SSC GD Hindi objective Question Answer 2023

SSC GD Hindi objective Question Answer 2023 || SSC GD Hindi Online Test 2023

SSC GD Hindi objective Question Answer 2023 :- दोस्तों आप सभी को इस पोस्ट में SSC GD Hindi Online Test 2023  दिया गया हैं अगर आप इस बार SSC GD Hindi Online Mock Test in Hindi PDF Download में देने वाले है तो आप SSC GD || Hindi Previous year Paper  को जरूर पढ़ें धन्यबाद 


SSC GD Hindi objective Question Answer 2023

1.दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये ।

राजनीति से संबंधित

(a) सैद्धांतिक

(b) नैतिक

(c) अनैतिक

(d) राजनैतिक


2. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

अनाज………… में उगता है। 

(b) सड़कों

(a) जहाजों

(c) खेतों

(d) मैदानों


3. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(a) क्षुधा

(b) भूदा

(c) क्षुदा

(d) क्षुघा


4. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

मोहन अपने काम में प्रवीण है।

(a) चालाक

(b) पूर्ण

(c) शातिर

(d) दक्ष


5. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।

ग्रह

(a) घर

(b) आग्रह

(c) कर्म

(d) नक्षत्र


6. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये ।

जिसकी आयु कम हो

(a) शतायु

(b) दीर्घायु

(c) चिरंजीवी

(d) अल्पायु


7. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

वह चला गया था रास्ते में लौट आया ।

(a) परंतु

(b) यदि

(c) वह

(d) तो


8. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें।

बोतल में पानी………… भरा है।

(a) के बारे में

(b) के बदले

(c) आधा

(d) को साथ


9. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें

जो ‘लोहे के चने चबाना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।

(a) अच्छा कार्य करना

(b) सरल कार्य करना

(c) बहुत कठिन कार्य करना

(d) लोहे से निर्मित चने खाना

SSC GD Hindi Online Test 2023


10. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का करें।

हमारा ईश्वर में विश्वास है।

(a) शंकर

(b) विष्णु

(c) भगवान

(d) कृष्ण


11. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(a) बिछौना

(b) बिछोना

(c) बीछौना

(d) विना


12. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘रूह काँपना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।

(a) बहुत सर्दी लगना

(b) बहुत काँपना

(c) बहुत डरना

(d) बहुत निडर


13. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।

कृत्रिम

(a) प्राकृतिक

(b) कृति

(c) बनावटी

(d) कृमि


14. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान 14 के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।

(a) लगाव

(b) असंतुष्ट

(c) चुनाव

(d) अलगाव


15. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान 15 के लिए उपयुक्त शब्द होगा

(a) शक्ति

(b) महत्वकांक्षा

(c) स्वतंत्रता

(d) इच्छा


16. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान 16 के लिए उपयुक्त शब्द होगा ।

(a) बड़ी

(b) अधिक

(c) दीर्घ

(d) क्षीण


17. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान 17 के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(a) विलीन

(b) मौजूद

(c) वर्तमान

(d) लुप्त


18. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान 18 के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(a) दिल

(b) इच्छा

(c) मन

(d) प्राण

 


19. दिए गए वाकय का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

शिरीष के विशाल वृक्ष बड़ी छायादार होते हैं।

(a) होते हैं।

(b) विशाल वृक्ष

(c) बड़ी छायादार

(d) शिरीष के

 


SSC GD Hindi Online Mock Test In Hindi PDF Download

20. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।

सत्कार

(a) पुरस्कार

(b) तिरस्कार

(c) सम्मान

(d) बेकार

 


21. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

सब आदमी समान नहीं होते।

(a) प्रत्येक व्यक्ति

(b) लोक

(c) हर मानव

(d) मनुष्य बराबर


22. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें:

रीमा ने…………… से फल काटे ।

(a) तलवार

(b) कैंची

(c) कुल्हाड़ी

(d) चाकू

 


23. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।

आवाज

(a) नगाड़ा

(b) नंदिनी

(c) ध्वनि

(d) अनादर

 


24. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

पक्षियों की दुनिया कितना स्वच्छंद होती है।

(a) दुनिया

(b) पक्षियों की

(c) कितना स्वच्छंद

(d) होती है।


SSC GD Online Test In Hindi 25 Question

25. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

आकर्षण का केंद्र वह माण्डवगढ़ शाही महलों की खण्डहर है।

(a) यह माण्डवगढ़

(b) शाही महलों की

(c) आकर्षण का केंद्र

(d) खण्डहर है।