Latest SSC MTS Current Affairs Question 2023 : – Hello Friends, इस पोस्ट में SSC MTS 2023 Current Affairs PDF 2023 दिया गया हैं अगर आप इस बार Current Affairs SSC MTS Exam 2023 में देने वाले है तो आप SSC MTS Monthly Current Affair Question 2023 को जरूर पढ़ें धन्यबाद ||
NOTE : – लेटेस्ट करंट अफेयर के लिए यहां से व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं
WhatsApp join | Click Here |
Telegram join | Click Here |
बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट | Click Here |
Latest SSC MTS Current Affairs Question 2023
1. वर्ल्ड बैंक ने भूकंप प्रभावित तुर्किये के लिए कितने अरब डॉलर की सहायता की घोषणा की है?
(A) 1.50 अरब डॉलर
(B) 1.20 अरब डॉलर
(C) 1.78 अरब डॉलर
(D) 2.00 अरब डॉलर
2. केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के नए उप-राज्यपाल कौन बने है ?
(A) गुलाब चंद कटारिया
(B) फागू चौहान
(C) रमेश बैस
(D) डॉ. बी.डी. मिश्रा
3. पहले विमेन्स प्रीमियर लीग के ऑक्शन में भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को किस टीम ने खरीदा?
(A) दिल्ली कैपिटल्स
(B) यूपी वॉरियर्ज
(C) मुम्बई इंडियंस
(D) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
4. एयरो इंडिया-2023 शो का धीम क्या है?
(A) द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज
(B) एयरो शो फॉर बिलियन अपॉर्चुनिटीज
(C) द रनवे ऑफ आत्मनिर्भर भारत
(D) ट्रेड एक्स्पो एंड डिफेंस एक्स्पो शो
5. भारत में पहली बार किस केंद्रशासित प्रदेश में लिथियम भंडार मिले हैं?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) लद्दाख
(C) अण्डमान-निकोबार द्वीपसमूह
(D) चंडीगढ़
6. हाल ही में इसरो ने SSLV-D2 रॉकेट से कितने सैटेलाइट्स को लो अर्थ ऑर्बिट में स्थापित किया है?
(A) 5
(B) 6
(C) 3
(D) 2
7. ‘ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स 2021’ में भारत की रैंक क्या है?
(A) 5वां
(B) 8वां
(C) 10वां
(D) 20वां
8, डिजिटल पेमेंट उत्सव किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी एक पहल है?
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) वित्त मंत्रालय
(C) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(D) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय
9. अर्बन 20 सिटी शेरपाओं की बैठक किस शहर में आयोजित की गई है?
(A) लखनऊ
(B) भोपाल
(C) अहमदाबाद
(D) जयपुर
10. किस देश की सरकार ने 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों को COVID-19 वैक्सीन की 5वीं खुराक देने की घोषणा की है?
(A) जर्मनी
(B) न्यूजीलैंड
(C) फ्रांस
(D) ऑस्ट्रेलिया
11. गूगल ने हाल ही में कौन-सा AI संचालित चैटबॉट लॉन्च किया है?
(A) अल्फाबेट
(B) बार्ड
(C) ब्रेन फास्ट
(D) एन
12. तुर्किये और सीरिया में हाल ही में आये भूकंप के कारण, भारत द्वारा चलाये जा रहे अभियान को क्या नाम दिया गया है?
(A) ऑपरेशन रक्षा
(B) ऑपरेशन मदद
(C) ऑपरेशन दोस्त
(D) ऑपरेशन गुडनेस
13. किसने लगातार छठे वर्ष ‘एडीटी बेस्ट अवाईस 2023’ जीता है?
(A) एनटीपीसी
(B) ओएनजीसी
(C) आईओसीएल
(D) गेल
14. ग्रीन बांड लॉन्च करने वाला देश का पहला नागरिक निकाय कौन बना है?
(A) इंदौर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन
(B) वाराणसी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन
(C) बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन
(D) पटना म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन
SSC MTS 2023 Current Affairs PDF 2023
15. भारत के किस म्यूजिक कंपोजर ने प्रतिष्ठित ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 जीता है?
(A) एम.एम. कीरावनी
(B) प्रीतम चक्रवर्ती
(C) रिकी केज
(D) ए. आर. रहमान
16. कौन-सा देश ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’ का पूर्ण सदस्य बन गया है?
(A) वियतनाम
(B) चीन
(C) ऑस्ट्रिया
(D) ब्राजील
17. किसने यात्रियों के लिए व्हाट्सएप फूड डिलीवरी सुविधा शुरू की है ?
(A) एयर इंडिया
(B) इंडियन रेलवे
(C) विस्तारा एयरलाइंस
(D) उत्तराखंड परिवहन निगम
18. ‘डिजी यात्रा’ सुविधा देश के और कितने एयरपोर्ट पर लागू की जाएगी?
(A) 4
(B) 6
(C) 5
(D) 8
19. किसने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किया है?
(A) वियतनाम
(B) उरुग्वे
(C) कांगो गणराज्य
(D) केन्या
20. किस भारतीय रेसलर ने जाग्रेब ओपन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है?
(A) अमन सहरावत
(B) बजरंग पूनिया
(C) दीपक दहिया
(D) रवि कुमार दहिया
21. इंटरनेशनल क्रिकेट ने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर कौन बने है?
(A) ईशान किशन
(B) सूर्यकुमार यादव
(C) शुभमन गिल
(D) पृथ्वी शॉ
22. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में किस राज्य की टीम ने वाटर स्पोर्ट्स ‘कैनोइंग और कयाकिंग’ में सभी चार गोल्ड मेडल जीते हैं?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) हरियाणा
23, केंद्रीय बजट 2023 में भारतीय रेलवे के लिए कितने लाख करोड़ रुपये की पूँजी परिव्यय आवंटित की गयी है?
(A) 1.90 लाख करोड़
(B) 3.00 लाख करोड़
(C) 2.000 लाख करोड़
(D) 2.40 लाख करोड़
24. सम्पूर्ण पर्यटन पैकेज के तहत कितने पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा?
(A) 50
(B) 30
(C) 20
(D) 40
25. बजट 2023-24 के अनुसार, ITR के लिए संशोधित औसत प्रोसेसिंग समय क्या है?
(A) 21 दिन
(B) 20 दिन
(C) 18 दिन
(D) 16 दिन
26. बजट 2023-24 में सरकार ने कुल कितनी खर्च का अनुमान प्रस्तुत किया है?
(A) 45.03 लाख करोड़
(B) 50.03 लाख करोड़
(C) 37.04 लाख करोड़
(D) 43.03 लाख करोड़
27. IMF की वर्ल्ड इकॉनोमिक आउटलुट रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 में भारत की विकास दर का पूर्वानुमान क्या है?
(A) 7.1 प्रतिशत
(B) 6.9 प्रतिशत
(C) 7.0 प्रतिशत
(D) 6.1 प्रतिशत
28.74वें गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किस राज्य की झाँकी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) उत्तराखंड
(D) महाराष्ट्र
29. किस बजट को अमृत काल का पहला बजट कहा गया है ?
(A) 2016-17
(B) 2020-21
(C) 2022-23
(D) 2023-24
Current Affairs SSC MTS Exam 2023
30. किस राज्य ने अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगार युवाओं को मासिक भत्ता देने की घोषणा की है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
31. 3वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किस शहर में किया गया?
(A) मुम्बई
(B) अहमदाबाद
(C) वाराणसी
(D) पुणे
32. राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
(A) राजेंद्र प्रसाद उद्यान
(B) अमृत उद्यान
(C) शांति उपवन
(D) आनंद उद्यान
33. भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में किस टीम को हराकर पहला T-20 वर्ल्ड कप जीता है?
(A) श्रीलंका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) साउथ अफ्रीका
(D) इंग्लैंड
34. पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 का टाइटल किस टीम ने जीता है?
(A) जर्मनी
(B) बेल्जियम
(C) इंग्लैंड
(D) ऑस्ट्रेलिया
35. 5वां खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 किस राज्य में आयोजित किया गया?
(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक
36. भारत ने सालाना 12 चीतों को भारत लाने के लिए किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) केन्या
(C) नामिबिया
(D) तंजानिया
37. बजट 2023-24 में अमृत काल के लिए कुल कितने विजन बताए गए है?
(A) 4
(B) 5
(C) 7
(D) 3
38. किस भारतीय-अमेरिकी को अमेरिकी वायुसेना में ब्रिगेडियर जनरल ग्रेड पर नियुक्ति के लिए नामित किया गया है?
(A) दर्शन शाह
(B) भगवती बोस
(C) उदय सिंह तौके
(D) राजा जे चारी
39. भारत की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन का नाम क्या है?
(A) इनकोबैक
(B) कोवैक्सिन
(C) हैनबैंक
(D) कॉमवैक 5
40. मध्य रेलवे के नए महाप्रबंधक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) अनिल कुमार लोहोटी
(B) नरेश लालवानी
(C) अशोक कुमार मिश्रा
(D) आलोक सिंह
41. इसरो के आदित्य L प्रोजेक्ट के लिए, ‘विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ’ पेलोड का निर्माण किसने किया है?
(A) डीआरडीओ
(B) भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर
(C) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स
(D) आईआईटी मुम्बई
42. प्रतिवर्ष ‘विश्व कैंसर दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 4 फरवरी को
(B) 5 फरवरी को
(C) 6 फरवरी को
(D) 7 फरवरी को
43. मलयालम सिनेमा की किस एक्ट्रेस को 120वीं जयंती पर गूगल ने डूडल के माध्यम से श्रद्धांजलि दी?
(A) शीला रविचंद्रन
(B) माहेश्वरी अम्मा
(C) शोभना
(D) पी. के. रोजी
44. मध्य अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी की पहली महिला पीएम के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) तियोदोरो ओबियांग गुएमा
(B) अलफोंस ओबियांग
(C) मैनुएला रोका बोटी
(D) फ्रांसिस्को आसू
45. पीएम मोदी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, ग्रीनफील्ड हेलिकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन किस राज्य में किया?
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) केरल
46. G-20 रोजगार कार्य समूह की बैठक किस शहर में आयोजित की गई है?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) गुवाहाटी
(D) लखनऊ
47. भारत के किस एथलीट ने एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉट पुट इवेंट में गोल्ड जीता है?
(A) तजिंदरपाल सिंह तूर
(B) विकास गौड़ा
(C) परदुमन सिंह बराड़
(D) मनप्रीत कौर
48. फाइजर इंडिया ने किसे नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है?
(A) लीना नायर
(B) मीनाक्षी नेवतिया
(C) जयश्री उल्ला
(D) रेवती अद्वैती
49. हाल ही में यूरोपीय संघ ने किस वर्ष से गैस और डीजल कारों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है?
(A) वर्ष 2035 से
(B) वर्ष 2040 से
(C) वर्ष 2045 से
(D) वर्ष 2050 से
50. साइक्लोन गेब्रियल को देखते हुए किस देश ने नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की है?
(A) इंडोनेशिया
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) न्यूजीलैंड
(D) फिलीपींस
SSC MTS Monthly Current Affair Question 2023
बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट | Click Here |
बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट | Click Here |
बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट | Click Here |