SSC MTS Exam Current Affairs 2023

SSC MTS Exam Current Affairs 2023 || SSC MTS Current Affairs 2023 in Hindi

SSC MTS Exam Current Affairs 2023 : – दोस्तों जो भी एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए तैयारी करना चाहते हैं SSC MTS Current Affairs 2023 in Hindi उन सभी उम्मीदवार के लिए करंट अफेयर का 50 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है

SSC MTS Current Affair Important Question 2023 : – जो भी उम्मीदवार एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए तैयारी करना चाहते हैं SSC MTS Exam Current Affairs 2023  तो उन सभी छात्र नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं ताकि एसएससी एमटीएस का प्रैक्टिस सेट कर सकते हैं

WhatsApp join  Click Here
Telegram join Click Here

SSC MTS Exam Current Affairs 2023

1. क्षेत्रीय भाषा में निर्णय प्रकाशित करने वाला देश का पहला हाईकोर्ट कौन बन गया है?

(A) गुजरात हाईकोर्ट

(B) केरल हाईकोर्ट

(C) इलाहाबाद हाईकोर्ट

(D) पटना हाईकोर्ट

View Answer
  (B) केरल हाईकोर्ट


2. ‘यूनिसेफ इंडिया ने किसे अपना नेशनल एम्बेसडर नियुक्त किया है?

(A) केएल राहुल

(B) रवीना टंडन

(C) आयुष्मान खुराना

(D) हरमनप्रीत कौर

View Answer
  (C) आयुष्मान खुराना


3. शतरंज में भारत के 80वें ग्रैंडमास्टर कौन बने है?

(A) जयेश सिन्हा

(B) विशेष राणा

(C) विग्नेश एनआर

(D) अमित जैन

View Answer
  (C) विग्नेश एनआर


4. हाल में किसे ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?

(A) डॉ. महेन्द्र मिश्रा

(B) श्री मधुसूदन नायर

(C) लक्ष्ती पवार

(D) अंगद चौधरी

View Answer
  (A) डॉ. महेन्द्र मिश्रा


5. किस राज्य में उत्तर भारत का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जा रहा है?

(A) राजस्थान

(B) हरियाणा

(C) पंजाब

(D) दिल्ली

View Answer
  (B) हरियाणा


6. भारत का पहला एग्री चैटबोट ‘अमा कुशाई’ कहाँ लांच किया गया है?

(A) राजस्थान 

(B) ओडिशा

(C) पंजाब

(D) दिल्ली

View Answer
  (B) ओडिशा


7. नीति आयोग के नए CEO कौन बने है?

(A) वीवीआर सुब्रमण्यम

(B) एमके चटोपाध्याय

(C) एलके नरसिंह

(D) आरपीके नरोत्तम

View Answer
  (A) वीवीआर सुब्रमण्यम


8. हाल ही में रूस ने किस देश के साथ ‘न्यू स्टार्ट’ नामक संधि को तोड़ दिया है?

(A) अमेरिका

(B) जापान

(C) इंगलैंड

(D) यूक्रेन

View Answer
  (A) अमेरिका


9. दादा साहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 2023 में किस फिल्म को ‘बेस्ट फिल्म’ का पुरस्कार दिया गया है?

(A) पठान

(B) लाल सिंह चढ़ा

(C) द कश्मीर फाइल्स

(D) बधाई हो

View Answer
  (C) द कश्मीर फाइल्स


10. रणजी ट्रॉफी 2022-23 का खिताब किस क्रिकेट टीम ने जीता है?

(A) मुम्बई

(B) विदर्भ

(C) गुजरात

(D) सौराष्ट्र

View Answer
  (D) सौराष्ट्र


11. बाफ्टा अवार्ड-2023 में किसे ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ का अवार्ड मिला है?

(A) बैरी के ओपन 

(B) लेन केनिंग

(C) मेको जनसन

(D) ऑस्टिन बटलर

View Answer
  (D) ऑस्टिन बटलर


12. भारतीय थल सेना का अगला उप-प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?

(A) एमवी सुचिंद्र कुमार

(B) केएस मुकेश कुमार

(C) एलके मनीष राणा

(D) जेपी गोपाल शर्मा

View Answer
  (A) एमवी सुचिंद्र कुमार


13. कौन भारतीय-अमेरिकी Youtube के नए CEO बने है?

(A) प्रकाश तिवारी

(B) अशोक वर्मा

(C) जयंत मुकेश

(D) नील मोहन

View Answer
  (D) नील मोहन


14. टी-20I में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर कौन बनी है?

(A) दीप्ति शर्मा

(B) राजेश्वरी गायकवाड़

(C) राधा यादव

(D) झूलन गोस्वामी गया?

View Answer
  (A) दीप्ति शर्मा


SSC MTS Current Affairs 2023 in Hindi

15. किसे वर्ष 2022 के ‘महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार’ से सम्मानित किया

(A) अमिताभ बच्चन 

(B) आप्पासाहेब धर्माधिकारी

(C) सचिन तेंदुलकर

(D) अनिल काकोडकर

View Answer
  (B) आप्पासाहेब धर्माधिकारी


16. हाल ही में किस महिला क्रिकेटर को जनवरी महीने के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला है?

(A) मेगन स्कॉट (ऑस्ट्रेलिया)

(B) ग्रेस स्क्रिबेंस (इंग्लैंड)

(C) च्लोए टरयोन (द. अफ्रीका)

(D) सोफिया इकली (इंग्लैंड)

View Answer
  (B) ग्रेस स्क्रिबेंस (इंग्लैंड)


17. क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान कौन बने हैं?

(A) विराट कोहली

(B) रविचंद्रन अश्विन

 (C) रोहित शर्मा

(D) केएल राहुल

View Answer
   (C) रोहित शर्मा


18. किस शहर में भारत का पहला Glass Igloo Restaurant खोला गया है?

(A) कच्छ 

(B) कश्मीर

(C) पणजी

(D) देहरादून

View Answer
  (B) कश्मीर


19. फ्रांसीसी खिलाड़ी ‘राफेल वरेन’ किस अंतर्राष्ट्रीय खेल से संन्यास लिया है?

(A) टेनिस

(B) बैडमिंटन

(C) फुटबॉल

(D) क्रिकेट

View Answer
  (C) फुटबॉल   


20. किस देश के ‘आरोन फिंच ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है?

(A) इंग्लैंड

(B) न्यूजीलैंड

(C) आयरलैंड

(D) ऑस्ट्रेलिया

View Answer
  (D) ऑस्ट्रेलिया


21. किस राज्य की सरकार ने ‘लाडली बहना’ नामक योजना शुरू की है?

(A) गुजरात

(B) राजस्थान

(C) बिहार

(D) मध्य प्रदेश

View Answer
  (D) मध्य प्रदेश


22.1 फरवरी, 2023 को भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने अपना कौन-सा स्थापना दिवस मनाया है?

(A) 42वां

(B) 45वां

(C) 47वां

(D) 49वां

View Answer
  (C) 47वां


23. भारतीय वायु सेना (IAF) के नए उप-प्रमुख बने है?

(A) गोविन्द चक्रधर

(B) दिनेश शर्मा

(C) जमन चौधरी

(D) अमर प्रीत सिंह

View Answer
(D) अमर प्रीत सिंह   


24. Men’s Hockey World Cup 2023 का खिताब किस टीम ने जीता है?

(A) पाकिस्तान

(B) भारत

(C) जर्मनी

(D) ऑस्ट्रेलिया

View Answer
  (C) जर्मनी


25. Australian Open 2023 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?

(A) नोवाक जोकोविच

(B) राफेल नडाल

(C) स्टेफानोस सितसिपास

 (D) जेसन कुबलर

View Answer
  (A) नोवाक जोकोविच


26. Women’s U-19 T-20 World Cup 2023 का खिताब किसने जीता है?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) इंग्लैंड

(C) भारत

(D) पाकिस्तान

View Answer
  (C) भारत


27. 28 जनवरी को ‘लाल लाजपत राय’ की कौन-सी जयंती मनाई गई है?

(A) 156वीं

(B) 158वीं

(C) 159वीं

(D) 161वीं

View Answer
  (B) 158वीं


28. आईसीसी पुरस्कार 2022 में किसे वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार मिला है?

(A) दीप्ती शर्मा (भारत)

(B) नेट शिवर ( इंग्लैंड)

(C) ताहिला मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)

(D) बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)

View Answer
  (B) नेट शिवर ( इंग्लैंड)


29. आईसीसी पुरस्कार 2022 में किसे वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर का पुरस्कार मिला है?

(A) सूर्यकुमार यादव (भारत)

(B) टॉम लेथम (न्यूजीलैंड)

(C) बाबर आजम (पाकिस्तान)

(D) जोस बटलर (इंग्लैंड)

View Answer
  (C) बाबर आजम (पाकिस्तान)


SSC MTS Current Affair Important Question 2023

30. हाल ही में कौन-सा देश ‘द एग्रीकल्चर इनोवेशन मिशन फॉर क्लाइमेट’ पहल में शामिल हुआ?

(A) जापान

(B) इजरायल

(C) भारत

(D) मैक्सिको

View Answer
  (C) भारत


31. किस भारतीय अमेरिकी ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की है?

(A) राशिद हुसैन

(B) विवेक 

(C) हर दयाल

(D) राजा कृष्णमूर्ति

View Answer
  (B) विवेक


32. जातिगत भेद-भाव पर रोक लगाने वाला पहला अमेरिकी शहर कौन बना?

(A) न्यूयॉर्क

(B) सिएटल

(C) बोस्टन

(D) सैन फ्रांसिस्को

View Answer
  (B) सिएटल


33. IPL के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने किसे कप्तान नियुक्त किया है?

(A) मयंक अग्रवाल

(B) भुवनेश्वर कुमार

(C) एडेन मार्कराम

(D) डेविड वार्नर

View Answer
  (C) एडेन मार्कराम


34. किस प्रदेश में फ्रोजन लेक हाफ मैराथन का आयोजन किया गया?

(A) लद्दाख

(B) जम्मू और कश्मीर

(C) चंडीगढ़

 (D) दिल्ली

View Answer
  (A) लद्दाख


35. BCCI ने महिला प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सर किसे चुना है?

(A) टाटा ग्रुप

(B) जिओ

(C) मास्टर कार्ड

(D) ड्रीम 11

View Answer
  (A) टाटा ग्रुप


36. भारतीय रेलवे ने हाल ही में किस राज्य में सभी ब्रॉड गेज रूट का विद्युतीकरण पूरा कर लिया? 

(A) मध्य प्रदेश

(B) असम

(C) बिहार

(D) उत्तर प्रदेश

View Answer
  (D) उत्तर प्रदेश


37. दादा साहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 2023 में किस फिल्म को ‘फिल्म ऑफ द ईयर’ चुना गया?

(A) कांतारा

(B) मंगूबाई काठियावाड़ी

(C) आरआरआर

(D) द कश्मीर फाइल्स

View Answer
  (C) आरआरआर


38. बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप का कांस्य पदक किसने जीता?

(A) भारत

(B) चीन

(C) दक्षिण कोरिया

(D) मलेशिया

View Answer
  (A) भारत


39. भारत- उज्बेकिसतान द्विवार्षिक सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘डस्टलिक-20231 का आयोजन किस राज्य में किया गया?

(A) उत्तराखंड

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) अरूणाचल प्रदेश

(D) राजस्थान

View Answer
  (A) उत्तराखंड


40. किस देश को संयुक्त राष्ट्र सामाजिक विकास आयोग के 62वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?

(A) जर्मनी

(B) कनाडा

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) भारत

View Answer
  (D) भारत


41. एआईसीटीई किसके साथ मिलकर राष्ट्रीय स्तर के हैकथॉन ‘कवच – 2023’ का शुभारंभ किया?

(A) आईआईटी दिल्ली

(B) पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो

(C) केंद्रीय जाँच ब्यूरो 

(D) यूआईडीएआई

View Answer
  (B) पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो


42. हाल ही में UIDAI द्वारा जारी नए AI चैटबॉट का नाम क्या है?

(A) आधार सहयोगी 

(B) आधार मित्र

(C) आधार साथी

(D) आधार मदद

View Answer
  (B) आधार मित्र


43. भारत के किस टेक स्टार्टअप ने एयरो इंडिया 2023 शो में सौर- संचालित ड्रोन ‘सूरज’ का अनावरण किया?

(A) अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजीज

(B) गरुड़ एयरोस्पेस

(C) आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी

(D) ड्रोन आचार्य एरियल एनोवेशन

View Answer
  (B) गरुड़ एयरोस्पेस


44. भारत के पहल चैट जोपोटी संचालित AI चैटबॉट लेक्सी (Lexi) को किस फिनटेक कंपनी ने लांच किया है?

(A) एक्सियो

(B) लेट्रा

 (C) वेलोसिटी

(D) रेजर – पे

View Answer
   (C) वेलोसिटी


45. पीएम मोदी ने किस राज्य में ‘जल जन अभियान’ का उद्घाटन किया?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) राजस्थान

(D) हिमाचल प्रदेश

View Answer
  (C) राजस्थान


46. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की विमेन्स क्रिकेट टीम का मेंटर किसे नियुक्त किया गया है?

(A) मोहम्मद कैफ

(B) सानिया मिर्जा

(C) शूलन गोस्वामी

(D) अंजुम चोपड़ा

View Answer
  (B) सानिया मिर्जा


47. 12वें ‘विश्व हिंदी सम्मेलन’ का आयोजन किस देश में किया गया?

(A) फिजी

(B) नेपाल

(C) मॉरीशस

(D) यूएसए 

View Answer
  (A) फिजी


48. भारतीय सेना में शामिल स्वार्म ड्रोन सिस्टम का निर्माण किस स्टार्ट-अप ने किया है?

(A) सागर डिफेन्स

(B) अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजीज

(C) न्यूस्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज

(D) पारस एयरोस्पेस 

View Answer
  (C) न्यूस्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज


49. सऊदी अरब की पहली महिला अंतरिक्षयात्री कौन है, जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के एक मिशन में शामिल है?

(A) जेसिका मीर

(B) रेयाना बरनावी

(C) नोरा अल मटरूश

(D) जैस्मीन मोगबेली

View Answer
  (B) रेयाना बरनावी


50. ‘स्वस्थ मन, स्वस्थ घर’ किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी एक पहल है?

(A) आयुष मंत्रालय

(B) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

(C) शिक्षा मंत्रालय

(D) गृह मंत्रालय

View Answer
  (B) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

SSC MTS Exam Current Affairs 2023