RRB Group D Gk Question In Hindi 2023 : – दोस्तों यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं सभी के लिए यहां पर सामान ज्ञान का 20 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है इसे एक बार जरुर पढ़ें इसे रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2023 में प्रश्न पूछे जाएंगे | RRB Group D Gk Question In Hindi 2023 | Raiway group d Exam gk 2023 in hindi | Railway Group D Exam 2023 Current Affairs SET- 6
1.किस टीम रणजीत ट्रॉफी अधिकतम बार जीती है?
(A) विदर्भ
(B) सौराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) मुम्बई
Answer ⇒ (D) मुम्बई |
2. पृथ्वी पर जीवन लगभग कितने साल पहले समुद्र में शुरू हुआ ?
(A) 1 बिलियन
(B) 100 मिलियन
(C) 3.5 बिलियन
(D) 500 मिलियन
Answer ⇒(C) 3.5 बिलियन |
3. भारत में पंचवर्षीय योजनाओं की अवधारणा कहाँ से ली गई है?
(A) इंगलैंड
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) रूस
Answer ⇒ (D) रूस |
4. पहला मुगल सम्राट बाबर कहाँ से भारत आया था?
(A) फरगना
(B) फारस
(C) सीरिया
(D) यूनान
Answer ⇒ (A) फरगना |
5. ब्रह्मपुत्र नदी को तिब्बत में त्संगपों कहा जाता है। इसे बांग्लादेश में क्या कहा जाता है?
(A) कर्नाफिली
(B) मेघना
(C) जमुना
(D) पद्मा
Answer ⇒ (C) जमुना |
6. नालियों और मोरियों को साफ करने के लिए किस रसायन का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है?
(A) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(B) नाइट्रोजन हाइड्रॉक्साइड
(C) हाइड्रोजन पेराक्साइड
(D) सोडियम क्लोराइड
Answer ⇒ (A) सोडियम हाइड्रॉक्साइड |
7. अनखिले पुष्पों का संरक्षण किस भाग द्वारा किया जाता है?
(A) पंखुड़ी
(B) पुष्प की पत्ती कोश
(C) पुंकेसर
(D) पराग कोश
Answer ⇒ (B) पुष्प की पत्ती कोश |
8.सबसे दक्षिण ज्योतिर्लिंग भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश
Answer ⇒ (A) तमिलनाडु |
9. महाराष्ट्र के हिन्दुओं द्वारा जाने वाला नव वर्ष किस नाम से जाना
(A) विशु
(B) उगादी
(C) पुथान्दो
(D) गुडी पड़वा
Answer ⇒ (D) गुडी पड़वा |
[adinserter block=”1″]
10. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का चुनाव चिह्न क्या है?
(A) हथौड़ा और हँसिया
(B) झाडू
(C) हाथी
(D) कमल
Answer ⇒ (D) कमल |
Railway General Knowledge 2023 PDF Download
11. कौन-सी फसल काली मिट्टी में उगाई जाती है।
(A) चाय
(B) कपास
(C) काजू
(D) गन्ना
Answer ⇒ (B) कपास |
12. पंडवानी लोकगायन शैली किस राज्य से संबंधित है?
(A) बिहार
(B) झारखण्ड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
Answer ⇒ (D) छत्तीसगढ़ |
13. तरलीकृत पेट्रोलियम गैस में क्या शामिल है?
(A) प्रोपेन एवं ब्यूटेन
(B) नोनेन एवे ऑक्टेन
(C) हेक्सेन और बेन्जीन
(D) नाइट्रोजन एवं ईथेन
Answer ⇒ (A) प्रोपेन एवं ब्यूटेन |
14. वर्ष 1920 में मूकनायक अखबार की शुरूआत किसने की ?
(A) ज्योतिबा फूले
(B) दादा भाई नौरोजी
(C) भीमराव अम्बेदकर
(D) महादेव गोविन्द रानाडे
Answer ⇒ (C) भीमराव अम्बेदकर |
15. निम्नलिखित में से कौन-सा देश एशिया में तीसरा सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है?
(A) बांग्लादेश
(B) इंडोनेशिया
(C) इराक
(D) जॉर्डन
Answer ⇒ (D) जॉर्डन |
16. किसके आविष्कार के कारण पोलियो के टीके का विकास हुआ?
(A) लिनस पॉलिंग
(B) जोनास सॉल्क
(C) रॉबर्ट वेलवर्ग
(D) अर्नेस्ट हैकेल
Answer ⇒ (B) जोनास सॉल्क |
17. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के चुनाव प्रणाली से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 55
(B) अनुच्छेद 65
(C) अनुच्छेद 61
(D) अनुच्छेद 51
Answer ⇒ (A) अनुच्छेद 55 |
18. ” स्फटिक (क्वार्ट्ज ) ” का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) SiO3
(B) SiO5
(C) SiO2
(D) SiO1
Answer ⇒ (C) SiO2 |
19. ” द रिलेक्टेंट फैमिली मैन: शिवा इन एवरीडे लाइफ” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) नीलिमा चितगोपेकर
(B) मूल चंद शर्मा
(C) एम० एन० दीपक नाम्बियार
(D) रीमा हूजा
Answer ⇒ (A) नीलिमा चितगोपेकर |
20. दिसंबर 1907 में सूरत में राष्ट्रवादी प्रतिनिधियों के सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी?
(A) लाला लाजपत राय ने
(B) श्री अरबिन्दो ने
(C) दादा भाई नौरोजी ने
(D) फिरोजशाह मेहता ने
Answer ⇒ (B) श्री अरबिन्दो ने |
RRB Group D Static GK 2023 PDF Download