Bihar Police GK GS Previous Year Question Answer

Bihar Police GK GS Previous Year Question Answer || Bihar Police Exam GK & GS Previous Year Paper

Bihar Police GK GS Previous Year Question Answer : –  Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police Question Paper PDF दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police Previous Year Paper In Hindi  में देने वाले है तो आप Bihar Police Exam GK & GS Previous Year Paper को जरूर पढ़ें धन्यबाद || Bihar Police

WhatsApp join  Click Here
Telegram join Click Here
बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Click Here

Bihar Police GK GS Previous Year Question Answer


1. निम्नलिखित में से किस राज्य की राजकीय भाषा अंग्रेजी है ?

(A) असम की 

(B) कर्नाटक की

(C) केरल की

(D) नागालैण्ड की

View Answer
(D) नागालैण्ड की


2. ‘लाल सीसा’ (Red Lead) को बोलचाल की भाषा में क्या कहा जाता है ?

(A) नौसादर

(B) सिन्दूर

(C) कत्या

(D) सुहागा

View Answer
(B) सिन्दूर


3. भारत संघ का भाग होने से पहले गोवा किसका भू-भाग था ?

(A) फ्रांस का

(B) ब्रिटेन का

(C) पूर्तगाल का

(D) डेनमार्क का

View Answer
(C) पूर्तगाल का


4. विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) 31 मई को

(B) 5 जून को

(C) 7 अप्रैल को

(D) 21 मई को

View Answer
(A) 31 मई को


5. ‘राष्ट्रीय डाक टिकट संग्रहालय’ की स्थापना कहाँ की गई है ?

(A) मुख्य डाकघर, संसद मार्ग, नई दिल्ली में

(B) मुख्य डाकघर, कनाट प्लेस, नई दिल्ली में

(C) मुख्य डाकपर, कोलकाता में

(D) मुख्य डाकघर, मुम्बई में

View Answer
(A) मुख्य डाकघर, संसद मार्ग, नई दिल्ली में


6. ग्लोब पर भारत की स्थिति………..उत्तरी अक्षांश के बीच है।

(A) 6’5′ और 37°6′

(B) 8°4′ और 37°6′

(C) 10°3′ और 40°1′

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) 8°4′ और 37°6′


7. भारत में स्वर्ण उत्पादन पर निम्नलिखित में से किस राज्य का लगभग एकाधिकार है ?

(A) मध्य प्रदेश का

(B) आंध्र प्रदेश का

(C) कर्नाटक का

(D) केरल का

View Answer
(C) कर्नाटक का


8. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान ब्रिटेन का नायक प्रधानमंत्री कौन था ?

(A) क्लीमेंट एटली

(B) लॉयड जार्ज

(C) नेविन चैम्बरलेन

(D) विंस्टन चर्चिल

View Answer
(D) विंस्टन चर्चिल


9. यदि राष्ट्रपति स्वेच्छा से अपना पद त्याग करना चाहे, तो वह अपना त्याग-पत्र निम्नलिखित में से किसे प्रेषित कर सकता है ?

(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश को

(B) भारत के उपराष्ट्रपति को

(C) प्रधानमंत्री को

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) भारत के उपराष्ट्रपति को


10. निम्नलिखित में से कौन पंजाब की सीमा पर स्थित नहीं है ?

(A) राजस्थान

(B) उत्तरांचल

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) जम्मू तथा कश्मीर

View Answer
(B) उत्तरांचल


11. वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री, जिसके समय में भारत ने स्वतंत्रता प्राप्त की, थे–

(A) एन्थोनी एडन

(B) हैरोल्ड विल्सन

(C) विस्टन चर्चिल

(D) क्लीमेन्ट एटली

View Answer
(D) क्लीमेन्ट एटली


12. तुलसीदास किसके राजत्व काल में रहते थे ?

(A) औरंगजेब

(B) अकबर

(C) बाबर

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) अकबर


13. प्रसिद्ध संत शेख सलीम चिश्ती का कब किस शहर में है ?

(A) आगरा में

(B) फतेहपुर सीकरी में

(C) दिल्ली में

(D) अजमेर में

View Answer
(D) अजमेर में


14. इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगम्बर मुहम्मद का जन्म हुआ था—

(A) 622 ई. में

(B) 670 ई. में

(C) 570 ई. पू. में

(D) 570 ई. में

View Answer
(D) 570 ई. में


Bihar Police Question Paper PDF

15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित है ?

प्रसिद्ध स्थल      –        राज्य

(A) विक्रमशिला मठ    – उत्तर प्रदेश

(B) हेमकुण्ड गुरूद्वारा – हिमाचल प्रदेश

(C) उदयगिरि गुफाएँ – महाराष्ट्र

(D) अमरावती बौद्ध स्तूप – आन्ध्र प्रदेश

View Answer
(D) अमरावती बौद्ध स्तूप – आन्ध्र प्रदेश


16. निकट दृष्टि दोष (Myopia) का सुधार किया जा सकता है-

(A) कन्वेक्सो-कंकेव लेंस द्वारा

(B) कन्वेक्मो- कंवेक्स लेंस द्वारा

(C) कंवेक्स लेंस द्वारा

(D) कंकेव लेंस द्वारा

View Answer
(D) कंकेव लेंस द्वारा


17. पृथ्वी सूर्य से प्रचुरतम मात्रा में उर्जा निम्न रूप में प्राप्त करती है-

(A) दृश्य प्रकाश

(B) अवरक्त तथा ताप कर्जा

(C) X-किरण

(D) गामा किरण

View Answer
(B) अवरक्त तथा ताप कर्जा


18. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने किया ?

(A) मोसले 

(B) मिलिकान

(C) थॉमसन

(D) रदरफोर्ड

View Answer
(C) थॉमसन


19. किसी पिंड का गुणधर्म, जो विश्व में अपनी स्थिति के स्वतंत्र है, है-

(A) घनत्व

(B) भार

(C) आयतन

(D) संहति

View Answer
(D) संहति


20. ‘डेल्टा’ का निर्माण होता है, जब नदी के मुहाने पर-

(A) नदी प्रवाह तेज होता है

(B) नदी प्रवाह निर्बल होता है

(C) समुद्री ज्वार प्रबल होते हैं

(D) समुद्री ज्वार निर्बल होते हैं

View Answer
(B) नदी प्रवाह निर्बल होता है


21. निम्नलिखित में से कौन विशालतम रेगिस्तान है ?

(A) गोबी रेगिस्तान

(B) लीबियन रेगिस्तान

(C) सहारा रेगिस्तान

(D) इनमें से कोई नहीं 

View Answer
(C) सहारा रेगिस्तान


22. निम्नलिखित किस देश के निवासियों के द्वारा ‘शिंटो’ धर्म का अनुपालन किया जाता है ?

(A) जापान

(B) मंगोलिया

(C) चीन

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) जापान


23. निम्नलिखित किस तिथि को संयुक्त राष्ट्र संघ अस्तित्व में आ गया ?

(A) 26 जून 1945 ई. को

(B) 24 अक्टूबर, 1945 ई. को

(C) 28 सितम्बर, 1944 ई. को

(D) 7 अक्टूबर 1944 ई. को

View Answer
(B) 24 अक्टूबर, 1945 ई. को


24. सूर्य से सबसे दूर स्थित ग्रह निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) यूरेनस

(B) नेप्च्यून

(C) जूपिटर

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) नेप्च्यून


25. ध्वनि की चाल है-

(A) 920 मील प्रति घंटा

(B) 680 मील प्रति घंटा

(C) 760 मील प्रति घंटा

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) 760 मील प्रति घंटा


26. ‘प्रोटेस्टेंट आंदोलन’ की शुरुआत की गई

(A) संत ऑगस्टीन द्वारा

(B) जॉन कैल्विन द्वारा

(C) मार्टिन लूथर द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) मार्टिन लूथर द्वारा


27. श्रीरंगपट्टनम में अंग्रेजों ने किसे पराजित किया था ?

(A) हैदर अली को

(B) टीपू सुल्तान को

(C) शाह आलम द्वितीय को

(D) मीर कासिम को

View Answer
(B) टीपू सुल्तान को


28. एक बाइट से कितने मूल्य निरूपित किए जा सकते हैं ?

(A) 4

(B) 16

(C) 64

(D) 512

View Answer
(D) 512


29. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण……. द्वारा किया जाता है।

(A) पेरिफेरल्स

(B) मेमोरी

(C) स्टोरेज

(D) CPU

View Answer
(D) CPU


Bihar Police Previous Year Paper In Hindi

30. ‘मुस्लिम लीग’ की स्थापना का श्रेय जाता है—

(A) मो. अली जिन्ना को

(B) सर सैय्यद अहमद खाँ को

(C) सलीमुल्ला एवं आगा खाँ को

(D) खान अब्दुल गफ्फार खाँ को

View Answer
(C) सलीमुल्ला एवं आगा खाँ को


31. भारत का राष्ट्रीय खेल है—

(A) लड़ 

(B) क्रिकेट

(C) हॉकी

(D) फुटबाल

View Answer
(C) हॉकी


32. दिल्ली की गद्दी पर राज करने वाली प्रथम महिला शासिका थी

(A) चाँद बीबी 

(B) रजिया सुल्तान

(C) जीजाबाई

(D) बेगम हजरत महल

View Answer
(B) रजिया सुल्तान


33. राज्यपाल, राज्य में किसका प्रतिनिधि होता है ?

(A) राष्ट्रपति का

(B) गृहमंत्री का

(C) मुख्यमंत्री का

(D) प्रधानमंत्री का

View Answer
(A) राष्ट्रपति का


34. राष्ट्रपति को निम्नलिखित में से शपथ कौन दिलाता है ?

(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(B) प्रधानमंत्री 

(C) एटॉर्नी जनरल

(D) महाधिवक्ता

View Answer
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश


35. लाल रंग, नीले रंग से किस बात में भिन्न होता है ?

(A) आवृति

(B) आयाम

(C) गदै

(D) उपरोक्त सभी में

View Answer
(D) उपरोक्त सभी में


36. महाराष्ट्र में ‘गणपति उत्सव प्रारम्भ करने का श्रेय किसको प्राप्त है ?

(A) बल्लभ भाई पटेल

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) शिवाजी

(D) विपिन चंद्रपाल

View Answer
(B) बाल गंगाधर तिलक


37. टीटागढ़ किस उद्योग हेतु जाना जाता है ?

(A) कागज उद्योग

(B) सीमेण्ट उद्योग

(C) लौह अयस्क उत्पादन

(D) जूट उद्योग

View Answer
(A) कागज उद्योग


38. ‘मरमागाओ बन्दरगाह’ से मुख्यतः निर्यात किया जाता है-

(A) मछलियाँ

(B) वस्त्र

(C) खाद्य सामग्री

(D) अयस्क

View Answer
(D) अयस्क


39. ‘कलपक्कम’ और ‘तारापुर’ कहाँ स्थित है ?

(A) महाराष्ट्र और गुजरात

(B) तमिलनाडु और महाराष्ट्र

(C) गुजरात और कर्नाटक

(D) गुजरात और महाराष्ट्र

View Answer
(B) तमिलनाडु और महाराष्ट्र


40. गवर्नर द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है ?

(A) राष्ट्रपति के

(B) विधान मण्डल के

(C) विधान सभा के

(D) मुख्यमंत्री के

View Answer
(B) विधान मण्डल के


41. लकड़ी की आयु ज्ञात करने में सहायक है-

(A) कार्बन-14

(B) यूरेनियम

(C) कोबाल्ट

(D) पोलोनियम

View Answer
(A) कार्बन-14


42. प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन था ?

(A) सी. राजगोपालाचारी

(B) जनरल करिअप्पा

(C) होरालाल कानिया

(D) एस. एन. राय

View Answer
(A) सी. राजगोपालाचारी


43. सती प्रथा को कब निषेध किया गया ?

(A) 1809 ई

(B) 1819 ई

(C) 1829 ई.

(D) 1839 ई.

View Answer
(C) 1829 ई.


44. ‘बटरफ्लाई’ सम्बन्धित है—

(A) क्रिकेट से

(B) घुड़दौड़ से

(C) तैराकी से

(D) निशानेबाजी से

View Answer
(C) तैराकी से


45. अंग महाजनपद की राजधानी थी—

(A) गया 

(B) गिरिवज

(C) वैशाली

(D) चम्पा

View Answer
(D) चम्पा


46. बिहार का पटना तथा गया जिला किस महाजनपद में सम्मिलित था ?

(A) अंग

(B) मगध

(C) वज्जि

(D) अश्मक

View Answer
(B) मगध


47. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया ?

(A) खान बहादुर खान

(B) कुँवर सिंह

(C) तांत्या टोपे

(D) रानी राम कुंआरि

View Answer
(B) कुँवर सिंह


48. कुँवर सिंह ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किस प्रांत से किया ?

(A) पंजाब

(B) बंगाल

(C) बिहार

(D) महाराष्ट्र

View Answer
(C) बिहार


49. गंगा नदी के दक्षिणी भाग में फैले बिहार के क्षेत्र को कहा जाता है-

(A) गंगा-सोन दोआब

(B) मगध का मैदान

(C) अंग का मैदान

(D) उपरोक्त सभी

View Answer
(D) उपरोक्त सभी


50. बिहार के उत्तर-पूर्वी भाग में ढाल उत्तर से है-

(A) पूर्व

(B) पश्चिम

(C) दक्षिण

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) दक्षिण 

Bihar Police GK GS Previous Year Question Download