UP Police Constable Hindi ka Question Paper

UP Police Constable Hindi ka Question Paper | Uttar Pradesh Police Hindi ka Question Paper

GK & GS Hindi Mock Test UP Police

UP Police Constable Hindi ka Question Paper :- दोस्तों जो भी उम्मीदवार यूपी पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो उन सभी UP Police Constable Bharti 2023 के लिए Uttar Pradesh Police Hindi Previous Year Question और फ्री ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा दी गई है | UP Police Hindi Online Test PDF Download 

Uttar Pradesh Police Hindi ka Question Paper : – दोस्तों जैसा कि इस बार यूपी पुलिस में बहुत बड़ी भर्ती आने वाले हैं तो आप सभी लोग यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल का जितने भी प्रश्न पूछे जाएंगे उन सभी का ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं | UP Police Hindi 2023 Ka Question| Free Online Test All Competitive Exams | UP


UP Police Constable Hindi ka Question Paper

1. ‘उपत्यका’ का अर्थ है-

【A】 सूर्य जिस पर्वत के पीछे से निकलता है

【B】 प्राणियों के पेट का एक अंग

【C】 पर्वत का शिखर

【D】 पर्वत के पास की भूमि

View Answer
【D】 पर्वत के पास की भूमि


2. ‘श’ ध्वनि का उच्चारण स्थान क्या है ?

【A】 दन्त

【B】 मूर्द्धा

【C】 तालु

【D】 दन्तालु

View Answer
【C】 तालु


3. ‘अत्यन्त’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-

【A】 अत्

【B】 अ

【C】 अत्य

【D】 अति

View Answer
【D】 अति


4. ‘चौराहा’ शब्द में समास है-

【A】 कर्मधारय

【B】 द्वन्द्व

【C】 द्विगु

【D】 अव्ययीभाव

View Answer
【C】 द्विगु


5. ” का उच्चारण स्थान होता है-

【A】 नासिक्य

【B】 कण्टौष्ट्य

【C】 मूर्धन्य

【D】 कण्ठतालव्य

View Answer
【A】 नासिक्य


6. ‘चार गज मलमल’ में कौन-सा विशेषण है?

【A】 संख्यावाचक

【B】 गुणवाचक

【C】 परिमाणबोधक

【D】 सार्वनामिक

View Answer
【C】 परिमाणबोधक


7. ‘सीस’ का तत्सम रूप क्या है ?

【A】 शीश

【B】 शीर्ष 

【C】 सिरा

【D】 शीर्षक

View Answer
【B】 शीर्ष 


8. हिन्दी भाषा में कितनी बोलियाँ हैं ?

【A】 15

【B】 25

【C】 18

【D】 22

View Answer
【C】 18


9. आँख की किरकिरी होना’ का अर्थ है-

【A】 अप्रिय लगना

【B】 धोखा देना

【C】 कष्टदायक होना

【D】 बहुत प्रिय होना

View Answer
【C】 कष्टदायक होना


Uttar Pradesh Police Hindi ka Question Paper

10. निम्नलिखित में मौखिक अभिव्यक्ति का रूप है-

【A】 शुद्ध वर्तनी

【B】 सुलेख

【C】 श्रुतलेख

【D】 आशु भाषण

View Answer
【D】 आशु भाषण


11. निम्नलिखित में से किस देश में हिन्दी भाषा का प्रयोग लिखने एवं बोलने में किया जाता है ?

【A】 ऑस्ट्रेलिया

【B】 दक्षिण अमेरिका 

【C】 पाकिस्तान

【D】 मॉरीशस

View Answer
【D】 मॉरीशस


12. भारतेन्दु युग में निकलने वाली पत्रिका – युग्म है-

【A】 कविवचन सुधा-हिन्दी प्रदीप

【B】 सरस्वती-माधुरी

【C】 कल्पना ज्ञानोदय

【D】 नवनीत-कादम्बिनी

View Answer
【A】 कविवचन सुधा-हिन्दी प्रदीप


13. तद्भव’ पत्रिका के सम्पादक का नाम है-

【A】 लीलाधर जगूड़ी

【B】 विश्वनाथ प्रसाद तिवारी

【C】 हरे प्रकाश उपाध्याय

【D】 अखिलेश

View Answer
【D】 अखिलेश


. बारह बरस लौ कूकर जीवै, अरु तेरह लौ जिये सियार यह पंक्ति किसकी है ?

【A】 विद्यापति

【B】 चन्दबरदाई

【C】 नरपति नाल्ह

【D】 जगनिक

View Answer
【D】 जगनिक


15. निम्नलिखित में से कौन-सी व्याकरण और वर्तनी से शुद्ध भाषा कहलाती है ?

【A】 साहित्यिक भाषा 

【B】 प्रांजल भाषा

【C】 व्याकरणिक भाषा

【D】 मानक भाषा

View Answer
【D】 मानक भाषा


16. सूरसागर किस भाषा की रचना है ?

【A】 अवधी

【B】 बुन्देली

【C】 ब्रज

【D】 छतीसगढ़ी

View Answer
【C】 ब्रज


17. वीरों का कैसा हो वसन्त कविता किसने लिखी है ?

【A】 सुमित्रा कुमारी चौहान

【B】 सुभद्रा कुमारी चौहान

【C】 माखनलाल चतुर्वेदी

【D】 रामधारी सिंह ‘दिनकर’

View Answer
【B】 सुभद्रा कुमारी चौहान


18. निम्नलिखित में से कौन सा रासो आल्हाखण्ड के नाम से प्रसिद्ध है ?

【A】 पृथ्वीराज रासो

【B】 खुमाण रासो

【C】 परमाल रासो

【D】 बीसलदेव रासो

View Answer
【C】 परमाल रासो


19. किस वाक्य में सकर्मक क्रिया नहीं है?

【A】 सीता भोजन बना रही है।

【B】 टैगोर ने गीतांजलि लिखी।

【C】 श्याम रोता है।

【D】 बच्चा फल तोड़ रहा है।

View Answer
【C】 श्याम रोता है।


Uttar Pradesh Police Hindi Previous Year Question

20. निम्न में से क्रिया-विशेषण है-

【A】 वह धीरे से बोलता है।

【B】 वह काला कुत्ता है।

【C】 रमेश तेज धावक है।

【D】 सत्य वाणी सुन्दर होती है।

View Answer
【A】 वह धीरे से बोलता है।


21. किस विकल्प में सूत-सुत शब्द का सही अर्थ भेद है ?

【A】 धारा – घोड़ा

【B】 पुत्र – सुई

【C】 धागा – पुत्र

【D】 सारथी – धागा

View Answer
【C】 धागा – पुत्र


22. किस विकल्प में ‘कृतज्ञ – कृतघ्न’ शब्द का सही अर्थ भेद है ?

【A】 कृतकार्य बंधनमुक्त

【B】 उपकार मानने वाला उपकार न मानने वाला

【C】 रचित टूटा हुआ

【D】 उपकार को मानने वाला उपकारी

View Answer
B】 उपकार मानने वाला उपकार न मानने वाला


23, निसिदिन बरसत नयन हमारे पंक्ति में रस है-

【A】 वियोग श्रृंगार

【B】 करुण रस

【C】 रौद्र रस

【D】 अदभुत रस

View Answer
【A】 वियोग श्रृंगार


24, छन्द मुख्य रूप से कितने प्रकार के होते हैं? 

【A】 दो

【B】 तीन

【C】 चार

【D】 छः

View Answer
【A】 दो


25. “चरण कमल बन्दो हरि राई में अलंकार है-

【A】 उपमा

【B】 श्लेष

【C】 उदाहरण

【D】 रूपक

View Answer
【D】 रूपक


निर्देश 【प्रश्न संख्या 26 से 29 तक】

नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए।

कुछ कहा जा रहा है उससे कहीं महत्वपूर्ण होता है अपनी बात कहने का तरीका आप कितनी ही जरूरी बात क्यों न कहें, अगर आपकी बात कोई सुने नहीं, महसूस ही न करे, तो उसे कहने का फायदा ही क्या? किसी के कड़े को सुनने के लिए, उसे महसूस करने के लिए पूरा ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत होती है और वही मिलता था मुझे उस महान संगीतज्ञ बीथोवन के स्वरों द्वारा पूरा ध्यान आप पूछ सकते हैं कि “आवाजाही और बातचीत के शोर से भरे किसी कमरे के दूसरे छोर पर बैठा कोई बच्चा उन आठ कोमल स्वरों को भला कैसे सुनता होगा?” इस सवाल का जवाब तो कोई भी शिक्षक दे सकता है। ये स्वर तो वे बच्चे ही सुन पाते थे जो पियानो के बिल्कुल पास खड़े हों, और तब उनका स्पर्श दूसरों को आगाह करता था। पर कुछ ही क्षणों तेजी से फैलती वह खामोशी ही बोलने लगती थी और जब तक आखिरी स्वर की गूँज खत्म होती, सभी बच्चे शांत हो चुके होते थे। वे खामोशियों, से सन्नाटे याद रहेंगे मुझे………. कई-कई सालों बाद भी। सात क्या उसके भी


26. लेखिका के अनुसार अपनी बात कहने के सन्दर्भ में सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?

【A】 ध्यान केन्द्रित करने के लिए आवाजों का प्रयोग करना

【B】 सवाल का जवाब देना

【C】 जो कुछ कहा जा रहा है।

【D】 बात कहने का तरीका

View Answer
【D】 बात कहने का तरीका


27. ‘खामोशी ही बोलने लगती है’ से अभिप्राय है-

【A】 खामोशी तेज आवाज में बोलती है।

【B】 खामोश बच्चे बोलने लगते हैं

【C】 जब कुछ बच्चे धीरे-धीरे बोलना बंद कर देते हैं तो बाकी बच्चों को पता चल जाता है कि उन्हें भी शान्त होना है

【D】 खामोशी बच्चों से कहती है कि चुप हो जाओ

View Answer
【C】 जब कुछ बच्चे धीरे-धीरे बोलना बंद कर देते हैं तो बाकी बच्चों को पता चल जाता है कि उन्हें भी शान्त होना है


28. लेखिका के अनुसार-

【A】 एक शिक्षक अपने बच्चों को बहुत अच्छी तरह जानता है

【B】 बच्चों को शान्त करने के लिए संगीत का ही प्रयोग करना चाहिये

【C】 बच्चे बहुत शोर करते हैं

【D】 बच्चे बोलते हैं बहुत

View Answer
【B】 बच्चों को शान्त करने के लिए संगीत का ही प्रयोग करना चाहिये


29. ‘महत्वपूर्ण’ शब्द है-

【A】 विकारी

【B】 यौगिक

【C】 रूढ़

【D】 योगरूढ़

View Answer
【B】 यौगिक


UP Police Hindi Online Test PDF Download 

30. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?

【A】 जवाब 

【B】 सवाल

【C】 पियानो

【D】 बातचीत

View Answer
【D】 बातचीत


31. जिसकी पूर्व से कोई आशा न हो’ के लिए एक शब्द है-

【A】 प्रत्याशा

【B】 अप्रत्याशित

【C】 अपरिमेय

【D】 अनाहूत

View Answer
【B】 अप्रत्याशित


32. ‘निमिष’ शब्द का पर्याय है-

【A】 प्रकाश

【B】 छिद्र

【C】 पूर्ण

【D】 क्षण

View Answer
【D】 क्षण


33. ‘मुझसे उठा नहीं गया’ वाक्य में वाच्य है-

【A】 कर्तृवाच्य

【B】 कर्मवाच्य

【C】 भाववाच्य

【D】 इनमें से कोई नहीं

View Answer
【C】 भाववाच्य


34. ‘अपेक्षा’ का विशेषण रूप क्या है?

【A】 सापेक्ष

【B】 उपेक्षा

【C】 निरपेक्ष

【D】 अपेक्षित

View Answer
【D】 अपेक्षित


35. ‘गोधूम’ शब्द का तद्भव है-

【A】 गेहूँ

【B】 गाय

【C】 गोबर

【D】 गोधन

View Answer
【A】 गेहूँ


37. ‘निष्कपट’ शब्द का सन्धि-विच्छेद है-

【A】 नि: + कपट

【B】 निष् + कपट

【C】 नि + कपट

【D】 निश् + कपट

View Answer
【A】 नि: + कपट


38. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है?

【A】 अनुग्रहीत

【B】 अनुगृहीत

【C】 अनग्रहीत

【D】 अनुग्रहित

View Answer
【B】 अनुगृहीत

UP Police Hindi 2023 Ka Question


Bihar Police GK Online Test 2023 Click Here All Competitive Exams
Bihar Police GS Online Test 2023 Click Here All Competitive Exams
Bihar Current Affair Online Test 2023 Click Here All Competitive Exams
All Competitive Exam 2023
Click Here All Competitive Exams

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *