Bihar Police GK PDF Download 2022

Bihar Police GK PDF Download 2022 || Bihar Police Exam GK In Hindi 2022

Bihar Police GK PDF Download 2022 :- बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन सभी छात्राओं के लिए यहां पर बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2022 के लिए सिलेबस के अनुसार प्रैक्टिस सेट दिया हुआ है | Bihar Police Exam GK In Hindi 2022

Bihar Police GK PDF In Hindi 2022 : – यदि आप इस बार अपना रिजल्ट करना चाहते हैं तो दिए गए Bihar Police GK Quiz 2022 in Hindi 2022 का सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसे याद रखें | Bihar Police Gk Question In Hindi 2022

Note… सरकारी नौकरी रिजल्ट योजना इत्यादि से संबंधित एवं बिहार पुलिस से संबंधित किसी भी तरह का अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें 

Telegram group Click Here
WhatsApp group Click Here

Bihar Police GK PDF Download 2022

1. हड़प्पा सभ्यता में विशाल ‘स्नानागार’ का साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुआ है?

(a) हड़प्पा

(b) मोहनजोदड़ो

(c) लोथल

(d) धौलावीरा


2. महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) राजगीर (बिहार)

(b) सारनाथ (उत्तर प्रदेश)

(c) वैशाली (बिहार)

(d) कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)


3. गुप्तकालीन ‘नवरत्न’ किस शासक के दरबार में थे?

(a) कुमारगुप्त

(b) स्कन्दगुप्त

(c) समुद्रगुप्त

(d) चन्द्रगुप्त द्वितीय


4.  प्रसिद्ध हल्दी घाटी का युद्ध (1576 ई.) किनके मध्य लड़ा गया था?

(a) अकबर-हेमू

(b) अकबर – राणा सांगा

(c) अकबर – राणा प्रताप

(d) बाबर – मेदिनी राय


5. शिवाजी की राजधानी कहाँ अवस्थित थी ?

(a) तोरण

(b) रायगढ़

(c) पूना

(d) मावल


6. बंगाल में ‘द्वैध शासन प्रणाली’ की समाप्ति किसने की ?

(a) वारेन हेस्टिंग्स

(b) रॉबर्ट क्लाइव

(c) लॉर्ड कार्नवालिस

(d) लॉर्ड वेलेजली


7.  1857 ई. के विद्रोह के समय सैनिकों ने किसे भारत का सम्राट घोषित किया?

(a) बहादुर शाह द्वितीय

(b) बख्त खान

(c) नाना साहब

(d) कुँवर सिंह


8. राजा राममोहन राय ने ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना कब की ?

(a) 1827 ई. में

(b) 1828 ई. में

(c) 1829 ई. में

(d) 1830 ई. में


9. किस घटना के कारण 1922 ई. में असहयोग आन्दोलन को स्थगित कर दिया गया?

(a) मोपला विद्रोह

(b) नागपुर फ्लैग सत्याग्रह

(c) प्रिन्स ऑफ वेल्स के भारत आगमन पर

(d) चौरी-चौरा काण्ड


10. ‘नमक सत्याग्रह’ की शुरूआत कहाँ से की गई ?

(a) साबरमती

(b) वर्धा

(c) गोधरा

(d) डण्डी


11. पुनर्जागरण का आरम्भ कहाँ हुआ ?

(a) फ्रांस

(b) इटली

(c) इंग्लैण्ड

(d) जर्मना


12. ‘बोस्टन टी पार्टी की घटना कब हुई?

(a) 16 दिसम्बर, 1773 ई..

(b) 16 दिसम्बर, 1789 ई.

(c)  4 जुलाई, 1776 ई

(d)  4 जुलाई, 1770 ई.


13. ‘वाटरलू युद्ध’ कब हुआ?

(a) 1815 ई.

(b) 1821 ई.

(c) 1813 €

(d) 1819 ई.


14. प्रथम विश्वयुद्ध के बाद वर्साय की सन्धि कब हुई?

(a) 1918 ई.

(b) 1919 ई.

(c) 1917 ई.

(d) 1921 ई.


15. संयुक्त राज्य अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा एवं नागासाकी नगर पर परमाणु बम कब गिराए ?

(a) 1942 ई.

(b) 1943 ई.

(c) 1945 ई.

(d) 1940 ई.


16. सौरमण्डल में  कुल कितने ग्रह है?

(a) 9

(b) 8

(c) 7

(d) 10


17. पृथ्वी पर दिन-रात की अवधि कहाँ समान होती है?

(a) भूमध्य रेखा पर

(b) मकर रेखा पर

(c) कर्क रेखा पर

(d) ध्रुवों पर


18. प्रधान मध्याह्न रेखा किस स्थान से होकर गुजरती है ?

(a) सिडनी

(b) मेलबोर्न

(c) बर्खोयान्स्क

(d) ग्रीनविच


19. ‘रिक्टर स्केल’ से क्या मापा जाता है?

(a) भूकम्प की तीव्रता

(b) सापेक्षिक आर्द्रता

(c) वर्षा की मात्रा

(d) ताप


Bihar Police Constable Mock Test 2022

20. ‘पाक जलसन्धि’ किन दो देशों को अलग करती है?

(a) भारत एवं पाकिस्तान

(b) भारत एवं श्रीलंका

(c) भारत एवं बांग्लादेश

(d) भारत एवं म्यांमार


21. वायुमण्डल का सर्वाधिक स्थायी तत्त्व क्या है ?

(a) नाइट्रोजन

(b) ऑक्सीजन

(c) कार्बन डाइऑक्साइड

(d) जलवाष्प


22. व्यापारिक स्तर पर किया जाने वाला विभिन्न प्रकार के फलों का उत्पादन कहलाता है

(a) एपीकल्चर

(b) हॉर्टिकल्चर

(c) मेरीकल्चर

(d) सिल्वीकल्चर


23.  विश्व का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक देश है

(a) भारत

(b) चीन

(c) यू. एस. ए.

(d) रूस


24. भारत का क्षेत्रफल सम्पूर्ण विश्व के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?

(a) 2.42%

(b) 2.84%

(c) 3.22%

(d) 4.52%


25. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?

(a) 7

(b) 8

(c) 9

(d) 10


26. ‘सुन्दरी वृक्ष’ कहाँ बहुतायत मात्रा में पाया जाता है ?

(a) कृष्णा-कावेरी डेल्टा

(b) गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा

(c) विन्ध्याचल की पहाड़ियों में

(d) सतपुड़ा के जंगलों में


27. भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य है

(a) उत्तर प्रदेश

(b) बिहार

(c) पंजाब

(d) पश्चिम बंग


28. भारत का प्रथम स्टील प्रोजेक्ट शहर स्थापित किया गया

(a) मिलाई

(b) कोलकाता

(c) जमशेदपुर

(d) बोकारो


29. हीराकुड बाँध किस नदी पर अवस्थित है?

(a) कावेरी

(b) महानदी

(c) गंगा

(d) नर्मदा


30. काण्डला बन्दरगाह किस राज्य में अवस्थित है?

(a) तमिलनाडु

(b) गुजरात

(c) गोवा

(d) महाराष्ट्र


31. भारत में सबसे अधिक मार्ग बदलने वाली नदी है

(a) गंगा

(b) कोसी

(c) यमुना

(d) ब्रह्मपुत्र


32. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई ?

(a) साइमन कमीशन का प्रस्ताव

(b) क्रिप्स प्रस्ताव

(c) माउण्टबेटन योजना

(d) कैबिनेट मिशन योजना


33. भारत एक गणतन्त्र है, इसका अर्थ है

(a) सभी मामलों में अन्तिम अधिकार जनता के पास हैं

(b) भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है

(c) भारत में वंशानुगत शासक नहीं है

(d) भारत राज्यों का एक संघ है


34. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह अंकित है कि “भारत अर्थात् इण्डिया राज्यों का एक संघ होगा”।

(a) अनुच्छेद-1

(b) अनुच्छेद-2

(c) अनुच्छेद-3

(d) अनुच्छेद- 4


35. भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल अधिकारों का वर्णन हैं

(a) अनुच्छेद-12 से 35 तक

(b) अनुच्छेद-13 से 36 तक

(c) अनुच्छेद-15 से 39 तक

(d) अनुच्छेद-16 से 40 तक


36. संविधान में ‘कल्याणकारी राज्य’ की अवधारणा किसमें निहित है ?

(a) प्रस्तावना में

(b) मूल अधिकार में

(c) नीति निदेशक तत्त्वों में

(d) मूल कर्त्तव्य में


37. भारतीय सेवाओं का सर्वोच्च सेनापति होता है

(a) राष्ट्रपति

(b) उप-राष्ट्रपति

(c) रक्षा मन्त्री

(d) फील्ड मार्शल


38. लोकसभा का चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति की न्यूनतम आयु होनी चाहिए

(a) 21 वर्ष

(b) 24 वर्ष

(c) 25 वर्ष

(d) 28 वर्ष


39. राज्य की कार्यपालिका का प्रमुख कौन होता है ?

(a) राज्यपाल

(b) मुख्यमन्त्री

(c) विधानसभा अध्यक्ष

(d) राष्ट्रपति


40. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमन्त्री

(c) मन्त्रिपरिषद्

(d) संसद


41. दबाव समूहों की भूमिका किसके कल्याण तक सीमित है ?

(a) समाज के सीमान्तक वर्ग

(b) समाज के समस्त वर्ग

(c) सिर्फ उसके अपने सदस्य

(d) समष्टि मानवता


42. दक्षिण एशिया क्षेत्रीय देशों के संगठन (सार्क) का अस्तित्व मुख्यत:निर्भर करता है।

(a) कमजोर देशों के हितों पर

(b) शान्ति एवं सहयोग पर

(c) निर्णयों के मतैक्य पर

(d) द्विपक्षीय हितों के मुद्दों पर


42. भारत की ‘पूर्वीय अवलोकन’ नीति का लक्ष्य है

(a) चीन के साथ घनिष्ट सम्बन्धों के लिए

(b) जापान के साथ घनिष्ठ सम्बन्धों के लिए

(c) आसियान देशों के साथ घनिष्ठ सम्बन्धों के लिए

(d) सार्क देशों के घनिष्ठ सम्बन्धों के लिए


44. ‘International Court of Justic’ में जजों की संख्या है।

(a) 15

(b) 10

(c) 11

(d) 14


45. निम्नलिखित में से कौन-सा देश हाल ही में सार्क का सदस्य बनाया गया है?

(a) भूटान

(b) मालदीव

(c) अफगानिस्तान

(d) नेपाल

Bihar Police GK PDF Download 2022


Read More…