CSBC Police Question Answer

CSBC Police Question Answer || ‘नेपानगर’ किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ? , बहुचर्चित ‘टिहरी बाँध किस राज्य में है ?

CSBC Police Question Answer : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police Practice Set 2023 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police Previous Year Question Papers  में देने वाले है तो आप Bihar Police Question Paper 2023 in Hindi PDF Download को जरूर पढ़ें धन्यबाद || Bihar Police

NOTE : – दोस्तों बिहार पुलिस भर्ती 2023 जो आने वाला है तो आप सभी के लिए है GK/GS का महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट दिया गया है तो आप सभी लोग इस प्रैक्टिस सेट को लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए हैं टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं

WhatsApp join  Click Here
Telegram join Click Here
बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Click Here

CSBC  Police Question Answer

1. प्रदूषित जल पीने के पश्चात् आप भलीभाँति निम्नलिखित लक्षणों का विकास करेंगे-

(A) मलेरिया

(B) टाइफाइड

(C) पीत ज्वर

(D) सिस्टोसोमियासिस

View Answer
  (B) टाइफाइड


2. एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में आनुवांशिक सूचना का स्थानान्तरण पूरा किया जाता है-

(A) RNA द्वारा

(B) कोडोन द्वारा

(C) स्थानान्तरण द्वारा

(D) DNA द्वारा

View Answer
  (D) DNA द्वारा


3. जेरुसलम में ‘डॉम ऑफ दी रॉक’ नामक समाधि पवित्र मानी जाती है—

(A) मुसलमानों द्वारा

(B) ईसाइयों द्वारा

(C) यहूदियों द्वारा

(D) जोरोस्ट्रियनों द्वारा

View Answer
  (A) मुसलमानों द्वारा


4. नीति-निदेशक सिद्धांतों का प्रमुख उद्देश्य निम्न- लिखित है-

(A) देश में राजनीतिक प्रजातंत्र स्थापित करना

(B) देश में सामाजिक तथा आर्थिक प्रजातंत्र स्थापित करना

(C) लोगों का नैतिक तथा आचार सम्बन्धी मानदंड उठाना

(D) देश में पुलिस राज्य स्थापित करना

View Answer
  (B) देश में सामाजिक तथा आर्थिक प्रजातंत्र स्थापित करना


5. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-370 सम्बन्धित है-

(A) राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियों से

(B) अल्पसंख्यकों के विशिष्ट प्रावधानों से

(C) जम्मू तथा कश्मीर की विशिष्ट स्थिति से

(D) संविधान संशोधन प्रक्रिया से

View Answer
  (C) जम्मू तथा कश्मीर की विशिष्ट स्थिति से


6. “I want the culture of all lands to be blown about my house as freely as possible.” यह किसने कहा ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(D) श्री अरविन्द

View Answer
  (A) महात्मा गाँधी


7. ‘ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड’ निम्नलिखित को भौतिक सुविधाएँ प्रदान करने के लिए चालू किया गया है

(A) प्रौढ शिक्षा

(B) स्त्री शिक्षा

(C) प्रारम्भिक शिक्षा

(D) तकनीकी शिक्षा

View Answer
  (C) प्रारम्भिक शिक्षा


8. ‘अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार’ का उद्देश्य है—

(A) अन्तर्राष्ट्रीय समझ देना

(B) राष्ट्रीय आय बढ़ाना

(C) भुगतान में असंतुलन सही करना

(D) निर्यात को प्रोत्साहन देना

View Answer
  (B) राष्ट्रीय आय बढ़ाना


9. ‘नेपानगर’ किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) चाय

(B) कॉफी

(C) जूट

(D) अखबारी कागज

View Answer
  (D) अखबारी कागज


10. निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा शान्ति स्वरूप भट्टनागर पुरस्कार दिया जाता है ?

(A) वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् द्वारा

(B) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा

(C) भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी द्वारा

(D) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा

View Answer
  (A) वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् द्वारा


11. बहुचर्चित ‘टिहरी बाँध किस राज्य में है ?

(A) मध्य प्रदेश 

(B) राजस्थान

(C) हरियाणा

(D) उत्तराखण्ड

View Answer
  (D) उत्तराखण्ड


12. ‘तिनामेन स्क्वेयर’ किस देश में स्थित है ?

(A) चीन में

(B) जापान में

(C) कोरिया में

(D) इंडोनेशिया में

View Answer
  (A) चीन में


13. भारत में बनी हुई प्रथम मिसाइल नौका का नाम क्या था ?

(A) विभूति

(B) चित्रा

(C) मैत्री

(D) चक्र

View Answer
  (A) विभूति


14. ‘सुवा’ किस देश की राजधानी है ?

(A) कंबोडिया की

(B) मलेशिया की

(C) मालदीव की

(D) फिजी की

View Answer
  (D) फिजी की


15. “माई फ्रोजन टर्बुलेन्स इन कश्मीर” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) निसिम एजेकील

(B) एम. जे. अकबर

(C) अनीस जंग

(D) जगमोहन

View Answer
  (D) जगमोहन


16. निम्नलिखित में से कौन नरम दल के नेता थे ?

(A) बालगंगाधर तिलक

(B) महात्मा गाँधी

(C) जी. के गोखले

(D) दादाभाई नौरोजी

View Answer
  (A) बालगंगाधर तिलक


17. ईसा से 483 वर्ष पूर्व वृहत् बौद्ध सम्मेलन कहाँ हुआ था ?

(A) पाटलिपुत्र में

(B) कश्मीर में

(C) राजगृह में

 (D) उज्जैन में

View Answer
  (C) राजगृह में


18. 1906 ई. में राजनैतिक संगठन के रूप में मुस्लिम लीग का गठन कहाँ हुआ था ?

(A) ढाका में

(B) अलीगढ़ में

(C) लखनऊ में

(D) लाहौर में

View Answer
  (A) ढाका में


19. कानपुर में 1857 ई. की क्रान्ति में किसने नेतृत्व किया था ?

(A) कुंवर सिंह

(B) लक्ष्मीबाई

(C) तांत्या टोपे

(D) नाना साहेब

View Answer
  (D) नाना साहेब


20. निम्नलिखित राज्यों में से किसका अधिग्रहण 3) लॉर्ड डलहौजी के द्वारा लैप्स की नीति के अंतर्गत नहीं किया गया था ?

(A) संबलपुर का

(B) दिल्ली का

(C) उदयपुर का

(D) नागपुर का

View Answer
  (B) दिल्ली का


21. सातवाहन राज्य में गोदावरी तट का एक बड़ा नगर था ।

(A) प्रतिष्ठान

(B) अरिक्कमेडु

(C) कोरक्कई

(D) मस्को

View Answer
  (B) अरिक्कमेडु


22. कलिंग युद्ध कब हुआ था ?

(A) 261 B. C. में

(B) 273 B. C. में

(C) 540 A. D. में

(D) 721 A. D. में

View Answer
  (A) 261 B. C. में


23. निम्नलिखित में से कौन-सी हड्डी टांग में नहीं होती ?

(A) प्रगंडिका

(B) ऊर्विका

(C) बहिर्जंघिका

(D) अंतर्जधिका

View Answer
  (A) प्रगंडिका


24. ‘क्लोरोमाइसिटिन’ का प्रयोग किस रोग के उपचार के लिए किया जाता है ?

(A) दस्त के लिए

(B) तपेदिक के लिए

(C) टाइफाइड के लिए

(D) हृदय-रोग के लिए

View Answer
  (C) टाइफाइड के लिए


25. मनुष्य के शरीर के किस भाग से ‘इन्सुलिन’ का स्रवण होता है ?

(A) अग्न्याशय से

(B) गुर्दा से

(C) पिताशय से

(D) जिगर से

View Answer
  (A) अग्न्याशय से


26. संयुक्त राष्ट्र संघ में मानवाधिकार प्रस्ताव कब पारित हुआ था ?

(A) 1945 ई. में

(B) 1946 ई. में

(C) 1947 ई. में

(D) 1948 ई. में

View Answer
  (D) 1948 ई. में


27. पुनर्जागरण (स्नैसा) का प्रारंभ………. में हुआ था।

(A) जर्मनी

(B) इटली

(C) फ्रांस

(D) पुर्तगाल

View Answer
  (B) इटली


28. सुप्रसिद्ध मयूर सिंहासन का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था ?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब

View Answer
  (C) शाहजहाँ


29. कोंकण रेलवे किस पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरती है ?

(A) पश्चिमी घाट

(B) पूर्वी घाट

(C) नीलगिरी पहाड़ियाँ

(D) अरावली पहाड़ियाँ

View Answer
  (A) पश्चिमी घाट


30. शिवाजी के धार्मिक गुरु कौन थे ?

(A) एकनाथ 

(B) तुकाराम

(C) ज्ञानेश्बर 

(D) रामदास

View Answer
  (B) तुकाराम


31. अफ्रीका का कौन-सा भाग ‘हॉर्न ऑफ अफ्रीका के नाम से जाना जाता है ?

(A) अल्जीरिया

(B) इथियोपिया और सोमाली

(C) पूर्वी अफ्रीका

(D) नाइजीरिया

View Answer
  (B) इथियोपिया और सोमाली


32. बुद्ध के जीवन की किस घटना का सम्बन्ध सारनाथ से है ?

(A) जन्म

(B) मृत्यु

(C) प्रथम उपदेश

(D) ज्ञान प्राप्ति

View Answer
  (C) प्रथम उपदेश


33. AIDS द्वारा शरीर की कौन-सी प्रणाली प्रभावित होती है ?

(A) रक्त संचार प्रणाली

(B) स्नायु प्रणाली

(C) इम्यून प्रणाली

(D) श्वास प्रणाली

View Answer
  (C) इम्यून प्रणाली


34. भारत के संविधान के अनुसार पार्लियामेन्ट के दो सत्रों के बीच की अवधि निम्नलिखित समय से अधिक नहीं होनी चाहिए-

(A) एक माह

(B) तीन माह

(C) छ: माह

(D) एक वर्ष

View Answer
  (C) छ: माह


35. उत्पाद शुल्क वह कर है जो लगाया जाता है-

(A) माल के आयात पर

(B) माल के निर्यात पर

(C) माल के उत्पादन पर

(D) माल की बिक्री पर

View Answer
  (C) माल के उत्पादन पर


36. आईएसओ 9001 प्रमाणन प्राप्त करने वाली विश्व की प्रथम जेल कहाँ है ?

(A) दिल्ली में

(B) हैदराबाद में

(C) चण्डीगढ़ में

(D) भोपाल में

View Answer
  (D) भोपाल में


37. मानव के आहार में वह कौन-सा तत्त्व है, जो हृदय रोगों का मुख्य कारण है ?

(A) प्रोटीन

(B) सोडियम

(C) कॉलेस्ट्रॉल

(D) कैल्सियम

View Answer
  (C) कॉलेस्ट्रॉल


38. 128 फीट / सेकण्ड के वेग से ऊपर की ओर फेंकी गई कोई वस्तु कितने समय में वापस आएगी ?

(A) 4 सेकण्ड

(B) 8 सेकण्ड

(C) 16 सेकण्ड

(D) 32 सेकण्ड

View Answer
  (B) 8 सेकण्ड


39. प्लावकता किस पर निर्भर करती है ?

(A) गहराई, जहाँ तक कोई पिंड डुबोया गया है

(B) पिंड के आकार पर

(C) पिंड के द्रव्यमान पर

(D) विस्थापित द्रव के द्रव्यमान पर

View Answer
  (D) विस्थापित द्रव के द्रव्यमान पर


40. सभी तरल पृष्ठ संकुचित होते हैं। इस परि घटना का कारण है-

(A) श्यानता

(B) तापीय प्रसार

(C) पृष्ठीय तनाव

(D) विसरण

View Answer
  (C) पृष्ठीय तनाव


41. गिरते हुए पिंड की गतिक और विभव ऊर्जाओं का योगफल होता है-

(A) सभी बिन्दुओं पर समान

(B) प्रारम्भ में अधिकतम

(C) प्रारम्भ में न्यूनतम

(D) मध्य में अधिकतम

View Answer
  (A) सभी बिन्दुओं पर समान  


42. निम्नलिखित में से अदिश राशि कौन-सी है ?

(A) क्षेत्रफल

(B) विद्युत्

(C) रैखिक संवेग

(D) वेग

View Answer
  (A) क्षेत्रफल


43. यदि रैखिक आवेग 50% बढ़ाया गया है, तो गतिज ऊर्जा बढ़ेगी-

(A) 50%

(B) 125%

(C) 225%

(D) 25%

View Answer
  (B) 125%


44. तापमान के बढ़ने पर गैस की श्यानता

(A) कम होती है

(B) बढ़ती है

(C) अपरिवर्तित रहती है

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (B) बढ़ती है


45. निर्वात् में प्रकाश की गति किस पर निर्भर करती है ?

(A) तरंगदैर्ध्य पर

(B) आवृत्ति पर

(C) तीव्रता पर

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (D) इनमें से कोई नहीं


46. प्रकाश का रंग निर्धारित किया जाता है—

(A) वायु में उसके वेग द्वारा

(B) आवृति द्वारा

(C) कोणांक द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (D) इनमें से कोई नहीं


47. पक्षियों का अध्ययन कहलाता है—

(A) ऑर्निथोलॉजी

(B) वाइरोलॉजी

(C) फिजियोलॉजी

(D) पैथोलॉजी

View Answer
  (A) ऑर्निथोलॉजी


48. ऊष्मा किसमें अंतर के परिणामस्वरूप बहती है ?

(A) घनत्व

(B) द्रव्यमान

(C) तापमान

(D) बल

View Answer
  (C) तापमान


49. भाप अंगार गैसें (वाटर गैस) होती है-

(A) भाप

(B) CO2 और भाप

(C) CO और H2

(D) CO2 और H2

View Answer
  (C) CO और H2


50. गुणसूत्र किससे बने होते हैं ?

(A) डी. एन. ए से

(B) आर. एन. ए. से

(C) आर एन ए + प्रोटीन से

(D) डी. एन. ए + प्रोटीन से

View Answer
  (D) डी. एन. ए + प्रोटीन से  

CSBC Police Question Answer 2023


Bihar Police Ka GK GS Questions Answer

Bihar Police GK Quiz Questions Answers In Hindi 

Bihar Police Static GK GS Question Answer

Bihar Police GK GS Practice Set 2023