SSC GD VVI GK Question Answer 2023 : – Hello Friends, इस पोस्ट में GK VVI Question SSC GD Exam 2023 दिया गया हैं अगर आप इस बार SSC GD 2022 GK Question Paper in Hindi में देने वाले है तो आप SSC GD Constable GK VVI Question 2023 को जरूर पढ़ें धन्यबाद | SSC GD
SSC GD VVI GK Question Answer 2023
1. मानव ने सर्वप्रथम किस फसल का उपयोग किया?
(a) जौ
(b) चावल
(c) गेहूँ
(d) कपास
2. अशोक के किस शिलालेख में उसकी कलिंग विजय का वर्णन है?
(a) नवें
(b) दसवें
(c) ग्यारहवें
(d) तेरहवें
3. मन्दिर निर्माण की कला का जन्म सर्वप्रथम कब हुआ ?
(a) मौर्य काल में
(b) गुप्त काल में
(c) कुषाण काल में
(d) सैन्धव काल में
4. बाबर के आक्रमण के समय दिल्ली का सुल्तान कौन था?
(a) बहलोल लोदी
(b) इब्राहिम लोदी
(c) सिकन्दर लोदी
(d) राणा साँगा
5. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ स्थित है?
(a) आगरा
(b) अजमेर
(c) दिल्ली
(d) लाहौर
6. पानीपत का प्रथम युद्ध (1526 ई.) किनके मध्य हुआ था ?
(a) बाबर – इब्राहिम लोदी
(b) बाबर – राणा सांगा
(c) गोरी – जयचन्द
(d) गोरी- पृथ्वीराज चौहान
7. 1857 ई. के विद्रोह का तात्कालिक कारण क्या था?
(a) सैनिकों को विदेश भेजा जाना
(b) सैनिकों के कान में कुण्डल पहनने तथा माथे पर चन्दन लगाने पर रोक
(c) सैनिकों को अतिरिक्त भत्ता न दिया जाना
(d) सैनिकों द्वारा चर्बी युक्त कारतूस का प्रयोग
8. “स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है” यह प्रसिद्ध उक्ति किसकी है?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) ऐनी बेसेन्ट
(d) भगत सिंह
9. ‘नमक सत्याग्रह’ कब प्रारम्भ हुआ था ?
(a) 12 मार्च, 1930 ई.
(b) 6 अप्रैल, 1930 ई.
(c) 17 अप्रैल, 1930 ई.
(d) 31 जनवरी, 1931 ई.
10. कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में गाँधी जी ने किस एक मात्र गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
11. भारत की खोज सर्वप्रथम किस यूरोपीय यात्री ने की ?
(a) हेनरी
(b) कोलम्बस
(c) मैगलन
(d) वास्को-डि-गामा
12. अमेरिका का नया संविधान कब लागू हुआ ?
(a) 1789 ई.
(b) 1786 ई.
(c) 1776 ई.
(d) 1783 ई.
13. इंग्लैण्ड की ‘गौरवपूर्ण क्रान्ति’ किसके शासनकाल में हुई ?
(a) जेम्स प्रथम
(b) जेम्स द्वितीय
(c) चार्ल्स प्रथम
(d) चार्ल्स द्वितीय
14. रूसी क्रान्ति के दौरान ‘चेका’ का गठन किसने किया?
(8) लेनिन
(b) ट्राटस्की
(c) प्लेखानोब
(d) केरेन्सकी
[adinserter block=”1″]
15. कोलम्बस ने अमेरिका की खोज कब की ?
(a) 1492 ई.
(b) 1392 ई.
(c) 1398 ई.
(d) 1498 ई.
16. कौन-सा ग्रह हरे रंग का प्रतीत होता है?
(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) वरुण
(d) शुक्र
17. पृथ्वी की ऊपरी परत को क्या कहा जाता है ?
(a) मेण्टल
(b) भूपर्पटी ( क्रस्ट)
(c) क्रोड
(d) इनमें से कोई नहीं
18. ‘सूर्यग्रहण’ का कारण है
(a) पृथ्वी एवं सूर्य के बीच चन्द्रमा का आना
(b) पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच सूर्य का आना
(c) सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच पृथ्वी का आना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
19. ‘पनामा नहर’ किन दो महासागरों को जोड़ती है ?
(a) भूमध्य एवं लाल सागर
(b) प्रशान्त एवं अटलांटिक महासागर
(c) प्रशान्त एवं हिन्द महासागर
(d) अटलांटिक एवं हिन्द महासागर
SSC GD VVI GK Question Answer 2023
20. निम्नलिखित में से कौन सर्वाधिक विनाशकारी होता है?
(a) टाइफून
(b) टॉरनेडो
(c) हरिकेन
(d) तड़ितझंझा
21. ‘उगते सूर्य का देश’ निम्न में से किसे कहा जाता है?
(a) नॉर्वे
(b) फिलिपीन्स
(c) इंग्लैण्ड
(d) जापान
22. ‘सवाना’ घास का मैदान कहाँ पाया जाता है?
(a) यू. एस. ए.
(b) दक्षिण अमेरिका
(c) अफ्रीका
(d) रूस
23. भारत की प्रादेशिक जल सीमा समुद्र तट से कितने समुद्री मील की दूरी तक है?
(a) 12 मील
(b) 24 मील
(c) 36 मील
(d) 112 मील
24. भारतीय क्षेत्र में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप हैं
(a) बैरन एवं नारकोण्डम
(b) कवारती एवं न्यूमूर
(c) ग्रेट अण्डमान एवं लिटिल निकोबार
(d) पम्बन एवं बैरन
25. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी बंगाल का शोक कहलाती है?
(a) नर्मदा
(b) यमुना
(c) कोसी
(d) दामोदर
26. भारत में चन्दन की लकड़ी के लिए प्रसिद्ध राज्य है
(a) असोम
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) पश्चिम बंग
27. निम्नलिखित में से किन पहाड़ियों पर उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन पाए जाते हैं?
(a) अरावली पहाड़ियाँ
(b) शिवालिक पहाड़ियाँ
(c) राजमहल पहाड़ियाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
28. ‘पिम्परी’ सम्बन्धित है
(a) इस्पात उद्योग
(b) पेनिसिलीन उद्योग
(c) कागज उद्योग
(d) उर्वरक उद्योग
29. हैदराबाद का जुड़वां नगर है
(a) निजामाबाद
(b) साहिबाबाद
(c) आसिफाबाद
(d) सिकन्दराबाद
[adinserter block=”1″]
30. ‘काकरापार’ परियोजना किस नदी से सम्बन्धित है?
(a) ताप्ती
(b) नर्मदा
(c) कृष्णा
(d) कावेरी
31. देश का प्रथम ‘जैव आरक्षित क्षेत्र’ है
(a) नीलगिरि
(b) पंचमढ़ी
(c) सिमलीपाल
(d) कंचनजंगा
32. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे?
(a) बी. आर. अम्बेडकर
(b) महात्मा गाँधी
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) सच्चिदानन्द सिन्हा
33. वर्तमान में भारतीय संविधान में कुल कितनी अनुसूचियाँ हैं ?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 14
34. भारतीय संघ में किसी राज्य को सम्मिलित करने का अधिकार किसे है?
(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) प्रधानमन्त्री
(d) लोकसभा अध्यक्ष
35. ‘सम्पत्ति के अधिकार’ को किस संविधान संशोधन के द्वारा मूल अधिकार से हटा दिया गया?
(a) 42वें
(b) 43वें
(c) 44वें
(d) 46वें
36. राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों के अनुसार किस आयु तक के बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने की आशा की जाती है?
(a) 14 वर्ष
(b) 16 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 12 वर्ष
37. कोई व्यक्ति राष्ट्रपति पद के लिए अधिकतम कितनी बार निर्वाचित हो सकता है?
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) कोई सीमा नहीं
38. संसद के संयुक्त अधिवेशन को कौन ‘बुलाता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमन्त्री
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) विपक्ष का नेता
39. राज्य स्तर पर मन्त्रिपरिषद् के मन्त्रियों की नियुक्ति कौन करता है?
(a) दल का अध्यक्ष
(b) मुख्यमन्त्री
(c) राज्यपाल
(d) प्रधानमन्त्री
40. सर्वोच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश थीं
(a) लीला सेठ
(b) एम. फातिमा बीबी
(c) सुनन्दा भण्डारे
(d) इन्दिरा जय सिंह
41. लोकतान्त्रिक देश में, निम्नलिखित में कौन सा राजनीतिक दलों के सम्बन्ध में उचित नहीं है?
(a) दल की नीतियों तथा विचारधाराओं का प्रचार करना
(b) सरकारी प्रशासन को चलाने के लिए अधिकारियों को नियुक्त करना
(c) सरकार तथा जनता के बीच सम्बन्ध स्थापित करना
(d) सरकार बनाना
42 . IBSA संगठन में शामिल नहीं है।
(a) भारत
(b) चीन
(c) ब्राजील
(d) दक्षिण अफ्रीका
43. तिस्ता नदी परियोजना है
(a) भारत-भूटान
(b) भारत-नेपाल
(c) भारत-बांग्लादेश
(d) भारत-श्रीलंका
44. नाइस सन्धि सम्बन्धित है
(a) आसियान
(b) यूरोपीय संघ
(c) सार्क
(d) एपेक
45. UNO के किस अंग को ‘संयुक्त राष्ट्र संघ की कुँजी’ कहा जाता है ?
(a) महासभा
(b) आर्थिक और सामाजिक परिषद्
(c) सुरक्षा परिषद्
(d) सचिवालय
SSC GD Constable GK VVI Question 2023