Bihar Police SI Previous Year Question Paper 2023 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Drishti Bihar SI Book PDF Download 2023 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar SI Question Paper 2023 PDF Download में देने वाले है तो आप Bihar SI PT Exam 2023 Practice set in Hindi को जरूर पढ़ें धन्यबाद || Bihar Daroga
Bihar Police SI Previous Year Question Paper
1. निम्नलिखित में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) का स्त्रोत है?
(A) सौर ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) ज्वारीय ऊर्जा
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ (D) इनमें से सभी |
2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये:
खनिज – राज्य
a. पाइराइट 1. राजस्थान
b. मैंगनीज 2. ओडिशा
c.लिग्नाईट 3. तमिलनाडू
d. टिन 4. छतीसगढ़
a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 3 4
(C) 3 4 1 2
(D) 4 3 1 2
Answer ⇒ (A) 1 2 3 4 |
3. ब्रह्माण्ड के उत्पत्ति के संबंध में महाविस्फोट सिद्धांत (Big Theory) किसने दिया?
(A) अनेग्जी मेण्डर
(B) स्ट्राबो
(C) लैमेन्तेयर
(D) इरेटोस्थनीज
Answer ⇒ (C) लैमेन्तेयर |
4. महावेली गंगा किस देश की सबसे लंबी नदी है?
(A) भारत
(B) म्यांमार
(C) भूटान
(D) श्रीलंका
Answer ⇒ (D) श्रीलंका |
5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
वन्य जीव अभ्यारण्य – राज्य
(A) मूकाम्बिका – कर्नाटक
(B) डालमा – झारखण्ड
(C) नेय्यर – छत्तीसगढ़
(D) कोटी गाओं – गोवा
Answer ⇒ (C) नेय्यर – छत्तीसगढ़ |
6. हिमालय के किस भाग में करेवा (Karewa) भू-आकृति पाई जाती है?
(A) उत्तर-पूर्वी हिमालय
(B) पूर्वी हिमालय
(C) कश्मीर हिमालय
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ (C) कश्मीर हिमालय |
7. भागीरथी और अलकनंदा नदियों के संगम स्थल को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है ?
(A) रुद्रप्रयाग
(B) नंद प्रयाग
(C) कर्ण प्रयाग
(D) देवप्रयाग
Answer ⇒ (D) देवप्रयाग |
8. कुगटी वन्य पशु विहार किस राज्य में है?
(A) महाराष्ट्र
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) हरियाणा
Answer ⇒ (B) हिमाचल प्रदेश |
9. निम्नलिखित में से कौन शनि ग्रह के छल्ले की खोज से जुड़ा है?
(A) गैलीलियों
(B) न्यूटन
(C) कोपरनिकस
(D) एडमंड हैली
Answer ⇒ (A) गैलीलियों |
Bihar Police SI Previous Year Question Paper
10. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(A) फिरोजाबाद – ग्लास बैंगल्स
(B) भागलपुर – सिल्क
(C) जलंधर – खेल सामग्री
(D) सांभर – हाथ ब्लॉक प्रिंटिंग
Answer ⇒ (D) सांभर – हाथ ब्लॉक प्रिंटिंग |
11. निम्न में से कौन कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण है?
(A) वन
(B) झील
(C) घास का मैदान
(D) धान का खेत
Answer ⇒ (D) धान का खेत |
12. नेशलन ग्रीन ट्रिव्यूनल (NGT) की स्थापना किस वर्ष की गई?
(A) 2008
(B) 2010
(C) 2011
(D) 2012
Answer ⇒ (B) 2010 |
13. पर्यावरण संरक्षण हेतु ग्रीन आर्मी को किस देश ने प्रारम्भ किया है?
(A) भूटान
(B) जापान
(C) आस्ट्रेलिया
(D) आइसलैंड
Answer ⇒ (C) आस्ट्रेलिया |
14. विश्व पृथ्वी दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 22 मार्च
(B) 22 अप्रैल
(C) 22 जून
(D) 12 मई
Answer ⇒ (B) 22 अप्रैल |
15. खाद्य श्रृंखला में विभिन्न घटकों का सही क्रम क्या है?
(A) घास – टिड्डा – सर्प – मेदक
(B) घास – टिड्डा – मेढ़क – सर्प
(C) टिड्डा – मेढ़क – घास – सर्प
(D) घास – मेढ़क – सर्प – टिड्डा
Answer ⇒ (B) घास – टिड्डा – मेढ़क – सर्प |
16. सेदाई फ्रेमवर्क के परिप्रेक्ष्य में 15 वर्षीय आपदा न्यूनीकरण रोड मैप ( 2015 – 30) को तैयार करने वाला भारत का प्रथम राज्य कौन है?
(A) ओडिशा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) बिहार
(D) केरल
Answer ⇒ (C) बिहार |
17. देश में बेरोजगारी संबंधी आकड़े कौन जारी करता है?
(A) CSO
(B) NSSO
(C) वित्त मंत्रालय
(D) कोई नहीं
Answer ⇒ (B) NSSO |
18. पहली बार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो के लिए कैलोरी की अलग-अलग मात्रा किसने निर्धारित की?
(A) तेंदुलकर समिति
(B) लकड़वाला समिति
(C) वाई के अलघ समिति
(D) वाडकर समिति
Answer ⇒ (C) वाई के अलघ समिति |
19. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड का मुख्यालय कहाँ है?
(A) नई दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) कोलकत्ता
(D) लखनऊ
Answer ⇒ (B) मुम्बई |
20. राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था?
(A) 1992
(B) 1999
(C) 2000
(D) 2004
Answer ⇒ (D) 2004 |
Bihar Police SI Previous Year Question Paper
21. प्लांक नियतांक का SI यूनिट (इकाई) है
(A) Js
(B) Js-2
(C) J/s
(D) Js2
Answer ⇒ (A) Js |
22. दो धातुओं का सोल्डरन किस गुण के कारण सम्भव है?
(A) परासरण
(B) श्यानता
(C) पृष्ठीय तनाव
(D) आसंजन
Answer ⇒ (D) आसंजन |
23. पृथ्वी पर दूरस्थ वस्तुओं को देखने के लिए प्रयुक्त उपकरण निम्न में से कौन है
(A) खगोलीय दूरदर्शक
(B) पार्थिव दूरदर्शक
(C) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी
(D) आवर्धक लेंस
Answer ⇒ (B) पार्थिव दूरदर्शक |
24. प्रकाशीय दूरबीन की अपेक्षा रेडियो दूरबीन अच्छे क्यों है?
(A) वे दिन और रात के दौरान काम कर सकते है।
(B) वे मंद मंदाकिनियों का पता लगा लेते है जो प्रकाशीय दूरबीन नहीं कर सकते।
(C) वे मेद्याच्छादित परिस्थिति में भी काम कर सकते है।
(D) उपरोक्त सभी
Answer ⇒ (D) उपरोक्त सभी |
25. X- किरणें किस प्रकार की तरंगें है?
(A) अनुप्रस्थ
(B) अनुदैर्ध्य
(C) विधुत चुम्बकीय
(D) प्रत्यास्थ
Answer ⇒ (C) विधुत चुम्बकीय |
26. यदि किसी वस्तु पर लगाए गए बल की दिशा वस्तु की गति की विपरीत दिशा में होती है तो वस्तु की गति पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) बढ़ती है
(B) कम होती है
(C) रूक जाती है
(D) कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
Answer ⇒ (B) कम होती है |
27. नॉट गेट किसके द्वारा क्रियान्वित किया जा सकता है?
(A) एकल डायोड
(B) एकल ट्रांजिस्टर
(C) एकल विधुतरोधक
(D) दो डायोड
Answer ⇒ (B) एकल ट्रांजिस्टर |
28. उपग्रह संचार के लिए कौन-सा विधुत चुम्बकीय विकिरण प्रयुक्त किया जाता है।
(A) अवरक्त
(B) पराबैगनी
(C) सूक्ष्म तरंग
(D) मिलीमीटर तरंग
Answer ⇒(C) सूक्ष्म तरंग |
29.1 माइक्रोन निम्न में से किसके बराबर होता है?
(A) 10-9 m
(B) 10-12 m
(C) 10-15 m
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (D) इनमें से कोई नहीं |
30. किसी तत्व का रासायनिक गुण निम्न में से किस पर निर्भर करता है।
(A) परमाणु द्रव्यमान
(B) परमाणु संख्या
(C) न्यूट्रॉनों की संख्या
(D) उपरोक्त सभी
Answer ⇒ (A) परमाणु द्रव्यमान |
31. ‘Rn’ किस तत्व या रासायनिक चिन्ह है?
(A) रेडियम
(B) रीनीअम
(C) रूथेनियम
(D) रेडॉन
Answer ⇒ (D) रेडॉन |
Bihar Police SI Previous Year Question Paper
32. निम्न में से वह धातु कौन-सी है जिसका प्रयोग विधुत चुम्बक के रूप में नहीं किया जाता है?
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) निकेल
(D) कोबाल्ट
Answer ⇒ (B) ताँबा |
33. कोई द्रव तब उबलता है जब उसका
(A) वाष्प दाब शून्य हो जाता है
(B) वाष्प दाब परिवर्ती दाब से कम होता है।
(C) वाष्प दाब परिवर्ती दाब से अधिक होता है।
(D) वाष्प दाब परिवर्ती दाब के बराबर हो जाता है।
Answer ⇒ (D) वाष्प दाब परिवर्ती दाब के बराबर हो जाता है। |
34. जल वाष्पीकृत नहीं होगा यदि
(A) तापमान 0°C हो
(B) तापमान 100°C हो
(C) आर्द्रता 0% हो
(D) आर्द्रता 100% हो
Answer ⇒ (D) आर्द्रता 100% हो |
35. निम्न में से कौन प्राकृतिक बहुलक है?
(A) सेलुलोज
(B) नाइलोन
(C) बेकेलाइट
(D) पी.वी.सी
Answer ⇒(A) सेलुलोज |
36. कार्बनिक यौगिको से संबंधित निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) वे जल में घुलनशील नहीं है।
(B) वे सहज ज्वलनशील नहीं है।
(C) उनका गलनांक तथा क्वथनांक निम्न होता है।
(D) उनमें मुख्यत: कार्बन और हाइड्रोजन होता है।
Answer ⇒ (B) वे सहज ज्वलनशील नहीं है। |
37. साबुन कपड़ों की बेहतर सफाई में क्यों सहायक होता है?
(A) यह घोल को शक्ति देता है।
(B) यह गंदगी को अवशोषित कर लेता है।
(C) साबुन उत्प्रेरक की तरह काम करता है।
(D) यह घोल के पृष्ठीय तनाव को कम करता है।
Answer ⇒ (D) यह घोल के पृष्ठीय तनाव को कम करता है। |
38. निम्नलिखित में से सबसे मीठा शर्करा कौन-सी है ?
(A) ग्लूकोज
(B) सुक्रोज
(C) फ्रुक्टोज
(D) माल्टोज
Answer ⇒ (C) फ्रुक्टोज |
39. सही सुमेलित कीजिये
सूची-I सूची-II
a.विटामिन B1 1. पाइरिडॉक्सिन
b. विटामिन B2 2. थायमिन
c. विटामिन B6 3. राइबोफ्लेविन
d. विटामिन B12 4. सायनोकोबालमिन
a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 2 1 3 4
(D) 2 3 1 4
Answer ⇒ (D) 2 3 1 4 |
40. निम्नलिखित में से कौन उत्सर्जक उत्पाद के रूप में यूरिक एसिड का उत्सर्जन करता है?
(A) अमीबा
(B) तितलियाँ
(C) ऊँच
(D) गौरैया
Answer ⇒ (D) गौरैया |
41. किस पेशी में संकुचनशील प्रोटीन होते है
(A) ऐक्टिन और मायोसिन
(B) ऐक्टिन और ट्रोपोमायोसिन
(C) मायोसिन और ट्रोपोनिन
(D) ट्रोपोनिन और ट्रोपोमायोसिन
Answer ⇒(A) ऐक्टिन और मायोसिन |
42. सबसे बड़ा श्वेत रुधिराणु निम्न में से कौन है?
(A) लिम्फोसाइट
(B) मोनोसाइट
(C) थ्रोम्बोसाइट
(D) एरिथ्रोसाइट
Answer ⇒ (B) मोनोसाइट |
Bihar Police SI Previous Year Question Paper
43 केंचुए की पृष्ठीय रूधिर वाहिका में रक्त का प्रवाह किस ओर होता है?
(A) अधोमुखी
(B) पश्चगामी
(C) अग्रगामी
(D) पार्श्व मुखी
Answer ⇒ (C) अग्रगामी |
44. हृदय का निम्नलिखित में से क्या कार्य है?
(A) ऊत्तकों को ऑक्सीजन पहुँचाना
(B) उत्तकों से कार्बन डाइऑक्साइड ले जाना
(C) अपशिष्ठ द्रव्यों का उत्सर्जन
(D) रूधिर को शरीर के विभिन्न अंगों में पंप करना
Answer ⇒ (D) रूधिर को शरीर के विभिन्न अंगों में पंप करना |
45. निम्नलिखित में से नर लिंग हार्मोन कौन है?
(A) प्रोजेस्टरोन
(B) एस्ट्रोजन
(C) टेस्टोस्टेरॉन
(D) इंसुलिन
Answer ⇒ (C) टेस्टोस्टेरॉन |
46. संघ राज्य क्षेत्रों हेतु प्रशासको के अधिकार एवं कर्तव्यों का निर्धारण किया जाता है?
(A) संसद द्वारा
(B) उच्चतम न्यायालय द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा
(D) राज्यपाल द्वारा
Answer ⇒ (C) राष्ट्रपति द्वारा |
47. राज्य निर्वाचन आयुक्त को इसके पद से निम्नलिखित में से किस रीति/विधि द्वारा हटाया जा सकता है?
(A) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाए जाने की रीति द्वारा।
(B) राष्ट्रपति के द्वारा हटाया जा सकता है।
(C) मुख्य निर्वाचन आयोग के सलाह पर राज्यपाल द्वारा।
(D) इनमें से कोई नहीं ।
Answer ⇒ (A) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाए जाने की रीति द्वारा। |
48. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा/से संवैधानिक निकाय है?
1.केन्द्रीय सूचना आयोग
2. भारत निर्वाचन आयोग
3. भारतीय रिजर्व बैंक
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) केवल 2
(D) 1.2 और 3
Answer ⇒ (C) केवल 2 |
49. भारत के संविधान में नवी अनुसूची किस संशोधन द्वारा जोड़ी गई थी?
(A) पहला संशोधन
(B) सातवाँ संशोधन
(C) 51वाँ संशोधन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (A) पहला संशोधन |
50. भारत के संविधान की उद्देशिका अपने नागरिकों को निम्नलिखित में से किस प्रकार का न्याय प्रदान नहीं करती है?
(A) सामाजिक
(B) राजनीतिक
(C) आर्थिक
(D) धार्मिक
Answer ⇒ (D) धार्मिक |
51. निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय संविधान की एकात्मक विशेषता है?
(A) संविधान की सर्वोच्चता
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) आपात कालीन प्रावधान
(D) उपरोक्त सभी
Answer ⇒ (C) आपात कालीन प्रावधान |
52. किस अधिनियम में पहली बार वायसराय कुछ भारतीयों को कार्यकारिणी परिषद में गैर-सरकारी सदस्यों के रूप में नामांकित कर सकता था।
(A) भारत शासन अधिनियम 1858
(B) चार्टर अधिनियम 1833
(C) भारत परिषद् अधिनियम 1861
(D) भारत परिषद् अधिनियम 1892
Answer ⇒ (C) भारत परिषद् अधिनियम 1861 |
53. राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन कब किया गया?
(A) 1953
(B) 1955
(C) 1956
(D) 1958
Answer ⇒ (A) 1953 |
54. किस अनुच्छेद में कहा गया है कि भारत का कोई नागरिक किसी अन्य देश से बिना राष्ट्रपति की आज्ञा के कोई उपाधि स्वीकार नहीं कर सकता है?
(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 18
(C) अनुच्छेद 26
(D) अनुच्छेद 21
Answer ⇒ (B) अनुच्छेद 18 |
55. भारत के में प्रस्तावना की भाषा कहाँ से लिया गया है?
(A) ब्रिटेन
(B) कनाडा
(C) अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया
Answer ⇒ (D) ऑस्ट्रेलिया |
56. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के संबंध में सही है?
1. नियंत्रक महालेखा परीक्षक सार्वजनिक धन का संरक्षक है।
2. वह सेवानिवृत्ति के पश्चात् भारत सरकार के अधीन कोई पद धारण नहीं कर सकता।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) न तो 1 नहीं 2
Answer ⇒ (C) 1 और 2 |
57. अभिज्ञान शाकुंतलम का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया है?
(A) कालिदास
(B) बंकिमचंद चटर्जी
(C) विल्किन्स
(D) सर विलियम जोन्स
Answer ⇒ (D) सर विलियम जोन्स |
58. किस हड़प्पा स्थल से धान की भूसी का साक्ष्य प्राप्त हुआ है?
(A) लोथल
(B) कालीबंगा
(C) रंगपुर
(D) धौलावीरा
Answer ⇒ (C) रंगपुर |
Bihar Police SI Previous Year Question Paper
59. जैन धर्म में पाँचवा महाव्रत किस तीर्थकर ने जोड़ा है?
(A) पार्श्वनाथ
(B) अरिष्टनेमी
(C) महावीर
(D) ऋषभदेव
Answer ⇒ (C) महावीर |
60. निम्नलिखित प्रश्नों का मिलान करे?
विभाग – कार्य
a. दीवान-ए-अर्ज 1. राजस्व विभाग
b. दीवान-ए-बंदगान 2. दान विभाग
c. वान-ए-मुस्तखराज 3. सैन्य विभाग
d. दीवान-ए-खैरात 4. दास विभाग
a b c d
(A) 4 2 1 3
(B) 4 3 1 2
(C) 1 2 3 4
(D) 2 3 1 4
Answer ⇒ (B) 4 3 1 2 |
61. औरंगजेब के समय सिख विद्रोह कब हुआ था?
(A) 1669
(B)1675
(C) 1680
(D)1686
Answer ⇒ (B)1675 |
62. शिवाजी ने अपना राज्याभिषेक कब करवाया था?
(A) 16 जून 1674
(B) 25 जून 1674
(C) 26 जून 1676
(D) 28 जून 1676
Answer ⇒ (A) 16 जून 1674 |
63. सेंट्रल हिन्दू कॉलेज की स्थापना किसने किया?
(A) रविन्द्र नाथ टैगोर
(B) ऐनी बेसेन्ट
(C) लाला लाजपत राय
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (B) ऐनी बेसेन्ट |
64. देवबंद आंदोलन का संबंध किस राज्य से है?
(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) उडिसा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (D) उपरोक्त में से कोई नहीं |
65. वानर सेना तथा मंजरी सेना का संबंध किस आंदोलन से है?
(A) भारत छोड़ो आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(C) असहयोग आन्दोलन
(D) A + B दोनों
Answer ⇒ (B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन |
66. सुभाष चन्द्र बोस को नेताजी’ की उपाधि किसने दी थी?
(A) महात्मा गाँधी
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) सरदार पटेल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (D) उपरोक्त में से कोई नहीं |
67. लोक शिक्षा विभाग की स्थापना किस गर्वनर जनरल के शासन काल में की गई?
(A) विलियम बेंटिक
(B) डलहौजी
(C) लिटन
(D) एलनबरो
Answer ⇒ (B) डलहौजी |
68. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में सुभाष चन्द्र बोस ने त्यागपत्र दिया था?
(A) त्रिपुरी अधिवेशन
(B) हरिपुरा अधिवेशन
(C) फैजपुर अधिवेशन
(D) मेरठ अधिवेशन
Answer ⇒ (A) त्रिपुरी अधिवेशन |
69. सर्वप्रथम “स्वराज’ शब्द का प्रयोग किसने किया था?
(A) दादा भाई नौरोजी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) दयानंद सरस्वती
(D) महात्मा गाँधी
Answer ⇒ (C) दयानंद सरस्वती |
70. जनवरी 2021 में कोयला खानों के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम की शुरुआत किसने की?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) सुरेश प्रभु
(C) पीयुष गोयल
(D) अमित शाह
Answer ⇒ (D) अमित शाह |
Bihar Police SI Previous Year Question Paper
71. भारत में सीमांत किसानों में कितनी भूमि धारिता वाले किसानों को सम्मिलित किया जाता है?
(A) 1 हेक्टेयर तक
(B) 2 हेक्टेयर तक
(C) 3 हेक्टेयर तक
(D) 4-5 हेक्टेयर
Answer ⇒ (A) 1 हेक्टेयर तक |
72. “प्रथम दीनदयाल हस्तकला संकुल” व्यापार सुविधा केन्द्र अवस्थित है
(A) बड़ोदरा
(B) वाराणसी
(C) कोलकाता
(D) कानपुर
Answer ⇒ (B) वाराणसी |
73. सुरक्षित क्षेत्र शेषाचलम निम्न में किस राज्य से संबंधित है?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
Answer ⇒ (C) आन्ध्र प्रदेश |
74. इंटरनेट के पत्ते में पद एचटीटीपी (HTTP) का सही विस्तृत रूप है?
(A) Higher text transfer protocol
(B) Higher transfer text protocol
(C) Hybrid text transfer protocol
(D) Hypertext transfer protocol
Answer ⇒ (D) Hypertext transfer protocol |
75. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारतीय वायुसेना ने “इन्द्र धनुष” युद्धाभ्यास किया?
(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) सिंगापुर
(D) श्रीलंका
Answer ⇒ (A) ब्रिटेन |
76. किस भारतीय ने वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2019 का पुरस्कार जीता है?
(A) पी. वी. सिंधु
(B) सानिया मिर्जा
(C) रानी रामपाल
(D) साईना नेहवाल
Answer ⇒ (C) रानी रामपाल |
77. किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना आरम्भ की है?
(A) पंजाब
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिसा
(D) उत्तर प्रदेश
Answer ⇒ (D) उत्तर प्रदेश |
Bihar Police SI Previous Year Question Paper
78. कोविड – 19 रोगियो के इलाज के लिए भारत का पहला प्लाज्मा बैंक कहाँ खोला गया था?
(A) महाराष्ट्र
(B) दिल्ली
(C) उत्तर प्रदेश
(D) उत्तराखण्ड
Answer ⇒ (B) दिल्ली |
79. निम्नलिखित में से कौन GI टैग पाने का लाभ है?
1. यह उपभोक्ता को वांछित लक्षणों के गुणवता वाले उत्पाद प्राप्त करने में मदद करता है।
2. उत्पादों को कानूनी संरक्षण प्रदान करता है।
3. GI टैग प्रदान किए गए उत्पादकों की आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देता है।
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) केवल 2
(D) 1, 2 और 3
Answer ⇒ (D) 1, 2 और 3 |
80. हाल ही में अजीत जोगी का निधन हुआ है वह किस राज्य के पहले मुख्यमंत्री थे?
(A) उत्तराखण्ड
(B) छत्तीसगढ़
(C) मणिपुर
(D) हरियाणा
Answer ⇒ (B) छत्तीसगढ़ |
81. SPARROW पोर्टल निम्न में से किससे संबंधित है?
(A) एकीकृत भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन के लिए
(B) टाटा समूह द्वारा डिजिटल सेवाओं हेतु
(C) जम्मू-कश्मीर के प्रशासनिक अधिकारियों के मूल्यांकन हेतु
(D) कोरोना संक्रमण के प्रसार रोकने हेतु
Answer ⇒ (C) जम्मू-कश्मीर के प्रशासनिक अधिकारियों के मूल्यांकन हेतु |
82. किस राज्य सरकार ने पहली समुद्री एम्बुलेंस प्रतीक्षा शुरू की है?
(A) तमिलनाडु
(B) गोवा
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
Answer ⇒ (D) केरल |
83. पर्यावरण और वन मंत्री प्रकाश जावडेकर द्वारा जारी भारतीय वन क्षेत्र स्थिति रिपोर्ट 2019 है
(A) 14वीं
(B) 15वीं
(C) 16वीं
(D) 17वीं
Answer ⇒ (C) 16वीं |
84. कोरोना महामारी के कारण निम्न में से 2020 में होने वाला कौन-सा ग्रैंड स्लैम (लॉन टेनिस) खेल स्थगित किया गया?
(A) ऑस्ट्रेलियन ओपन
(B) फ्रेंच ओपन
(C) विम्बलडन
(D) यू. एस. ओपन
Answer ⇒ (C) विम्बलडन |
85. दो शहर ओरछा तथा ग्वालियर की यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत की सूची में शामिल किया गया है यह शहर किस राज्य में है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) उत्तर प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) मध्य प्रदेश
Answer ⇒(D) मध्य प्रदेश |
86. भारत के सबसे लम्बे सिंगल लेन मोटरेबल, संस्पेशन ब्रिज का उद्घाटन कहाँ किया गया?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) असम
(C) उत्तराखण्ड
(D) हिमाचल प्रदेश
Answer ⇒ (C) उत्तराखण्ड |
87. पृथ्वी अवलोकन उपग्रह अमेजोनिया 1, जिसे वर्ष 2020 में ISRO द्वारा लाँच किया गया, किस देश का उपग्रह है?
(A) संयुक्त अरब अमीरात
(B) साउथ अफ्रीका
(C) सउदी अरब
(D) ब्राजील
Answer ⇒ (D) ब्राजील |
Bihar Police SI Previous Year Question Paper
88. यूरोपीय संघ की संसद ने जलवायु परिवर्तन को ध्यान में ‘में 2030 तक कितना प्रतिशत रखते हुए 1990 की ‘तुलना’ कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने का लक्ष्य रखा है?
(A) 30%
(B) 40%
(C) 50%
(D) 60%
Answer ⇒ (D) 60% |
89 15वाँ G-20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन 2020 किस देश में आयोजित किया गया?
(A) भारत
(B) इटली
(C) इंडोनेशिया
(D) सउदी अरब
Answer ⇒ (D) सउदी अरब |
90. हाल ही में हुए बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में सर्वाधिक मतो से विजयी होने वाले प्रत्याशी कौन बने?
(A) जीतन राम मांझी
(B) विजय कुमार सिन्हा
(C) महबूब आलम
(D) कृष्ण मुरारी शरण
Answer ⇒ (C) महबूब आलम |
91. भारत का पहला चंदन संग्रहालय कहाँ खोला जायेगा?
(A) कर्नाटक
(B) मध्यप्रदेश
(C) तेलंगाना
(D) आन्ध्रप्रदेश
Answer ⇒ (A) कर्नाटक |
92. एशिया की पहली सौर ऊर्जा से संचालित कपड़ा मिल की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) आन्ध्रप्रदेश
Answer ⇒ (A) महाराष्ट्र |
93. “सरदार पटेल तथा भारतीय मुसलमान” पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) मो. शाहनवाज
(B) रफीक जकरिया
(C) कल्याण सिंह
(D) हार्दिक पटेल
Answer ⇒ (B) रफीक जकरिया |
94. विश्व कपास दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 7 जून
(B) 7 अक्टूबर
(C) 7 सितम्बर
(D) 9 मार्च
Answer ⇒ (B) 7 अक्टूबर |
95. विश्व मधुमेह दिवस का विषय 2020 में क्या था?
(A) Health and diabetes
(B) Nurse and diabetes
(C) Better health better life
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (A) Health and diabetes |
96. निम्नलिखित में कौन बोलीविया के राष्ट्रपति नियुक्त किये गये है?
(A) अर्से
(B) राबर्ट अबेला
(C) अल्फा कॉन्डे
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (A) अर्से |
97. वर्ष 2020 में पूरी तरह डिजिटल होने वाला पहला निर्माण संगठन कौन बना?
(A) NHAI
(B) AAI
(C) ISRO
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (A) NHAI |
98. वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक 2020 में भारत का स्थान क्या रहा?
(A) 41वां
(C) 48वां
(B) 42वां
(D) 51वां
Answer ⇒ (D) 51वां |
99. अनसुईया उड़के वर्तमान में किस राज्य के राज्यपाल है?
(A) ओडिशा
(B) छत्तीसगढ़
(C) आन्ध्रप्रदेश
(D) पंजाब
Answer ⇒ (B) छत्तीसगढ़ |
Bihar SI full New set 2023
100. हाल ही में इंडोनेशिया के किस द्वीप पर 45,500 साल पुराना गुफा चित्र खोजी गई?
(A) सुमात्रा द्वीप
(B) जावा द्वीप
(C) बोर्निओ द्वीप
(D) सुलोक्सी द्वीप
Answer ⇒ (D) सुलोक्सी द्वीप |
Bihar-Daroga-Question-Paper-2023