Bihar Police Science online set 2023- 23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police Science online set 2023- 23 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police Science Constable Mock Test 2023 में देने वाले है तो आप Bihar Police Science Online Test in Hindi Free 2023 को जरूर पढ़ें धन्यबाद।Bihar Police Recruitment
Bihar Police Science online set 2023- 23
1. निम्न में किसका अपवर्तनांक सर्वाधिक होता है –
(A) पीला
(B) बैंगनी
(C) नीला
(D) हरा
2. निम्न में किस विद्युत चुम्बकीय तरंग की तरंगदैर्ध्य ज्यादा होती है –
(A) पराबैंगनी
(B) अवरक्त
(C) दृश्य प्रकाश
(D) गामा-किरणें
3. प्रकाश की चाल सबसे पहले ज्ञात की –
(A) एडीसन ने
(B) रोमर ने
(C) फैराडे ने
(D) बेबर ने
4. सरल सूक्ष्मदर्शी में वस्तु को रखा जाता है.
(A) लेंस और प्रकाश के बीच
(B) फोकस के बाहर
(C) वक्रता केन्द्र पर
(D) अनंत पर
5. जब प्रकाश वायु से काँच में जाता है तो
(A) तरंगदैर्ध्य बढ़ती है
(B) तरंगदैर्ध्य घटती है
(C) आवृति बढ़ती है
(D) कुछ नहीं होता है
6. पूर्ण आंतरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है –
(A) हीरे से काँच में
(B) जल से काँच में
(C) वायु से जल में
(D) वायु से काँच में
7. प्रकाश तंतु किस सिद्धांत पर कार्य करता है
(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) व्यक्तिकरण
8. प्रकाश उर्जा को विद्युत उर्जा में बदलता है
(A) डायनेमो
(B) विद्युत मोटर
(C) सौर सेल
(D) विद्युत सेल
9. यांत्रिक उर्जा को विद्युत उर्जा में बदलता है
(A) डायनेमो
(B) विद्युत मोटर
(C) सौर सेल
(D) विद्युत सेल
10. सूर्य के केन्द्र का ताप कितना है –
(A) 1.5 × 107 K
(B) 2.5×107 K
(C) 1.4×106K
(D) 1.4×107K
11. सूर्य के केन्द्र का दाब कितना होता है –
(A) 3X1016 न्यूटन /वर्ग मी०
(B) 3 x 106 न्यूटन /वर्ग मी०
(C) 2 x 1016 न्यूटन /वर्ग मी०
(D) 2 x 107 न्यूटन /वर्ग मी
12. परमाणु रिएक्टर आधारित है –
(A) नाभिकीय संलयन पर
(B) नाभिकीय विखंडन पर
(C) अनियंत्रित नाभिकीय विखण्डन पर
(D) सभी
13. परमाणु बम अधारित है. –
(A) नाभिकीय संलयन पर
(B) नियंत्रित नाभिकीय विखण्डन पर
(C) अनियंत्रित नाभिकीय विखण्डन पर
(D) सभी पर
14. हाइड्रोजन बम आधारित है –
(A) नाभिकीय विखंडन पर
(B) नाभिकीय संलयन पर
(C) दोनों पर
(D) कोई नहीं
[adinserter block=”1″]
15. सिलिकन तथा जर्मेनियम अर्द्धचालक होते है.
(A) एक संयोजी
(B) त्रि-संयोजी
(C) पाँच संयोजी
(D) चतुर्थ संयोजी
16. पॉजिट्रॉन का खोज किसने किया –
(A) जे० जे० थॉमसन
(B) जेम्स चैडविक
(C) एण्डरसन
(D) रदरफोर्ड
17. 1 कूलॉम आवेश बराबर है –
(A) 6.25 X 1018 इलेक्ट्रॉन
(B) 6.25 x 1023 इलेक्ट्रॉन
(C) 6.25 x 10-18इलेक्ट्रॉन
(D) 6.25 x 10-23 इलेक्ट्रॉन
18. किसी तार की प्रतिरोधकता निर्भर करती है
(A) लम्बाई पर
(B) पदार्थ पर
(C) क्रॉस-सेक्सन एरिया पर
(D) कोई नहीं
19. एक वाट घंटा बराबर होता है – –
(A) 3.6X 103 कैलोरी
(B) 3.6×103 जूल
(C) 4.2 जूल
(D) 1 H.P.
बिहार पुलिस साइंस ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर 2023-23
20. मैक संख्या का उपयोग किसकी चाल निर्धारण के लिए किया जाता है –
(A) प्रकाश
(B) ध्वनि
(C) विमान
(D) काई नहीं
21. एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य होता है
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) आसत अम्ल
22. स्पष्ट दर्शन की न्यूनत्तम दूरी होती है
(A) 20 Cm
(B) 30 Cm
(C) 25 Cm
(D) 15 Cm
23. प्रकाश के तरंग सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया था
(A) न्यूटन
(B) रदरफोर्ड
(C) हाइगेन्स
(D) बेबर
24. इंद्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है –
(A) बैंगनी
(B) पीला
(C) लाल
(D) नीला
25. पानी के ऊपर तेल परत का चमकना उदाहरण है –
(A) प्रकीर्णन का
(B) अपवर्तन का
(C) प्रकीर्णन का
(D) व्यक्तिकरण का
26. धूप के चश्में की पावर होती है।
(A) 0 डायोप्टर
(B) 1 डायोप्टर
(C) 2 डायोप्टर
(D) 3 डायोप्टर
27. वायुमंडल में प्रकाश के विसरण का कारण है
(A) धूलकण
(B) जलवाष्प
(C) हीलियम
(D) कार्बन डाइऑकसाइड
28. प्रकाश तंतु किस सिद्धांत पर कार्य करता है
(A) पूर्ण परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) व्यक्तिकरण
29. प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनत्तम होगी
(A) काँच
(B) निर्वात
(C) जल
(D) वायु
[adinserter block=”1″]
30. सूर्य की उष्मा पृथ्वी पर कैसे पहुँचती है
(A) चालन द्वारा
(B) विकिरण द्वारा
(C) संवहन द्वारा
(D) परावर्तन द्वारा
31. रेफ्रीजरेटर में थर्मास्टेट का कार्य है –
(A) तापमान कम करना
(B) हिमायन ताप को बढ़ाना
(C) एक समान ताप को बनाये रखना
(D) ग्लनांक को घटाना
32. शुद्ध जल का क्वथनांक फारेनहाइट स्केल पर क्या होगा
(A) 100°
(B) 104°
(C) 232°
(D) 212°
33. केल्विन तापमापी में बर्फ का गलनांक होता है
(A) 273K
(B) 100K
(C) OK
(D) 373K
34. ध्वनि का वेग सबसे ज्यादा होता है
(A) इस्पात में
(B) निर्वात में
(C) जल में
(D) कोई नहीं
35. ध्वनि का वेग सर्वाधिक होता है –
(A) ठोस में
(B) गैस में
(C) द्रव में
(D) वाष्प में
36. ध्वनि का प्रभाव कान में कितने समय तक रहता है –
(A) 1/5 सेकेण्ड
(B) 1/10 सेकेण्ड
(C) 1/15 सेकेण्ड
(D) 1 / 20 सेकेण्ड
Bihar Police Science online set 2023- 23