Bihar Police SI Mock Test 2022

Bihar Police SI Mock Test 2022 || Bihar SI PT Exam Mock Test 2022 || Bihar Police SI Online Mock Test In Hindi 2022

Bihar Police SI Mock Test 2022 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police SI Free Mock Test 2022 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police SI Online Mock Test In Hindi 2022  में देने वाले है तो आप Bihar SI PT Exam Mock Test 2022 को जरूर पढ़ें धन्यबाद || Bihar Daroga


Bihar Police SI Mock Test 2022

1. बिक्री कर के स्थान पर मूल्य वृद्धि कर (VAT) को भारत कब लागू किया गया।

(A) 2004

(B) 2005

(C) 2007

(D) 2009

2. मनरेगा योजना के अन्तर्गत काम की अर्जी मिलने पर कितने दिनों के भीतर काम देना अनिवार्य है?

(A) 7 दिन

(B) 15 दिन

(C) 21 दिन

(D) 30 दिन

3. हरित क्रान्ति’ शब्द किसने दिया?

(A) नार्मन बोरलॉग

(B) एम. एस. स्वामीनाथन

(C) विलियम गॉड

(D) जेम्स पीटर

4. अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से वन तथा मत्स्य किस क्षेत्र के अन्तर्गत आते है? 

(A) प्राथमिक क्षेत्र

(B) द्वितीयक क्षेत्र

(C) तृतीय क्षेत्र

(D) (A) एवं (B) दोनों

5. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ है?

(A) मुम्बई

(B) नई दिल्ली

(C) लखनऊ

(D) कोलकत्ता

6. मल्म राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?

(A) केरल

(B) असम

(C) कर्नाटक

(D) गोवा

7. निम्न में कौन पारितंत्र का अजैविक घटक है?

I. जल

II. वायु

III. जीवाणु

कूट –

(A) केवल I

(B) केवल II

(C) I तथा II

(D) I II तथा III

8. निम्न में से कौन दुलर्भ जातियाँ (Rare Species) के अन्तर्गत आते है?

I. कस्तुरी मृग

II. ग्रेट इंडियन बस्टर्ड

III. शुतुरमुर्ग

IV. हिमचीता

कूट

(A) केवल I

(B) I तथा III

(C) III तथा IV

(D) I, II, III तथा IV

9. विश्व ओजोन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 5 जून

(B) 16 अगस्त

(C) 5 नवम्बर

(D) 16 सितम्बर

Bihar Police SI Online Mock Test In Hindi 2022

10. किस वर्ष अंतरिक्ष आयोग एवं अंतरिक्ष विभाग की स्थापना की गई?

(A) 1962

(B) 1969

(C) 1972

(D) 1976

11. DNA में पाई जाने वाली शर्करा है

(A) हेक्सोन

(B) हेप्टुलोस

(C) पेन्टोस

(D) जाइलूलोस

12. गोलकृमि एक मानव परजीवी है, जो पाया जाता है –

(A) यकृत में

(B) जठर में

(C) क्षुद्रांत्र

(D) वृहदांत्र में

13. टिटेनस का कारण है

(A) क्लॉस्ट्रिडियम

(B) वाइरस

(C) बैक्टीरियोफेज

(D) सॉल्मोनेला

14. कौन-सा विटामिन हमारे शरीर में सबसे अधिक तीव्रता से बनता है?

(A) विटामिन D

(B) विटामिन C

(C) विटामिन B

(D) विटामिन A

15. बिना बीज के फलों को विकसित करने की विधि है

(A) क्लोनीय वरण

(B) संकरण क्रिया

(C) शुद्ध वंशक्रम वरण

(D) टिशू कल्चर

16. प्रकाश संश्लेषण के समय मुक्त होने वाली ऑक्सीजन कहाँ ‘आती है?

(A) कार्बन डाईऑक्साइड

(B) जल

(C) पर्णहरित (क्लोरोफिल) के टुटने से

(D) वायुमंडल से

17. पराबैगनी (UV) क्षति से पादपों की रक्षा करने वाला वर्णक है?

(A) फाइकोसायनिन

(B) कैरोटिनॉइड

(C) पर्णहरित (क्लोरोफिल)

(D) पर्णपीत (जैन्थोफिल)

18. कीटभक्षी पादप ऐसी मिट्टी में उगते हैं जिसमें किसकी कमी होती है?

(A) कैल्शियम

(B) जल

(C) नाइट्रोजन

(D) मैग्नीशियम

19. कवक (फंगस) द्वारा फैलने वाली बीमारी है

(A) फाइलेरिया

(B) फीताकृमि

(C) वलयकृमि (रिंगवर्म)

(D) गोलकृमि

Bihar Police SI Free Mock Test 2022

20. आण्विक कक्षा का अभिन्यास किस से नियंत्रित होता है?

(A) द्विगंधी क्वांटम संख्या

(B) प्रचक्रण क्वांटम संख्या

(C) चुम्बकीय क्वांटम संख्या

(D) मुख्य क्वांटम संख्या

21. किस प्रक्रिया में इलेक्ट्रॉन का लाभ होता है?

(A) अपघटन

(B) संशोधन

(C) ऑक्सीकरण

(D) अवकरण

22. धातुओं का गुण जिसके कारण उन्हें पीटकर शीट में परिवर्तित किया जा सकता है क्या कहलाता है?

(A) तन्यता

(B) अघातवर्धनीयता

(C) तनन सामर्थ्य

(D) श्यानता

23. ढलवां लोहे में कार्बन का प्रतिशत कितना होता है?

(A) 0.5 से 1.5 से

(B) 0.1 से 0.25

(C) 3 से 5

(D) 6 से 8

24. गैस तापमापी, द्रव तापमापी की तुलना में ज्यादा संवेदी होते है क्योंकि गैस

(A) का प्रसार गुणांक अधिक होता है।

(B) की विशिष्ट उष्मा अधिक होता है।

(C) की विशिष्ट उष्मा कम होता है।

(D) हल्की होती है।

25. 0°C पर जल और बर्फ क्रिस्टल साम्यावस्था में होते हैं जब इस प्रणाली पर दाब प्रयुक्त किया जाता है तब इस पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

(A) बर्फ अधिक मात्रा में बनता है।

(B) बर्फ का अधिक भाग जल बन जाता है।

(C) जल वाष्प में बदल जाता है।

(D) कोई प्रभावी परिवर्तन नहीं होता है।

26. निम्न में से किसका प्रयोग नोदक या किट में ईंधन के रूप में किया जाता है?

(A) द्रव हाइड्रोजन + द्रव ऑक्सीजन

(B) द्रव ऑक्सीजन + द्रव नाइट्रोजन

(C) द्रव ऑक्सीजन + द्रव आर्गन

(D) द्रव हाइड्रोजन + नाइट्रोजन

27. न्यूक्लियर त्रिज्या को अभिव्यक्त करने वाला सबसे उपयुक्त यूनिट क्या होता है?

(A) एंग्स्ट्रॉम

(B) फर्मों

(C) माइक्रोन

(D) नैनोमीटर

28. कौन-सी अक्रिय गैस यौगिक बना सकती है?

(A) हीलियम

(B) आर्गन

(C) क्रिप्टॉन

(D) जीनॉन

29. दो निकाय के बीच उष्मा के प्रवाह की दिशा निर्भर करती है

(A) उसकी गुप्त ऊष्मा पर

(B) उसकी विशिष्ट ऊष्मा पर

(C) ऊष्मा की उनकी अपनी अपनी मात्रा पर

(D) उनके अपने अपने तापमान पर

बिहार दरोगा प्रैक्टिस सेट 2022 

30. वायु की क्षैतिज गति से होने वाले ऊष्मा के अंतरण को कहते है

(A) अभिवहन

(B) संवहन

(C) चाल

(D) विकिरण

31. निम्न में से कौन-सी प्रघटना यह निर्णय लेने में सहायक होती है कि प्रकाश एक अनुप्रस्थ तरंग है?

(A) व्यतिकरण

(B) ध्रुवीकरण

(C) अपवर्तन

(D) विवर्तन

32. जब किसी तालाब के शांत जल में पत्थर फेका जाए तो तालाब में जल के पृष्ठ पर उठने वाली लहरे होती है

(A) अनुप्रस्थ

(B) अनुदैर्ध्य

(C) A+B

(D) लहरे पैदा नहीं होती है

33. किसी असंतुलित बल द्वारा किसी पिंड में उत्पन्न त्वरण होता है।

(A) बल के अनुक्रमानुपाती

(B) बल के व्युत्क्रमानुपाती

(C) बल के प्रभाव से स्वतंत्र

(D) हमेशा शून्य

34. विधुत चालकता की यूनिट क्या होता है?

(A) ओम

(B) ओम-क्यू

(C) म्हो

(D) म्हो क्यू

35. टेलीफोन लाइन में बहने वाली धारा है

(A) ध्वनि ऊर्जा

(B) विधुत ऊर्जा

(C) रेडियो ऊर्जा

(D) यांत्रिक ऊर्जा

36. किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसे प्राप्त है

(A) संसद

(B) राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) उच्चतम न्यायालय

37. विधान परिषद् में राज्यपाल द्वारा कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है?

(A) कुल सदस्यों का 1/6

(B) कुल सदस्यों का 1/3

(C) कुल सदस्यों का 1/12

(D) कुल सदस्यों का 1/10

38. भारतीय संविधान में केन्द्र तथा राज्य के मध्य विभाजन की परिधि से किसे बाहर रखा गया है?

(A) विधायी शक्ति को

(B) प्रशासनिक शक्ति को

(C) वित्तीय शक्ति को

(D) न्यायापालिका शक्ति को

39. पंचायती राज को संवैधानिक स्थिति प्रदान करने की संस्तुति सर्वप्रथम किस समिति द्वारा दी गई थी ?

(A) अशोक मेहता समिति

(B) जी. वी. के राव समिति

(C) एल. एम. सिंधवी समिति

(D) गाडगिल समिति

SI Exam Practice Set 2022 In Hindi

40. सरकारिया आयोग निम्नलिखित में से किससे संबंधित था?

(A) न्यायिक सुधार

(B) संघीय सुधार

(C) चुनाव सुधार

(D) केन्द्र-राज्य संबंध में सुधार

41. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान के अंतर्गत एक मौलिक कर्तव्य नहीं है?

(A) राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों की रक्षा करना

(B) सार्वजनिक सम्पति की रक्षा करना

(C) वैज्ञानिक सोच विकसित करना

(D) राष्ट्र की एकता और अखण्डता की रक्षा करना

42. प्रत्येक संसदीय प्रणाली में संसद की बैठकों में प्रश्नों के लिए अलग से समय निर्धारण किया जाता है, जिसे कहते है

(A) ध्यान केंद्रित प्रस्ताव

(B) अनुषंगी प्रश्न काल

(C) प्रश्नोत्तर काल

(D) शून्य काल

43. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान का अनुच्छेद. सार्वजनिक सेवाओं में अवसर की समानता प्रदान करता है?

(A) अनुच्छेद 14

(B) अनुच्छेद-15

(C) अनुच्छेद 16

(D) अनुच्छेद- 19

44. राज्य सभा के विषय में सही क्या है?

1. यह एक स्थायी सदन है।

2. इसकी अवधि 6 वर्ष है।

3. 1/3 सदस्य प्रति दूसरे वर्ष सेवा निवृत हो जाते है।

4. इसे विघटित नहीं किया जा सकता।

(A) 1 और 2

(B) 1.2 और 3

(C) 1, 2, 3 और 4

(D) 1, 3 और 4

45. अस्पृश्यता निवारण अधिनियम कब पारित हुआ था?

(A) 1952

(B) 1955

(C) 1956

(D) 1949

46. किस संसदीय समिति का नाम आकलन समिति या स्थायी मितव्ययता समिति (Continuous Economy Committees) भी है?

(A) लोक उपक्रम समिति

(B) लोक लेखा समिति

(C) प्राक्कलन समिति

(D) विभागीय स्थायी समिति

47. पर्वतीय स्लोपों (Hill Slopes) पर मृदा अपरदन को किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है?

(A) वनरोपण

(B) सोपान कृषि

(C) पट्टीदार खेती

(D) समोच्च रेखीय जुताई

48. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने यह बताया है कि सूर्य के चारों ओर प्रत्येक नक्षत्र का मार्ग दीर्घ वृतकार है?

(A) गैलीलियो

(B) न्यूटन

(C) केप्लर

(D) कॉपर निकस

49. हम सदैव चन्द्रमा के एक ही पृष्ठ को देखते है, क्योकि –

(A) यह पृथ्वी से छोटा है।

(B) यह पृथ्वी के चक्कर लगाने और अपनी धूरीपर घूमने में एक समान समय लेता है।

(C) यह उतनी ही गति से घूमता है, जितनी की पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है।

(D) यह पृथ्वी की विपरित दिशा में अपनी धुरी पर घूमता है।

Bihar Police SI Mock Test 2022 In Hindi Download

50. भूमध्य रेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है?

(A) मेक्सिको

(B) केन्या

(C) इण्डोनेशिया

(D) ब्राजील

51. कंटूर वे काल्पनिक रेखाएँ है, जो दर्शाती है

(A) समान वायुमंडलीय दाब वाले क्षेत्र

(B) समान तापमान वाले क्षेत्र

(C) बराबर ऊंचाई वाले क्षेत्र

(D) बराबर धूप वाले क्षेत्र

52. निम्नलिखित में से कौन अनवीकरणीय ऊर्जा (Non Renewable Energy) का स्त्रोत है?

(A) कोयला

(B) प्राकृतिक गैस

(C) परमाणु ऊर्जा

(D) इनमें से सभी

53. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करे।

सूची-I              सूची- II

a. गुरुमहिसानी    1. सीसा

b. तलचर             2. यूरेनियम

c. जादूगोड़ा         3. लौह अयस्क

d. जावर              4. कोयला

      a      b    c     d

(A) 3      4    2     1

(B) 3      2    1     4

(C) 2      4    3     1

(D) 1      2    3     4

54. अण्डमान-निकोबार द्वीप में गद्दीदार चोटी (सैडल पीक) कहाँ स्थित है?

(A) ग्रेट निकोबार

(B) मध्य अंडमान

(C) लिटिल अंडमान

(D) उत्तरी अण्डमान

55. इंदिरा गाँधी नहर को किन नदियों से पानी मिलता है?

(A) रावी और चिनाब

(B) रावी और व्यास

(C) सतलज और व्यास

(D) चिनाब और व्यास

56. भारत की जनगणना-2011 के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला राज्य कौन-सा है?

(A) बिहार

(B) मेघालय

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) नागालैण्ड

57. प्रसिद्ध दर्शन द्वैताद्वैतवाद का प्रतिपादन किसने किया?

(A) शंकराचार्य

(B) निम्बकाचार्य

(C) बल्भाचार्य

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

58. वह पहला शासक कौन था जिसने भूमि को नापकर लगान वसूल करना आरम्भ किया था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) शेरशाह सूरी

(C) मुहम्मद बिन तुगलक

(D) बलबन

58. सल्तनत युग का अकबर किसे कहा जाता था?

(A) बलबन

(B) मुहम्मद बिन तुगलक

(C) कुतुबुद्दीन ऐबक

(D) फिरोजशाह तुगलक

Bihar Police SI Mock Test 2022 In Hindi PDF Download

60. विजयनगर साम्राज्य में व्यापारियों के प्रमुख समुदाय को क्या कहा जाता था?

(A) वराह

(B) शेट्टी

(C) पांचाल

(D) वलनाडु

61. दिल्ली दरबार का आयोजन कब किया गया था?

(A) दिसम्बर 1911

(B) मार्च 1911

(C) दिसम्बर 1912

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

62. असहयोग आंदोलन चलाने का प्रस्ताव किस कांग्रेस अधिवेशन में पारित किया गया था?

(A) लखनऊ अधिवेशन

(B) कानपुर अधिवेशन

(C) नागपुर अधिवेशन

(D) बम्बई अधिवेशन

63. व्यक्तिगत सत्याग्रह की शुरूआत कब की गई थी?

(A) 17 अप्रैल 1940

(B) 17 अक्टूबर 1940

(C) 18 अप्रैल 1951

(D) 18 अक्टूबर 1951

64. भारत में आधुनिक शिक्षा का जन्मदाता किसे कहा जाता है?

(A) विलियम बेंटिक

(B) चार्ल्स ग्रांट

(C) चार्ल्स वुड

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

65. गाँधी जी ने नवजीवन पत्रिका किस भाषा में प्रकाशित की थी?

(A) हिन्दी

(B) गुजराती

(C) अंग्रेजी

(D) उर्दू

66. निम्न में से कौन सही सुमेलित है ?

(A) ली कमीशन     -1922

(B) हंटर कमीशन  – 1882

(C) स्ट्रेंची कमीशन   -1888

(D) रेले कमीशन      – 1903

67. करमशाह तथा टीपू मीर ने निम्न में से किस विद्रोह का नेतृत्व किया था?

(A) फकीर विद्रोह

(B) पागलपंथी विद्रोह

(C) फरैजी विद्रोह

(D) मोपला विद्रोह

68. बंगाल में द्वैध शासन कब लागू किया गया था?

(A) 1765 ई. वी.

(B) 1770 ई.वी.

(C) 1772. ई.वी.

(D) 1784 ई.वी.

69. जापान ने पर्ल हार्बर पर कब आक्रमण किया था?

(A) 1940

(B) 1941

(C) 1942

(D) 1943

Bihar Police SI Mock Test 2022 In Hindi Download

70. साहित्य के क्षेत्र में वर्ष 2020 के बुकर पुरस्कार (Booker prize) किसे प्रदान किया गया है?

(A) डगलस स्टुअर्ट

(B) जेम केलमैल

(C) डायने कुक

(D) बैंडन टेलर

71. निम्न में से किस मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना की शुरूआत की गई है?

(A) कृषि और कल्याण मंत्रालय

(B) पंचायती राज मंत्रालय

(C) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

(D) संस्कृति मंत्रालय

72. UMANG” मोबाइल एप्प का अंतर्राष्ट्रीय संस्करण निम्न में से किस मंत्री ने लाँच किया?

(A) पीयूष गोयल

(B) प्रकाश जावडेकर

(C) रविशंकर प्रसाद

(D) रमेश पोखरियाल निशंक

73. हाल ही में आंग रीता शेरपा का निधन हो गया, वे किस क्षेत्र से विख्यात/संबंधित थे?

(A) गीतकार

(B) कवि

(C) चित्रकार

(D) पर्वतारोही

74. भारतीय सेना और महाराष्ट्र पुलिस ने लुल्लनगर में किस नाम से आतंकवाद विरोधी अभ्यास का आयोजन किया?

(A) सुरक्षा कवच

(B) आंतरिक कवच

(C) सुरक्षा चक्रव्यूह

(D) इनमें से कोई नहीं

75. भारत के किस राज्य में छात्रों को स्कूट ने किट वितरित करने के लिए ‘जगनाथ विद्या कनुका’ योजना की शुरूआत की है?

(A) ओडिसा

(B) महाराष्ट्र

(C) तेलंगांना

(D) आन्ध्रप्रदेश

76. हाल ही में किस IIT संस्थान ने कोविड 19 जाँच के लिए कोविरैप (COVIRAP) नामक डायग्नोस्टिक किट विकसित की है?

(A) IIT गुवाहाटी

(B) IIT खड़गपुर

(C) IIT दिल्ली

(D) IIT मुम्बई

77. हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस जिला/जनपद के मशहूर मूर्तिकला ‘टेराकोटा को GI टैग मिला है ?

(A) लखनऊ

(B) कानपुर

(C) गोरखपुर

(D) वाराणसी

78. वन क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि करने वाले राज्य निम्नलिखित में से कौन है?

(A) मेघालय

(B) कर्नाटक

(C) आन्ध्र प्रदेश

(D) केरल

79. एशियाई खेल 2022 का आयोजन कहाँ किया जायेगा?

(A) बीजिंग

(B) हांगलू

(C) प्योंगचांग

(D) नई दिल्ली

Bihar Police SI Mock Test 2022 In Hindi Download

80. कीवी फल के लिए जैविक प्रमाणीकरण पाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) आन्ध्र प्रदेश

(D) तेलंगाना

81. किस राज्य में भारत की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली ट्रेन का उद्घाटन किया गया?

(A) तेलंगाना

(B) केरल

(C) आन्ध्रप्रदेश

(D) पश्चिम बंगाल

82. राफेल फाइटर एयरक्राफ्ट को किस वायु सेना स्टेशन पर औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना में सम्मिलित किया गया?

(A) अम्बाला

(B) आगरा

(C) दिल्ली

(D) नागपुर

83. हाल ही में चर्चा में रहा शहतूत बाँध भारत सरकार द्वारा किस देश में निर्माण करने की घोषणा की?

(A) बांग्लादेश

(B) श्रीलंका

(C) नेपाल

(D) अफगानिस्तान

84. पहला ग्लोबल सिनेमा फेस्टिवल 2020 का आयोजन कहाँ किया गया?

(A) महाराष्ट्र

(B) दिल्ली

(C) कलकत्ता

(D) सिक्किम

85. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी का चुनाव चिन्ह है?

(A) हाथी

(B) गधा

(C) घोड़ा

(D) शेर

86. हाल ही में भारत के सबसे लम्बे सिंगल लेन मोटरेबल संस्पेंशन ब्रिज का उद्घाटन कहाँ किया गया?

(A) गुजरात

(B) असम

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) उत्तराखण्ड

87. रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष कौन बने है?

(A) वी. के. यादव

(B) सुनित शर्मा

(C) मोहन चन्द्रवंशी

(D) पी. सिद्वार्थ

88. डेनिस शिमगल किस देश के प्रधानमंत्री है?

(A) गिनी

(B) माल्टा

(C) यूक्रेन

(D) बेलारूस

89. विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2020 में भारत का स्थान क्या था?

(A) 40वां

(B) 41वां

(C) 42वां

(D) 43वां

Bihar Police SI Mock Test 2022 In Hindi Download

90. Bye-Bye Corona’ पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) एन. के. सिंह

(B) प्रदीप श्रीवास्तव

(C) आर. सी. भार्गव

(D) चेतन भगत

91. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 3 मई

(B) 16 नवम्बर

(C) 18 जून

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

92. 17वीं बिहार विधान सभा के प्रोटेम स्पीकर कौन नियुक्त हुएहै?

(A) विजय कुमार सिन्हा

(B) जीतन राम मांझी

(C) अवध बिहारी चौधरी

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

93. स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है?

(A) जापान

(B) कम्बोडिया

(C) ब्रिटेन

(D) रूस

94. वजुभाई बाला वर्तमान में किस राज्य के गर्वनर है?

(A) गोवा

(B) ओडिसा

(C) कर्नाटक

(D) पंजाब

95. नवनिर्वाचित अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने किस भारतीय मूल की पुरुष / महिला को अपना प्रेस सचिव बनाने की घोषणा की?

(A) सुमोना गुहा

(B) सुमोना चटर्जी

(C) तरुण छाबड़ा

(D) सबरीना सिंह

96. 4000 रु के मूलधन पर 5% प्रति वर्ष की दर से 2 वर्ष के लिए वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज में अंतर ज्ञात करें।

(A) 20 रु

(B) 10 रु

(C) 50 रु

(D) 60 रु

97. किसी वस्तु का विक्रयमूल्य उसके क्रयमूल्य का 8/5 गुना है, तो उसपर लाभ % कितना है?

(A) 100%

(B) 120%

(C) 60%

(D) 40%

98. एक बल्लेबाज 19 वी. पारी में 78 रन बनाता है और उसका औसतन 2 कम हो जाता है, तो 19 वीं पारी के बाद औसत रन है।

(A) 156

(B) 114

(C) 118

(D) 122

99 तीन व्यक्ति साझेदारी में 600 रु,800 रु तथा 1000 रु लगाते है। यदि 480 रु का मुनाफा हुआ तो पहले व्यक्ति को कितना मिलेगा?

(A) 85 रु

(B) 90  रु

(C) 100 रु

(D) 120 रु

100. यदि समीकरण ax 2 + bx + c = 0 के दो मूल क्रमशः α β तथा हो तो α + β α.β का मान निम्नलिखित में से होगा?

(A) -b/a

(B)  b/c

(C)  -b/c

(D)  -a/c

Bihar Police SI Mock Test 2022 In Hindi