स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग

(D) उपयुक्त सभी

Answer ⇒ D

16. भारत का पहला परमाणु मिसाइल और हथियारों को ट्रैक करने वाला पोत कौन है?

(A) INS ध्रुव

(B) INS विग्रह

(C) INS विक्रांत

(D) INS हंसा

Answer ⇒ A

17. निम्नलिखित में कौन सुमेलित है ?

(पद)                           (व्यक्ति)

(A) NCERT के नए निदेशक  -दिनेश प्रसाद सकलानी

(B) इंडिगो के नए प्रबंधक निर्देशक -राहुल भाटिया

(C) UGC के नए अध्यक्ष – एम जगदीश

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

18. हाल ही में प्रारंभ की गई ‘SAGE परियोजना का संबंध किस मंत्रालय से है?

(A) शिक्षा मंत्रालय

(B) स्वास्थ्य मंत्रालय

(C) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

(D) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

Answer ⇒ D

19. वर्ष 2001 में भारत रत्न से सम्मानित किस प्रसिद्ध गायिका का निधन 6 फरवरी 2023 को हुआ है ?

(A) लता मंगेशकर

(B) आशा भोसले

(C) आशा मंगेशकर

(D) उषा मंगेशकर

Answer ⇒ A

20. 2 फरवरी 2023 के विश्व आर्द्रभूमि दिवस का थीम क्या है?

(A) Wetlands Action for People and Nature

(B) Wetlands and People

(C) Wetlands and climate change

(D) Wetlands and Ecosystem.

Answer ⇒ A

21. फरवरी 2023 में आयोजित पहले उड़ीसा ओपन 2023 में महिला एकल का खिताब किसने जीता ?

(A) उन्नति हुड्डा

(B) पीवी सिंधु

(C) साइना नेहवाल

(D) ज्वाला गुट्टा

Answer ⇒ A

22. रक्षा मंत्रालय ने अपने सैनिकों को Pension पहुँचाने हेतू किस Portal का शुभारम्भ किया ?

(A) तपस पोर्टल

(B) श्रमशक्ति पोर्टल

(C) डीजी नेस्ट पोर्टल

(D) स्पर्श पोर्टल

Answer ⇒ D

23. हाल ही में होंडुरस की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) मारिया स्लाइडर

(B) हेलिना कृस्टिनोवा

(C) ग्लोरिना रानोचिनी

(D) शियोमारा कास्त्रो

Answer ⇒ D

24. हाल ही में किस खाड़ी देश में पहला योग महोत्सव का आयोजन किया गया ?

(A) सऊदी अरब

(B) संयुक्त अरब अमीरात

(C) कुवैत

(D) कतर

Answer ⇒ A

25. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस वर्ष तक देश को ‘ऊर्जा स्वतंत्र’ बनाने का लक्ष्य रखा है?

(A) 2030

(B) 2045

(C) 2047

(D) 2050

Answer ⇒ C

26. 20वें ढाका अर्न्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, 2023 में एशियन फिल्म प्रतियोगिता खंड में किस भारतीय फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया?

(A) कूझंगल (पेबल्स)

(B) पुष्पा

(C) मरक्कर

(D) बाहुबली

Answer ⇒ A

27. हाल ही में देश की पहली पैरा बैडमिंटन अकादमी कहाँ स्थापित की गई है?

(B) इलाहाबाद

(A) अहमदाबाद

(C) लखनऊ

(D) रायपुर

Answer ⇒ C

28. जनवरी 2023 में हुए विभिन्न नियुक्तियों में कौन सुमेलित है –

   व्यक्ति                             पद

(a) पुष्प कुमार जोशी HPCL के नए चेयरमैन और MD

(b) डॉ. वी. अनंत नागवेश्वरन मुख्य आर्थिक सलाहकार

(c) विनोदानंद झा PMLA निर्णायक प्राधिकरण के अध्यक्ष

(d) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

29 हाल ही में प्रकाशित प्रमुख पुस्तके एवं उनके लेखक के संबंध में कौन सुमेलित है

(A) मीनाक्षी लेखी- India’s Women Unsung Heroes’

(B) रस्किन बॉण्ड A Little Book of India Celebrating -75 Years of Independence

(C) किरण बेदी Fearless Governance

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

30. हाल ही में हुए निधन के संबंध में निम्नलिखित में कौन सुमेलित है?

व्यक्ति                                  संबंधित क्षेत्र

(A) थिरू आर नागास्वामी   – पुरातत्वविद

(B) मिलिना साल्विनी   – कथकली

(C) चरणजीत सिंह    – हॉकी खिलाड़ी

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

31. जनवरी 2023 में क्रिस अफ्रीकी देश में सेना के द्वारा तख्तापलट किया गया ?

(A) लीबिया

(B) सूडान

(C) बुर्किना फासो

(D) अंगोला

Answer ⇒ C

32. हाल ही में असम सरकार के द्वारा किसे असम वैभव सम्मान प्रदान किया गया है?

(A) रतन टाटा

(B) मुकेश अंबानी

(C) तरुण बजाज

(D) सर्वानंद सोनेवाल

Answer ⇒ A

33. तमिलनाडु स्थित कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में पाँचवा न्युक्लियर रिएक्टर का निर्माण किस देश के सहयोग में किया जा रहा है?

(A) अमेरिका

(B) जापान

(C) रूस

(D) ब्रिटेन

Answer ⇒ C

34. हाल ही में भारत का पहला ग्राफीन इनोवेशन सेंटर किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है?

(A) केरल

(B) मध्य प्रदेश

(C) बिहार

(D) गुजरात

Answer ⇒ A

35. निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2023 के पदम विभूषण पुरस्कार सम्मानित नहीं किया गया है?

(A) जनरल बिपिन रावत

(B) कल्याण सिंह

(C) सुश्री प्रभा अत्रे

(D) आचार्य चंदनाजी

Answer ⇒ D

36. जनवरी 2023 में किसे परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है?

(A) नीरज चोपड़ा

(B) अवनि लेखरा

(C) रानी रामपाल

(D) प्रमोद भगत

Answer ⇒ A

37. हाल ही में किस भारतीय फिल्म को ऑस्कर 2023 के लिए नामित किया गया है?

(A) जय भीम

(B) मरक्कर

(C) A और B दोनों

(D) पुष्पा

Answer ⇒ C

38. हाल ही में पहले भारत मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी किसने की है?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) राजनाथ सिंह

(C) नरेन्द्र मोदी

(D) अमित शाह

Answer ⇒ C

39. किस राज्य में भारत का पहला पक्षी एटलस तैयार किया गया है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) केरल

(C) गुजरात

(D) राजस्थान

Answer ⇒ B

40. हाल ही में किस दक्षिण अमेरिकी देश में तेल रिसाव के कारण 90 दिनों का पर्यावरण आपातकाल की घोषणा की गई?

(A) इक्वाडोर

(B) उरुग्वे

(C) पेरू

(D) पिली

Answer ⇒ C

41. हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?

कथन 1- इसमें पुरुष एकल का खिताब राफेल नडाल ने जीता।

कथन 2- इसमें महिला एकल का खिताब एश्ले बार्टी ने जीता।

(A) केवल सही है

(B) केवल 2 सही है

(C) 1 और 2 दोनों सही है

(D) 1 और 2 दोनों गलत है

Answer ⇒ C

42. जनवरी 2023 में दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित किस देश में ज्वालामुखी विस्फोट की घटना हुई?

(A) फिजी

(B) क्यूबा

(C) टोंगा

(D) पेरू

Answer ⇒ C

43. भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन कहाँ स्थापित गया है?

(A) गुरुग्राम

(B) प्रयागराज

(C) भोपाल

(D) दिल्ली

Answer ⇒ A

44. भारत ने किस देश की मदद से 150 गांवों को उत्कृष्ट गांव में बदलने की योजना बनाई है?

(A) फ्रांस

(B) इजराइल

(C) अमेरिका

(D) जापान

Answer ⇒ B

45. हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े कैनाल लॉक का उद्घाटन कहाँ किया गया?

(A) नीदरलैंड

(B) सिंगापुर

(C) ब्राजील

(D) अमेरिका

Answer ⇒ A

46. केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी के किस प्रिय भजन को इस साल से बीटिंग रिट्रीट’ समारोह से हटाने का फैसला किया है?

(A) रघुपति राघव राजाराम

(B) अबाइड विथ मी

(C) हरे रामा हरे कृष्णा

(D) हमें दो जगतपिता वरदान

Answer ⇒ B

47. नेताजी रिसर्च ब्यूरो ने जापान के किस पूर्व प्रधानमंत्री को नेताजी पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया?

(A) शिंजो आबे

(B) योशिरो मोरी

(C) तोशिकी कैफू

(D) नाओटो कान

Answer ⇒ A

48. UNDP ने किस यूट्यूबर को भारत का पहला युवा जलवायु चैम्पियन घोषित किया है?

(A) प्राजक्ता कोली

(B) रश्मि चार्टर

(C) मिनी माथूर

(D) केचरा आडवानी

Answer ⇒ A

49. निम्नलिखित में से किस देश ने अपना पहला सौर अन्वेषण उपग्रह ‘शीहे’ (Xihe) को लॉन्च किया है?

(A) चीन

(B) जापान

(C) यूएई

(D) इजरायल

Answer ⇒ A

50. हाल ही में भारत की संसद द्वारा लांच किए गए डिजिटल एप्प का नाम क्या है?

(A) डिजिटल लोकसभा

(B) डिजिटल संसद

(C) डिजिटल भारत

(D) डिजिटल गवर्नमेंट

Answer ⇒ B

50 Most Current Affairs Objective Question Paper 2023 download