Bihar Police GK GS Online Free Test in Hindi 2023

Bihar Police GK GS Online Free Test in Hindi 2023: बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए आ गया GK & GS Online Test 2023

Bihar Police Exam Pattern GK & GS Mock Test

Bihar Police GK GS Online Free Test in Hindi 2023 : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो Bihar Police GK and GS Online Test in Hindi Free परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र को जरूर पढ़ें | Bihar Police Constable GK & GS Mock Test in Hindi

[adinserter block=”1″]

Bihar Police Online GK -GS Practice Set in Hindi : – दोस्तों आप सभी को बता दूं कि बिहार पुलिस में जितने भी प्रीवियस ईयर प्रश्न पत्र दिए गए हैं उन सभी को Online Test के माध्यम से Generalnews.in पर दिया गया है | Bihar Police GK GS Important Question Download | Bihar

Bihar Police Exam GK Free Online Test 2023 Click Here All Competitive Exams
Bihar Police Exam GS Free Online Test 2023 Click Here
Bihar Special Current Affairs 2023
Click Here
Telegram Join Group
Click Here

Bihar Police GK GS Online Free Test in Hindi 2023

1. किस संविधान संशोधन के माध्यम से पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना की गई?

(a) 43वाँ

(b) 56वाँ

(c) 70वाँ

(d) 73वाँ

View Answer
  (d) 73वाँ


2. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों को कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

(a) 5 वर्ष

(b) 6 वर्ष

(c) 9 वर्ष

(d) 10 वर्ष

View Answer
  (c) 9 वर्ष


3. फिनलैंड की राजधानी कहाँ है?

(a) जेनेवा

(b) ओरलो

(c) हेलसिंकी

(d) पेरिस

View Answer
  (c) हेलसिंकी


4. प्रसिद्ध पेंटिंग मोनालीसा के चित्रकार कौन थे?

(a) लियोनार्डो-द-विधी

(b) पाब्लो पिकासो 

(c) राफेल

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (a) लियोनार्डो-द-विधी


5. विश्व में प्राकृतिक हीरा का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है?

(a) सं०रा० अमेरिका

(b) द० अफ्रीका

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) इंग्लैंड

View Answer
  (b) द० अफ्रीका


6. ‘गाजी’ की उपाधि धारण करने वाला दिल्ली सल्तनत का पहला शासक कौन था?

(a) इल्तुतमिश 

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) ग्यासुद्दीन

(d) मुहम्मद बिन तुगलक

View Answer
  (c) ग्यासुद्दीन


7. अंकोरवाट का मंदिर किस देश में स्थित है?

(a) जापान

(b) श्रीलंका 

(c) इंडोनेशिया

(d) कम्बोडिया

View Answer
  (d) कम्बोडिया


8. भाषा के आधार पर गठित होने वाला देश का प्रथम राज्य कौन है?

(a) असम

(b) कर्नाटक

(c) सिक्किम

(d) आंध्र प्रदेश

View Answer
  (d) आंध्र प्रदेश


9. भारत का न्यायिक सलाहकार कौन होता है?

(a) सॉलिसिटर जनरल

(b) कानून मंत्री

(c) राष्ट्रपति

(d) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश

View Answer
  (a) सॉलिसिटर जनरल


10. ‘टी’ पद का संबंध किस खेल है?

(a) क्रिकेट

(b) टेनिस

(c) फुटबॉल

(d) गोल्फ

View Answer
  (d) गोल्फ


11. प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट ‘आर. के. लक्ष्मण’ का संबंध किस समाचार-पत्र से है?

(a) हिन्दुस्तान

(b) इंडिया डुडे

(c) नवभारत टाइम्स

(d) टाइम्स ऑफ इंडिया

View Answer
  (d) टाइम्स ऑफ इंडिया


12. हीराकुंड बाँध किस राज्य में स्थित है?

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) छत्तीसगढ़

(c) हरियाणा

(d) उड़ीसा

View Answer
  (d) उड़ीसा


13. जिम कार्बेट नेशनल पार्क किस राज्य में है?

(a) उत्तराखंड

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) मध्य प्रदेश

(d) उत्तर प्रदेश

View Answer
  (a) उत्तराखंड


14. संघीय व्यवस्था अपनाने वाला विश्व का पहला देश कौन है?

(a) अमेरिका 

(b) रूस

(c) कनाडा

(d) नाइजीरि

View Answer
  (c) कनाडा

[adinserter block=”1″]


Bihar Police GK and GS Online Test in Hindi Free

15. ‘सौंदर्य का देवता’ किस ग्रह को कहा जाता है?

(a) मंगल

(b) शनि

(c) बुध

(d) शुक्र

View Answer
  (d) शुक्र


16. विश्व का सबसे बड़ा द्वीपसमूह कौन-सा है?

(a) श्रीलंका 

(b) इंडोनेशिया

(c) जापान

(d) न्यूजीलैंड

View Answer
  (b) इंडोनेशिया


17. गौतम बुद्ध की मृत्यु कहाँ हुई?

(a) वैशाली

(b) सारनाथ

(c) श्रावस्ती

(d) कुशीनगर

View Answer
  (d) कुशीनगर


18. नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किसके शासनकाल में की गई थी?

(a) धर्मपाल

(b) कुमारगुप्त-I

(c) गोपाल

(d) स्कंदगुप्त

View Answer
  (b) कुमारगुप्त-I


19. विधानसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?

(a) 443

(b) 454

(c) 480

(d) 500

View Answer
  (d) 500


20. फुटबॉल विश्व कप जीतने वाला प्रथम देश कौन है?

(a) उरूग्वे

(b) ब्राजील

(c) अर्जेंटीना

(d) जर्मनी

View Answer
  (a) उरूग्वे


21. केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(a) लखनऊ

(b) पटना

(c) हैदराबाद

(d) अहमदाबाद

View Answer
  (d) अहमदाबाद


22. संविधान के किस संशोधन के तहत न्यूनतम आयु सीमा में परिवर्तन कर मताधिकार की आयु सीमा 21 वर्ष से 18 वर्ष कर दी गई?

(a) 52वाँ संशोधन 

(b) 53वाँ संशोधन

(c) 60वाँ संशोधन

(d) 61वाँ संशोधन

View Answer
  (d) 61वाँ संशोधन


23. किसके शासनकाल के समय भारत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई?

(a) लॉर्ड डफरिन

(b) लॉर्ड डलहौजी

(c) लॉर्ड रिपन

(d) वारेन हेस्टिंग्स

View Answer
  (a) लॉर्ड डफरिन


24. गौतम बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश कहाँ दिया था?

(a) सारनाथ

(b) श्रावस्ती

(c) उरुवेला

(d) कुशीनगर

View Answer
  (b) श्रावस्ती


25. गुटनिरपेक्ष आंदोलन की स्थापना किस वर्ष हुई?

(a) 1942 ई०

(b) 1947 ई०

(c) 1956 go

(d) 1961 ई०

View Answer
  (d) 1961 ई०


26. मानव के शरीर में सबसे प्रचुर मात्रा में तत्त्व है

(a) कार्बन

(b) कैल्सियम

(c) नाइट्रोजन

(d) ऑक्सीजन

View Answer
  (d) ऑक्सीजन


27. भूस्थिर उपग्रह का आवर्तकाल होता है

(a) 28 घंटे

(b) 12 घंटे

(c) 6 घंटे

(d) 24 घंटे

View Answer
  (d) 24 घंटे


28. वलय युक्त ग्रह है – –

(a) बुध

(b) शनि

(c) मंगल

(d) पृथ्वी

View Answer
  (b) शनि


29. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है –

(a) फीमर

(b) स्टेपीस

(c) कशेरूक

(d) कपाल हड्डी

View Answer
  (b) स्टेपीस

[adinserter block=”1″]


Bihar Police Online GK -GS Practice Set in Hindi

30. न्यूक्लियस की खोज की थी –

(a) श्वास ने

(b) रॉबर्ट कार्क ने

(c) रॉबर्ट ब्राउन ने

(d) ल्यूवेनहॉक ने

View Answer
  (c) रॉबर्ट ब्राउन ने


31. पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है –

(a) यूरेनियम डेटिंग से 

(b) कार्बन डेटिंग से

(c) परमाणु घड़ी से

(d) जैविक घड़ी से

View Answer
  (a) यूरेनियम डेटिंग से 


32. ‘माइ स्टोरी’ किस प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी की जीवनी है?

(a) कुमार संगकारा

(b) केविन पीटरसन

(c) ब्रैंडन मैक्कुलम

(d) माइकल क्लार्क

View Answer
  (d) माइकल क्लार्क


33. मानव निर्मित प्रथम उपग्रह था –

(a) रोहणी

(b) अप्सरा

(c) स्पुतनिक-I

(d) आर्यभट्ट

View Answer
  (c) स्पुतनिक-I


34. पानी की गंदगी से फैलने वाला रोग है?

(a) मलेरिया

(b) टी० वी०

(c) प्लेग

(d) टायफाइड

View Answer
  (d) टायफाइड


35. एक मनुष्य स्थिर नाव से पांच मीटर प्रति सेकंड की चाल से कूदा और नाव 0.5 मीटर प्रति सेकंड की चाल से खिसकी। बताएं कि नाव का द्रव्यमान मनुष्य के द्रव्यमान का कितना गुना है?

(a) 5.5 गुना

(b) 4.5 गुना

(c) 2.5 गुना

(d) 10 गुना

View Answer
  (d) 10 गुना


36. विद्युत आवेश का मात्रक क्या है ?

(a) हेनरी

(b) कूलॉम

(c) ऐम्पियर

(d) सभी

View Answer
  (b) कूलॉम


37. सबसे भारी धातु है –

(a) लीथियम

(b) ओसमियम

(c) आयरन

(d) सिल्वर

View Answer
  (b) ओसमियम


38. द्रवित पेट्रोलियम में का जटिल मिश्रण होता है।

(a) प्रोपेन और ब्यूटेन

(b) एथेलिन और एथेन

(c) साइमोजिन और एथेलीन

(d) रिंगोलिन और हेक्सेन

View Answer
  (a) प्रोपेन और ब्यूटेन


39. जब किसी दर्पण को कोण से घूर्णित किया जाए तो परावर्तित θ किरण का घूर्णन होगा-

(a) 0

(b) θ/2

(c) θ

(d) 2θ

View Answer
  (d) 2θ


40. ‘ट्रेड मिल टेस्ट’ कौन सी चिकित्सा से संबंधित है।

(a) हृदय

(b) फेफड़ा

(c) गुर्दा

(d) पैर

View Answer
  (a) हृदय


41. कौन-सा प्रोटीन जल में घुलनशील है

(a) ऐल्ब्यूमिन

(b) ग्लोबुलिन

(c) मायोग्लोबिन

(d) कैरोटीन

View Answer
  (a) ऐल्ब्यूमिन


42. निर्वात में प्रकाश की चाल होती है

(a) 3×104m/s

(b) 2.25×108m/s

(c) 2×104m/s

(d) 1.96×104m/s

View Answer
  (a) 3×104m/s


43. सूर्य की किरणों का कौन-सा भाग सोलर कूकर को गर्म करता है

(a) इन्फ्रारेड किरणें

(b) कॉस्मिक किरणें

(c) पराबैंगनी किरणें

(d) रेड लाइड किरणें

View Answer
  (a) इन्फ्रारेड किरणें


44. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश मात्रा नहीं हैं?

(a) त्वरण

(b) विद्युत भारा

(c) बल

(d) संवेग

View Answer
  (b) विद्युत भारा


45. चंद्रतल पर मनुष्य को उतारने वाला प्रथम अंतरिक्षयान है।

(a) स्पुतनिक-1

(b) अपोलो-11

(c) लुना-16

(d) अपोलो-21

View Answer
  (b) अपोलो-11

Bihar Police GK GS Important Question Download

[adinserter block=”1″]


 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *