SSC GD GK & GS Mock Test Paper In Hindi 2023 :- दोस्तों आप सभी को इस पोस्ट में SSC GD Constable GK Online Test in Hindi 2023 दिया गया हैं अगर आप इस बार SSC GD Hindi Question Answer 2023 में देने वाले है तो आप SSC GD || Previous Year Question Paper 2023 को जरूर पढ़ें धन्यबाद
@26. कांग्रेस ने 1937 के चुनावों में भाग लेकर कितने प्रान्तों में पूर्ण बहुमत प्राप्त किया ?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः
@27. निम्नलिखित में से किस एक का श्रेय समुचित रूप से निम्बार्काचार्य को दिया जाता है ?
(A) द्वैताद्वैत
(B) द्वैत
(C) शुद्धाद्वैत वेदांत
(D) विशिष्टाद्वैत
@28. निम्नलिखित में से कौनसा एक, मुगल शाहजादी जहाँआरा का उपनाम (Pen-name) था ?
(A) बेदिल
(B) दाग
(C) मख्फी
(D) नजीर
@29. किसकी राजसभा की शोभा गीत गोविन्द के रचयिता जयदेव बढ़ाते थे ?
(A) मिहिर भोज
(B) अमोघवर्ष प्रथम
(C) विजयसेन
(D) लक्ष्मणसेन
@30. काँची का विख्यात ‘कैलाशनाथ’ मंदिर किसने बनवाया था ?
(A) नरसिंह वर्मन द्वितीय
(B) नन्दि वर्मन द्वितीय
(C) कृष्ण प्रथम
(D) कृष्ण द्वितीय
@31. भाखड़ा नांगल बाँध बना है
(A) सतलज नदी पर
(B) कृष्ण नदी
(C) यमुना नदी पर
(D) कृष्ण द्वितीय
@32. मर्मागाओ पत्तन कहाँ स्थित है ?
(A) आन्ध्रप्रदेश में
(B) महाराष्ट्र में
(C) गोवा में
(D) कर्नाटक में
@33. निम्नोक्त देशों में से, किसके अंग्रेजी लेखकों . बुकर पुरस्कार का पात्र नहीं माना जाता ?
(A) ब्रिटेन
(B) राष्ट्रमंडल
(C) आयरलैण्ड गणतंत्र
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
@34. निम्नलिखित प्रसिद्ध पुस्तकों में से कौन-सी ऑस्टिन के साथ सम्बन्धित है ?
(A) लेक्चर्स ऑन ज्यूरिस्प्रूडेंस
(B) लेवियाथन
(C) सोशल कॉन्ट्रैक्ट
(D) द प्रॉब्लम ऑफ सोवरेनिटी
@35. भारतवर्ष में खातेदारों की अधिकतम संख्या को, बचत बैंक सुविधा किसने प्रदान की है ?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) पंजाब नैशनल बैंक
(C) इलाहाबाद बैंक
(D) डाकघर
@36. हर 2 वर्ष में राज्य सभा के कितने सदस्य सदन से निवृत्त होते हैं ?
(A) कुल सदस्यों के 1/6
(B) कूल सदस्यों के 1/3
(C) कुल सदस्यों के 1/12
(D) कुल सदस्यों के 5/6
@37. कागज पर पेन्सिल से लिखते समय किस प्रकार का बल लगाया जाता है ?
(A) गुरुत्व बल
(B) गतिज बल
(C) घर्षण बल
(D) इनमें से कोई नहीं
@38. निम्नलिखित आवृत्तियों में से हमारा कान किन आवृत्तियों को नहीं सुन सकता ?
(A) 250 हर्ट्ज
(B) 2,500 हर्ट्ज
(C) 25,000 हर्ट्ज
(D) 25 हर्ट्ज
@39. निम्नलिखित में से दूध से क्रीम निकालने की विधि का नाम है
(A) परासरण दाब विधि
(B) अभिकेन्द्र बल विधि
(C) संघनन विधि
(D) अपकेन्द्रण विधि
@40. एक ही पदार्थ के विभिन्न अणुओं में जो आपसी आकर्षण होता है, कहलाता है
(A) आसंजक बल
(B) अन्तराणुविक बल
(C) ससंजक बल
(D) गुरुत्वीय बल
@41. जब प्लास्टिक की छड़ को ऊन से रगड़ा जाता है, तो कुछ इलेक्ट्रॉन ऊन से छड़ में चले जाते हैं रगड़ने के बाद छड़ पर
(A) विद्युत ऋण आवेश होगा
(B) विद्युत धन आवेश होगा
(C) कोई आवेश नहीं होगा
(D) इनमें से कोई नहीं
@42. पृथ्वी है
(A) धरातल से आकाश का प्रक्षेपास्त्र
(B) धरातल से धरातल का प्रक्षेपास्त्र
(C) आकाश से धरातल का प्रक्षेपास्त्र
(D) आकाश से आकाश का प्रक्षेपास्त्र
@43. विश्व में कौन-सा विश्वविद्यालय सबसे पहले स्थापित हुआ था ?
(A) हार्वर्ड विश्वविद्यालय
(B) नालन्दा विश्वविद्यालय
(C) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
(D) इनमें से कोई नहीं
@44. रक्त दाबा को किस यंत्र द्वारा मापा जाता है ?
(A) बैरोमीटर
(B) हाइग्रोमीटर
(C) हाइड्रोमीटर
(D) स्फिग्मोमेनोमीटर (Sphygmomahometer)
@45. भगत सिंह को किस तिथि को फाँसी की सजा सुनायी गयी थी।
(A) 14 जनवरी
(B) 14 फरवरी
(C) 23 मार्च
(D) 23 अप्रैल
@46. भारत ने कहाँ महात्मा गाँधी कन्वेंशन सेन्टर स्थापित किया ?
(A) नाइजर
(B) नाइजीरिया
(C) द. अफ्रीका
(D) जिम्बाब्बे
@47. भारत की पहली ‘किसान रेल’ किन स्थानों के मध्य प्रचलित हुई है ?
(A) रायपुर और प्रयागराज के मध्य
(B) देवलाली और दानापुर के मध्य
(C) दिल्ली और भोपाल के मध्य
(D) दिल्ली और पटना के मध्य
@48. हाल ही में किस राज्य की सूर सरोवर झील को रामसर साइट का दर्जा दिया गया है ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) उत्तर प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
@49. हाल ही में आभासी SCO शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की है?
(A) शी जिनपिंग
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) व्लादिमीर पुतिन
(D) तांग चिजुन
@50. निम्नलिखित में कौन भौगोलिक संकेत (GI Tag) और राज्य से संबंधित नहीं है ?
(A) खोला मिर्च – गोवा
(B) डले खुर्सीनी- सिक्किम
(C) इरोड हल्दी – ओडिशा
(D) सांगली हल्दी – महाराष्ट्र