SSC GD GK & GS Question Answer 2023

SSC GD GK & GS Question Answer 2023 | SSC GD Exam GK & GS In Hindi 2023

SSC GD GK & GS Question Answer 2023 : – Hello Friends, इस पोस्ट में SSC GD Constable GK And GS Online Test in Hindi 2023 दिया गया हैं अगर आप इस बार SSC GD exam 2023 GK & GS Question Paper  में देने वाले है तो आप SSC GD Exam GK & GS In Hindi 2023 को जरूर पढ़ें धन्यबाद || SSC GD


SSC GD GK & GS Question Answer 2023

1.विधान परिषद के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु है

(A) 25 वर्ष

(B) 30 वर्ष

(C) 35 वर्ष

(D) 40 वर्ष

Show Answer
Answer :- (B) 30 वर्ष

2.  भारत की संघीय व्यवस्था में समवर्ती सूची का विचार लिया गया

(A) इंग्लैण्ड से

(B) अमरीका से

(C) ऑस्ट्रेलिया से

(D) रूस से

Show Answer
Answer :-(C) ऑस्ट्रेलिया से

3. कौन-सा बैंक पहले ‘इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया’ कहलाता था ?

(A) आर० बी० आई०

(B) एस० बी० आई०

(C) यू० बी० आई०

(D) पी० एन० बी०

Show Answer
Answer :- (B) एस० बी० आई०

4. वैद्युत आवेश को भण्डारित करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते हैं

(A) प्रेरक

(B) संधारित्र

(C) परिणामित्र

(D) ट्रांजिस्टर

Show Answer
Answer :- (B) संधारित्र

5. तराइन के द्वितीय युद्ध के पश्चात् तुर्की शासन के अन्तर्गत जो क्षेत्र हस्तान्तरित हो गया, वह था

(A) दिल्ली

(B) पूर्वी राजस्थान

(C) पश्चिमी राजस्थान

(D) (A) एवं (B) दोनों

Show Answer
Answer :-(D) (A) एवं (B) दोनों

6. मुहम्मद गोरी की मृत्यु के पश्चात् कुतुबुद्दीन ऐबक ने भारतीय प्रान्तों पर शासन किया एवं एक राजवंश की स्थापना की। जिसका नाम था

(A) ऐबक वंश

(B) गुलाम वंश

(C) सल्तनत वंश

(D) (B) एवं (C) दोनों

Show Answer
Answer :- (B) गुलाम वंश

7. दिल्ली में मेहरौली के पास स्थित प्रसिद्ध कुतुबमीनार का निर्माण कार्य पूरा किया गया था

(A) इल्तुतमिश द्वारा

(B) रजिया द्वारा

(C) बलबन द्वारा

(D) ऐबक द्वारा

Show Answer
Answer :- (A) इल्तुतमिश द्वारा

8. अपने विख्यात नेता चंगेज खाँ के नेतृत्व में मंगोलो ने प्रथम बार सन्………. में सिंधु नदी के किनारे संगठित हुए

(A) 1221 में

(B) 1225 में

(C) 1223 में

(D) 1224 में

Show Answer
Answer :- (A) 1221 में

9. लाइकेन दो जीवों का सहजीवन माना जाता है वे सूक्ष्म जीव हैं

(A) शैवाल (आलगी) और जीवाणु (बैक्टीरिया)

(B) शैवाल और कवक (फन्जाई)

(C) शैवाल और ब्रायोफाइट

(D) फन्जाई और ब्रायोफाइट

Show Answer
Answer :-(B) शैवाल और कवक (फन्जाई)

SSC GD Exam 2023 GK & GS Question Paper 

10. ‘बी. सी. जी’ टीके किस रोग के प्रतिरोध में लगाए जाते हैं ?

(A) मीजल्स

(B) ट्यूबरक्युलोसिस ( क्षय रोग )

(C) पोलियो

(D) हेपेटाइटिस – A

Show Answer
Answer :-(B) ट्यूबरक्युलोसिस ( क्षय रोग )

11. पौधे किस विधि से भोजन का निर्माण करते हैं ?

(A) परासरण

(B) प्रकाश-संश्लेषण

(C) अवशोषण

(D) संचरण

Show Answer
Answer :- (B) प्रकाश-संश्लेषण

12. गुर्दे निम्नलिखित में से किसके द्वारा pH संतुलन बनाए रखने में मदद कर रहे हैं?

(A) रक्त से हाइड्रोजन आयनों को निकालना

(B) छानने के लिए हाइड्रोजन आयनों को जोड़ना

(C) रक्त में कैल्शियम और सोडियम आयनों को भंग करना

(D) रक्त से कार्बोनेट आयनों का निकालना

Show Answer
Answer :-(A) रक्त से हाइड्रोजन आयनों को निकालना

13. वाटर पोलो में हर टीम में खिलाड़ियों की संख्या होती है

(A) 07

(B) 09

(C) 05

(D) 04

Show Answer
Answer :- (A) 07

14. ‘जन- इच्छा’ की संकल्पना का समर्थन किया था

(A) ह्यूम ने

(B) हेगेल ने

(C) कान्ट ने

(D) रूसो ने

Show Answer
Answer :-(D) रूसो ने

SSC GD GK & GS Question Answer 2023 PDF Download

15. पूर्वी तटीय मैदान का एक अन्य नाम है

(A) कोंकण तटीय मैदान

(B) गुजरात मैदान

(C) कोरोमंडल तटीय मैदान

(D) मालाबार तटीय मैदान

Show Answer
Answer :- (C) कोरोमंडल तटीय मैदान

16 निम्नोक्त में से कौन सा राजस्थान का मरुस्थलीय जिला नहीं है ?

(A) कोटा

(B) बाड़मेर

(C) जैसलमेर

(D) चुरु

Show Answer
Answer :-(A) कोटा

17. निम्नलिखित में से वह पर्वत श्रेणी कौन सी है जो भारत में सबसे पुरानी है ?

(A) हिमालय

(B) विंध्याचल

(C) अरावली

(D) सह्याद्रि

Show Answer
Answer :-(C) अरावली

18. गाँधीजी के राजनीतिक गुरु कौन थे ।

(A) जमनालाल बजाज

(B) लाला लाजपत राय

(C) मोतीलाल नेहरू

(D) गोपाल कृष्ण गोखले

Show Answer
Answer :- (D) गोपाल कृष्ण गोखले

19. किसे GI टैग प्राप्त हुआ है?

(A) नुआखाई जुहार

(B) कंधमाल हल्दी

(C) उडपी हल्दी

(D) नासौरी लाल मिर्च

Show Answer
Answer :- (B) कंधमाल हल्दी

SSC GD Constable GK And GS Online Test in Hindi 2023

20.  ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के द्वारा जारी भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2020 में भारत का स्थान रहा?

(A) 178

(B) 86

(C) 79

(D) 85

Show Answer
Answer :-(B) 86

21. खेलो इंडिया गेम्स 2021 का मेजबानी करेगा ?

(A) उत्तराखण्ड

(B) हरियाणा

(C) महाराष्ट्र

(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer
Answer :-(B) हरियाणा

22. 2020 का बुकर पुरस्कार किस पुस्तक के लिए प्रदान किया गया ?

(A) शग्गी बैन

(B) नेट फिल्क्स

(C) द डिस्कम्फर्ट

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) शग्गी बैन

23. नवम्बर, 2020 में ‘जो बाइडन’ अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं, उनका क्रम क्या है?

(A) 47th

(B) 45th

(C) 46th

(D) 50th

Show Answer
Answer :- (C) 46th

24. गाँधीजी किसकी रचनाओं से प्रभावित थे ?

(A) कार्ल मार्क्स

(B) थॉमस हॉब्स

(C) चार्ल्स डार्विन

(D) लियो टॉलस्टॉय

Show Answer
(D) लियो टॉलस्टॉय

25. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) किस वर्ष स्थापित किया गया था ?

(A) 1960

(B) 1920

(C) 1875

(D) 1947

Show Answer
Answer :-(C) 1875

SSC GD Exam GK & GS In Hindi 2023