Bihar Police GK & GS Question Download 2023

Bihar Police GK & GS Question Download 2023 : इस व्यक्ति ने लोक सभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया –

Bihar Police GK & GS Question Download 2023 : – Hello Friends, इस पोस्ट में CSBC GK & GS Question Download 2023 दिया गया हैं अगर आप इस बार CSBC GK and GS Paper 2023 में देने वाले है तो आप CSBC GK GS VVI Question Download 2023 को जरूर पढ़ें धन्यबाद || Bihar Police

NOTE : – दोस्तों बिहार पुलिस भर्ती 2023 जो आने वाला है तो आप सभी के लिए है GK/GS का महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट दिया गया है तो आप सभी लोग इस प्रैक्टिस सेट को लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए हैं टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं

WhatsApp join Click Here
Telegram joinClick Here
बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेटClick Here

Bihar Police GK & GS Question Download 2023 

1. नगर कोझिकोड कहलाता था –

(A) तंजोर

(B) त्रिचूर 

(C) त्रिसूर

(D) कालीकट

View Answer
  (D) कालीकट


2. राष्ट्रीय गीत इस उपन्यास से लिया गया है –

(A) आनंद मठ

(B) गोदान

(C) गोरा

(D) देवदास

View Answer
  (A) आनंद मठ


3. निम्न व्यक्ति के समाधि स्थल को विजयघाट कहते हैं –

(A) बी. आर. अम्बेडकर

(B) इंदिरा गाँधी

(C) लाल बहादुर शास्त्री

(D) राजीव गाँधी

View Answer
  (C) लाल बहादुर शास्त्री


4. प्रथम बार जवाहरलाल नेहरु काँग्रेस पार्टी के अध्यक्ष इस वर्ष चुने गये थे –

(A)1929

(B) 1939

(C) 1949

(D) 1959

View Answer
  (A)1929


5. “झाँसी की रानी” के तौर पर कौन प्रसिद्ध है –

(A) दुर्गाबाई

(B) पद्मिनी

(C) अहिल्याबाई

(D) लक्ष्मीबाई

View Answer
  (D) लक्ष्मीबाई


6. ब्रिटिश शासन के विरुद्ध कांग्रेस ने किस वर्ष असहयोग आंदोलन प्रारंभ किया –

(A) 1920

(B) 1930

(C) 1940

(D) 1910

View Answer
  (A) 1920


7. एक मानचित्र में समान दाब वाली रेखाएँ कहलाती हैं –

(A) आइसोनॉर्मल

(B) आइसोबाथ

(C) आइसोबार

(D) आइसोहाइट

View Answer
  (C) आइसोबार


8. मैकमोहन रेखा भारत तथा इस देश के बीच की सीमा रेखा है –

(A) नेपाल

(B) पाकिस्तान

(C) श्रीलंका

(D) चीन

View Answer
  (D) चीन


9. सतपुड़ा पर्वत शृंखला ताप्ती तथा इस नदी के बीच स्थित है –

(A) नर्मदा

(B) चम्बल

(C) बेटवा

(D) गंगा

View Answer
  (A) नर्मदा


10. माउंट एवरेस्ट की ऊँचाई है लगभग –

(A) 885 मीटर

(B) 8850 मीटर

(C) 88500 मीटर

(D) 88.5 मीटर

View Answer
  (B) 8850 मीटर


11. तलचर कोयले की खाने यहाँ है –

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) उड़ीसा

(D) छत्तीसगढ़

View Answer
  (C) उड़ीसा


12. उस प्रथम ग्रह का नाम क्या है जिसके बारे में खोज ने बताया कि वहाँ दो सूर्योदय होते हैं –

(A) ल्यूक

(B) पृथ्वी

(C) शनि

(D) केपलर 16 बी

View Answer
  (D) केपलर 16 बी


13. जनजाति संथाल इस राज्य में नहीं रहती –

(A) असम 

(B) झारखंड

(C) उड़ीसा

(D) पश्चिम बंगाल

View Answer
  (A) असम 


14. भारत में विशालतम समुद्रतट यहाँ है –

(A) केरल

(B) गोआ

(C) तमिलनाडु

(D) पश्चिम बंगाल

View Answer
  (C) तमिलनाडु


CSBC GK & GS Question Download 2023

15. झारखंड के उत्तर में स्थित राज्य है –

(A) छत्तीसगढ़

(B) बिहार

(C) पश्चिम बंगाल

(D) मध्य प्रदेश

View Answer
  (B) बिहार


16. सबसे अंदर भूमि द्वारा घिरा पत्तन है –

(A) एन्नोर

(B) तूतीकोरिन

(C) कांदला

(D) विशाखापत्तनम

View Answer
  (D) विशाखापत्तनम


17. दिल्ली से कलकत्ता को जोड़ने वाले राष्ट्रीय मार्ग का क्रमांक है –

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 7

View Answer
  (B) 2


18. केसर का मुख्य उत्पादक राज्य कौन-सा है –

(A) केरल

(B) पंजाब

(C) जम्मू एवं कश्मीर 

(D) गुजरात

View Answer
  (C) जम्मू एवं कश्मीर 


19. रबी की फसल की कटाई का मौसम इसमें होता है –

(A) मार्च

(B) सितम्बर

(C) जून

(D) जनवरी

View Answer
  (A) मार्च  


20. बिहार में स्थित इस्पात संयंत्र है –

(A) IISCO 

(B) TISCO

(C) VSP

(D) DOLVI

View Answer
  (B) TISCO


21. नरौरा नाभिकीय शक्ति केन्द्र यहाँ स्थित है –

(A) बिहार

(B) मुम्बई

(C) उत्तर प्रदेश

(D) कर्नाटक

View Answer
  (C) उत्तर प्रदेश


22. किस कोयले में कार्बन की मात्रा अधिकतम होती है –

(A) लिग्नाइट 

(B) पीट

(C) बिटुमिनस

(D) एन्थ्रासाइट

View Answer
  (D) एन्थ्रासाइट


23. नदियों द्वारा मिट्टी का जमाव कहलाता है –

(A) एल्लुविअल

(B) काला

(C) लाल

(D) लैटेराइट

View Answer
  (A) एल्लुविअल


24. चीन की संसद कहलाती है –

(A) नेशनल पीपुल्स काँग्रेस

(B) काँग्रेस

(C) राष्ट्रीय जन काँग्रेस

(D) डाइट

View Answer
  (A) नेशनल पीपुल्स काँग्रेस


25. जवाहर लाल नेहरु इस समय तक प्रधानमंत्री थे –

(A) 1984

(B) 1964

(C) 1974

(D) 1954

View Answer
  (B) 1964


26. भारत में संघ शासित प्रदेशों की संख्या है –

(A) 6 

(B) 7

(C) 4

(D) 9

View Answer
  (B) 7


27. भारत में प्रथम महिला मुख्यमंत्री थीं –

(A) नंदिनी सत्पती

(B) सुचेता कृपलानी

(C) मायावती

(D) शीला दीक्षित

View Answer
  (B) सुचेता कृपलानी


28. इस व्यक्ति ने लोक सभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया –

(A) राम विलास पासवान 

(B) शरद पवार

(C) इंदिरा गाँधी

(D) आचार्य कृपलानी

View Answer
  (A) राम विलास पासवान 


29. किसे “फ्रन्टियर गाँधी” कहा जाता था –

(A) राजीव गाँधी

(B) खान अब्दुल गफ्फार खान

(C) लिआकत अली खान

(D) राम मनोहर लोहिया

View Answer
  (B) खान अब्दुल गफ्फार खान


CSBC GK and GS Paper 2023

30. इस वर्ष प्रथम व्यक्ति अंतरिक्ष में गया –

(A) 1957

(B) 1982

(C) 1961

(D) 1990

View Answer
  (C) 1961


31. ‘ओमेगा 3’ इसका एक वर्ग है –

(A) वसीय अम्ल

(B) विटामिन

(C) प्रोटीन

(D) डेरी उत्पाद

View Answer
  (A) वसीय अम्ल


32. निम्न में से कौन परमाणु संरचना के सिद्धांतों से संबंधित नहीं था –

(A) डाल्टन

(B) रदरफोर्ड

(C) बोहर

(D) क्यूरी

View Answer
  (D) क्यूरी


33. इस धातु के यौगिक कुछ शीशों तथा साबुन दोनों के घटक हैं –

(A) कैल्सियम

(B) पोटैशियम

(C) एल्यूमिनियम

(D) आयरन

View Answer
  (B) पोटैशियम


34. इस तत्त्व का परमाणु भार मानक के रूप में लिया जाता है –

(A) कार्बन 

(B) सोना

(C) हीलियम

(D) ऑक्सीजन

View Answer
  (A) कार्बन


35. हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या है –

(A) 4

(B) 3

(C) 2

(D) 1

View Answer
  (B) 3


36. पिच ब्लेन्ड इसका एक अयस्क है –

(A) यूरेनियम

(B) आयरन (लोहा)

(C) एल्यूमिनियम

(D) कॉपर (ताँबा)

View Answer
  (A) यूरेनियम


37. मिश्र धातु एल्यूमिनियम ब्रान्ज में उच्चतम अनुपात में उपस्थित तत्व है –

(A) एल्यूमिनियम

(B) टीन

(C) तंबा

(D) लैड

View Answer
  (C) तंबा


38. अकार्बनिक यौगिकों से संश्लेषित प्रथम कार्बनिक यौगिक था –

(A) अमोनिया

(B) नाइट्रिक अम्ल

(C) यूरिया

(D) मिथेन

View Answer
  (C) यूरिया


39. वुर्टज अभिक्रिया इसे प्राप्त करने हेतु प्रयुक्त होती है –

(A) एल्केन

(B) अलकोहल

(C) एल्किल क्लोराइड

(D) ईथर

View Answer
  (A) एल्केन


40 सिरके का pH लगभग होता है –

(A) 7

(B) 3

(C) 8

(D) 1

View Answer
  (B) 3


41. ग्लिसरॉल में प्राथमिक एल्कोहॉलीक समूहों की संख्या है –

(A) 3

(B) 4

(C) 2

(D) 0

View Answer
  (C) 2


42. प्रकाश-संश्लेषण का प्राथमिक उत्पाद है –

(A) सिट्रिक अम्ल

(B) ग्लूकोज

(C) स्टार्च

(D) माल्टोज

View Answer
  (B) ग्लूकोज


43. मशरूम है –

(A) शैवाल

(B) अनावृतबीजी

(C) पादप

(D) कवक

View Answer
  (D) कवक


44. यह प्रकंद का एक उदाहरण है –

(A) आलू

(B) प्याज

(C) अदरक

(D) लहसुन

View Answer
  (C) अदरक  


45. सबसे जोर से बोल सकने वाला जंतु है –  

(A) आदमी

(B) नीली व्हेल

(C) बंदर

(D) हाथी

View Answer
  (B) नीली व्हेल


46. प्रकाश-संश्लेषण तथा श्वसन का सामान्य उत्पाद है –

(A) ग्लूकोज 

(B) आक्सीजन

(C) कार्बन डाई ऑक्साइड

(D) जल

View Answer
  (D) जल


47. यह अंतःस्रावी ग्रंथि का एक उदाहरण है –

(A) वृक्क

(B) अंडाशय

(C) थॉयराइड

(D) मुख

View Answer
  (C) थॉयराइड


48. कौन-सा अंग पित्त का स्रावण करता है –

(A)  यकृत

(B) पित्ताशय

(C) अग्न्याशय

(D) गृहणी रिकाम्बीनेन्ट

View Answer
  (A)  यकृत


49. DNA टेक्नालाजी के विकास के पश्चात् ही यह तकनीक संभव हुई –

(A) DNA अंगुलिमुद्रण

(B) मोनोक्लोनल प्रतिरक्षी उत्पादन

(C) किण्वन

(D) टीकाकरण

View Answer
  (A) DNA अंगुलिमुद्रण  


50. निम्न का कारण विषाणु है –

(A) टेटैनस

(B) कुष्ठ

(C) रैबीज

(D) प्लेग

View Answer
  (C) रैबीज  

CSBC GK GS VVI Question Download 2023


बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेटClick Here
बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेटClick Here
बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेटClick Here