CSBC GK & GS Question In Hindi PDF Download : – Hello Friends, इस पोस्ट में GK and GS MCQ Question Paper Bihar Police दिया गया हैं अगर आप इस बार CSBC GK and GS Practice Set In Hindi में देने वाले है तो आप Bihar Police Exam Ka Question Download 2023 को जरूर पढ़ें धन्यबाद || Bihar Police
NOTE : – दोस्तों बिहार पुलिस भर्ती 2023 जो आने वाला है तो आप सभी के लिए है GK/GS का महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट दिया गया है तो आप सभी लोग इस प्रैक्टिस सेट को लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए हैं टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं
WhatsApp join | Click Here |
Telegram join | Click Here |
बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट | Click Here |
CSBC GK & GS Question In Hindi PDF Download
1. माउण्ट एवरेस्ट पर विजय पाने वाली पहली महिला थी
(A) डिक्की डोल्मा
(B) बछेन्द्री पाल
(C) जुनको तेबई
(D) सन्तोष यादव
2. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-
1. महादेव पहाड़ियाँ
2. सह्याद्रि पर्वत
3. सतपुड़ा पर्वत श्रेणी
उपरोक्त का उत्तर से दक्षिण की ओर सही अनुक्रम कौन-सा है ?
(A) 1, 2, 3
(B) 2, 1, 3
(C) 1, 3, 2
(D) 2, 3, 1
3. भारत के निम्न राज्यों में से किसमें महिलाओं की साक्षरता दर न्यूनतम है ?
(A) तमिलनाडु में
(B) राजस्थान में
(C) गुजरात में
(D) बिहार में
4. इन्द्रधनुष के मध्य में कौन-सा रंग होता है ?
(A) हरा
(B) नीला
(C) संतरा
(D) पीला
5. सूर्य के प्रकाश को सकेन्द्रित (फोकस) करने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है ?
(A) साधारण शीशा का
(B) अवतल लेंस का
(C) अवतल शीशा का
(D) उन्नोत्तल शीशा का
6. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिक लेबर- इन्टेंसिव है ?
(A) लोहा और इस्पात उद्योग
(B) कपड़ा उद्योग
(C) पेट्रोलियम उद्योग
(D) ऑटोमोबाइल उद्योग
7. ‘खालसा पंथ’ का संस्थापक कौन था ?
(A) गुरु नानक
(B) महाराजा रणजीत सिंह
(C) गुरु हरगोविन्द
(D) गुरु गोविन्द सिंह
8. पुरुषों में ‘रक्तक्षीणता’ किसकी कमी से होती है ?
(A) फॉलिक एसिड की
(B) विटामिन-ए की
(C) विटामिन बी-12 की
(D) इनमें से कोई नहीं
9. राजा राममोहन राय के मरने के बाद किसने ब्रह्म समाज में नयी जान डाली ?
(A) विद्यासागर
(B) केशव चन्द्र सेन
(C) अक्षय कुमार दत्ता
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
Bihar Police Exam Ka Question Download 2023
10. किसी हिन्दू माँ ने किस पहले सुल्तान को जन्म दिया ?
(A) कैकुवाद को
(B) जलालुद्दीन फिरोज शाह को
(C) शिहाबुद्दीन उमर को
(D) कुतुबुद्दीन मुबारक को
11. पसीना सबसे अधिक कब निकलता है ?
(A) जब तापक्रम अधिक और हवा सूखी हो
(B) जब तापक्रम अधिक और हवा आर्द्र हो
(C) जब तापक्रम कम और हवा आर्द्र हो
(D) जब तापक्रम कम और हवा सूखी हो
12. ‘डिफ्थीरिया’ तथा ‘इन्फ्लुएंजा ‘ बीमारी किन कारणों से होता है ?
(A) क्रमशः वायरस तथा बैक्टीरिया से
(B) क्रमश: बैक्टीरिया तथा वायरस से
(C) बैक्टीरिया से
(D) जल प्रदूषण से
13. गैल्वेनाइज्ड लोहे पर पतली परत चढाई जाती है-
(A) ताँबे की
(B) टिन की
(C) जस्ते की
(D) एल्यूमिनियम की
14. पानी का अधिकतम घनत्व होता है
(A) 0° C पर
(B) 4°C पर
(C) 25° C पर
(D) 50° C पर
15. राडार का आविष्कार किया था-
(A) जॉर्ज ईस्टमैन ने
(B) रॉबर्ट वाटसन वाट ने
(C) जे. एल. बेयर्ड ने
(D) ग्राहम बेल ने
16. मधुमेह रोग को किस इन्जेक्शन से कम किया जा सकता है ?
(A) थाइरॉक्सीन से
(B) टेट्रासाइक्लीन से
(C) स्ट्रेप्टोमाइसीन से
(D) इन्सुलिन से
17. भारत ने INSAT-II D कब छोड़ा था ?
(A) 1993 ई. में
(B) 1994 ई. में
(C) 1997 ई. में
(D) 1995 ई. में
18. मनुष्य पहली बार चाँद पर किस वर्ष उतरा था ?
(A) 1968 ई. में
(B) 1969 ई. में
(C) 1970 ई. में
(D) 1971 ई. में
19. कावेरी जल विवाद मुख्यतः किन राज्यों के बीच में है ?
(A) तमिलनाडु एवं कर्नाटक
(B) तमिलनाडु एवं आन्ध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक एवं केरल
(D) तमिलनाडु एवं केरल
20. प्रति किलोग्राम उत्पन्न उष्मा की मात्रा कहलाती है
(A) उष्मा ऊर्जा
(B) कैलोरी मान
(C) निम्न कैलोरी मान
(D) उच्चत्तर कैलोरी मान
21. निम्नलिखित में से कौन टेनिस से संबंधित है ?
(A) AT & T चैलेंज
(B) बारसीलोना ओपन
(C) मौन्टे कारलो ओपन
(D) उपरोक्त सभी
22. अर्जुन पुरस्कार कब आरम्भ किया गया था ?
(A) 1951 ई. में
(B) 1961 ई. में
(C) 1971 ई. में
(D) इनमें से कोई नहीं
23. बुद्ध ने अपना प्रथम धर्मोपदेश दिया—
(A) लुम्बिनी में
(B) सारनाथ में
(C) साँची में
(D) गया में
24. ‘आइने अकबरी’ लिखी गयी थी
(A) फ़िरिश्ता द्वारा
(B) इब्नबतूता द्वारा
(C) बीरबल द्वारा
(D) अबुल फजल द्वारा
25. 1857 ई. का विद्रोह छिड़ने की अवधि में गवर्नर-जनरल कौन थे ?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड लॉरेंस
26. भारत में अंग्रेजी शिक्षा का प्रवर्तन किया गया-
(A) लॉर्ड कर्जन द्वारा
(B) जे. एल. नेहरू द्वारा
(C) लार्ड मैकाले द्वारा
(D) लॉर्ड डलहौजी द्वारा
27. भारतीय संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे—
(A) जे. बी. कृपलानी
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) जे. एल. नेहरू
(D) बी. आर. अम्बेडकर
28. भारतीय संविधान गृहीत हुआ-
(A) 26 जनवरी, 1950 ई. को
(B) 26 जनवरी, 1949 ई. को
(C) 26 नवम्बर, 1949 ई. को
(D) 31 दिसम्बर, 1949 ई. को
29. एक राज्य का राज्यपाल-
(A) विधानमंडल द्वारा निर्वाचित होता है।
(B) प्रधानमंत्री द्वारा मनोनित होता है।
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा नियुक्त होता है
(D) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त होता है।
CSBC GK and GS Practice Set In Hindi
30. ‘गुलिवर ट्रैवल्स’ पुस्तक को किसने लिखा ?
(A) सैम्यूल जॉनसन
(B) जोनाथन स्विफ्ट
(C) ओलिवर गोल्डस्मिथ
(D) एडिसन
31. ‘डेविड कॉपरफिल्ड’ किसने लिखा ?
(A) जॉर्ज इलियट
(B) डब्लू. एम. थॉकेरे
(C) थॉमस हार्डी
(D) चार्ल्स डिकेंस
32. ‘श्रीकान्त’ पात्र का सृजन किसने किया ?
(A) बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय
(B) शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय
(C) मानिक बन्धोपाध्याय
(D) सत्यजीत राय
33. ‘गीतांजली’ पुस्तक किसने लिखी ?
(A) काजी नजरूल इस्लाम
(B) सत्येन्द्र नाथ दत्त
(C) रवीन्द्र नाथ ठाकुर
(D) बिहारी लाल चक्रवर्ती
34. विश्व के सबसे छोटा देश कौन-सा है ?
(A) मालदीव
(B) इस्त्राइल
(C) चिली
(D) वेटिकन सिटी
35. नासिक अवस्थित है—
(A) कृष्णा नदी के तट पर
(B) कावेरी नदी के तट पर
(C) गोदावरी नदी के तट पर
(D) नर्मदा नदी के तट पर
36. केरल की राजधानी कहाँ है ?
(A) चेन्नई
(B) तिरुवनन्तपुरम्
(C) कोचीन
(D) मैसूर
37. निम्नलिखित में से कौन भारत से होकर गुजरता है ?
(A) मकर-रेखा
(B) कर्क- रेखा
(C) विषुवत्-रेखा
(D) 0° देशान्तर
38. पश्चिम बंगाल का मुख्य खनिज उत्पाद है-
(A) कोयला
(B) मैगनीज
(C) डोलोमाइट
(D) ताँबा
39. रिक्टर स्केल का प्रयोग किया जाता है-
(A) शरीर का ताप को मापने के लिए
(B) महासागर की गहराई मापने के लिए
(C) हवा की तीव्रता मापने के लिए
(D) भूकम्प की तीव्रता मापने के लिए
CSBC GK & GS Question Paper Bihar Police
40. ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ दिया जाता है—
(A) गुजराती साहित्य में विशिष्ट सेवार्थ हेतु
(B) भारतीय चलचित्र में विशिष्ट सेवार्थ हेतु
(C) भारतीय खेल में विशिष्ट सेवा हेतु
(D) भारतीय संगीत के लिए विशिष्ट सेवार्थ हेतु
41. ‘कुचिपुडी’ एक नृत्य है-
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक का
(C) आंध्र प्रदेश का
(D) केरल का
42. ‘भरतनाट्यम्’ मूलत:-
(A) तमिलनाडु का नृत्य है
(B) कर्नाटक का नृत्य है
(C) केरल का नृत्य है
(D) आंध्र प्रदेश का नृत्य है
43. सही जोड़े को इंगित कीजिए-
(A) हरि प्रसाद चौरसिया – शहनाई
(B) विलायत खान – वायलिन
(C) सरन रानी – बाँसुरी
(D) पं. रविशंकर – सितार
44. फ्रांस का राष्ट्रीय प्रतीक क्या है ?
(A) मकई पौधा
(B) गुलाब
(C) कुमुदिनी
(D) गोल्डन रॉड
45. क्यूबा की मुद्रा जानी जाती है-
(A) क्रोन के रूप में
(B) सेदी के रूप में
(C) क्यूबन डॉलर के रूप में
(D) पेसो के रूप में
46. ‘राजीव गाँधी गोल्ड कप’ सम्बन्धित है-
(A) फुटबॉल के साथ
(B) गोल्फ के साथ
(C) हॉकी के साथ
(D) बॉलीबाल के साथ
47. ‘बेनसन एण्ड हेजेज’ कप सम्बन्धित है—
(A) फुटबॉल के साथ
(B) हॉकी के साथ
(C) क्रिकेट के साथ
(D) लॉन टेनिस के साथ
48. CSIR एक स्वायत्तशासी निकाय है जिसका निर्माण किया गया था अनुसंधान तथा विकास के समग्र विस्तार हेतु निम्नलिखित को छोड़कर-
(A) कृषि
(B) नाभिकीय अनुसंधान
(C) औद्योगिक तकनीक
(D) इनमें से कोई नहीं
49. कर्क रेखा भारत के मध्य भाग से होकर गुजरती है, जिसके फलस्वरूप-
(A) देश के दक्षिणी आधे भाग में उष्ण कटिबंधीय जलवायु पाई जाती है।
(B) देश के उत्तरी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
(C) देश के दक्षिणी आधे भाग में सम- शीतोष्ण जलवायु पाई जाती है।
(D) देश के उत्तरी आधे भाग में उष्ण कटि- बंधीय जलवायु पाई जाती है।
50. भूमध्य रेखा के चतुर्दिक अश्व अक्षांश से डोलड्रम की ओर बहने वाली हवाएँ कहलाती
(A) व्यापारिक हवाई
(B) पछुवा हवाएँ
(C) जेट प्रवाह
(D) पूरबा हवाएँ
CSBC GK & GS Question Download 2023