RRB Group D General Science Practice Setv

RRB Group D GK Practice Set 2023 प्रैक्टिस सेट – 1 : ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं यह सभी जीके का प्रश्न

RRB Group D GK Practice Set 2023 ; – इंडियन रेलवे के द्वारा ग्रुप डी का परीक्षा जल्द ही आयोजित किए जाएंगे तो सभी छात्र अपनी-अपनी तैयारी में लगे रहे और यहां पर Railway GK objective question paper 2023 का 40 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जहां से तैयारी का लेवल और भी बढ़ा सकते हैं


1.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन वर्ष………. में किया गया था।

(a) 1885

(b) 1947

(c) 1958

(d) 1853

Answer ⇒ (a) 1885


2. मिशन काकतिया निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई सिंचाई परियोजना है?

(a) तमिलनाडु

(b) आंध्र प्रदेश

(c) महाराष्ट्र

(d) तेलंगाना

Answer ⇒ (d) तेलंगाना


3. हर्षवर्धन की मृत्यु के बाद, प्रतिहार, पाल एवं राष्ट्रकूट वंश के राजाओं ने…….. पर आधिपत्य प्राप्त करने के लिए एक दूसरे साथ युद्ध किया।

(a) बदामी

(b) कन्नौज

(c) दिल्ली

(d) गुजरात

Answer ⇒ (b) कन्नौज


4. किस भारतीय वास्तुविद (आर्किटेक्ट) को प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार प्रदान किया गया?

(a) शीला श्री प्रकाश

(b) बालकृष्ण दोशी

(c) सतीश गुजराल

(d) रेवती कामथ

Answer ⇒ (b) बालकृष्ण दोशी


5. ओटीईसी पावर प्लांट स्थापित करने के लिए समुद्र की ऊपरी परतों और गहरी परतों के बीच तापांतर………. होना चाहिए।

(a) 40° C

(b) 250°C

(c) 50°C

(d) 20°C

Answer ⇒ (d) 20°C


6. पानीपत की तीसरी लड़ाई वर्ष ………में लड़ी गई थी।

(a) 1761

(b) 1762

(c) 1763

(d) 1760

Answer ⇒ (a) 1761


7. 2008 में मैन बुकर पुरस्कार से नवाजी गई ‘द व्हाइट टाइगर’ नामक किताब किसने लिखी ?

(a) अमिताभ घोष

(b) अनीता देसाई

(c) अरविंद अडिगा

(d) अरूंधती रॉय

Answer ⇒ (c) अरविंद अडिगा


8. रेमन मैग्सेसे पुरस्कार….. को दिया जाता है।

(a) एशियाई व्यक्तियों

(b) यूरोपीय व्यक्तियों

(c) अमेरिकी व्यक्तियों

(d) भारतीय व्यक्तियों

Answer ⇒ (a) एशियाई व्यक्तियों


9. ‘द मैन हू न्यू इंफिनिटी’ नामक फिल्म किस प्रसिद्ध व्यक्ति की जीवनी पर आधारित है?

(a) अब्दुल कलाम

(b) श्रीनिवास रामानुजन

(c) एम. एस. स्वामीनाथन

(d) सी वी रमन

Answer ⇒ (b) श्रीनिवास रामानुजन


10. प्राइड एंड प्रेज्यूडिस पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) जे. के. रोउलिंग्स

(b) अगाथा क्रिस्टी

(c) जेन ऑस्टेन

(d) विलियम शेक्सपियर

Answer ⇒ (c) जेन ऑस्टेन


11. “पॉमेल घोड़ा” शब्द,………. से संबंधित है।

(a) जिम्नास्टिक्स

(b) निशानेबाजी

(c) पोलो

(d) अश्वारोही

Answer ⇒ (a) जिम्नास्टिक्स


12. ………..भारत में पंचायती राज संस्थान स्थापित करने वाला पहला राज्य है।

(a) बिहार

(b) राजस्थान

(c) पश्चिम बंगाल

(d) असम

Answer ⇒ (b) राजस्थान


13. किसने कहा, ‘धैर्य आसानी से हासिल नहीं किया जा सकता है। यह केवल मांसपेशियों के निर्माण की तरह है। हर दिन आपको इस पर काम करने की जरूरत है “?

(a) एकनाथ ईश्वरन

(b) अखिला शर्मा

(c) इद्रिस शाह

(d) दिनेश डिसूजा

Answer ⇒ (a) एकनाथ ईश्वरन


14. जब……….. के साथ भिन्नता होती है तो जाति उद्भवन होता है।

(a) भौगोलिक विलगन

(b) जलवायु परिवर्तन

(c) भूकंप के कारण

(d) चक्रवात के कारण परिवर्तन

Answer ⇒ (a) भौगोलिक विलगन


15. निम्न में से कौन अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं?

(a) जो रूट

(b) स्टीव स्मिथ

(c) एरोन फिंच

(d) रवीन्द्र जडेजा

Answer ⇒ (a) जो रूट


16. ‘एथेनॉल उत्पादन संवर्धन नीति ‘ लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है ?

(a) ओडिशा

(b) बिहार

(c) हरियाणा

(d) केरल

Answer ⇒ (b) बिहार


17. समग्र शिक्षा योजना के तहत वित्तपोषित स्कूलों और छात्रावासों का नाम अब किसके नाम पर रखा जाएगा?

(a) सरोजिनी नायडू

(b) स्वामी विवेकानंद

(c) नेताजी सुभाष चंद्र बोस

(d) सरदार वल्लभाई पटेल

Answer ⇒ (c) नेताजी सुभाष चंद्र बोस


RRB Group D GK Practice Set 2023 PDF Download

18. भारत की पहली भू-तापीय बिजली परियोजना किस राज्य या केन्द्र शासित प्रदेश में लगाई जाएगी?

(a) लद्दाख

(b) जम्मू-कश्मीर

(c) तमिलनाडु

(d) पश्चिम बंगाल

Answer ⇒ (a) लद्दाख


19. गूगल क्लाउड ने भारत के लिए अपना नया प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया है ?

(a) अजय सिंह

(b) रामफल पवार

(c) राजीव अरोड़ा

(d) बिक्रम सिंह बेदी

Answer ⇒ (d) बिक्रम सिंह बेदी


20. 8 फरवरी को किस शहर में राष्ट्रीय बागवानी मेला 2021 शुरू हुआ?

(a) चेन्नई

(b) बेंगलुरू

(c) गुवाहाटी

(d) भुवनेश्वर

Answer ⇒ (b) बेंगलुरू


21. संयुक्त अरब अमीरात में पहले वैश्विक क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन………..द्वारा किया गया था।

(a) सुनील गावस्कर

(b) एम. एस. धोनी

(c) सचिन तेंदुलकर

(d) राहुल द्रविड़

Answer ⇒ (b) एम. एस. धोनी


22. मरूगप्पा गोल्ड कप कौन-से खेल से जुड़ा हुआ है?

(a) क्रिकेट

(b) तैराकी

(c) हॉकी

(d) आइस स्केटिंग

Answer ⇒ (c) हॉकी


23. भारत में किस वर्ष खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम पारित किया गया था?

(a) 2006

(b) 2003

(c) 2009

(d) 2000

Answer ⇒ (a) 2006


24. सहायक संधि, भारत में ब्रिटिश क्षेत्र का विस्तार करने के लिए अभ्यास की जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण नीतियों में से एक थी, जिसे………. द्वारा पेश किया गया था।

(a) लॉर्ड विलियम

(b) लॉर्ड डलहौजी

(c) लॉर्ड वेलेजली

(d) लॉर्ड कॉर्नवालिस

Answer ⇒ (c) लॉर्ड वेलेजली


25. शिक्षा भारत सरकार के किस मंत्रालय का एक कार्य है?

(a) शिक्षा मंत्रालय

(b) गृह मंत्रालय

(c) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण

(d) वित्त

Answer ⇒ (a) शिक्षा मंत्रालय


26. ऋषिकेश भारतीय राज्य उत्तराखंड ………के जिले में स्थित एक शहर है।

(a) रूड़की

(b) नैनीताल

(c) रूद्रपुर

(d) देहरादून

Answer ⇒ (d) देहरादून


27. चैल वन्यजीव अभ्यारण्य ………..में स्थित है।

(a) दिल्ली

(b) उत्तराखंड

(c) पंजाब

(d) हिमाचल प्रदेश

Answer ⇒ (d) हिमाचल प्रदेश


28. भारत में राष्ट्रीय नौसेना दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 12 दिसम्बर

(b) 4 दिसम्बर

(c) 12 नवंबर

(d) 15 जुलाई

Answer ⇒ (b) 4 दिसम्बर


29. निम्नलिखित में से कौन सा शहर साबरमती नदी के किनारे स्थित है?

(a) वलसाड

(b) सूरत

(c) वापी

(d) अहमदाबाद

Answer ⇒ (d) अहमदाबाद


RRB Group D GK Practice Set 2023 PDF In Hindi 

30. कोलार गोल्ड फील्ड………. में स्थित है।

(a) मध्य प्रदेश

(b) आंध्र प्रदेश

(c) तमिलनाडु

(d) कर्नाटक

Answer ⇒ (d) कर्नाटक


31. किस परियोजना ने डिजिटल इंडिया अभियान को एक दृढ़ आधार प्रदान किया, जिसका लक्ष्य ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से सभी 2.5 लाख ग्राम पंचायतों ( GPs) को हाई स्पीड ब्रॉडबैंड प्रदान करना है?

(a) इंडिया ऑप्टिक नेट

(b) भारत नेट

(c) भारत हाई स्पीड

(d) ऑप्टिक नेट

Answer ⇒ (b) भारत नेट


32. राजीव गांधी क्रिकेट ग्राउंड किस शहर में स्थित है?

(a) हैदराबाद

(b) कोच्चि

(c) चेन्नई

(d) बेंगलुरू

Answer ⇒ (a) हैदराबाद


33. भारतीय संविधान की 10 वीं अनुसूची निम्नलिखित में से किसके बारे में है?

(a) दल-बदल विरोधी

(b) निजता का अधिकार

(c) सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार

(d) शिक्षा का अधिकार

Answer ⇒ (a) दल-बदल विरोधी


34. भारत में हेडलाइन मुद्रास्फीति के मापन के लिए निम्नलिखित में से किस सूचक का प्रयोग किया जाता है?

(a) CPI (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक )

(b) WPI (थोक मूल्य सूचकांक)

(c) GDP डिफ्लेटर

(d) औद्योगिक उत्पादन सूचकांक

Answer ⇒ (b) WPI (थोक मूल्य सूचकांक)


35. भारता का पहला थंडरस्टॉर्म रिसर्च टेस्टबेड किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?

(a) बिहार

(b) गुजरात

(c) ओडिशा

(d) पश्चिम बंगाल

Answer ⇒ (c) ओडिशा


36. भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास’ किस राज्य में शुरू होने जा रहा है?

(a) मेघालय

(b) राजस्थान

(c) गुजरात

(d) उत्तराखण्ड

Answer ⇒ (b) राजस्थान


37. भारत के प्रतिष्ठित आकाशवाणी संगीत सम्मेलन को अब से किसके नाम के साथ जाना जाएगा?

(a) जाकिर हुसैन

(b) पंडित रवि शंकर

(c) पंडित जसराज

(d) पंडित भीमसेन जोशी

Answer ⇒ (d) पंडित भीमसेन जोशी


38. व्यापार और निवेश पर भारत-यूरोपीय संघ के बीच पहली उच्च स्तरीय वार्ता में भारत को प्रतिनिधित्व किसने किया?

(a) पीयूष गोयल

(b) निर्मला सीतारामण

(c) डॉ० एस जयशंकर

(d) कृष्णमूर्ति सुब्रह्मणयम

Answer ⇒ (a) पीयूष गोयल


39. केन्द्र सरकार ने पुराने वाहनों को हटाने के लिए वाहन स्क्रैप नीति को किस तारीख से लागू करने की घोषणा की है?

(a) 1 अप्रैल 2021

(b) 1 जुलाई 2021

(c) 1 जनवरी 2023

(d) 1 अप्रैल 2023

Answer ⇒ (d) 1 अप्रैल 2023


40.किस देश ने दुनिया के पहले ऊर्जा द्वीप के निर्माण के लिए एक परियोजना को मंजूरी दी है?

(a) जापान

(b) डेनमार्क

(c) ताइवान

(d) अमेरिका

Answer ⇒ (b) डेनमार्क


रेलवे एनटीपीसी रिजल्ट एडमिट कार्ड से अपडेट रहना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप को अभी ज्वाइन करें ताकि आपसे कोई प्रकार का नोटिफिकेशन ना छूटे और रेलवे में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है तो यहां से आप सेट प्रैक्टिस कर सकते हैं

 Telegram Join Click Here
 WhatsApp Join Click Here