Bihar Police Gk With Question Answer 2023

Bihar Police GK With Question Answer 2023 : Bihar Special Gk Question Answer 2023

Bihar Police Exam Pattern GK & GS Mock Test

Bihar Police GK With Question Answer 2023 : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो Bihar Special GK Question Answer 2023 परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र को जरूर पढ़ें | Bihar GK In Hindi PDF 2023

Bihar GK PDF In Hindi : – दोस्तों आप सभी को बता दूं कि बिहार पुलिस में जितने भी प्रीवियस ईयर प्रश्न पत्र दिए गए हैं उन सभी को Online Test के माध्यम से Generalnews.in पर दिया गया है | Bihar GK Complete Notes PDF in Hindi | Bihar

Bihar Police Exam GK Free Online Test 2023Click Here All Competitive Exams
Bihar Police Exam GS Free Online Test 2023Click Here
Bihar Special Current Affairs 2023
Click Here
Telegram Join Group
Click Here

Bihar Police Gk With Question Answer 2023

1. प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय को किस वर्ष विश्व विरासत स्थल की सूची में शामिल किया गया है?

(A) 2002 ई.

(B) 2016 ई.

(C) 2012 ई.

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) 2016 ई.


2. निम्नलिखित नदियों में कौन सी नदी हिमालय क्षेत्र की नदी नही है?

(A) घाघरा

(B) सकरी

(C) बागमती

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (B) सकरी


3. किस स्थान से गंगा नदी समतल भूमि पर बहना प्रारंम्भ करती है?

(A) हरिद्वार

(B) इलाहाबाद

(C) कानपुर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) हरिद्वार


4. दिए गए विकल्पों में किस जिले में पुरानी जलोढ़ मिट्टी की सर्वाधिक बहुलता पायी जाती है?

(A) किशनगंज

(B) सहरसा

(C) गया

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(C) गया


5. बिहार की जलवायु के अंतर्गत कौन सी ऋतुएँ प्रचलित है?

(A) शीत ऋतु

(B) ग्रीष्म ऋतु

(C) वर्षा ऋतु

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक


6. सत्तधारा / सतधरवा कुंड स्थित है –

(A) मुंगेर

(B) सासाराम

(C) राजगीर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) राजगीर


7. भारत तथा नेपाल सरकार की सहमति से कोसी परियोजना की शुरूआत कब की गई?

(A) 1948 ई.

(B) 1949 ई.

(C) 1954 ई.

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) 1954 ई.


8. भीमबांध वन्यजीव अभयारण्य कहां स्थित है?

(A) प. चंपारण

(B) कैमूर

(C) मुंगेर

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(C) मुंगेर


9. बिहार का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला कौन सा है?

(A) जमुई 

(B) कैमूर

(C) गया

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) कैमूर


10. अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादन कहां पर होता है?

(A) गया

(B) मुंगेर

(C) किशनगंज

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (A) गया


11. 2011 के जनगणना के अनुसार भारत तथा बिहार का जनसंख्या घनत्व क्रमशः है।

(A) 318 एवं 1106

(B) 382 एवं 1106 

(C) 382 एवं 1084

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) 382 एवं 1106 


12. 2011 के जनगणना के अनुसार न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है?

(A) गोपालगंज

(B) कैमूर

(C) मुंगेर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) मुंगेर


13. बिहार स्थित बरौनी तेल शोधक कारखाना किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है?

(A) जर्मनी

(B) ब्रिटेन

(C) रूस

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) रूस


14. बिहार में विद्युत इंजन कारखाना स्थित है –

(A) बेला

(B) मधेपुरा

(C) हरनौत

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (B) मधेपुरा


15. मढौरा स्थित डीजल रेल कारखाना द्वारा निर्मित शक्तिशाली डीजल इंजन गजराज कितने हॉर्स पॉवर का है?

(A) 6000 HP

(B) 7000 HP

(C) 9000 HP

(D) 12000 HP

View Answer
  (A) 6000 HP


16. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की स्थापना कब की गई?

(A) 1951 ई.

(B) 1954 ई.

(C) 1956 ई.

(D) 1959 ई.

View Answer
  (D) 1959 ई.


17. बिहार सरकार द्वारा प्रतिवर्ष स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 अप्रैल

(B) 22 मार्च

(C) 22 अप्रैल

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) 22 मार्च


18. बिहार विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों की संख्या कितनी है?

(A) 1

(B) 2

(C) 6

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) 2


19. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत विधानसभा के सदस्य बनने हेतु 25 वर्ष की न्यूनतम आयु सीमा तय की गई है?

(A) अनुच्छेद -168

(B) अनुच्छेद -171

(C) अनुच्छेद -172

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


20. राज्यपाल के विधायी शक्तियों में शामिल है –

(A) अध्यादेश जारी करना

(B) सत्रवसान करना

(C) संयुक्त अधिवेशन को आहुत करना

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक


21. बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन है?

(A) मीरा कुमार 

(B) राबड़ी देवी

(C) रेणू देवी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) राबड़ी देवी


22. राज्य स्थित सचिवालय का मुख्य कार्य है-

(A) नीति निर्धारण

(B) विभागीय मंत्रियों की सहायता 

(C) विधान नियमावली गठन

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक


23. पंचायतों में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था किस अनुच्छेद में किया गया है?

(A) अनुच्छेद 243 (A)

(B) अनुच्छेद-243 (B)

(C) अनुच्छेद-243 (C)

(D) अनुच्छेद-243 (D)

View Answer
(D) अनुच्छेद-243 (D)


24. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों को निम्न में से कौन हटा सकता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) राज्यपाल

(C) मुख्यमंत्री

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (A) राष्ट्रपति


25. किस वर्ष उर्दू को बिहार का दूसरा राजभाषा घोषित किया गया?

(A) 1976 ई. 

(B) 1980 ई.

(C) 1984 ई.

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) 1984 ई.


26. बिहार में नमक सत्याग्रह की शुरूआत कहां से किया गया?

(A) चम्पारण

(B) सारण

(C) पटना

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक


27. किस क्षेत्र से राहुल सांकृत्यायन 1920 के असहयोग आंदोलन में सक्रिय थे?

(A) अन्नवारी/अम्बारी

(B) चंपारण

(C) पटना

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(A) अन्नवारी/अम्बारी


28. बिहार में किस जिला के लोगों ने चौकदारी कर देना बंद कर दिया था?

(A) सारण

(B) पटना

(C) बेतिया

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक


29. बिहार में द्वैध शासन प्रारंभ होने के बाद बिहार के गवर्नर कौन बने थे ?

(A) सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा

(B) श्री कृष्ण सिंह

(C) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा


30. 1937 के बिहार विधान सभा चुनाव के फलस्वरूप सरकार गठन के समय बिहार के राज्यपाल थे-

(A) विलियम टेलर

(B) एम. जी. हैलेट

(C) डब्लू. जी. आर्चर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) एम. जी. हैलेट 


31. बिहार में व्यक्तिगत सत्याग्रह के दूसरे सत्याग्रही कौन थे?

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) अनुग्रह नारायण सिंह

(C) राजेन्द्र प्रसाद

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) अनुग्रह नारायण सिंह


32. भारत छोड़ो आंदोलन के समय 11 अगस्त 1942 को पटना सचिवालय गोलीकांड में मरने वाले छात्र की संख्या थी?

(A) 8

(B) 7

(C) 11

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) 7


33. किस आंदोलन के समय बिहार में आजाद दस्ता सक्रिय रहा-

(A) भारत छोड़ो आंदोलन

(B) असहयोग आंदोलन

(C) खिलाफत आंदोलन

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (A) भारत छोड़ो आंदोलन


34. निम्न में से किसने बिहार छात्र परिषद का गठन किया था?

(A) ब्रजकिशोर प्रसाद

(B) महेश नारायण

(C) राजेन्द्र प्रसाद

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) राजेन्द्र प्रसाद


35. गो हत्या रोकने के लिए बिहार में गोरक्षणी सभा की स्थापना हुई-

(A) 1863 ई.

(B) 1873 ई.

(C) 1893 ई.

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) 1893 ई.


36. बिहार में नोनिया विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1770 1800 ई.

(B) 1690 1720 ई.

(C) 1869-1890 €

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) 1770 1800 ई.


37. निम्न में से कौन-सा क्षेत्र फ्रांसीसी व्यापारियों का व्यापारिक केंद्र था ?

(A) पटना

(B) भागलपुर

(C) चन्द्रनगर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) चन्द्रनगर


38. किसके सूबेदारी काल में अंग्रेज यात्री बर्नियर पटना आया था?

(A) दाऊद खाँ

(B) सैफ खाँ

(C) ज़ुल्फिकार खाँ

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) दाऊद खाँ


39. निम्न में से कौन शेरशाह का उत्तराधिकारी बना था?

(A) आदिल खाँ

(B) दाऊद खाँ

(C) इस्लाम शाह

(D) ज़ुल्फिकार खाँ

View Answer
  (C) इस्लाम शाह


40. 8वीं शताब्दी के मध्य मौखरी वंशीय शासन की समाप्ति के बाद किस वंशीय शासक की नींव बिहार में पड़ी थी?

(A) पालवंशीय

(B) मौर्यवंशीय

(C) कर्नाटवंशीय

(D) अफगान वंशीय

View Answer
  (A) पालवंशीय


41. बंगाल के किस शासक के समय सिकंदर लोदी ने बंगाल एवं मुंगेर दोनों के बीच सीमा रेखा का निर्धारण किया?

(A) अलाउद्दीन हुसैनशाह

(B) दरिया खाँ

(C) अलवर्दी खाँ

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) अलाउद्दीन हुसैनशाह


42. निम्नलिखिति में से किस स्थान पर बख्तियार खिलजी के शव को दफनाया गया था?

(A) पटना में

(B) सासाराम में

(C) बिहारशरीफ में

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) बिहारशरीफ में


43. निम्न में से किस शासक के शासनकाल में चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन किया गया था?

(A) कालाशोक 

(B) कनिष्क

(C) अजातशत्रु

(D) अशोक

View Answer
  (B) कनिष्क


44. कर्नाट शासकों में कौन एक महान समाज सुधारक था?

(A) नरसिंह देव

(B) हरिसिंह देव

(C) कृतिसिंह देव

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (B) हरिसिंह देव


45. नालंदा महाविहार को आर्थिक अनुदान देने वाला शासक कौन था?

(A) धर्मपाल

(B) देवपाल

(C) हर्ष

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक


46. मगध के परवर्ती गुप्तवंश का संस्थापक कौन था ?

(A) कृष्ण गुप्त

(B) दामोदर गुप्त

(C) माधव गुप्त

(D) कुमार गुप्त

View Answer
  (A) कृष्ण गुप्त


47. नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक था –

(A) चंद्रगुप्त द्वितीय

(B) स्कंदगुप्त

(C) कुमारगुप्त

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) कुमारगुप्त


48. मगध पर शासन करने वाले राजवंश का सही क्रम है –

(A) हर्यक शुंग, कण्व, शिशुनाग

(B) हर्यक शिशुनाग, नंद मौर्य

(C) मौर्य, हर्यक शिशुनाग, कण्व

(D) शिशुनाग, मौर्य, हर्यक, कण्व

View Answer
  (B) हर्यक शिशुनाग, नंद मौर्य


49. बिहार में मध्य पाषाण काल के अवशेष निम्न में से किस क्षेत्र से प्राप्त हुए है?

(A) मुंगेर

(B) वैशाली

(C) सारण

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(A) मुंगेर


50. अंग एवं मगध महाजनपद का उल्लेख किस वेद में मिलता है-

(A) ऋग्वेद

(B) अथर्ववेद

(C) यजुर्वेद

(D) सामवेद

View Answer
(B) अथर्ववेद 


Bihar Police Constable Exam 2023 GK In Hindi : बिहार पुलिस के लिए 50 Top VVI प्रश्न जो परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा

Bihar Police Online GK Set in Hindi 2023 | Bihar Police Free GK Mock Test

Bihar Police Current Affairs GK GS Practice set In Hindi : बिहार पुलिस के लिए 50 महत्वपूर्ण करंट अफेयर फ्री ऑनलाइन टेस्ट दे

Bihar Police Current Affairs 2023 Pdf In Hindi : बिहार पुलिस के लिए 50 महत्वपूर्ण करंट अफेयर फ्री ऑनलाइन टेस्ट दे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *