Railway Group D Science Online Test in Hindi 2023 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Railway previous year Science question In hindi 2023 दिया गया हैं अगर आप इस बार Railway Group D Science Online Test in Hindi 2023 में देने वाले है तो आप Railway Group D Gs Question In Hindi 2023 को जरूर पढ़ें धन्यबाद। RRB Science
Railway Group D Science Online Test in Hindi 2023 PDF
1. कम्प्यूटर की भाषा में कम्पाइलर होता है
(A) ऑबजेक्ट प्रोग्राम
(B) सोर्स प्रोग्राम
(C) उच्च स्तरीय भाषा को मशीन स्तरीय भाषा में रूपान्तरण करने का प्रोग्राम
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम
Answer⇒(C) उच्च स्तरीय भाषा को मशीन स्तरीय भाषा में रूपान्तरण करने का प्रोग्राम
2. ए. डब्ल्यू० ए० सी० एस० ( AWACS) का पूर्णरूप क्या है –
(A) एण्टी-वार एण्ड करप्सन सोसाईटी
(B) एयर बोर्न वार्निंग एण्ड कंट्रोल सिस्टम
(C) एरियल वारफेयर कंट्रोल सिस्टम
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Answer⇒(B) एयर बोर्न वार्निंग एण्ड कंट्रोल सिस्टम
3. निम्न में कौन एक इनपुट डिवाईस नहीं है।
(A) फ्लॉपी – ड्राईव
(B) माउस
(C) की-बोर्ड
(D) माइक्रोपोसेसर
Answer⇒(D) माइक्रोपोसेसर
4. पोर्टलैण्ड सीमेंट का मुख्य संघटक है –
(A) चूना, सिलिका तथा आयरन ऑक्साइड
(B) चूना, सिलिका तथा ऐलुमिना
(C) चूना, सिलिका, ऐलुमिना तथा मैग्नेसिया
(D) सिलिका, ऐलुमिना तथा मैग्नेसिया
Answer⇒(C) चूना, सिलिका, ऐलुमिना तथा मैग्नेसिया
5. फोटोग्राफी में पिक्सर के रूप में प्रयोग होता है –
(A) सोडियम थायोसल्फेट
(B) बोरॉक्स
(C) सोडियम सल्फेट
(D) अमोनियम फॉस्फेट
Answer⇒(A) सोडियम थायोसल्फेट
6. रेक्टिफायर का प्रयोग किया जाता है –
(A) उच्च वोलटेज को निम्न बोलटेज में बदलने के लिए
(B) निम्न वोल्टेज को उच्च वोलटेज में बदलने के लिए
(C) DC को AC में बदलने के लिए
(D) AC को DC में बदलने के लिए
Answer⇒(D) AC को DC में बदलने के लिए
7. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होता है।
(A) विटामिन – A
(B) विटामिन – B
(C) विटामिन-C
(D) विटामिन-D
Answer⇒(A) विटामिन – A
8. स्थिर पानी में मिट्टी का तेल डालने पर मच्छर कम होते है क्योंकि यह
(A) प्रजनन में बाधा डालता है
(B) मच्छरों के लिए उच्च विष है
(C) लार्वा के साँस में बाँधा डालता है
(D) मच्छरों को भगाता है
Answer⇒(C) लार्वा के साँस में बाँधा डालता है
9. कम्प्यूटर में प्रयुक्त ऐसेम्बली भाषा है –
(A) अंग्रेजी और गणितीय संकेत
(B) केवल बाइनरी संख्याएँ
(C) निमॉनिक्स
(D) फोरट्रॉन
Answer⇒(B) केवल बाइनरी संख्याएँ
10. इनमें कौन सा रोग वैक्सीन द्वारा नहीं रोका जा सकता है
(A) कुकर खाँसी
(B) चेचेक
(C) पोलियों
(D) मधुमेह
Answer⇒(D) मधुमेह
11. स्पॉनडिलिटिज (spondylitis) नामक रोग किस अंग को प्रभावित करता है
(A) फेफड़ा
(B) वृक्क
(C) मेरूदंड
(D) मस्तिष्क गुहा
Answer⇒(C) मेरूदंड
12. वाशिंग सोडा ( धोने का सोडा) क्या है
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट
(D) कैल्शियम कार्बोनेट
Answer⇒(B) सोडियम कार्बोनेट
13. रासायनिक यौगिक का सबसे छोटा संभावी यूनिट क्या है –
(A) परमाणु
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) प्रोटॉन
(D) अणु
Answer⇒(D) अणु
14. फोटोग्राफी के उपयोगी हाइपो रासायनिक रूप से क्या है –
(A) सिल्वर ब्रोमाइड
(B) सोडियम थायोसल्फेट
(C) सोडियम फॉस्फेट
(D) सिल्वर नाइट्रेट
Answer⇒(B) सोडियम थायोसल्फेट
[adinserter block=”1″]
15. मरकत (Emerals) किससे बनाया जाता है
(A) कार्बन
(B) सिलिका
(C) बेरिलियम
(D) स्वर्ण
Answer⇒(C) बेरिलियम
16. किसके कमी के कारण अरक्तता (Anaemia) होती है –
(A) आयोडीन
(B) कैल्शियम
(C) पोटैशियम
(D) लोहा
Answer⇒(D) लोहा
17. जल का शुद्ध रूप है –
(A) वर्षा जल
(B) भारी जल
(C) नल का पानी
(D) आसवित जल
Answer⇒(A) वर्षा जल
18. ‘नीली क्रांति’ किससे संबंधित है
(A) कृषि
(B) लौह इस्पात
(C) सिंचाई
(D) मत्स्य उद्योग
Answer⇒(D) मत्स्य उद्योग
19. नाइट्रोजन यौगिकीकरण के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया निम्न के जड़ में पाया जाता है
(A) घास
(B) सिट्स पौधे
(C) शिबी के पौधे
(D) नीम का पेड़
Answer⇒(C) शिबी के पौधे
20. लोहे का सबसे बहुल स्रोत क्या है
(A) दुग्ध
(B) हरी सब्जियाँ
(C) अंडे
(D) सेम
Answer⇒(B) हरी सब्जियाँ
21. टेट्राएथिल लेड (टी०ई०एल०) पेट्रोल में क्यों मिलाया जाता है
(A) हिमीकरण रोकने
(B) क्वथनांक बढ़ाने
(C) स्फरांक बढ़ाने
(D) अपस्फोटकरोधी दर बढ़ाने
Answer⇒(D) अपस्फोटकरोधी दर बढ़ाने
22. मानव शरीर में सबसे प्रचुर तत्व है
(A) कार्बन
(B) कैल्शियम
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन
Answer⇒(D) ऑक्सीजन
23. मानव रक्त का pH लगभग कितना है –
(A) 3
(B) 7.4
(C) 12
(D) 6
Answer⇒(B) 7.4
24. किस प्रक्रम द्वारा कर्पुर (कैम्फर) आसानी से शुद्ध किया जा सकता है
(A) उर्ध्वपातन
(B) आसवन
(C) क्रिस्टलीकरण
(D) अवसादन
Answer⇒(A) उर्ध्वपातन
25. कार्बन का न्यूनतम प्रतिशत किसमें है
(A) ढलवाँ लोहा
(B) इस्पात
(C) पिटवाँ लोहा
(D) कच्चा लोहा
Answer⇒(C) पिटवाँ लोहा
26. अत्यधिक आघातवर्ध्य (Malleable) धातु कौन-सा है
(A) प्लैटिनम
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) सोना
Answer⇒(D) सोना
27. रक्त में कौन-सा तत्व नहीं पाया जाता है
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) मैग्नीशियम
(D) क्रोमियम
Answer⇒(D) क्रोमियम
28. आलू के अंकूर उपयोगी है –
(A) पोषण के लिए
(B) श्वसन के लिए
(C) जनन के लिए
(D) कायिक वर्धन के लिए
Answer⇒(C) जनन के लिए
29. निम्न में किस पौधे के वृद्धि में सबसे कम जल की आवश्यकता होती है –
(A) बबूल
(B) यूकेलिप्टस
(C) आम
(D) अमरूद
Answer⇒(A) बबूल
[adinserter block=”1″]
30. विद्युत चुम्बक के रूप में सामान्यतः किस धातु का उपयोग होता है –
(A) ताँबा
(B) नर्म लोहा
(C) निकेल
(D) कोबाल्ट
Answer⇒(B) नर्म लोहा
31. गोबर गैस का प्रमुख अवयव है –
(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) प्रोपेन
(D) क्लोरीन
Answer⇒(A) मिथेन
32. आइसक्रीम में जिलेटिन, क्यों मिलाया जाता है
(A) प्रशीतक को द्रुत करने हेतु
(B) रवा बनने से बचने के लिए
(C) सुगंध एवं स्वाद देने के लिए
(D) कोई नहीं
Answer⇒(B) रवा बनने से बचने के लिए
33. ‘अनैटॉमी’ विज्ञान की वह शाखा है जिसका संबंध है
(A) प्राणी एवं पौधों की रचना से
(B) शरीर के विभिन्न अंगो के कार्य से
(C) प्राणियों के आचरण से
(D) कोशिका एवं उत्तको से
Answer⇒(A) प्राणी एवं पौधों की रचना से
34. मिरगी एक बीमारी है
(A) त्वचा की
(B) स्नायु प्रणाली की
(C) हृदय की
(D) श्वसन प्रणाली की
Answer⇒(B) स्नायु प्रणाली की
Railway Group D Science Online Test in Hindi 2023