Bihar Police GK Quiz Questions Answers In Hindi : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police GK In Hindi दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police Constable Gk Question में देने वाले है तो आप Bihar Police Top 50 MCQ Questions 2023 को जरूर पढ़ें धन्यबाद || Bihar Police
WhatsApp join | Click Here |
Telegram join | Click Here |
बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट | Click Here |
Bihar Police GK Quiz Questions Answers In Hindi
1. दो रुपये के नोट निम्न में से किसके द्वारा जारी किये जाते है ?
(A) वित्त मंत्रालय द्वारा
(B) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा
(C) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(D) राष्ट्रपति द्वारा
2. सूफी सन्तों ने किस प्रकार सांस्कृतिक समन्वय में योगदान दिया ?
(A) जबान-ए-हिन्दवी को बढ़ावा देकर
(B) खानकाह की स्थापना करके
(C) साहित्यिक समन्वय स्थापित करके
(D) ईश्वर की एकता का प्रतिपादन करके
3. ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सुगर टेक्नोलॉजी’ कहाँ स्थित है ?
(A) चेन्नई में
(B) कानपुर में
(C) वैशाली में
(D) दुर्गापुर में
4. प्याज का खाने योग्य भाग क्या है ?
(A) रूपान्तरित जड़
(B) रूपान्तरित तना
(C) पत्ती
(D) जड़
5. संयुक्त राष्ट्र के ‘खाद्य एवं कृषि संगठन’ का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) जेनेवा में
(B) पेरिस में
(C) न्यूयार्क में
(D) रोम में
6. ‘टी. टी. के’ के नाम से किसे जाना जाता था ?
(A) टी. टी. कृष्णामचारी
(B) मेजर जनरल राजिन्दर सिंह
(C) मार्टिन लूथर किंग
(D) हो-ची-मिन्ह
7. ‘बेलूर’ निम्न में से किस महापुरुष से संबंधित स्थान है ?
(A) गुरु नानक
(B) स्वामी रामकृष्ण परमहंस
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) महात्मा गाँधी
8. 1905 ई. में लार्ड कर्जन के समय निम्न में से कौन-सी घटना घटी ?
(A) बंगाल का विभाजन
(B) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड
(C) असहयोग आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन
9. निम्नलिखित में से कौन-सा खेल अमेरिका में अपेक्षाकृत सबसे कम लोकप्रिय है ?
(A) क्रिकेट
(B) लॉन टेनिस
(C) बास्केटबॉल
(D) हैण्डबॉल
10. ‘अकबरनामा’ के लेखक कौन हैं ?
(A) फिरदौसी
(B) अबुल फजल
(C) चाणक्य
(D) फैजी
11. सितारा देवी निम्नलिखित में से किससे संबंधित हैं ?
(A) कत्थक
(B) कत्थकली
(C) मणिपुरी
(D) ओडिसी
12. ‘तेल और प्राकृतिक गैस आयोग’ (ONGC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) हैदराबाद में
(B) असम में
(C) देहरादून में
(D) मथुरा में
Bihar Police GK Quiz Questions Answers 2023
13. ‘स्टेनलेस स्टील’ में लोहे के अतिरिक्त निम्न में से क्या होता है ?
(A) ताँबा, टिन
(B) जस्ता, ताँबा
(C) निकेल, जस्ता
(D) क्रोमियम, निकेल
14. ‘कुद्रेमुख’ में निम्न में से हमें क्या मिलता है ?
(A) ताम्र अयस्क
(B) जस्ता
(C) निकेल
(D) लौह अयस्क
15. पेड़ के काटने पर जो रिंग ( Ring) निकलती है उससे क्या पता लगता है ?
(A) पेड़ की आयु
(B) पेड़ को कितना पानी मिलता था
(C) उपर्युक्त दोनों बातें
(D) इनमें से कोई नहीं
16. चन्द्रमा पर निम्न में से क्या होता है ?
(A) आवाज तथा कम्पन सुनाई पड़ती है
(B) आवाज नहीं सुनाई पड़ती है, कम्पन सुनाई पड़ता है
(C) आवाज सुनाई देती है, कम्पन सुनाई नहीं पड़ता है
(D) आवाज में कम्पन सुनाई नहीं पड़ते हैं
17. मकराना किस वस्तु के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) ग्रेनाइट के लिए
(B) परतदार चट्टानों के लिए
(C) लौह के लिए
(D) संगमरमर के लिए
18. सागरतट के निकटवर्ती स्थानों पर सागर की ठंडी हवायें कब उठने लगती हैं ?
(A) आधी रात के बाद
(B) सूर्यास्त के बाद
(C) सूर्यास्त के पहले
(D) दोपहर के समय
19. अकबर की राजपूत नीति से किसको लाभ हुआ था ?
(A) मुगलों को
(B) राजपूतों को
(C) मुगल और राजपूत दोनों को
(D) उपर्युक्त में से किसी को नहीं
20. ‘कॉमन वील’ पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था ?
(A) ऐनी बेसेन्ट
(B) दादा भाई नौरोजी
(C) महात्मा गाँधी
(D) भीम राव अम्बेदकर
21. लोहे में जंग लगने का मुख्य कारक कौन-सा है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) नियॉन
22. U.N.O. की उस एजेंसी का नाम बताएँ जो बाल कल्याण के लिए कार्य करती हैं ?
(A) UNCTAD
(B) UNCHR
(C) UNICEF
(D) ICAR
23. सिद्धार्थ आगे चलकर ‘बुद्ध’ क्यों कहलाए ?
(A) उन्हें सच्चे ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी
(B) उन्होंने घर त्याग दिया था
(C) उन्होंने घोर तपस्या की थी
(D) वह साधु का जीवन व्यतीत करने लगे थे
24. निम्न में से कौन-सा कर केंद्रीय सरकार एकत्रित करती है ?
(A) भू-राजस्व
(B) मनोरंजन कर
(C) बिक्री कर
(D) सीमा कर
25. ‘जमायते इस्लामी’ निम्नलिखित किस देश का राजनीतिक दल है ?
(A) अफगानिस्तान का
(B) बांग्लादेश का
(C) लेबनान का
(D) सऊदी अरब का
Bihar Police GK Quiz Questions Answers PDF Download
26. ऐतिहासिक काल में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर कौन थे ?
(A) गौतम बुद्ध
(B) महावीर स्वामी
(C) शंकराचार्य
(D) दयानन्द सरस्वती
27. विज्ञान के क्षेत्र में भारत ने निम्न में कौन-सी प्रगति नहीं की है ?
(A) भौतिकी में नोबेल पुरस्कार की प्राप्ति
(B) चन्द्रमा पर आदमी बसाने की
(C) अंतरिक्ष में आदमी भेजने की
(D) एवरेस्ट की चोटी पर आदमी भेजने की
28. हर्षवर्धन के काल में शिक्षा की सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था निम्न में से किस स्थान पर थी ?
(A) उज्जैन में
(B) तक्षशिला में
(C) नालन्दा में
(D) विक्रमशिला में
29. मच्छर निम्नलिखित में से किस रोग का वाहक नहीं है?
(A) फाइलेरिया का
(B) मलेरिया का
(C) पीत ज्वर का
(D) यक्ष्मा का
30. घाटे के बजट की पूर्ति कैसे की जाती है ?
(A) प्रत्यक्ष कर बढ़ाकर
(B) अप्रत्यक्ष कर बढ़ाकर
(C) नोट छापकर
(D) उपर्युक्त में से किसी भी अथवा सभी प्रकार से
31. धन विधेयक के विषय में राज्यसभा विषयक् कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) धन विधेयक राज्यसभा की स्वीकृति के बिना भी पारित हो सकता है
(B) राज्यसभा की स्वीकृति के बिना विधेयक पारित नहीं हो सकता
(C) धन विधेयक राज्यसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है
(D) धन विधेयक विषयक विवाद पर राज्य सभा अध्यक्ष अच्छा निर्णय देता है।
32. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य का आवश्यक तत्व नहीं है ?
(A) जनसंख्या
(B) भूमि
(C) प्रभुसत्ता
(D) संसद
33. खिलाफत आंदोलन में काँग्रेस द्वारा सहयोग देने का क्या कारण था ?
(A) राष्ट्रीय आंदोलन में मुसलमानों का सहयोग प्राप्त करना
(B) हिन्दू एवं मुसलमानों के मध्य मतभेद दूर करना
(C) मुस्लिमों के प्रति घृणा समाप्त करना
(D) इनमें से कोई नहीं
34. बांदीपुर वन्य विहार कहाँ स्थित है ?
(A) केरल में
(B) आंध्र प्रदेश में
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु में
35. निम्न में किसे विश्व का पहला अंतरिक्ष यात्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ ?
(A) नील आर्मस्ट्रांग को
(B) माइकल कॉलिन्स को
(C) राकेश शर्मा को
(D) डेनिस टीटो को
36. निम्नलिखित में से पंचतंत्र किसने लिखा ?
(A) भवभूति
(B) विष्णु शर्मा
(C) कालिदास
(D) जयदेव
Bihar Police GK Quiz Questions 2023
37. सूक्ष्म जीवाणुओं से युक्त पदार्थ का शीतिकरण एक प्रक्रिया है, जिसका कार्य है-
(A) जीवाणुओं का नाश करना
(B) जीवाणुओं के विकास की गति घटाना
(C) जीवाणुओं को निष्क्रिय करना
(D) जीवाणुओं के जीवद्रव्य का संकुचन करना
38. निम्न में से कौन शहर कर्नाटक में है ?
(A) कासरगोड
(B) नजनगुड
(C) कोडगु
(D) पातकाडु
39. आइजोल कहाँ की राजधानी है ?
(A) लक्षद्वीप की
(B) नागालैंड की
(C) मिजोरम की
(D) इनमें से कोई नहीं
40. ‘थर्ड वर्ल्ड’ शब्द का उपयोग किनके संदर्भ में किया जाता है ?
(A) एशियाई देश
(B) तेल उत्पादक देश
(C) विकसित देश
(D) विकासशील देश
41. रेशम के कीड़ों का पालन कहलाता है—
(A) एपीकल्चर
(B) हार्टीकल्चर
(C) पिसीकल्चर
(D) सेरीकल्चर
42. मेड्डर बाँध किस नदी पर बाँधा गया है ?
(A) गांवानी
(B) कावेरी
(C) हेमावती
(D) पालार
43. तमिल साहित्य ‘शिलप्पाधीकारम’ के रचयिता कौन है ?
(A) भारती
(B) तिरुवल्लुवर
(C) एलांगो
(D) कारीकलन
44. प्रीनविच किस देश में है ?
(A) यू. एस. ए. में
(B) यूके में
(C) हॉलैंड
(D) भारत में
45. राम भगवान के भाई लक्ष्मण की माता थीं-
(A) कौशल्या
(B) देवकी
(C) सुमित्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
46. चोल राजा जिसे ‘गंगई कोड’ कहा जाता है-
(A) वीर राजेन्द्र
(B) राजेन्द्र प्रथम
(C) कुलोतुंग
(D) विक्रम चोल
47. ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ के जमने में सम्मिलित होता है-
(A) निर्जलीकरण (Dehydration)
(B) अन्यहाईड्रेट्स बनाने के लिए जलयोजना
(C) ऑक्सीकरण (Oxidation)
(D) अपचयन (Reduction)
48. कम्प्यूटर के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) उलझनपूर्ण समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है।
(B) प्रक्रिया की गति बहुत ऊँची है
(C) स्मृति तथा संग्रह क्षमता अधिक है।
(D) इसके उच्च सामान्य ज्ञान के कारण अनु- पयुक्त निर्देशों की संपूर्ति यह स्वयं ही सुधार सकता है
49. निम्न में से किसका उपयोग ऊंचाई नापने के लिए होता है ?
(A) बैरोमीटर
(B) प्लानोमीटर
(C) अल्टोमीटर
(D) हाइड्रोमीटर
50. जब हम रबड़ के गद्दे वाली सीट पर बैठते है अथवा जब गद्दे पर लेटते हैं तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है। ऐसे पदार्थ में पाया जाता है-
(A) गतिज ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) संचित कर्जा
(D) विखंडित ऊर्जा
Bihar Police GK Quiz Question