SSC GD Exam GK Free Online Test 2024 : – एसएससी जीडी कांस्टेबल प्रवेश परीक्षा के लिए 2024 में आप प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो Hindi का 20 महत्वपूर्ण प्रश्न को अध्ययन जरूर करें ! SSC GD 2024 VVI GK Question Download
[adinserter block=”1″]
SSC GD 2024 GK PDF Download : – एसएससी जीडी न्यू भर्ती 2024 सिलेबस के अनुसार सामान्य ज्ञान हिंदी रीजनिंग Math से संबंधित प्रैक्टिस सेट इस ऑनलाइन वेबसाइट पर शुरू किया गया है तो आप सभी लोग इस ऑनलाइन वेबसाइट से जुड़े रहें!
Telegram Join | Click Here |
WhatsApp join | Click Here |
SSC GD Exam GK Free Online Test 2024
1. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में जनसंख्या घनत्व भारत में सबसे कम है?
(a) सिक्किम
(b) नागालैंड
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम
2. निम्नलिखित में से कौन सा देश शंघाई सहयोग संगठन की 19वीं शासनाध्यक्ष परिषद् की बैठक की मेज़बानी करेगा?
(a) रूस
(b) उज़्बेकिस्तान
(c) चीन
(d) भारत
(d) भारत
3. हिंद महासागर विश्व का महासागर ,,,,,,,,, है।
(a) सबसे छोटा
(b) दूसरा सबसे बड़ा
(c) तीसरा सबसे बड़ा
(d) सबसे बड़ा
4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक निष्क्रिय विटामिन-D है?
(a) एस्कार्बिक अम्ल (ascorbic acid)
(b) एरगोसेल्सिफेरोल (Ergocalciferol)
(c) टोकोफेरोल (Tocopherol)
(d) थायमिन (Thiamine)
5. माही और सोम नदियों के संगम पर निम्नलिखित में से कौन सा उत्सव मनाया जाता है?
(a) मरिअम्मन उत्सव
(b) बनेश्वर उत्सव
(c) ट्यूलिप उत्सव
(d) सरहुल उत्सव
6. केंद्रीय बजट 2020 में, भारत सरकार ने बैंक सावधि जमा (fixed deposits) और बचत पर कितना बीमा देने का प्रस्ताव किया था जो पहले केवल ₹1 लाख का था?
(a) ₹4 लाख
(b) ₹3 लाख
(c) ₹5 लाख
(d) ₹2 लाख
7. किसकी सलाह पर, गांधीजी में जमीन ओर वहां के लोगों के बारे में जानने के लिए एक वर्ष ब्रिटिश भारत की यात्रा पर बिताया?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) बिपिन चंद्र पाल
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) लाला लाजपत राय
8. निम्नलिखित में से कौन सा क्रिकेट खिलाड़ी नवंबर 2020 में अपनी 462वीं अंतरराष्ट्रीय पारी में 22,000 अंतरराष्ट्रीय रनों तक पहुँचने वाला सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बन गया?
(a) ईशांत शर्मा
(b) हार्दिक पांड्या
(c) विराट कोहली
(d) रोहित शर्मा
9. भारत के संविधान के निम्नलिखित मौलिक अधिकारों में से कौन सा बलात श्रम के निषेध पर जोर देता है?
(a) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) स्वतंत्रता का अधिकार
(d) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
10. निम्नलिखित में से किस वर्ष में पुर्तगालियों ने गोवा पर विजय प्राप्त की थी?
(a) 1590
(b) 1526
(c) 1579
(d) 1510
11. के बाद, विराट कोहली इंग्लैंड में आयोजित एक श्रृंखला में दो टेस्ट मैच जीतने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेट कप्तान बन गए हैं।
(a) अजीत वाडेकर
(b) दिलीप वेंगसरकर
(c) मंसूर अली खान पटौदी
(d) कपिल देव
12. निम्नलिखित में से कौन-सा, उपभोक्ता सरंक्षण अधिनियम 2019 के तहत उपभोक्ता का अधिकार नहीं है?
(a) चुनने का अधिकार
(b) सूचित रहने का अधिकार
(c) निवारण चाहने का अधिकार
(d) काम का अधिकार
13. श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कौशल विकास पर पहली राष्ट्रीय नीति किस वर्ष तैयार की थी?
(a) 2015
(b) 2005
(c) 2009
(d) 2001
14. छठी शताब्दी ईसा पूर्व से बाद तक पंच-चिन्हित सिक्के, चांदी और निम्नलिखित में से किस धातु से बने थे?
(a) एल्युमीनियम
(b) जस्ता
(c) ताम्र
(d) स्वर्ण
15. गुरुमुखी लिपि का आविष्कार निम्नलिखित में से किस गुरु द्वारा किया गया था?
(a) गुरु अर्जुन
(b) गुरु अंगद
(c) गुरु नानाक
(d) गुरु तेग बहादुर
16. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1934
(b) 1957
(c) 1980
(d) 1967
17. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2020′ के अनुसार, निम्नलिखित में से किस देश ने दक्षिण-पूर्व एशिया में मलेरिया के मामलों में सबसे बड़ी कमी दर्ज की? (
(a) भारत
(b) चीन
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
18. ओमान की खाड़ी और लाल सागर निम्न महासागर का हिस्सा हैं:
(a) हिंद महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) आर्कटिक महासागर
(d) प्रशांत महासागर
19. निम्नलिखित में से वह कौन सा गंभीर मानसिक रोग है, जो व्यक्ति के सोचने, अनुभूति करने और व्यवहार करने के ढंग को प्रभावित करता है?
(a) फीताकृमि संक्रमण (Taeniasis)
(b) खंडित मनस्कता (Schizophrenia)
(c) धमनीकान्ठिय (Atherosclerosis)
(d) गोलकृमि संक्रमण (Ascariasis)
20. उदासीनीकरण अभिक्रिया में, एक नया पदार्थ बनता है, जिसे इस नाम से जाना जाता है:
(a) मिर्च
(b) बेकिंग सोडा
(c) वाशिंग सोडा
(d) लवण
SSC GD 2024 VVI GK Question Download
[adinserter block=”1″]
SSC GD GK VVI MCQ Objective in Hindi | SSC GD GK Most VVI Question Answer
SSC GD Hindi Objective Question 2024 | SSC GD Exam Hindi PDF Download