Bihar Police Exam Pattern GK Most Important Question 2023

Bihar Police Exam Pattern GK Most Important Question 2023: बिहार पुलिस का शानदार [GK] ऑनलाइन टेस्ट यहां से दे

Bihar Police Exam Pattern GK & GS Mock Test

Bihar Police Exam Pattern GK Most Important Question 2023 : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो Bihar Police GK Practice Set Book 2023 परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र को जरूर पढ़ें | Bihar Police Constable GK PDF in Hindi

Bihar Police Special GK PDF Download : – दोस्तों आप सभी को बता दूं कि बिहार पुलिस में जितने भी प्रीवियस ईयर प्रश्न पत्र दिए गए हैं उन सभी को Online Test के माध्यम से Generalnews.in पर दिया गया है | Bihar Police Most Important Question GK in Hindi | Bihar

Bihar Police Exam GK Free Online Test 2023Click Here All Competitive Exams
Bihar Police Exam GS Free Online Test 2023Click Here
Bihar Special Current Affairs 2023
Click Here

Bihar Police Exam Pattern GK Most Important Question 2023

1.बिहार मानवाधिकार आयोग का गठन कब किया गया?

(A) 1 फरवरी 1993 

(B) 2 मार्च 1996

(C) 3 जनवरी 2000

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) 3 जनवरी 2000


2. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों का कार्यकाल होता है-

(A) 3 वर्ष

(B) 6 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) 6 वर्ष


3.नवादा, अरवल तथा जहानाबाद किस प्रमंडल के अंतर्गत आते है?

(A) पटना

(B) मगध

(C) मुंगेर

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(B) मगध


4.किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी कौन होता है?

(A) राज्यपाल

(B) राज्य के मुख्य न्यायाधीश

(C) महाधिवक्ता

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(C) महाधिवक्ता


5.बिहार के कौन से ऐसे राज्यपाल हुए जो बाद में राष्ट्रपति बने?

(A) जाकिर हुसैन

(B) रामनाथ कोंविद

(C) राजेन्द्र प्रसाद

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक


6.विधानसभा सदस्य चुने जाने हेतु न्यूनतम आयु सीमा क्या है?

(A) 18 वर्ष

(B) 21 वर्ष

(C) 25 वर्ष

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) 25 वर्ष


7. दिए गए विकल्पों में कौन सी शक्तियों/कार्य राज्यपाल को प्राप्त है?

(A) वित्तीय

(B) विधायी

(C) न्याय संबंधी

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक


8. बिहार के पहले अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री कौन बने है?

(A) अब्दुल राशिद

(B) मो. रिजवान

(C) अब्दुल गफुर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) अब्दुल गफुर


9. किसी राज्य का सम्पूर्ण प्रशासन किसके नाम से संचालित किया जाता है?

(A) राज्यपाल

(B) मुख्यमंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(A) राज्यपाल


10. राज्य द्वारा वार्षिक वित्तीय ब्यौरा प्रस्तुत करने की बात भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया जाता है?

(A) अनुच्छेद- 202

(B) अनुच्छेद- 203

(C) अनुच्छेद 204

(D) उपर्युक्त मे से कोई नहीं

View Answer
(A) अनुच्छेद- 202


11. 73वां संविधान संशोधन को कब सम्पूर्ण देश में लागू किया गया?

(A) 24 अप्रैल 1992 

(B) 24 अप्रैल 1993

(C) 18 अप्रैल 1994

(D) 1 जून 1993

View Answer
(B) 24 अप्रैल 1993


12. बिहार का कुल क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?

(A) 2.48%

(B) 2.84%

(C) 2.86%

(D) 2.96%

View Answer
(C) 2.86%


13. दिए गए विकल्पों में कौन सा जिला नेपाल तथा उत्तरप्रदेश के साथ सीमा साझा करता है?

(A) प. चंपारण

(B) सीवान

(C) सीतामढ़ी

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(A) प. चंपारण


14. ग्रीष्म ऋतु में सामान्यतः किस जिले का तापमान सर्वाधिक रहता है?

(A) गया

(B) अरवल

(C) किशनगंज

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(A) गया


Bihar Police GK Practice Set Book 2023

15. रेत एवं कंकड़ युक्त बलथर मिट्टी किस क्षेत्र में सर्वाधिक पायी जाती है?

(A) चंपारण

(B) कैमूर

(C) मुंगेर

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(B) कैमूर


16. कोसी नदी किस स्थान पर गंगा नदी से मिलती है?

(A) मनिहारी

(B) पहलेजा

(C) कुरसेला

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) कुरसेला


17. दक्षिण बिहार में किस नदी को “हिरण्यवाह” के नाम से जाना जाता है?

(A) सोन

(B) पुनपुन

(C) किऊल

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(A) सोन


18. प्रसिद्ध तुतला जलप्रपात कहाँ स्थित है?

(A) सासाराम

(B) नवादा

(C) गया

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(A) सासाराम


19. लीची उत्पादन में बिहार का स्थान देश में कौन सा है?

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(A) पहला


20. बिहार सरकार द्वारा कृषि रोड मैप-1 की शुरूआत कब की गई?

(A) 2005 ई.

(B) 2006 ई.

(C) 2008 ई.

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) 2008 ई.


21. जैविक कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा जैविक कोरिडोर हेतु कितने जिलों का चयन किया गया है?

(A) 10

(B) 11

(C) 13

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) 13


22. सेवक राम तथा हुलास लाल का संबंद्ध बिहार के किस गौरवशाली कला शैली से रहा है?

(A) पाल कला शैली

(B) मंजूषा शैली

(C) पटना कलम शैली

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(A) पाल कला शैली


23.मखाना अनुसंधान केंद्र स्थित है

(A) पटना

(B) मधुबनी

(C) दरभंगा

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(C) दरभंगा


24. 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार की कुल साक्षरता दर है?

(A) 61.8% 

(B) 70.2%

(C) 64.6%

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(A) 61.8% 


25. बिहार का सर्वाधिक अनुसूचित जाति की आबादी वाला जिला कौन-सा है?

(A) किशनगंज

(B) गया

(C) प. चंपारण

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(B) गया


26. शेरशाह का मकबरा स्थित है –

(A) सासाराम

(B) पटना

(C) भागलपुर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(A) सासाराम


27. सिक्खों के दसवें गुरु, गुरू गोविन्द सिंह का जन्म कहां हुआ था?

(A) पटना 

(B) सारण

(C) गया

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(A) पटना 


28. डचों ने बिहार में अपना फैक्ट्री कब स्थापित किया था?

(A) 1630 ई. 

(B) 1632. ई.

(C) 1736 ई.

(D) 1651 ई.

View Answer
(B) 1632. ई.


29. पटना में हुए 1857 के विद्रोह में कौन-सा अंग्रेज अधिकारी मारा गया ?

(A) डॉ. आर. लॉयल

(B) विलियम टेलर

(C) जॉन स्मिथ

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(A) डॉ. आर. लॉयल


Bihar Police Constable GK PDF in Hindi

30. बिहार में वहाबी आंदोलन के प्रमुख नेता कौन थे?

(A) इनायत अली

(B) मौलवी विलायत अली

(C) फरहात हुसैन

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(B) मौलवी विलायत अली


31. स्वराज’ नामक सामाचार पत्र के संपादक कौन थे?

(A) शांति नारायण

(B) हरि नारायण

(C) बाल मुकुंद

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(A) शांति नारायण


32. सचीन्द्रनाथ सान्याल ने पटना में अनुशीलन समिति की एक शाखा कब स्थापित किया था?

(A) 1909 

(B) 1913

(C) 1911

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) 1913


33. बिहार प्रांतीय सम्मेलन का पहला अधिवेशन कहां हुआ था?

(A) आरा

(B) भागलपुर

(C) पटना

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(C) पटना


34. बिहार में अम्बारी सत्याग्रह (1939) का नेतृत्व किसने किया था?

(A) श्रीकृष्ण सिंह 

(B) राहुल सांकृत्यायन

(C) सत्यनारायण महतो

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(B) राहुल सांकृत्यायन


35. बिहार के किस जिले में गांधीजी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘भारत में जब तक गांव के लोगों की दशा में सुधार नहीं होता तब तक सच्चा स्वराज नहीं प्राप्त हो सकता।

(A) मोतिहारी

(B) मुजफ्फरपुर

(C) पटना

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) मुजफ्फरपुर


36. बिहार के किस व्यक्ति ने खिलाफत आंदोलन का जमकर विरोध किया था?

(A) हसन इमाम

(B) सच्चिदानंद सिन्हा

(C) राजेन्द्र प्रसाद

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक


37. असहयोग आन्दोलन के दौरान बिहार में कृषकों का नेतृत्व किसने किया?

(A) स्वामी सहजानंद सरस्वती

(B) स्वामी विद्यानंद

(C) राजकुमार शुक्ल

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) स्वामी विद्यानंद


38. बिहार में किस व्यक्ति के अध्यक्षता में 1928 में हुए सर्वदलीय बैठक में साइमन कमीशन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया?

(A) राजेन्द्र प्रसाद

(B) सच्चिदानंद सिन्हा

(C) सर अली इमाम

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(C) सर अली इमाम


39. बिहार में नमक सत्याग्रह की रूप-रेखा किस व्यक्ति द्वारा तैयार किया गया था?

(A) राजेन्द्र प्रसाद

(B) विपिन बिहारी वर्मा

(C) गिरिश तिवारी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(A) राजेन्द्र प्रसाद


40. 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन के विरोध में पटना में निकाले गये जुलूस का नेतृत्व किस महिला द्वारा किया गया था?

(A) भगवती देवी

(B) माया देवी

(C) शांति देवी

(D) शारदा देवी

View Answer
(A) भगवती देवी


41. बिहार में चौकदारी कर न देने का अभियान कब शुरू किया गया था?

(A) 1917 ई.

(B) 1930 ई.

(C) 1920 ई.

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) 1930 ई.


42. बिहार में 1937 में गठित प्रथम भारतीय मंत्रिमंडल का नेतृत्व किसने किया?

(A) श्रीकृष्ण सिंह

(B) मुहम्मद युनूस

(C) मुहम्मद इमाम

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(B) मुहम्मद युनूस


43. बिहार में नील बागान मालिको द्वारा हुए किसानों के शोषण से किसने महात्मा गांधी को अवगत कराया?

(A) स्वामी सहजानंद

(B) स्वामी विद्यानंद

(C) राजकुमार शुक्ल

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(C) राजकुमार शुक्ल


44. कर्नाट वंश का संस्थापक कौन था?

(A) नान्यदेव

(B) नरसिंह देव

(C) हरिसिंह देव

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(A) नान्यदेव


45. मगध महाजनपद में बिहार के कौन-सा जिला सम्मिलित था?

(A) पटना एवं गया

(B) पटना और वैशाली

(C) वैशाली एवं मुजफ्फरपुर

(D) बांका और मुंगेर

View Answer
(A) पटना एवं गया


46. किसके द्वारा विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में स्थापित किया गया?

(A) मौर्य

(B) लिच्छवी

(C) विदेह

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(B) लिच्छवी


47. बिहार के किस जिले से आरंभिक पुरापाषण कालीन औजार प्राप्त हुए है?

(A) नालंदा

(B) मुंगेर

(C) सारण

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(B) मुंगेर


48. बिम्बिसार की हत्या उसके पुत्र अजातशत्रु ने कब किया था?

(A) 493 ई. पू.

(B) 483 ई. पू.

(C) 596 ई. पू.

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(A) 493 ई. पू.


49. किस राजा ने पाटलिपुत्र को सर्वप्रथम मगध की राजधानी बनाया?

(A) बिबिंसार

(B) अजातशत्रु

(C) उदयिन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) उदयिन


50. निम्न में से किस ग्रंथ की रचना अश्वघोष द्वारा किया गया है-

(A) बुद्धचरित

(B) सूत्रलंकार

(C) सौदर्यानंद

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

Bihar Police Special GK PDF Download


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *