SSC GD Hindi objective Question Answer 2023 :- दोस्तों आप सभी को इस पोस्ट में SSC GD Hindi Online Test 2023 दिया गया हैं अगर आप इस बार SSC GD Hindi Online Mock Test in Hindi PDF Download में देने वाले है तो आप SSC GD || Hindi Previous year Paper को जरूर पढ़ें धन्यबाद
SSC GD Hindi Objective Question Question 2023
1. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।
अर्जुन
(a) जगदीश
(b) शमशीर
(c) धनंजय
(d) कोविंद
2. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
मोहन ने रुपयों का प्रबन्ध अपनी पत्नी की गहने बेच कर किया।
(a) बेच कर किया
(b) अपनी पत्नी की गहने
(c) रुपयों का प्रबंध
(d) मोहन ने
3. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें
जो ‘अंग-अंग ढीला होना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(a) दुखी होना
(b) निराश होना
(c) अत्यधिक थक जाना
(d) हार जाना
4. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए ।
जो जन्म से अंधा हो
(a) अंधभक्त
(b) कृपांध
(c) दुष्टांध
(d) जन्मांध
5. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
शीला मेरी बहन है, वह बच्चों के साथ खेल रहा है।
(a) बच्चों के साथ खेल रहे हैं।
(b) बच्चों के साथ खेल रही है।
(c) बच्चों को साथ खेल रही है।
(d) बच्चों से साथ खेल रही है।
6. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
हम जानते हैं कि परिश्रम का फल सदा ही मीठा होती है।
(a) परिश्रम का फल
(b) मीठा होती है।
(c) सदा ही
(d) हम जानते हैं कि
7. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
(a) शौकाकुल
(b) शोकाकुल
(c) शोककुल
(d) शौककुल
8. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
(a) मोखिक
(b) मौखिक
(c) मौकिख
(d) मौखीक
9. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें।
बूढ़ा आदमी अपने से दुःखी है।
(a) प्रशंसा
(b) बचपन
(c) बुढ़ापे
(d) जवानी
10. दिए गए शब्द का विलोम चुनें। योग्य
(a) अयोग्य
(b) मूर्ख
(c) सौभाग्य
(d) सुयोग्य
11. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
आजकल तापमान में तेजी से परिवर्तन हो रही है।
(a) हो रही है।
(b) तापमान में
(c) आजकल
(d) तेजी से
SSC GD Mock Test in Hindi 2023
12. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।
कुबेर
(a) यमराज
(b) महाराज
(c) यक्षराज
(d) गिरिराज
13. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
वसंत पंचमी के दिन देवी से………… की जाती है।
(a) पूजा
(b) प्रार्थना
(c) आवाहन
(d) प्रसन्नता
14. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
कन्या की सुपात्रता का मापदंड केवल दहेज के स्वरूप से तय करना जाने लगा है।
(a) स्वरूप से तय करने जाने लगे हैं।
(b) स्वरूप से तय करने जाने लगे है।
(c) स्वरूप से तय हुआ जाने लगा है।
(d) स्वरूप से तय किया जाने लगा है।
15. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान ( 1 ) के लिए उपयुक्त शब्द होगा
(a) आराम
(b) नींद
(c) व्यक्ति
(d) स्वभावगत
16. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा
(a) जिज्ञासु
(b) संपादक
(c) बिक्री
(d) संकेत
17. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान ( 3 ) के लिए उपयुक्त शब्द होगा
(a) प्रयास
(b) अनुभव
(c) प्रतीक्षा
(d) खबर
SSC GD Hindi Question 2023
18. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा
(a) टुकड़ों
(b) कपड़ों
(c) बरतन
(d) चुस्कियों
19. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा
(a) खेलों
(b) समाचार पत्र
(c) गानों
(d) फिल्मों
20. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
मेरी बस………गई थी।
(a) छूट
(b) सो
(c) मर
(d) उड़
21. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
गणतन्त्र दिवस की परेड में सैनिक कदम तालें कर रहे हैं।
(a) सैनिक कदम ताल कर रहे हैं।
(b) सैनिक कदमों तालों कर रहा है।
(c) सैनिक कदमों – ताल कर रहे हैं।
(d) सैनिक कदम तालों कर रहा है।
22. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
आकाश में …………चमक रहा है
(a) तारा
(b) सोना
(c) बादल
(d) चाँदी
23. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो
‘अंधे के हाथ बटेर लगना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(a) बिना प्रयास के कीमती वस्तु मिल जाना
(b) सफल होना
(c) अयोग्य होना
(d) प्रयास से कीमती वस्तु मिलना
24. दिए गए शब्द का विलोम चुनें :
यश
(a) नीरस
(b) नीरव
(c) अपयश
(d) सुयश
SSC GD Constable Model Question Paper 2023
25. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए :
जो मोक्ष चाहता हो
(a) मुमुक्षु
(b) अमोक्षीय
(c) मोक्षालु
(d) मोक्षप्रिय