Bihar Police SI Previous Year Question Paper 2023 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Drishti Bihar SI Book PDF Download 2023 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar SI Question Paper 2023 PDF Download में देने वाले है तो आप Bihar SI PT Exam 2023 Practice set in Hindi को जरूर पढ़ें धन्यबाद || Bihar Daroga
Bihar Si Exam Question Paper 2023
1. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक कर्तव्य के अन्तर्गत नहीं आता है?
(A) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा
(B) प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण तथा उसमें सुधार करना ।
(C) सद्भाव को बढ़ावा देना
(D) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का संरक्षण
Answer ⇒ (D) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का संरक्षण |
2. भारत के संविधान में नीति निदेशक सिद्धांतों के शामिल किये जाने का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) सामाजिक-आर्थिक लोकतंत्र स्थापित करना ।
(B) सामाजिक लोकतंत्र की स्थापना करना ।
(C) गांधीवादी लोकतंत्र स्थापित करना ।
(D) राजनीतिक लोकतंत्र स्थापित करना।
Answer ⇒ (A) सामाजिक-आर्थिक लोकतंत्र स्थापित करना |
3. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं
(A) नागरिकता- भाग- II है?
(B) संघ और राज्यों के बीच संबंध – भाग -XI EDU
(C) संघ और राज्यों के अधीन सेवाएं – भाग-XVI
(D) राजभाषा – भाग XVII
Answer ⇒ (C) संघ और राज्यों के अधीन सेवाएं – भाग-XVI |
4. निम्नलिखित में से किन राज्यों में राज्यसभा की सीटों की संख्या समान है?
(A) केरल और पंजाब
(B) छत्तीसगढ़ और झारखण्ड
(C) राजस्थान और गुजरात
(D) बिहार और पश्चिम बंगाल
Answer ⇒ (D) बिहार और पश्चिम बंगाल |
5. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भेजे गए विधेयक का होना आवश्यक है
(A) उपस्थित सदस्यों के साधारण बहुमत से
(B) कुल सदस्यों के पूर्ण बहुमत से
(C) उपस्थित सदस्यों के 2/3 बहुमत से
(D) उपस्थित सदस्यों के 3/4 बहुमत से
Answer ⇒ (A) उपस्थित सदस्यों के साधारण बहुमत से |
6. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया किस देश से अपना ली गयी है?
(A) ब्रिटेन
(B) कनाडा
(C) रूस
(D) इनमें से कोई नहीं।
Answer ⇒ (D) इनमें से कोई नहीं। |
7. कार्यकाल पूरा होने से पहले लोकसभा को कौन भंग कर सकता है?
(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) मंत्रिपरिषद की सिफारिश पर राष्ट्रपति
(C) अध्यक्ष की सिफारिश पर राष्ट्रपति
(D) अपनी इच्छा से राष्ट्रपति
Answer ⇒ (B) मंत्रिपरिषद की सिफारिश पर राष्ट्रपति |
8. भारत के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने के लिए कौन अधिकृत है?
(A) राष्ट्रपति
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(C) संसद
(D) विधि आयोग
Answer ⇒ (C) संसद |
9. संयुक्त राज्य लोकसेवा आयोग के सदस्यों की संख्या और उनकी सेवा की शर्तों का निर्धारण कौन करता है?
(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) राज्यपाल
(D) राज्य विधानमंडल
Answer ⇒ (B) राष्ट्रपति |
10. ग्राम पंचायत की बैठक में कोरम (गणपूर्ति) हेतु कम-से-कम कितने सदस्यों का होना आवश्यक है ?
(A) कुल सदस्य संख्या के ½
(B) कुल सदस्य संख्या के 1/4
(C) कुल सदस्य संख्या के 1/6
(D) कुल सदस्य संख्या के 1/10
Answer ⇒ (A) कुल सदस्य संख्या के ½ |
11. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा तथा विधान सभाओं की सीटों की संख्या में वर्ष 2026 ई. तक कोई परिवर्तन न करने का प्रावधान किया गया है।
(A) 84वां संविधान संशोधन अधिनियम
(B) 85वां संविधान संशोधन अधिनियम
(C) 86वां संविधान संशोधन अधिनियम
(D) 88वां संविधान संशोधन अधिनियम
Answer ⇒ (A) 84वां संविधान संशोधन अधिनियम |
12. भारत में अब तक कितनी बार रूपये का अवमूल्यन किया गया है?
(A) 1 बार
(B) 2 बार
(C) 3 बार
(D) अब तक कभी नहीं
Answer ⇒ (C) 3 बार |
13. भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम के अनुसार नकद आरक्षित अनुपात (CRR) का अधिकतम प्रतिशत कितना हो सकता है?
(A) 3%
(B) 15%
(C) 21%
(D) 29%
Answer ⇒ (B) 15% |
14. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मुख्यालय कहाँ है?
(A) मुम्बई
(B) नई दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) लखनऊ
Answer ⇒ (A) मुम्बई |
Bihar Si Exam Question Paper 2023
15. भारत में बजट प्रणाली का संस्थापक किसे माना जाता है?
(A) एडम स्मिथ
(B) कार्ल मार्क्स
(C) दादा भाई नौरोजी
(D) जेम्स विल्सन
Answer ⇒ (D) जेम्स विल्सन |
16. दुर्गापुर इस्पात कारखाना की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई थी?
(A) द्वितीय
(B) तृतीय
(C) चतुर्थ
(D) पाँचवी
Answer ⇒ (A) द्वितीय |
17. UNEP का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?
(A) जेनेवा
(B) न्यूयार्क
(C) नैरोबी
(D) द हेग
Answer ⇒ (C) नैरोबी |
18. दो भिन्न-भिन्न समुदायों के बीच का संक्रान्ति क्षेत्र क्या कहलाता है?
(A) इकोटाइप
(B) इकेड
(C) इकोस्फीयर
(D) इकोटोन
Answer ⇒ (D) इकोटोन |
19. विश्व आर्द्रभूमि दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 22 मई
(B) 2 फरवरी
(C) 5 जून
(D) 20 नवम्बर
Answer ⇒ (B) 2 फरवरी |
20. भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन है?
(A) 33.5%
(B) 22.7%
(C) 31.2%
(D) 39.2%
Answer ⇒ (B) 22.7% |
21. नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेटिक कहाँ अवस्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) कोलकत्ता
(C) चेन्नई
(D) लखनऊ
Answer ⇒ (A) नई दिल्ली |
22. पनियान और इरूला जनजातियाँ किस राज्य में निवास करती है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडू
(C) महाराष्ट्र
(D) हिमाचल प्रदेश
Answer ⇒ (A) केरल |
23. ताप विधुत परियोजनाओं के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है?
(A) कोरबा – उत्तर प्रदेश
(B) रामगुंडम – तमिलनाडू
(C) तलचेर आन्ध्र प्रदेश
(D) कावास – गुजरात
Answer ⇒ (D) कावास – गुजरात |
24. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में सबसे अधिक मैंगनीज उत्पादन करता है
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) ओडिसा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (C) ओडिसा |
25. मानव भूगोल का पिता निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है?
(A) हिकैटियस
(B) इरैटोस्थनीज
(C) हम्बोल्ट
(D) कार्ल रिटर
Answer ⇒ (D) कार्ल रिटर |
26. निम्नलिखित में से कौन-सा पार्थिव ग्रह नहीं है?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) शनि
(D) मंगल
Answer ⇒ (C) शनि |
Bihar Si Exam Question Paper 2023
27. पृथ्वी की उपसौर की स्थिति किस महीने में होती है?
(A) दिसंबर
(B) जनवरी
(C) जुलाई
(D) सितम्बर
Answer ⇒ (B) जनवरी |
28. अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ ( ICU ) का मुख्यालय निम्नलिखित में स्थित है
(A) जेनेवा
(B) पेरिस
(C) न्यूयार्क
(D) लंदन
Answer ⇒ (B) पेरिस |
29. किस जलप्रपात को भारत का नियाग्रा जलप्रपात के तौर पर जाना जाता है?
(A) बरकाना जलप्रपात
(B) चूलिया जलप्रपात
(C) चित्रकूट जलप्रपात
(D) हुंडरू जलप्रपात
Answer ⇒ (C) चित्रकूट जलप्रपात |
30. भारत की प्रादेशिक जल सीमा (Territorial water) समुद्र तट से कितने समुद्री मील की दूरी तक है?
(A) 12 समुद्री मील
(B) 24 समुद्री मील
(C) 11 समुद्री मील
(D) 200 समुद्री मील
Answer ⇒ (A) 12 समुद्री मील |
31. विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी किलायू कहाँ स्थित है?
(A) इटली
(B) इक्वेडोर
(C) हवाई द्वीप
(D) जापान
Answer ⇒ (C) हवाई द्वीप |
32. निम्नलिखित में से कौन-सा आग्नेय चट्टान नहीं है?
(A) बलुआ पत्थर
(B) ग्रैब्रो
(C) बेसाल्ट
(D) ग्रेनाइट
Answer ⇒ (A) बलुआ पत्थर |
33. आयोडीन परीक्षण किसका पता लगाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
(A) कोलेस्टेरॉल
(B) वसा
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) प्रोटीन
Answer ⇒ (C) कार्बोहाइड्रेट |
34. वर्मी कम्पोस्टिंग में प्रयुक्त होता है –
(A) पशु
(B) कृमि
(C) फंगस
(D) बैक्टीरिया
Answer ⇒ (B) कृमि |
35. पके हुए अंगूरों में निम्न में से क्या पाया जाता है?
(A) फ्रक्टोज
(B) सुक्रोज
(C) गैलेक्टोज
(D) ग्लूकोज
Answer ⇒ (D) ग्लूकोज |
36. बीजों को किस स्थिति में संरक्षित किया जा सकता है?
(A) ठंडी एवं नम स्थिति
(B) ठंडी एवं शुष्क स्थिति
(C) गर्म एवं शुष्क स्थिति
(D) गर्म एवं नम स्थिति
Answer ⇒ (B) ठंडी एवं शुष्क स्थिति |
37. प्रकाश – श्वसन का अवस्तर (सवस्ट्रेट) क्या है?
(A) फुक्टोज
(B) ग्लूकोज
(C) ग्लाइकोलेट
(D) पायविक अम्ल
Answer ⇒ (C) ग्लाइकोलेट |
38. निम्नलिखित में से कौन एक संयोजी उत्तक नहीं है?
(A) रक्त
(B) अस्थि
(C) स्नायु
(D) त्वचा
Answer ⇒ (D) त्वचा |
39. टिटेनस का कारण होता है
(A) क्लॉस्ट्रिडियम
(B) वायरस
(C) बैक्टीरियोफेज
(D) सॉल्मोनेला
Answer ⇒ (A) क्लॉस्ट्रिडियम |
40. आर. एन. ए. में थायमिन के स्थान पर कौन-सा पिरीमिडीन बेस होता है?
(A) एडेनाइन
(B) यूरेसिल
(C) ग्वानाइन
(D) साइटोसाइन
Answer ⇒ (B) यूरेसिल |
41. इनमें से कौन-सा मोलस्का संघ का एकमात्र उदाहरण है?
(A) टिड्डी
(B) तितली
(C) बिच्छू
(D) ऑक्टोपस
Answer ⇒ (D) ऑक्टोपस |
42. हार्मोन के रूप में कार्य करने वाले प्रोटीन का उदाहरण बताइए
(A) ट्रिपसिन
(B) ऑक्सीटोसिन
(C) किरेटिन
(D) केसीन
Answer ⇒ (B) ऑक्सीटोसिन |
43. बेकेलाइट के विनिर्माण के लिए प्लास्टिक उद्योग में किसका व्यापक प्रयोग किया जाता है?
(A) फिनोल
(B) एथिल एल्कोहल
(C) कैटिकोल
(D) ऑर्थ-क्रेसोल.
Answer ⇒ (A) फिनोल |
44. तापीय विधुत केन्द्र का प्रमुख गैसीय प्रदूषक है
(A) H2S
(B) NH3
(C) NO2
(D) SO2
Answer ⇒ (D) SO2 |
Bihar Si Exam Question Paper 2023
45. निम्न में कौन-सा हरित घर प्रभाव में योगदान करता है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड और मिथेन
(B) अमोनिया और ओजोन
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड
(D) कार्बन टेट्राफ्लोराइड और नाइट्रस ऑक्साइड
Answer ⇒ (A) कार्बन डाइऑक्साइड और मिथेन |
46. वायुमण्डल में सबसे प्रचुर अक्रिय गैस है
(A) हीलियम
(B) नियॉन
(C) आर्गन
(D) क्रिप्टॉन
Answer ⇒ (C) आर्गन |
47. उच्चतम आयनन ऊर्जा वाला तत्व निम्न में से कौन है?
(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) लीथियम
(D) सोडियम
Answer ⇒ (B) हीलियम |
48. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का एक अन्य नाम क्या है?
(A) क्लोरिक अम्ल
(B) पिक्रिक अम्ल
(C) म्यूरिएटिक अम्ल
(D) गैलिक अम्ल
Answer ⇒ (C) म्यूरिएटिक अम्ल |
49. बिना बुझा हुआ चूने का रासायनिक नाम क्या है?
(A) कैल्शियम ऑक्साइड
(B) कैल्शियम कार्बोनेट
(C) कैल्शियम सल्फेट
(D) सोडियम हाइड्राऑक्साइड
Answer ⇒ (A) कैल्शियम ऑक्साइड |
50. मोमबत्ती बनाने के लिए प्रयुक्त मोम रासायनिक दृष्टि से किसका मिश्रण है?
(A) ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन
(B) एलिफैटिक हाइड्रोकार्बन
(C) चक्रीय हाइड्रोकार्बन
(D) A तथा B
Answer ⇒ (B) एलिफैटिक हाइड्रोकार्बन |
51. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है?
(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन
Answer ⇒ (A) हाइड्रोजन |
52. स्थिर वैधुत अवशे का प्रयोग किसे नियंत्रित करने के लिए किया जाता है?
(A) रासायनिक प्रदूषण
(B) रेडियो सक्रिय प्रदूषण
(C) जल प्रदूषण
(D) वायु प्रदूषण
Answer ⇒ (D) वायु प्रदूषण |
53. धारावाहक तार कैसा होता है?
(A) धनात्मक आवेशित
(B) ऋणात्मक आवेशित
(C) न्यूट्रल
(D) धारा की शक्ति के आधार पर आवेशित
Answer ⇒ (C) न्यूट्रल |
54. वस्तु का संवेग किन कारको पर निर्भर नहीं करता है?
(A) वस्तु के द्रव्यमान
(B) वस्तु की गति
(C) वस्तु के आयतन
(D) (A) तथा (B)
Answer ⇒ (C) वस्तु के आयतन |
55. MRI मशीन में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) x-किरण
(B) ध्वनि तरंग
(C) पराश्रव्य तरंग
(D) चुम्बकीय तरंग
Answer ⇒ (D) चुम्बकीय तरंग |
Bihar Si Exam Question Paper 2023
56. वर्णाधता का दोष किस लेंस के प्रयोग द्वारा दूर किया जा सकता है?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं।
Answer ⇒ (D) इनमें से कोई नहीं। |
57. शीतलन की दर किस पर निर्भर करती है?
(A) विकिरणकारी सतह का क्षेत्र
(B) विकिरणकारी सतह की प्रकृति
(C) पिंड और उसके आस पास की चीजों के बीच तापमान में अन्तर
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ (C) पिंड और उसके आस पास की चीजों के बीच तापमान में अन्तर |
58. मध्यप्रदेश में खजुराहो समूह के स्मारकों में किस धर्म के मंदिर है?
(A) हिन्दू
(B) जैन
(C) बौद्ध
(D) A + B दोनों
Answer ⇒ (D) A + B दोनों |
59. नालंदा विश्वविद्यालय को नष्ट करने वाला मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बख्तियार शाह
(C) मुहम्मद बिन कासिम
(D) मुहम्मद बिन बख्तियार खिलजी
Answer ⇒ (D) मुहम्मद बिन बख्तियार खिलजी |
60. श्रृंगेरी, बद्रीनाथ, द्वारका तथा पुरी में चार मठ किसके द्वारा स्थापित किए गए थे?
(A) शंकराचार्य द्वारा
(B) रामानुजन द्वारा
(C) वल्भाचार्य द्वारा
(D) तीनों द्वारा संयुक्त रूप से
Answer ⇒ (A) शंकराचार्य द्वारा |
61. वैदिक आर्यों का प्रमुख भोजन क्या था?
(A) जी तथा चावल
(B) दूध तथा इसके उत्पाद
(C) चावल तथा दाल
(D) सोमरस तथा फल
Answer ⇒ (B) दूध तथा इसके उत्पाद |
62. निम्नलिखित में से किस राजपूत राजा ने मुहम्मद गोरी को पहली बार हराया था?
(A) जयचन्द्र
(B) पथ्वीराज द्वितीय
(C) भीम-II
(D) कुमार पाल
Answer ⇒ (C) भीम-II |
63. चंगेज खान ने जलालुद्दीन मंगबरनी का पीछा करते हुए. किसके शासनकाल में भारत की सीमाओं पर आक्रमण किया था?
(A) ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) मुहम्मद तुगलक
Answer ⇒ (B) इल्तुतमिश |
64. दिल्ली स्थित पुराना किला का निर्माण किसने करवाया था?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) शेरशाह
(D) हमीदा बानो
Answer ⇒ (C) शेरशाह |
65. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया था?
(A) 78
(B) 76
(C) 72
(D) 70
Answer ⇒ (C) 72 |
66. 1930 में सविनय अवज्ञा आन्दोलन किस मुद्दे पर शुरू किया गया था?
(A) भारतीयों के लिए रोजगार के समान अवसर
(B) भगत सिंह को फाँसी देने का प्रस्ताव
(C) ब्रिटिश सरकार द्वारा अपनाये गये नमक एकाधिकार
(D) स्वतंत्रता हेतु लोगों में जागृति के लिए
Answer ⇒ (C) ब्रिटिश सरकार द्वारा अपनाये गये नमक एकाधिकार |
67. निम्नलिखित घटनाक्रम का सही कलानुक्रम बताएँ
1. सिपाही विद्रोह
2. वास्कोडिगामा का भारत आगमन
3. बाबर द्वारा मुगल साम्राज्य की स्थापना
कूट:
(A) 1.3.2
(B) 3.1.2
(C) 2, 3, 1
(D) 3,2,1
Answer ⇒ (C) 2, 3, 1 |
68. कांग्रेस पार्टी में दूसरा विभाजन कब हुआ था?
(A) 1907
(B) 1918
(C) 1920
(D) 1940
Answer ⇒ (B) 1918 |
69. निम्नलिखित में से कौन भारत विभाजन परिषद् का अध्यक्ष था?
(A) जिन्ना
(B) माउंटबेटन
(C) नेहरू
(D) वी. पी. मेनन
Answer ⇒ (B) माउंटबेटन |
Bihar Si Exam Question Paper 2023
70. दिग्दर्शन के संपादक कौन थे?
(A) मार्शमैन
(B) जेम्स हिक्की
(C) रार्बट नाइट
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (A) मार्शमैन |
71. किस राज्य सरकार ने कोविड-19 के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु “मिशन फतेह” अभियान शुरू किया?
(A) पंजाब
(B) उत्तराखण्ड
(C) हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश
Answer ⇒ (A) पंजाब |
72. युवाओं को रोजगार देने हेतु किस राज्य सरकार ने HOPE पोर्टल का शुभारम्भ किया है?
(A) राजस्थान
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) छत्तीसगढ़
Answer ⇒ (C) उत्तराखण्ड |
73. वर्ष – 2020 के लिए रसायन में योगदान हेतु नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है?
(A) पॉल मिलग्रोम
(B) एंड्रिया घेज EDU
(C) हार्वे जे हाल्टर
(D) एमेंनुएल चारपेंटियर
Answer ⇒ (D) एमेंनुएल चारपेंटियर |
74. “पंचवटी योजना” का निम्न में से किस राज्य से संबंधित है?
(A) राजस्थान
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) मध्यप्रदेश
(D) गुजरात
Answer ⇒ (B) हिमाचल प्रदेश |
75. “बोंगोसागर” संयुक्त नौ सैनिक अभ्यास किन-किन देशों के मध्य सम्पन्न हुआ?
(A) भारत-बांग्लादेश
(B) भारत-रूस
(C) भारत-ब्रिटेन
(D) भारत-म्यामांर
Answer ⇒ (A) भारत-बांग्लादेश |
76. किस भारतीय बैंडमिटन खिलाड़ी को पहला बी. बी. सी इंडिया ‘स्पोर्ट्स वुमन ऑफ द इयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया?
(A) पी. वी. सिंधु
(B) रितुपर्णा दास
(C) ललिता दाहिया
(D) ज्वाला गुट्टा
Answer ⇒ (A) पी. वी. सिंधु |
77. हाल ही में “सौमित्र चटर्जी” का निधन हुआ है, वह प्रसिद्ध थे
(A) फिल्मकार
(B) गायक
(C) चित्रकार
(D) साहित्यकार
Answer ⇒ (A) फिल्मकार |
78. निम्नलिखित में से किस राज्य की प्रमुख पेटिंग “सोहराई खोवर” को GI टैग मिला है?
(A) कर्नाटक
(B) झारखण्ड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
Answer ⇒ (B) झारखण्ड |
79. एशिया की पहली सौर ऊर्जा संचालित कपड़ा मिल कहाँ स्थापित की जा रही है?
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
Answer ⇒ (B) महाराष्ट्र |
80. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विजया राजे सिंधिया के सम्मान में कितने रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया गया?
(A) 5 रु
(B) 50 रु
(C) 75 रु
(D) 100 रु
Answer ⇒ (D) 100 रु |
81. वर्तमान में भारत के किस राज्य में बाघों की संख्या सर्वाधिक है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) उत्तराखण्ड
(D) उत्तर प्रदेश
Answer ⇒ (A) मध्य प्रदेश |
82.12 वाँ BRICS शिखर सम्मेलन 2020 की मेजबानी किस देश द्वारा गया?
(A) भारत
(B) ब्राजील
(C) रूस
(D) चीन
Answer ⇒ (C) रूस |
83. 37 वाँ राष्ट्रीय खेल (2021) का आयोजन कहाँ किया जायेगा?
(A) गोवा
(B) छत्तीसगढ़
(C) उत्तराखण्ड
(D) मेघालय
Answer ⇒ (B) छत्तीसगढ़ |
84. ध्रुवीय मौसम घटनाओं पर नजर रखने के लिए किस देश द्वारा Arktika-M उपग्रह लाँच करने की योजना है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) रूस
Answer ⇒ (D) रूस |
85. सुशासन सूचकांक 2019 में प्रथम स्थान ( बड़े राज्यों में) किस राज्य को प्राप्त हुआ?
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
(C) कर्नाटक
Answer ⇒ (A) तमिलनाडु |
86. वैश्विक वन संसाधन आंकलन, 2020 के अनुसार सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला देश है
(A) ब्राजील
(B) कनाडा
(C) रूस
(D) भूटान
Answer ⇒ (C) रूस |
87. न्यूजीलैण्ड के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किये गये है?
(A) हिचेम मेचीची
(B) जैसिंडा अर्डर्न
(C) एस. जापरोव
(D) अल्का कॉन्डे
Answer ⇒ (B) जैसिंडा अर्डर्न |
88. इसरो ने चन्द्रयान- 3 को कब तक प्रक्षेपित करने का लक्ष्य रखा है?
(A) 2021
(B) 2022
(C) 2023
(D) 2024
Answer ⇒ (A) 2021 |
89. एशिया पॉवर इंडेक्स 2020 में भारत का स्थान क्या रहा है?
(A) 2वां
(B) 4वां
(C) 6वां
(D) 10वां
Answer ⇒ (B) 4वां |
Bihar Si Exam Question Paper 2023
90. विश्व पोलियो दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 12 मार्च
(B) 17 अप्रैल
(C) 24 अक्टूबर
(D) 9 दिसम्बर
Answer ⇒ (C) 24 अक्टूबर |
91. – “Save youth Save Nation” पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) संतोष पाठक
(B) सीमा हिंगोनिया
(C) मेधा मजुमदार
(D) श्रुति स्वामी
Answer ⇒ (B) सीमा हिंगोनिया |
92. पुदुचेरी के उपराज्यपाल वर्तमान में कौन है ?
(A) अनिल बैजल
(B) किरण बेदी
(C) प्रफुल्ल पटेल
(D) दिनेश्वर शर्मा
Answer ⇒ (B) किरण बेदी |
93. विश्व एड्स दिवस 2020 का थीम / विषय क्या था?
(A) Save from Aids
(B) Global solidarity, shared responsibility
(C) we can save the nation
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (B) Global solidarity, shared responsibility |
94. निम्नलिखित में से कौन सी युगांडा की राजधानी है?
(A) अक्रा
(B) किगाली
(C) कंपाला
(D) अबूजा
Answer ⇒ (C) कंपाला |
95. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?
(A) अंतरराज्यीय परिषद् – 1995
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद् – 1952
(C) केन्द्रीय सतर्कता आयोग – 1968
(D) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग – 1998
Answer ⇒ (B) राष्ट्रीय विकास परिषद् – 1952 |
96. भारत में सबसे बड़ी तेल शोधनशाला है
(A) जामनगर
(B) पाराद्वीप
(C) डिगबोई
(D) तातीपाका
Answer ⇒ (A) जामनगर |
97. भारत के निम्नलिखित नगरों में से किसमें देश का प्रथम कृत्रिम रबर संयंत्र लगाया गया है?
(A) गुरुग्राम
(B) चंडीगढ़
(C) रायपुर
(D) पानीपत
Answer ⇒ (D) पानीपत |
98. निम्नलिखित में भारत का कौन-सा राज्य सर्वाधिक लम्बी तट रेखा वाला राज्य है?
(A) तमिलनाडु
(B) आन्ध्रप्रदेश
(C) गुजरात
(D) केरल
Answer ⇒ (C) गुजरात |
99. भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वन्दे भारत चलती है
(A) वाराणसी से नई दिल्ली के मध्य
(B) नई दिल्ली से जम्मू के मध्य
(C) नई दिल्ली से मुम्बई के मध्य
(D) नई दिल्ली से लखनऊ के मध्य
Answer ⇒ (A) वाराणसी से नई दिल्ली के मध्य |
Bihar Si Exam Question Paper 2023
100. Indian Army द्वारा तैयार की गई विश्व की पहली यूनिवर्सल ‘बुलेटप्रूफ जैकेट’ को क्या नाम दिया गया?
(A) प्रहार
(B) कवच
(C) शक्ति
(D) परशुराम सेट
Answer ⇒ (C) शक्ति |
Bihar Si Exam Question Paper 2023
Bihar Police Constable SI ASI Model Paper 2023
Bihar Si Mains Question Paper 2023