RRB Group D Biology In Hindi 2022

RRB Group D Biology online Test 2023 | Group D Exam Biology online Test 2023

RRB Group D Biology In Hindi 2023 : – दोस्तों यदि आप रेलवे की एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाना चाहते हैं तो यहां पर Railway Biology objective question Paper का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आने वाली परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा RRB


1. जीवन की मूलभूत इकाई (Unit) क्या है ? [RRB NTPC 2016]

(a) कोशिका

(b) अंग

(c) ऊतक

(d) नाभिक

View Answer
 (a) कोशिका

2. कोशिका के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

(a) कोशिकाओं के आकार और आमाप विशिष्ट कार्य से संबंधित होते हैं

(b) कुछ कोशिकाओं के बदलते आकार होते हैं

(c) प्रत्येक कोशिका में निष्पादन की अपनी क्षमता होती है

(d) सभी देह ऊतकों में एक ही प्रकार की कोशिकाएँ विद्यमान हैं.

View Answer
 (d) सभी देह ऊतकों में एक ही प्रकार की कोशिकाएँ विद्यमान हैं.

3. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग पादप कोशिका में पाया जाता है, किन्तु जन्तु कोशिका में नहीं पाया जाता है ? [RRB NTPC 2016]

(a) क्लोरोप्लास्ट

(b) एन्डोप्लास्मिक रेटीकुलम

(c) माइटोकॉण्ड्रिया

(d) राइबोसोम

View Answer
 (a) क्लोरोप्लास्ट

4.  कोशिका का जीवित अंश ‘जीवद्रव्य’ (Protoplasm) कहलाता है। यह किससे बना होता है ?

(a) केवल कोशिकाद्रव्य

(b) केवल केन्द्रकद्रव्य

(c) कोशिकाद्रव्य और केन्द्रकद्रव्य

(d) कोशिकाद्रव्य, केन्द्रकद्रव्य और अन्य कोशिकांग

View Answer
 (d) कोशिकाद्रव्य, केन्द्रकद्रव्य और अन्य कोशिकांग

5. 80% से अधिक कोशिका (Cell) में पाया जाने वाला पदार्थ है [BPSC 1994]

(a) प्रोटीन

(b) चर्बी

(c) खनिज

(d) जल

View Answer
 (d) जल

6. निम्नलिखित में से किन कोशिकाओं में नाभिक नहीं होता है ?

(a) मूल रोम कोशिका

(b) लाल रक्त कोशिका

(c) प्लेटलेट

(d) मोनोसाइट

View Answer
 (b) लाल रक्त कोशिका

7. निम्न में से कौन से कोशिकाओं के आत्मघाती बैग कहे जाते हैं ? [SSC 2016]

(a) लाइसोसोम्स

(b) राइबोसोम्स

(c) डिक्टोसोम्स

(d) फैगोसोम्स

View Answer
 (a) लाइसोसोम्स

8. निम्नलिखित कोशिका अंगकों में से कौन-सा एक अर्द्धपारगम्य है ?

(a) कोशिका झिल्ली

(b) प्लाज्मा झिल्ली

(c) कोशिका भित्ति

(d) केन्द्रक

View Answer
 (a) कोशिका झिल्ली

9.  निम्नलिखित में से किसको कोशिका (Cell) का ‘पावर प्लांट’ भी कहा जाता है ?

(a) गॉल्जीकाय

(b) माइटोकॉण्ड्रिया

(c) राइबोसोम

(d) लाइसोसोम

View Answer
 (b) माइटोकॉण्ड्रिया

10. कोशिका का शक्ति स्रोत होता है

(a) कोशिका भित्ति

(b) माइटोकॉन्ड्रिया

(c) राइबोसोम

(d) न्यूक्लियस

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
 (b) माइटोकॉन्ड्रिया

11. मानव शरीर में मौजूद निम्नलिखित कोशिकाओं में से किसमें माइटोकॉण्ड्रिया नहीं पाया जाता 

(a) लाल रक्त कोशिका

(b) यकृत कोशिका

(c) मांसपेशी कोशिका

(d) श्वेत रक्त कोशिका

View Answer
 (a) लाल रक्त कोशिका

12. निम्नलिखित में से कोशिका का नियंत्रक केन्द्र कौन है ? [RRB NTPC 2016] 

(a) केन्द्रक

(b) प्लाज्मा

(c) लाइसोसोम

(d) क्रोमोसोम

View Answer
 (a) केन्द्रक

13. निम्नलिखित की कोशिका सूक्ष्मतम जीवित कोशिका है [RRB 2006, 2007]

(a) बैक्टीरियम

(b) ब्रेड मोल्ड

(c) माइकोप्लाज्मा

(d) वायरस

View Answer
 (c) माइकोप्लाज्मा

14. डी.एन.ए. का संबंध जिस अति मूल प्रोटीन से है, उसे क्या कहते हैं ?

(a) गैर एल्ब्यूमिन

(b) हिस्टोन

(c) गैर हिस्टोन

(d) एल्ब्यूमिन

View Answer
 (b) हिस्टोन

15. निम्नलिखित में से किस एक कोशिकीय कोशिकांग समूह में DNA होता है ?

(a) सूत्रकणिका, केन्द्रक, हरितलवक

(b) सूत्रकणिका, गॉल्जीकाय, केन्द्रक

(c) सूत्रकणिका, जीवद्रव्य कला केन्द्रक

(d) हरितलवक, केन्द्रक, राइबोसोम

View Answer
 (a) सूत्रकणिका, केन्द्रक, हरितलवक

16. DNA की पॉलिन्यूक्लिओटाइड शृंखला में क्या समाविष्ट होता है ?

(a) एक नाइट्रोजनी क्षारक, डिऑक्सीराइबोस शर्करा और फॉस्फेट समूह

(b) एक नाइट्रोजनी क्षारक, राइबोस शर्करा और फॉस्फेट समूह

(c) डिऑक्सीराइबोस शर्करा, राइबोस र्शकरा और फॉस्फेट समूह

(d) केवल एक नाइट्रोजनी क्षारक और फॉस्फेट समूह

View Answer
 (a) एक नाइट्रोजनी क्षारक, डिऑक्सीराइबोस शर्करा और फॉस्फेट समूह

17. चिकनी अंतर्द्रव्यी जालिका के अनुपूरक कार्यों में से एक कार्य है

(a) प्रोटीन संश्लेषण

(b) लिपिड संश्लेषण

(c) जैव अणुओं का भंडारण

(d) विषैले पदार्थों का निर्विषीकरण

View Answer
 (d) विषैले पदार्थों का निर्विषीकरण

18. निम्नलिखित में से क्या डी.एन.ए. में मौजूद रहता है किन्तु आर.एन.ए. में मौजूद नहीं रहता है ?

(a) थायमीन

(b) ऐडेनीन

(c) ग्वानीन

(d) साइटोसीन

View Answer
 (a) थायमीन

19. RNA का प्राथमिक कार्य होता है—

(a) प्रकाश संश्लेषण

(b) प्रोटीन संश्लेषण

(c) प्रतिकृति बनाना

(d) अनुवाद करना

View Answer
 (b) प्रोटीन संश्लेषण

20. राइबोजोम्स होते हैं  [SSC 2016]

(a) डी.एन.ए.

(b) आर. एन. ए.

(c) प्रोटीन्स

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
 (b) आर. एन. ए.

21. आनुवंशिक यूनिट अर्थात् ‘जीन’ होते हैं—

(a) केन्द्रकीय झिल्ली में

(b) कोशिका कला में

(c) लाइसोसोम में

(d) गुणसूत्रों में

View Answer
 (d) गुणसूत्रों में

22. डी. एन. ए. की द्विकुंडलिनी संरचना किसके द्वारा दी गई थी ?

(a) जैकब तथा मोनोड

(b) वाटसन तथा क्रिक

(c) एच. जी. खुराना

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
 (b) वाटसन तथा क्रिक

23. सबसे पहले डीएनए (DNA) को अलग किसने किया था ? [RRB NTPC 2016]

(a) फ्रेडरिक हॉफमिश्चर

(b) अल्ब्रेक्ट कोसेल

(c) फोबस लेवेने

(d) वाटसन और क्रिक

View Answer
 (a) फ्रेडरिक हॉफमिश्चर

24. DNA के दो स्टैण्ड बंधे होते हैं

(a) हाइड्रोजन बॉण्ड्स द्वारा

(b) सहसंयोजक बॉण्ड्स द्वारा

(c) स्थिर वैद्युत बल द्वारा

(d) वाण्डरवाल्स बलों द्वारा

View Answer
 (a) हाइड्रोजन बॉण्ड्स द्वारा

25. DNA के एक तंतुगच्छ (स्टैंड) से RNA में आनुवंशिक सूचना के प्रतिरूपण की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?

(a) स्थानांतरण

(b) अनुलेखन

(c) प्रतिकृतियन

(d) उत्परिवर्तन

View Answer
 (b) अनुलेखन

RRB Group D Biology Question In Hindi 2023