SSC GD Constable GK & GS Practice Set 2023

SSC GD Constable GK & GS Practice Set 2023 || SSC GD GK & GS Practice Set In Hindi 2023

SSC GD Constable GK & GS Practice Set 2023 :- दोस्तों आप सभी को इस पोस्ट में SSC GD Constable GK Online Test in Hindi 2023 दिया गया हैं अगर आप इस बार SSC GD GK & GS Practice Set In Hindi 2023 में देने वाले है तो आप SSC GD ||  Online Test in Hindi 2023  को जरूर पढ़ें धन्यबाद


SSC GD Constable GK & GS Practice Set 2023

1. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस अम्ल वर्षा (एसिड रेन) का कारण बन सकती है ?

(A) CO2

(B) CO

(C) SO2

(D) CH4


2. निम्नलिखित में से किस पदार्थ में सबसे अधिक विशिष्ट उष्मा होती है ?

(A) लोहा

(B) ताँबा

(C) पारा

(D) पानी


3. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना कब हुई ?

(A) 1948

(B) 1945

(C) 1946

(D) 1947


4. शरीर के आंतरिक अंगों का परीक्षण किस उपकरण द्वारा किया जाता है ?

(A) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी

(B) एण्डोस्कोप

(C) स्टेरियोस्कोप

(D) माइक्रोस्कोप


5. चर्चित किताब ‘हेमलेट’ किसके द्वारा लिखी गई थी ?

(A) विलियम शेक्सपीयर

(B) आर्थर कास्टलर

(C) जॉर्ज बर्नार्ड शॉ

(D) माइकल एंडरसन


6. उबेर कप का सम्बन्ध किससे है ?

(A) विश्व बैडमिंटन (महिला)

(B) विश्व बैडमिंटन (पुरुष)

(C) विश्व टेबिल टेनिस (महिला)

(D) विश्व टेबिल टेनिस ( पुरुष )


7. सिन्धु घाटी लिपि की सूचना स्रोत ज्ञात होती है

(A) आभूषणों से

(B) मुहरों से

(C) मूर्तियों से

(D) खिलौनों से


8. कौटिल्य का संबंध निम्नलिखित में किस विश्वविद्यालय से था ?

(A) वैशाली

(B) नालन्दा

(C) पाटलिपुत्र

(D) तक्षशिला


9. निम्नलिखित में से किस ‘सिख गुरु’ को जहाँगीर ने मृत्युदण्ड दिया था ?

(A) गुरु हरिकिशन

(B) गुरु तेगबहादुर

(C) गुरु गोविन्द सिंह

(D) गुरु अर्जुनदेव


10. निम्न में से किसने मुगल काल में ऐतिहासिक विवरण लिखा ?

(A) नूरजहाँ

(B) रजिया सुल्तान

(C) गुलबदन बेगम

(D) जहाँआरा बेगम


11. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के संस्थापक नेताओं में एक थे

(A) बी० आर० अम्बेडकर

(B) भगत सिंह

(C) सुभाष चन्द्र बोस

(D) जय प्रकाश नारायण


12. अगस्त 1932 के रैम्जे मैकडोनाल्ड के साम्प्रदायिक पंचाट के द्वारा पहली बार एक पृथक निर्वाचक समूह बनाया गया

(A) मुसलमानों के लिए

(B) भारतीय ईसाइयों के लिए

(C) एंग्लो-इण्डियन्स के लिए

(D) अछूतों के लिए


13. स्वराज आम जनता के लिए होना चाहिए केवल वर्गों के लिए नहीं, के प्रसिद्ध सूत्र की घोषणा की

(A) सी० आर० दास ने

(B) सी० राजगोपालाचारी ने

(C) मोतीलाल नेहरू ने

(D) गोपीनाथ साहा ने


14. गाँधीजी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब की थी ?

(A) 1917

(B) 1918

(C) 1915

(D) 1921


15. सीएट ( CEAT) टायर्स के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) आमिर खान

(B) आयुष्मान खुराना

(C) विराट कोहली

(D) महेंद्र सिंह धोनी


16. देश का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?

(A) केरल

(B) कर्नाटक

(C) तमिलनाडु

(D) हरियाणा


17. विश्व जोखिम सूचकांक (डब्ल्यूआरआई), 2020 में भारत की रैंक क्या है ?

(A) 44वां

(B) 67वां

(C) 89वां

(D) 96वां


18. भारत के पहले ई संसाधन केंद्र ‘न्याय कौशल का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

(A) नई दिल्ली

(B) नागपुर

(C) मुंबई

(D) अहमदाबाद


19.  हाल ही में भारतीय वायुसेना ने सुखोई-30 विमान से किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?

(A) अग्नि 2

(B) ब्रह्मोस

(C) पृथ्वी 2

(D) अस्त्र


20. अंग्रेजों ने भारत में अप्रत्यक्ष चुनाव की प्रणाली पहली बार निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा प्रारंभ की थी?

(A) 1856

(B) 1956

(C) 1982

(D) 1892


21.स्वतंत्रता से पूर्व रियासतों में से कौन सी रियासत सबसे बड़ी थी ?

(A) हैदराबाद

(B) कोचीन

(C) त्रावणकोर

(D) पुदुकोट्टै


22. संविधान सभा के…………….. 1946 के अंतर्गत भारतीय संविधान का निर्माण हुआ

(A) कैबिनेट मिनिस्ट्री प्लान

(B) कैबिनेट मिनिस्टर्स प्लान

(C) कैबिनेट मिशन प्लान

(D) कैबिनेट मिशनरी प्लान


23. उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया के बीच सीमा रेखा को क्या कहते हैं ?

(A) रेडक्लिफ रेखा

(B) 49वीं समानान्तर रेखा

(C) 38वीं समानान्तर रेखा

(D) 17वीं समानान्तर रेखा


24. सेशेल्स द्वीप कहां स्थित हैं?

(A) पूर्वी कैरिबियन सागर में

(B) हिन्द महासागर में

(C) प्रशांत महासागर में

(D) भूमध्य सागर में


25.1955 में, कौन से बैंक का नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नाम रखा गया था ?

(A) बैंक ऑफ बंगाल

(B) बैंक ऑफ बॉम्बे

(C) बैंक ऑफ मद्रास

(D) इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया


SSC GD General Knowledge Previous Exams Question

SSC GD Constable 2023 Exam

SSC GD Constable GK&GK practice set 2023