Railway VVI Current Affairs Objective Question Answer

Railway VVI Current Affairs Objective Question Answer 2023 | Railway Cuurent Affairs Practice Set In Hindi 2023

Railway VVI Current Affairs Objective Question Answer 2023 :- Hello Friends, इस पोस्ट में Railway VVI Current Affairs Objective Question Answer In Hindi दिया गया हैं अगर आप इस बार Railway VVI Current Affairs 2023  in Hindi में देने वाले है तो आप Railway Cuurent Affairs Practice Set In Hindi 2023 को जरूर पढ़ें धन्यबाद। RRB Group D Current Affairs Practice  2023


Railway VVI Current Affairs Objective Question Answer

1. निम्नलिखित में से किस शहर में दुनिया के सबसे ऊंचे तथा बड़े ‘ऑब्जर्वेशन व्होल का निर्माण किया जा रहा है?

(A) आबू धाबी

(B) लंदन

(C) न्यूयॉर्क

(D) दुबई

Answer ⇒ D

2. हाल ही में प्रकाशित की गई पुस्तक ‘Know the anti Nationals’ के लेखक कौन है?

(A) उर्जित पटेल

(B) रामचंद्र गुहा

(C) असंधति रॉय

(D) आर. एस. एन. सिंह

Answer ⇒ D

3. भारतीय सेना की निगरानी क्षमताओं को आपातकालीन खरीद खंड के तहत किस देश से उन्नत हेरॉन ड्रोन खरीदा है?

(A) अमेरिका

(B) रूस

(C) इजराइल

(D) यूएई

Answer ⇒ C

4. मातृभाषा में प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने के लिए किस राज्य सरकार द्वारा संहति कार्यक्रम की शुरुआत की गई?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) उड़ीसा

(C) गुजरात

(D) महाराष्ट्र

Answer ⇒ B

5. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने अनुसूचित जनजाति के 11 मेधावी विद्यार्थियों के शैक्षणिक सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए ‘आकांक्षा योजना शुरू किया है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) गुजरात

(C) असम

(D) बिहार

Answer ⇒ A

6. हाल ही में प्रकाशित पुस्तकों के संबंध में कौन सुमेलित है?

(A) डॉ ए सूर्य प्रकाश – डेमोक्रेसी पॉलिटिक्स एंड गवर्नेस

(B) अयाज मेनन – इंडियन इनिंग्स: द जर्नी ऑफ इंडियन क्रिकेट फॉर्म 1947

(C) गौतम चिंतामणि  – द मिडवे बैटल मोदी रोलर कोस्टर सेक्ड टर्म

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

7. हाल ही में गीता गोपीनाथ को किस संस्था द्वारा अपना पहला उप प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया?

(A) IMP

(b) WORLD BANK

(C) NDB

(D) IRDA

Answer ⇒ A

8. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा बाजार की मांग के साथ कुशल कार्यबल की आपूर्ति के लिए ASEEM पोर्टल लॉन्च किया गया?

(A) शिक्षा मंत्रालय

(B) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय

(C) श्रम और रोजगार मंत्रालय

(D) A एवं B दोनों

Answer ⇒ B

9. निम्नलिखित में कौन सुमेलित है?

(A) एड्स दिवस 2021 End Inequalities End AIDS

(B) मानवाधिकार दिवस 2021 EQUALITY- reducing ine qualities, strengthening human rights

(C) अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस 2021 Sustainable mountain tourism

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

10. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा आत्मनिर्भर किसान एकीकृत विकास योजना को लागू करने की मंजूरी दी गई?

(A) हरियाणा

(B) मध्य प्रदेश

(C) झारखंड

(D) उत्तर प्रदेश

Answer ⇒ D

11. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा ‘अटल दयो अभ्युदय योजना की शुरुआत की गई?

(A) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

(B) आयुष मंत्रालय

(C) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

(D) कृषि मंत्रालय

Answer ⇒ A

12. निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल समर्थित टारपो (SMART) प्रणाली का उड़ीसा के बालासोर तट पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया?

(A) ISRO

(B) DRDO)

(C) HAL

(D) IAF

Answer ⇒ B

13. निम्नलिखित में से किस संस्थान ने एक पोर्टेबल मिट्टी परीक्षण उपकरण भू परीक्षण’ विकसित किया है?

(A) आईआईटी मद्रास

(B) आईआईटी कानपुर

(C) आईआईटी हैदराबाद

(D) मुंबई

Answer ⇒ B

14. इतिहास में पहली बार पार्कर सोलर प्रोब अंतरिक्ष यान ने सूर्य के बाहरी वातावरण से होकर उड़ान भरी है, यह किस अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा लांच किया गया मिशन है?

(A) ISRO

(B) CNES

(C) JAXA

(D) NASA

Answer ⇒ D

[adinserter block=”1″]

15. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में गंगा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखी है?

(A) उत्तराखंड

(B) उत्तर प्रदेश

(C) पश्चिम बंगाल

(D) बिहार

Answer ⇒ B

16. दिसंबर 2021 में निम्नलिखित में से कौन सा देश टायफून राय से प्रभावित हुआ?

(A) इंडोनेशिया

(B) श्रीलंका

(C) फिलीपींस

(D) उत्तर कोरिया

Answer ⇒ C

17. किस शहर में उत्तर भारत के पहले उद्यमिता केंद्र मेडटेक (MedTech) का उद्घाटन किया गया?

(A) प्रयागराज

(B) लखनऊ

(C) पटना

(D) झांसी

Answer ⇒ B

18. महिलाओं, बच्चों और पर्यटकों के खिलाफ अपराध से निपटने के लिए किस राज्य सरकार द्वारा पिंक फोर्स का गठन किया गया है?

(A) गोवा

(B) पंजाब

(C) राजस्थान

(D) मध्य प्रदेश

Answer ⇒ A

19. हाल ही में शुरू की गई योजना ‘आई एम शक्ति उड़ान योजना’ प्रोग्राम की  किस राज्य संबंधित है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) महाराष्ट्र

(D) केरल

Answer ⇒ B

20. हाल ही में किस संस्था के द्वारा वर्नाक्यूलर इनोवेशन शुरुआत की गई है?

(A) वित्त मंत्रालय

(B) नीति आयोग

(C) सेबी

(D) राष्ट्रीय विकास परिषद

Answer ⇒ B

21. भारतीय मूल के किस न्यायाधीश को दक्षिण अफ्रीका की सर्वोच्च न्यायिक पीठ में नियुक्त किया गया है?

(A) नरेंद्रन जोड़ी कोलापेन

(B) विवेक जोशी

(C) राजीव अहूजा

(D) निर्मल चंद्र विज

Answer ⇒ A

22. पशुपालकों को पौष्टिक पशु आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किस राज्य सरकार द्वारा घस्यारी कल्याण योजना की शुरुआत की गई?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) मध्य प्रदेश

(D) उत्तराखंड

Answer ⇒ D

23. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना की शुरुआत की गई है?

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) राजस्थान

(D) कर्नाटक

Answer ⇒ B

24. हाल ही में ऑल इंडिया ब्यूटी पेजेंट्स फर्स्ट मिस इंडिया 2021 का पहला मिस इंडिया 2021 का खिताब किसने जीता?

(A) रिचा सिंह

(B) श्रुति देशमुख

(C) अवनी चतुर्वेदी

(D) पर्ल अग्रवाल

Answer ⇒ D

25. सभी बेरोजगार शिक्षित युवकों को रोजगार प्रदान करने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का संबंध निम्नलिखित में से किस राज्य से है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) हरियाणा

Answer ⇒ C

26. पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किस राज्य सरकार द्वारा उत्तम बीज पोर्टल को लांच किया गया?

(A) मध्य प्रदेश

(B) कर्नाटक

(C) हरियाणा

(D) पंजाब

Answer ⇒ C

27 नवंबर 2021 में नवारा चावल को GI टैग दिया गया, यह राज्य से संबंधित है?

(A) असम

(B) केवल

(C) गुजरात

(D) मणिपुर

Answer ⇒ B

28. अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों की फ्री कोचिंग प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का संबंध किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से है?

(A) गुजरात

(B) राजस्थान

(C) दिल्ली

(D) हरियाणा

Answer ⇒ C

29 नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस स्थान पर श्री आदि शंकराचार्य की मूर्ति का उद्घाटन किया?

(A) बद्रीनाथ

(B) केदारनाथ

(C) देहरादून

(D) कलकत्ता

Answer ⇒ B

[adinserter block=”1″]

30. निम्नलिखित में से किस देश की सरकार ने महात्मा गांधी पर अपना पहला स्मरणीय सिक्का लॉन्च किया है जिस पर मेरा जीवन मेरा संदेश का उद्धरण किया गया है?

(A) यूके

(B) फ्रांस

(C) स्विजरलैंड

(D) नीदरलैंड

Answer ⇒ A

31. श्रमिकों को सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देने के लिए किस राज्य सरकार ने श्रमिक मित्र योजना शुरू किया है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) दिल्ली

(D) गुजरात

Answer ⇒ C

32. भद्राचलम को आईआरसीटीसी की रामायण सर्किट ट्रेन में एक गंतव्य के रूप में जोड़ा गया है यह किस राज्य में स्थित है?

(A) कर्नाटक

(B) महाराष्ट्र

(C) तेलंगाना

(D) आंध्र प्रदेश

Answer ⇒ C

33. ड्रोन तकनीक पर भारत का पहला अनुसंधान केंद्र किस संस्था द्वारा किस लॉन्च किया गया है?

(A) आईआईटी कानपुर

(B) आईआईटी गुवाहाटी

(C) आईआईटी मद्रास

(D) आईआईटी मुंबई

Answer ⇒ B

34. साइबर सुरक्षा के लिए कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा ‘सेफ ‘स्त्री’ और ‘माई कानून’ नामक अभियान शुरू किया गया है?

(A) फेसबुक

(B) इंस्टाग्राम

(C) ट्विटर

(D) व्हाट्सएप

Answer ⇒ B

35. निम्नलिखित में से किस देश ने दुनिया के पहले गैर लाभकारी (nonprofit) शहर की स्थापना करने की घोषणा की है?

(A) UAE

(B) सऊदी अरब

(C) इजरायल

(D) अमेरिका

Answer ⇒ B

36. किस भारतीय नौसैनिक जहाज ने अंडमान सागर में आयोजित भारत सिंगापुर और थाईलैंड त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास SITMEX 2021 में भाग लिया?

(A) INS वेला

(B) INS तवर

(C) INS कर्मुक

(D) INS तलवार

Answer ⇒ C

37. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल द्वारा किस राज्य में भारत का पहला खाद्य सुरक्षा संग्रहालय है लांच किया गया?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) तेलंगाना

(D) तमिलनाडु

Answer ⇒ D

38. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशनोग्राफी द्वारा किस महासागर में पहली बार जीनोम मैपिंग परियोजना शुरू की जाएगी?

(A) हिन्द महासागर

(B) अटलांटिक महासागर

(C) प्रशांत महासागर

(D) आर्कटिक महासागर

Answer ⇒ A

39. भारतीय रेलवे के पहले पॉड होटल का उद्घाटन किस रेलवे स्टेशन पर किया गया है?

(A) चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन

(B) आसनसोल रेलवे स्टेशन

(C) हावड़ा रेलवे स्टेशन

(D) मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन

Answer ⇒ D

40. सभी प्रकार की धोखाधड़ी के बारे में अपने ग्राहकों के बीच जागरूकता के उद्देश्य से किस बैंक द्वारा मुंह बंद रखो नामक अभियान की शुरुआत की गई?

(A) कोटक महिंद्रा बैंक

(B) एचडीएफसी बैंक

(C) एसबीआई बैंक

(D) आईसीआईसीआई बैंक

Answer ⇒ B

41. 21वीं हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (IORA) की वार्षिक मंत्रीपरिषद आयोजन किस देश में किया गया?

(A) भारत

(B) बांग्लादेश

(C) नेपाल

(D) भूटान

Answer ⇒ B

42. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने मदर ऑन कैंपस (mother on campus) पहल की शुरुआत की है?

(A) असम

(B) त्रिपुरा

(C) पश्चिम बंगाल

(D) ओडिशा

Answer ⇒ B

43. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ऊर्जा साक्षरता अभियान की शुरुआत की गई है?

(A) गुजरात

(B) उड़ीसा

(C) मध्य प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Answer ⇒ C

44. हाल में प्रकाशित किए गए पुस्तकों के संबंध में कौन सुमेलित है?

(A) रिजॉल्व्ड: यूनाइटेड नेशन इन ए डिवाइडेड वर्ल्ड – बान की मून

(B) कुकिंग टू सेव योर लाइफ – अभिजीत बनर्जी

(C) बैचलर डैड – तुषार कपूर

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

[adinserter block=”1″]

45. किस कार्यक्रम के तहत विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री, जितेंद्र सिंह ने बच्चों के लिए भारत की पहली वर्चुअल साइंस लैब को लांच किया ?

(A) आशा कार्यक्रम

(B) शिक्षा कार्यक्रम

(C) युवा विकास कार्यक्रम

(D) CSIR जिज्ञासा कार्यक्रम

Answer ⇒ D

46. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार देश का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब कौन सा राज्य बन गया है?

(A) महाराष्ट्र

(B) कर्नाटक

(C) केरल

(D) गुजरात

Answer ⇒ D

47. दिसंबर 2021 में किस राज्य की पुलिस को प्रेसिडेंट कलर अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

(A) उत्तराखंड

(B) केरल

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

Answer ⇒ C

48. हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए बैक टू वर्क योजना की शुरुआत की है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) झारखंड

(C) मध्य प्रदेश

(D) राजस्थान

Answer ⇒ D

49. हाल ही में जारी भारत कौशल रिपोर्ट 2023 में किस राज्य को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ?

(A) केरल

(B) गुजरात

(C) महाराष्ट्र

(D) तमिलनाडु

Answer ⇒ C

50. किस राज्य सरकार ने थाई वजथू को अपना राजकीय गीत घोषित किया है?

(A) केरल तेलंगाना

(B) तमिलनाडु

(C) तेलंगाना

(D) आंध्र प्रदेश

Answer ⇒ B

Railway VVI Current Affairs Objective Question Answer 2023