CSBC New Vacancy Science Question and Answer 2023 ;- Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police Science Most Important Question Answer 2023 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police Science Online Test in Hindi 2023 में देने वाले है तो आप Bihar Police Constable Science Mock Test Series 2023 को जरूर पढ़ें धन्यबाद।Bihar Police Recruitment 2023
CSBC New Vacancy Science Question and Answer 2023
1. रबर के संश्लेषण में निम्न का प्रयोग किया जाता है –
(A) एसीटिलीन
(B) आइसोप्रीन
(C) एथिलीन
(D) अमोनिय
2. सोने के आभूषण बनाते समय इसमें मिलया जाता है –
(A) तौबा
(B) पारा
(C) प्लेटिनम
(D) एल्युमिनियम
3. नायलॉन बनाने में प्रयुक्त कच्चा पदार्थ है
(A) एथिलीन
(B) एडिपिक अम्ल
(C) यूरिया
(D) फार्मेल्डीहाइड
4. मोमबती का जलना है –
(A) रासायनिक परिवर्तन
(B) भौतिक परिवर्तन
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) कोई नहीं
5. आतिशबाजी में हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है
(A) सोडियम
(B) मैग्नीशियम
(C) बेरियम
(D) स्ट्रॉसियम
6. कपूर को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है –
(A) उर्ध्वपातन
(B) आसवन
(C) वर्णलेखन
(D) निर्वात् आसवन
7. निम्न में कौन-सी धातु सदैव मुक्त अवस्था में पाया जाता है –
(A) सोना
(B) यूरेनियम
(C) पारा
(D) नियॉन
8. पुराने तैल चित्रों के रंगों को फिर से उभारने के काम आता है
(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) हाइड्रोजन परॉक्साइड
(C) भारी जल
(D) सिरके का अम्ल
9. निम्न में कौन-सा तत्व सभी रंगीन यौगिक बनाता है –
(A) क्रोमियम
(B) पोटेशियम
(C) एल्युमिनियम
(D) सोडियम
10. सबसे हल्का तत्व है –
(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) सोडियम
(D) पोटैशियम
11. सोना किस अम्ल में घुल जाता है
(A) सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) सान्द्र अम्ल
(C) अम्लराज
(D) एसीटिक अम्ल
12. दियासलाई में प्रयुक्त होता है।
(A) लाल फास्फोरस
(B) सफेद फॉस्फोरस
(C) सोडियम
(D) पोटैशियम
13. युद्ध में प्रयोग की जाने वाली गैस ल्यूसाइट बनायी जाती है
(A) क्लोरीन से
(B) अमोनिया से
(C) एसीटिलीन से
(D) नाइट्रोबेंजीन से
14. लार में पाया जाने वाला एन्जाइम जो कि स्टार्च को ग्लूकोज में परिवर्तित करता है –
(A) टायलिन
(B) जाइमेस
(C) लिपेस
(D) इरेप्सिन
[adinserter block=”1″]
15. पेट्रोल में विषैला मिश्रित पदार्थ है
(A) ब्यूटेन
(B) टेट्रा एथिल लेड
(C) नाइट्रोल्वीन
(D) डी० डी० टी०
16. शुष्क धुलाई (Dry Cleaning) के काम आता है –
(A) नाइट्रोबेन्जीन
(B) बेंजीन
(C) मेथिल एल्कोहल
(D) क्लोरोबेन्जीन
17. दवा बनाने के काम आता है –
(A) बेन्जोइक अम्ल
(B) नाइट्रिक अम्ल
(C) फिकरिक अम्ल
(D) अम्लराज
18. सबसे अधिक संख्या में किस तत्व के यौगिक है –
(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) कार्बन
(D) सल्फर
19. हैबर विधि से अमोनिया के निर्माण में कौन-सा उत्प्रेरक प्रयोग में लाया जाता है –
(A) लोहा
(B) प्लेटिनम
(C) एलुमिना
(D) जल वाष्प
20. नीला स्याही बनाने में प्रयोग किया जाता है –
(A) रेड लेड
(B) फेरस सल्फेट
(C) ब्लीचिंग चूर्ण
(D) नीला थोथा
21. ‘रेयॉन’ रेशे तैयार किये जाते हैं
(A) सेलूलोस से
(B) बैकेलाइट से
(C) यूरिया से
(D) फार्मेल्डीहाइड से
22. नाभिक का आकार है
(A) 10-10 मीटर
(B) 10-5 मीटर
(C) 10-9 मीटर
(D) 10-15 मीटर
23.निम्न में अस्थायी कण है –
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) सभी
24. किसी परमाणु के गुण निर्भर करते है –
(A) प्रोटॉनों की संख्या पर
(B) परमाणु भार पर
(C) न्यूट्रॉनों की संख्या
(D) इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर
25. किस विटामिन के जलीय विलयन का रंग गुलाबी होता है
(A) विटामिन B1
(B) विटामिन B12
(C) विटामिन B6
(D) विटामिन B2
26. सबसे हल्की धातु है
(A) पोटेशियम
(B) लिथियम
(C) सोडियम
(D) एल्युमीनियम
27. वसा विलेय होते है –
(A) जल में
(B) कार्बन टेट्राक्लोराइड में
(C) मिट्टी के तेल में
(D) नाइट्रिक अम्ल में
28. एस्प्रीन बनायी जाती है –
(A) एसीटिक अम्ल से
(B) थैलिक अम्ल से
(C) आक्जेलिक अम्ल से
(D) नाइट्रिक अम्ल से
29. एस्प्रीन का रासायनिक नाम है –
(A) एसीटिक अम्ल
(B) ट्राईक्लोरो मेथेन
(C) एस्कार्बिक अम्ल
(D) एसीटाइल सैलीसिलिक अम्ल
[adinserter block=”1″]
30. सबसे भारी धातु है।
(A) लीथियम
(B) ओसमियम
(C) आयरन
(D) सिल्वर
31. ‘स्ट्रेप्टोमाइसिन’ के खोजकर्ता है.
(A) एडवर्ड जेनर
(B) अलेक्जेन्डर फ्लेमिंग
(C) वॉक्समैन
(D) चैडविक
32. जल का शुद्धीकरण किया जाता है
(A) अमोनिया द्वारा
(B) क्लोरिन द्वारा
(C) हाइड्रोजन द्वारा
(D) ऑक्सीजन द्वारा
33. सबसे अधिक विद्युत ऋणीय तत्व है –
(A) सोडियम
(B) लीथियम
(C) ऑक्सीजन
(D) फ्लोरीन
34. ‘राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला’ स्थित है
(A) नई दिल्ली में
(B) लखनऊ में
(C) पूना में
(D) कलकता में
35. फ्रीऑन का रासायनिक नाम है
(A) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(B) ट्राईक्लोरो मेथेन
(C) क्लोरल
(D) डी०डी०टी०
36. ‘टेफ्लॉन’ किसका बहुलक है –
(A) एथिलीन
(B) स्टाइटीन
(C) ब्यूटाडाइन
(D) ट्रेटाफ्लोरोएथिलीन
37. संश्लेषित रेशा है –
(A) रेयॉन
(B) रेशम
(C) सेलूलोस
(D) उन
38. काँच पर लिखने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है –
(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) हाइड्रोजन क्लोराइड अम्ल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) हाइड्रोजन क्लोराइड
CSBC New Vacancy Science Question and Answer 2023