Bihar Police Science Practice Set In Hindi 2022-23

Bihar Police Science Practice Set In Hindi 2023 | Bihar Police New Vacancy 2023 Science Practice set

Bihar Police Science Practice Set In Hindi 2023 : – Hello Friends, इस पोस्ट में CSBC New Vacancy 2023 GS practice set दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police New Vacancy 2023 Science Practice set में देने वाले है तो आप Bihar Police GS Question answer Paper 2023 को जरूर पढ़ें धन्यबाद।Bihar Police Recruitment 2023


Bihar Police Science Practice Set In Hindi 2023

1. समुद्री जल से नमक किस विधि द्वारा तैयार किया जाता है –

(A) उर्ध्वपातन

(B) वाष्पीकरण

(C) क्रिस्टलीकरण

(D) आसवन


2. निम्न में कौन सबसे स्थायी तत्व है

(A) हाइड्रोजन

(B) सीसा

(C) लोहा

(D) यूरेनियम


3. अक्रिय गैसों की खोज किसने की

(A) प्रीस्टले ने

(B) शीले ने

(C) कर्वेडिश ने

(D) रैमजे ने


4. खाने को पकाते समय सर्वाधिक मात्रा में नष्ट होते है –

(A) वसा

(B) विटामिन

(C) कार्बोहाइड्रेट

(D) प्रोटीन


5. पीले फॉस्फोरस को रखा जाता है

(A) कैरोसीन में

(B) जल में

(C) पेट्रोल में

(D) हवा में


6. कौन-सी गैस चाँदी की सतह को काला कर देती है –

(A) ओजोन

(B) कार्बन डाईऑक्साइड

(C) ऑक्सीजन

(D) हाइड्रोजन


7. यूरिया में नाइट्रोजन होती है

(A) 30%

(B) 25%

(C) 46%

(D) 60%


8. आतिशबाजी में लाल रंग किस मूलक के कारण होता है

(A) पोटैशियम

(B) मैग्नीशियम

(C) स्ट्रॉशियम

(D) बेरियम


9. आतिशबाजी में हरा रंग किस मूलक के कारण होता है

(A) बेरियम

(B) स्ट्रॉशियम

(C) सोडियम

(D) पोटैशियम


10. अम्लों व क्षारों की अभिक्रिया के फलस्वरूप बने पदार्थ को कहते है।

(A) अम्ल

(B) लवण

(C) क्षार

(D) एल्कोहल


11. ‘उदासीनीकरण’ क्रिया में –

(A) ईस्टर बनता है

(B) एल्कोहल बनता है

(C) लवण एवं जल बनता है।

(D) अम्ल बनता है।


12. सबसे शुद्धतम जल है –

(A) समुद्र का

(B) वर्षा का

(C) नदी का

(D) कुएँ का


13. शुद्ध जल होता है –

(A) अम्लीय

(B) क्षारीय

(C) उदासीन

(D) दोनों


14. ‘मलेरिया परजीवी को नष्ट करने में प्रयुक्त औषधि है –

(A) क्लोरोक्वीन

(B) ऐस्पिरीन

(C) मार्फिन

(D) पेनिसिलीन


15. किसमें कार्बन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है

(A) पिटवाँ लोहा

(B) ढलवाँ लोहा

(C) इस्पात

(D) सभी में समान


16. आदर्श गैस की आन्तरिक उर्जा निर्भर करती है –

(A) आयतन पर

(B) दाब पर

(C) ताप पर

(D) सभी पर


17. ‘ कुकिंग गैस मिश्रण होता है।

(A) हाइड्रोजन एवं हीलियम का

(B) हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन का

(C) ऑक्सीजन एवं मिथेन का

(D) ब्यूटेन एवं प्रोपेन का


18. सबसे कठोर पदार्थ होता है

(A) हीरा

(B) प्लेटिनम

(C) चाँदी

(D) एल्युमीनियम


19. ऑक्सीजन के समस्थानिकों की संख्या है

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 1


20. धातु के तार में विद्युत धारा का प्रवाह किसके कारण होता है –

(A) इलेक्ट्रॉन

(B) प्रोटॉन

(C) आयन

(D) छिद्र


21. जल सीसा (Water glass) का रासायनिक सूत्र है।

(A) Na2 SiO3

(B) AL2LO3

(C) NaAlO2

(D) CaSIO3


22. ड्यूटेरियम के नाभिक में होते है।

(A) एक प्रोटॉन तथा दो न्यूट्रॉन

(B) दो न्यूट्रॉन तथा दो प्रोटॉन

(C) दो प्रोटॉन तथा एक न्यूट्रॉन

(D) एक न्यूट्रॉन तथा एक प्रोटॉन


23. यूरेनियम के समस्थानिक होते है –

(A) 237

(B) 238

(C) 226

(D) 242


24. हाइड्रोजन के समस्थानिक होते हैं –

(A) 5

(B) 7

(C) 2

(D) 3


25. अनिश्चतता के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था –

(A) आइन्स्टीन ने

(B) हाइजेनबर्ग ने

(C) रदरफोर्ड ने

(D) पाउली ने


26. स्थिर ताप पर गैस का आयतन कम करने से उसका दाब

(A) कम होता है।

(B) पहले बढ़ता है फिर घटता है।

(C) बढ़ जाता है

(D) सभी


27. परमाणु भट्टी में कौन-सा ईंधन प्रयुक्त होता है –

(A) थोरियम

(B) सोडियम

(C) यूरेनियम

(D) पेट्रोलियम


28. भोपल गैस दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ था –

(A) सायनायड

(B) मेथाइल

(C) मेथाइल आइसोसाइनेट

(D) मेथाइल आइसोसाइनाइड


29. सिंदुर का रासायनिक नाम है –

(A) कैल्सियम कार्बोनेट

(B) मरक्यूरिक सल्फाइड

(C) पोटैशियम नाइट्रेट

(D) सोडियम क्लोराइड


30. रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है –

(A) मानवों की आयु का

(B) जीवाश्म की आयु का

(C) मानव – शरीर की बीमारी का

(D) धातुओं की शुद्धता का


31. सूर्य की किरणों का कौन-सा भाग सोलर कूकर को गर्म करता है.

(A) इन्फ्रारेड किरणें

(B) कॉस्मिक किरणें

(C) पराबैंगनी किरणें

(D) रेड लाइड किरणें


32. ताप के केल्विन स्केल में जल का क्वथनांक है.

(A) 100K

(B) 273K

(C) 373K

(D) 212K


33. निम्न में कौन सबसे कठोरत्तम धातु है

(A) सोना

(B) लोहा

(C) प्लैटिनम

(D) टंगस्टन


34. निम्न हैलोजनो में सबसे अधिक अभिक्रियाशील हैं –

(A) फ्लोरीन

(B) क्लोरीन

(C) ब्रोमीन

(D) आयोडीन


35. बॉक्साइड का रासायनिक नाम क्या है –

(A) ऐलुमिनियम ऑक्साइड

(B) ऐलुमिनियम क्लोराइड

(C) ऐलुमिनियम सल्फाइट

(D) हाइड्रेटेड ऐलुमिनियम ऑक्साइड


36. मोनोजाइट किसका अयस्क है –

(A) जर्मेनियम

(B) थोरियम

(C) टाइटेनियम

(D) लोहा


37. कौन-सी अधातु कमरे के तापमान पर द्रव अवस्था में पाई जाती है –

(A) ब्रोमीन

(B) क्लोरीन

(C) हीलियम

(D) फॉस्फोरस

Bihar Police Science Practice Set In Hindi 2023