Bihar police Science Modal Paper 2022-23

Bihar police Science Modal Paper 2022-23 | Bihar Police Science Question Modal Paper in Hindi 2022

Bihar Police Science Modal Paper 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police Science Modal Paper 2022-23 in Hindi दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police Science Question Modal Paper in Hindi 2022 में देने वाले है तो आप new vacancy Bihar Police science question In Hindi 2022 को जरूर पढ़ें धन्यबाद।Bihar Police Recruitment 2022


Bihar Police Science Modal Paper 2022-23

1. पुष्प किसका रूपान्तरण है –

(A) प्रांकुर

(B) पत्ती

(C) मूलांकुर

(D) दल-चक्र


2. किस रोग का पता लगाने के लिए एलिसा परीक्षण किया जाता है.

(A) कैंसर

(B) यक्ष्मा

(C) एड्स

(D) टायफॉइड


3. पुष्पों के खिलने एवं बंद होने की क्रिया कहलाती है –

(A) अनुकुंचन

(B) प्रतिकुंचन

(C) अनुचलन

(D) रसाकुंचन


4. दाढ़ी मूछों का निकलना किस हॉर्मोन से संबंधित है –

(A) इन्सुलिन

(B) टेस्टोस्ट्रोन्स

(C) गोडैनोट्रॉपिक

(D) एपिनेफ्रीन


5. लकवा किस विटामिन की कमी के कारण होता है

(A) विटामिन – A

(B) विटामिन-D

(C) विटामिन B12

(D) विटामिन K


6. किस विटामिन की कमी के कारण बाल झरते है –

(A) विटामिन-B3

(B) विटामिन-E

(C) विटामन – D

(D) वियमिन A


7. लाल रक्तकण कहाँ उत्पन्न होते हैं।

(A) तिल्ली में

(B) वृक्कों में

(C) यकृत में

(D) अस्थिमज्जा में


8. लाइसोसोम की खोज की थी –

(A) पैलेड ने

(B) डी डुवे ने

(C) आल्टमैन ने

(D) इनमें से कोई नहीं


9. मक्का पौधों में परागण होता है –

(A) कीटों द्वारा

(B) जल द्वारा

(C) जन्तुओं द्वारा

(D) वायु द्वारा


10. कैरोटिन मुख्य भाग है –

(A) विटामिन A का

(B) विटामिन B का

(C) विटामिन K का

(D) विटामिन C का


11. कोशिका विभाजन में सहायक है –

(A) सेण्ट्रोसोम

(B) क्लोरोप्लास्ट

(C) कोशिकाभित्ति

(D) माइट्रोकॉण्ड्रिया


12. पाचक में सहायक है –

(A) पित्त-रस

(B) जठर-रस

(C) अग्न्याशयिक रस

(D) इनमें से सभी


13. शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है

(A) यकृत

(B) तिल्ली

(C) पैक्रियाज

(D) पित्ताशय की थैली


14. लिपिड है

(A) अम्ल

(B) ऐल्कोहॉल

(C) ऐस्टर

(D) कोई नहीं


15. कैंसर के इलाज में किस ड्रग का प्रयोग किया जाता है –

(A) TSH

(B) HGH

(C) इन्सुलिन

(D) इण्टरफेरॉन


16. लेजर की खोज किसने की थी

(A) बर्गर

(B) कॉफ

(C) मेमेह

(D) मुरे


17. किडनी का प्रत्यारोपण सर्वप्रथम किसने किया था –

(A) लूइस

(B) मेमेह

(C) जोसेफ मुरे

(D) जोसेफ लिस्टर


18. E.E.G. का आविष्कार किसने किया था

(A) हॉस बर्गर

(B) मुरे

(C) कॉफ

(D) लिलिहल


19. भारत में सर्वप्रथम किस वर्ष एड्स की पहचान  की गयी

(A) 1981

(B) 1984

(C) 1990

(D) 1986


20. भारत में चेचक का उन्मूलन कब हुआ

(A) 1973

(B) 1974

(C) 1975

(D) 1977


21. ‘फ्लू’ किसके द्वारा होता है –

(A) विषाणु द्वारा

(B) प्रोटोजोआ द्वारा

(C) बैक्टेरिया द्वारा

(D) इनमें सभी


22. मनुष्य-मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है –

(A) सेरीब्रम

(B) डाइ- एन्सेफलॉन

(C) सेरीबेलम

(D) मेड्यूला ओब्लॉगेटा


23. माँस, अण्डा एवं दूध प्रमुख स्रोत है

(A) प्रोटीन का

(B) विटामिन का

(C) वसा का

(D) कार्बोहाइड्रेट का


24. मनुष्य के शरीर में पसलियों की संख्या होती है –

(A) 10

(B) 24

(C) 12

(D) 36


25. ‘विश्व वन्य दिवस’ कब मनाया जाता है

(A) 21 मार्च

(B) 5 जून

(C) 28 फरवरी

(D) 14 मार्च


26. ल्यूकेमिया किसके कारण होता है –

(A) Ca-40

(B) सीजियम

(C) आयोडीन

(D) Sr-90


27. हृदय रोगियों को………… ज्यादा नहीं लेना चाहिए।

(A) प्रोटीन

(B) वसा

(C) विटामिन

(D) कार्बोहाइड्रेट


28. मनुष्य के जीवनकाल में कितने दाँत दो बार विकसित होते है

(A) 4

(B) 12

(C) 20

(D) 28


29. इन्सुलिन प्राप्त होता है।

(A) अदरख के प्रकंद से

(B) डलिया की जड़ों से

(C) बालसम पुष्प से

(D) आलू के कंद से


30. निषेचन की क्रिया कहाँ पर होती है –

(A) अंडग्रंथि में

(B) गर्भाशय में

(C) अंडवाहिनी में

(D योनिमार्ग में


31. मानव के शरीर में सबसे प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है –

(A) कार्बन

(B) कैल्सियम

(C) नाइट्रोजन

(D) ऑक्सीजन


32. जब कोई व्यक्ति सोता है, तो उसका रक्तचाप –

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) स्थिर रहता है

(D) घटता-बढ़ता रहता है


33. मानव – शरीर में यूरिया की अधिकतम मात्रा पायी जाती है –

(A) रक्त में

(B) हृदय में

(C) मूत्र में

(D) पसीना में


34. कपास के रेशे मिलते है

(A) बीज से

(B) छाल से

(C) पत्तियों से

(D) जड़ से


35. कौन – सा विटामिन अंडे में बिल्कुल नहीं पाया जाता है –

(A) विटामिन – A

(B) विटामिन-B

(C) विटामिन-C

(D) विटामिन-D


36. मानव मूत्र से सामान्यतः किस विटामिन का उत्सर्जन होता है –

(A) विटामिन – A

(B) विटामिन – K

(C) विटामिन-C

(D) इनमें से कोई नहीं


37. पेप्सीन बदल देता है

(A) यीस्ट को शर्करा में –

(B) प्रोटीन को पॉलीपेप्टाइड में

(C) प्रोटीन को एमीनो अम्ल में

(D) वसा को वसा अम्ल में


38. दूध में उपस्थित प्रोटीन है –

(A) थायमीन

(B) कैसीन

(C) इन्सुलिन

(D) ऐल्ब्यूमिन


39. जहरीले पदार्थों को कहा जाता है –

(A) टॉक्सिन

(B) पैरासाइट्स

(C) पैथोजेन्स

(D) स्टाइमुलेंट्स


40. ऑक्सिन (Auxins) है –

(A) हॉर्मोन

(B) बैक्टेरिया

(C) वायरस

(D) कीड़े

Bihar Police new pattern science question answer