SSC MTS Current Affairs Objective Question 2023 : – दोस्तों जो भी एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए तैयारी करना चाहते हैं SSC MTS current affairs In Hindi उन सभी उम्मीदवार के लिए करंट अफेयर का 50 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है
SSC MTS Current Affairs VVI Question Paper 2023 : – जो भी उम्मीदवार एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए तैयारी करना चाहते हैं SSC MTS Exam Current Affairs Objective Question 2023 तो उन सभी छात्र नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं ताकि एसएससी एमटीएस का प्रैक्टिस सेट कर सकते हैं
WhatsApp join | Click Here |
Telegram join | Click Here |
SSC MTS Current Affairs Objective Question 2023
1. INS चिल्का से अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि कौन थे?
(A) पीटी ऊषा
(B) मिताली राज
(C) एडमिरल आर हरिकुमार
(D) रक्षा कार्मिक
2. विश्व के सबसे ऊँचे रेलवे पुल ‘चिनाब पुल’ की ऊँचाई कितनी है?
(A) 359 मीटर
(B) 350 मीटर
(C) 400 मीटर
(D) 450 मीटर
3. 26 मार्च, 2023 को इसरो द्वारा लांच किए गए ‘वन बेव इंडिया मिशन-2 के लिए इस्तेमाल किए गए लांच वाहन का नाम क्या है?
(A) LVM3-M3
(B) PSLV-C50
(C) GSLV-Mk lll
(D) GSLV-F10
4. एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डेन (जम्मू-कश्मीर) का नाम क्या है?
(A) सिराज बाग
(B) डल झील
(C) इंदिरा गांधी मेमोरियल
(D) जबरवान रेंज
5. किस हाई कोर्ट ने हत्या के केस में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ChatGPT का उपयोग किया है?
(A) दिल्ली
(B) पंजाब एवं हरियाणा
(C) गौहाटी
(D) पटना
6. हाल ही में किसे केरल में सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘केरल ज्योति’ से सम्मानित किया गया है?
(A) एम टी वासुदेवन नायर
(B) अनुज मेहता
(C) पीयूष गोयल
(D) डॉ. तपन सैकिया
7. संगीत अकादमी द्वारा संगीत कलानिधि पुरस्कार 20023 के लिए किसे चुना गया है?
(A) लालगुडी जयरामण
(B) टी आर बालमणि
(C) आशा भोंसले
(D) बॉम्बे जय श्री
8. हाल ही में, केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाकर……. कर दिया है।
(A) 38%
(B) 40%
(C) 42%
(D) 44%
9. हाल ही में अर्जेंटीना के ‘लुइस कैफरेली’ को एबेल पुरस्कार 2023 मिला है। यह पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) चिकित्सा
(B) गणित
(C) अर्थशास्त्र
(D) शांति
10. कौन-सा राज्य हाल ही में ‘स्वास्थ्य का अधिकार बिल (Right to Health Bill) पारित करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया
(A) मध्य प्रदेश है?
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) राजस्थान
11. किस देश के ‘टिम पेन’ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया?
(A) इंग्लैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) आयरलैंड
(D) न्यूजीलैंड
12. किस भाषा की प्रसिद्ध लेखिका ‘शिवशंकरी’ को उनकी 2019 की आत्मकथा ‘सूर्यवंशम’ के लिए वर्ष 2022 का सरस्वती सम्मान मिला है?
(A) तमिल
(B) कन्नड़
(C) पंजाबी
(D) मराठी
13. हाल ही में जारी हुई वर्ष 2023 की World Happiness Report में भारत को कौन-सा स्थान मिला है?
(A) 120वां
(B) 126वां
(C) 128वां
(D) 132वां
14. अंडर-21 समूह में पाक जलडमरूमध्य में सबसे तेज तैरने का रिकॉर्ड किसने बनाया?
(A) संपन्ना रमेश शेलार
(B) शिवानी कटारिया
(C) धनुषकोडी
(D) संदीप सेजवाल
SSC MTS Current Affairs VVI Question Paper 2023
15. ‘राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 15 मार्च को
(B) 16 मार्च को
(C) 18 मार्च को
(D) 19 मार्च को
16. सामान्य बौद्ध विरासत पर पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ?
(A) हैदराबाद
(B) मुम्बई
(C) नई दिल्ली
(D) गोवा
17. हाल ही में कौन प्रथम भारतीय मूल के व्यक्ति अमेरिकी एयरफोर्स के सहायक रक्षा मंत्री बने है?
(A) नवीन पांडे
(B) राजा माथुर
(C) मनीष जिंदल
(D) रवि चौधरी
18. हाल ही में भारत में अमेरिका के नए राजदूत कौन बने हैं?
(A) जोशील फोर्ड
(B) एरिक गार्सेटी
(C) जॉन गेगरी
(D) टॉम फ्रेंकलिन
19. हाल ही में जारी SIPRI की वर्ष 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश कौन बन गया है?
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) युक्रेन
20. World Air Quality Report 2022 में भारत को कौन-सा स्थान मिला है?
(A) चौथा
(B) पांचवां
(C) आठवां
(D) दसवां
21. किस पुरुष क्रिकेटर को फरवरी महीने के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला है?
(A) बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
(B) ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
(C) हैरी ब्रुक (इंग्लैंड)
(D) लिटन दास (बांग्लादेश)
22. हाल ही में वर्ष 2022 के ‘व्यास सम्मान’ के लिए किसे चुना गया है?
(A) डॉ. राम रघुवंशी
(B) डॉ. गोपाल खन्ना
(C) डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी
(D) डॉ. महेश शर्मा.
23. ऑस्कर अवार्ड 2023 में किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है?
(A) ब्रेडन फ्रेजर
(B) टॉम जोन्स
(C) स्टीव लारा
(D) बुंट माईकल
24. 10 मार्च को CISF ने अपना कौन-सा स्थापना दिवस मनाया है?
(A) 51वां
(B) 54वां
(C) 58वां
(D) 67वां
25. भारतीय वायुसेना में लड़ाकू इकाई की पहली महिला कमांडर कौन बनी है?
(A) कल्पना सिंह
(B) रीटा शाहा
(C) शालिजा धामी
(D) मनीषा रानी
26. रेलवे ने कब तक ‘शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जक’ बनने का लक्ष्य रखा है?
(A) 2040
(B) 2025
(C) 2030
(D) 2045
27. हाल ही में किसने Pritzker Architecture Prize 2023 जीता है?
(A) सर डेविड चिप्परफील्ड
(B) मूडी जोन्सलैंड
(C) स्टीवन क्लार्क
(D) एथम मोरिस
28. BBC Indian Sportswoman of the Year 2022 पुरस्कार किसने जीता है?
(A) पीवी सिंधु
(B) साक्षी मलिक
(C) मीराबाई चानू
(D) नीतू घांघस
29. National Badmintion Championships 2023 में महिला एकल का खिताब किसने जीता है?
(A) गायत्री गोपीचंद
(B) त्रीसा जॉली
(C) अनुपमा
(D) कनिका कंवल
SSC MTS current affairs In Hindi 2023
30. ‘हेकानी जखालू’ भारत के किस राज्य की पहली महिला विधायक (MLA) बनी है ?
(A) त्रिपुरा
(B) मेघालय
(C) असम
(D) नागालैंड
31. हाल ही में किस महिला फुटबॉलर ने FIFA Player of The Year 2022 पुरस्कार जीता है?
(A) एलेक्स मॉर्गन
(B) एलेक्सिया पुटेलस
(C) सेम करें
(D) लूसी ब्रॉज
32. हाल ही में किस पुरुष फुटबॉलर ने FIFA Player of the Year 2022 पुरस्कार जीता है?
(A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(B) रोबर्ट लेवान्दोव्सकी
(C) लियोनेल मेसी
(D) केविन डी ब्रायन
33. हाल ही में जारी हुई वर्ष 2023 की Global Innovation Index में भारत को 55 देशों में कौन-सा स्थान मिला है?
(A) 40वां
(B) 42वां
(C) 44वां
(D) 48वां
34. हाल ही में किस क्रिकेट टीम ने ICC Women’s T-20 World Cup 2023 का खिताब जीता है?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) इंग्लैंड
(D) ऑस्ट्रेलिया
35. सैवलॉन इंडिया ने दुनिया का पहला ‘हैंड एंबेसडर’ किसे नियुक्त किया है?
(A) विराट कोहली
(B) वीरेन्द्र सहवाग
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) अक्षय कुमार
36. रणजी ट्रॉफी 2022-23 का खिताब किसने जीता है?
(A) सौराष्ट्र
(B) बंगाल
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश
37. जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला अमेरिका का पहला शहर कौन बना है?
(A) सिएटल
(B) बोस्टन
(C) शिकागो
(D) सैन फ्रांसिस्को
38. 95वें अकादमी पुरस्कारों में किस भारतीय फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ वृतचित्र लघु फिल्म श्रेणी में ऑस्कर 2023 जीता?
(A) ब्रह्मास्त्र
(B) लगान
(C) द एलिफेंट हिस्परर्स
(D) आरआरआर
39. 8 मार्च 2023 को किस अभियान थीम के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया गया ?
(A) Each for Equal
(B) Embrace Equity
(C) Choose To Challenge
(D) Press for Progress
40. किस बैंक ने अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक बैंक गांरटी जारी की है?
(A) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(B) बंधन बैंक
(C) एक्सिस बैंक
(D) यस बैंक
41. SCO राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक कहाँ आयोजित की गई है ?
(A) बीजिंग
(B) नई दिल्ली
(C) मास्को
(D) अस्ताना
42. अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (IBA) का उपाध्यक्ष किसे चुना गया है?
(A) अजय सिंह
(B) गगन मोहंती
(C) विजेंद्र सिंह
(D) मेरी कॉम
43. नई दिल्ली में किस देश के दूतावास ने स्पैनिश – हिन्दी फुटबॉल शब्दकोष का लोकार्पण किया?
(A) स्पेन
(B) ब्राज़ील
(C) पुर्तगाल
(D) अर्जेंटीना
44. फ्लैगशिप प्रोग्राम पीएम श्री (PM SHRI) किस मंत्रालय की पहल है ?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) कृषि मंत्रालय
(C) शिक्षा मंत्रालय
(D) विदेश मंत्रालय
SSC MTS Exam Current Affairs Objective Question 2023
45. भारत के किस युवा खिलाड़ी ने ‘वर्ल्ड यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप’ में कांस्य पदक जीता है?
(A) धनुष लोगानाथन
(B) प्रियम गर्ग
(C) विकास ठाकुर
(D) लवप्रीत सिंह
46. कोलकाता नाइट राइडर्स ने किसे अपना अंतरिम कप्तान नियुक्त किया है?
(A) सुनील नरेन
(B) शार्दुल ठाकुर
(C) आंद्रे रसेल
(D) नीतीश राणा
47. सिलिकॉन वैली बैंक के ‘सभी जमा और ऋण का’ किस बैंक ने अधिग्रहण किया है?
(A) सिटीग्रुप
(B) फर्स्ट सिटिजन्स बैंक
(C) बैंक ऑफ अमेरिका
(D) वेल्स फारगो
48. हाल ही में इसरो ने नेटवर्क एक्सेस एसोसिएटेड लिमिटेड (बनवेब) के कितने सैटेलाइट्स को एक साथ लांच किया?
(A) 5
(B) 19
(C) 31
(D) 36
49. महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में एक से अधिक स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय कौन बनीं है?
(A) निखत जरीन
(B) मैरी कॉम
(C) लवलीना बोगोहेन
(D) स्वीटी बूरा
50. वर्ष 2023 के लिए असम का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘असम वैभव’ से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) योगी आदित्यनाथ
(B) अनुज मेहता
(C) पीयूष गोयल
(D) डॉ. तपन सैकिया
Bihar SI Practice Set In Hindi 2023 || Bihar Police SI online practice Test 2023