Bihar Police GS VVI Question Answer 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police GS VVI Objective Question Paper 2022-23 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police New Bharti GS Question Paper 2022-23 में देने वाले है तो आप Bihar police New Vacancy 2022-23 GS Question को जरूर पढ़ें धन्यबाद।Bihar Police Recruitment 2022
Bihar Police GS VVI Question Answer 2022-23
1. पानी का भारीपन किस विलेय के कारण होता है –
(A) सोडियम
(B) कैल्सियम
(C) पोटैशियम
(D) नाइट्रोजन
2. निम्न में किससे टेप रिकॉर्डर की टेप लेपित रहती है –
(A) नीला थोथा
(B) फेरोमैग्नेटिक चूर्ण
(C) जिंक ऑक्साइड
(D) पारा
3. सोडियम धातु को डुबाकर रखा जाता है।
(A) जल में
(B) ऐल्कोहॉल में
(C) पेट्रोल में
(D) किरोसिन में
4. यूरिया का रासायनिक नाम है –
(A) एनिलीन
(B) क्लोरो-इथेन
(C) कार्बामाइड
(D) कोई नहीं
5. वह तत्व जो ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया नहीं करता है, कहलाता है –
(A) क्लोरीन
(B) आयोडीन
(C) हीलियम
(D) नाइट्रोजन
6.निम्न में कौन सबसे हल्की गैस है –
(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) अमोनिया
(D) कार्बन डाईऑक्साइड
7. मरकरी को किस धातु के पात्र में रखा जा सकता है –
(A) चाँदी
(B) सीसा
(C) लोहा
(D) ऐलुमिनियम
8. निम्न में कौन जल से हल्का होता है –
(A) ऐलुमिनियम
(B) सोडियम
(C) मैग्नेशियम
(D) मँगनीज
9. सामान्य ट्यूबलाइट में कौन-सी गैस होती है –
(A) आर्गन के साथ सोडियम वेपर
(B) निऑन के साथ सोडियम वेपर
(C) ऑर्गन के साथ मरकरी वेपर
(D) निऑन के साथ मरकरी वेपर
10. ‘मिल्क ऑफ मैग्नेशिया’ क्या है –
(A) मैग्नेशियम कार्बोनेट
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट
(C) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
(D) मैग्नेशियम हाइड्रॉक्साइड
11. क्वार्ट्ज किससे बनता है –
(A) कैल्सियम सल्फेट से
(B) कैल्सियम सिलिकेट से
(C) सोडियम सल्फेट से
(D) सोडियम सिलिकेट से
12. सोने के आभूषण बनाने में किस धातु को मिश्रित किया जाता है –
(A) जिंक
(B) आइरन
(C) सिल्वर
(D) कॉपर
13. पोर्टलैण्ड सीमेंट का आविष्कार किसने किया था
(A) लियोनार्डो द विन्सी
(B) डेनिस गेसॉन
(C) जोसफ आस्पडीन
(D) पोर्सि एल० स्पेंसर
14. सबसे भारी धातु है –
(A) लीथियम
(B) ओसमियम
(C) आइरन
(D) सिल्वर
[adinserter block=”1″]
15. प्याज एवं लहसुन में गंध किसके कारण होती है –
(A) सोडियम
(B) पोटैशियम
(C) क्लोरीन
(D) लीथियम
16. हाइड्रोकार्बन का प्राकृतिक स्त्रोत क्या है –
(A) कच्चा तेल
(B) जीवभार
(C) कार्बोहाइड्रेटस
(D) कोयला
17. किस गैस का प्रयोग सिगरेट लाईटर में होता है –
(A) ब्यूटेन
(B) मेथेन
(C) प्रोपेन
(D) रेडॉन
18. सिरका किसका जलीय विलयन है –
(A) नींबू के रस का
(B) ऑक्सीजन के अम्ल का
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का
(D) एसीटिक अम्ल का
19. पनीर निम्न में किसका उदाहरण है –
(A) जेल
(B) इमल्सन
(C) सोल
(D) फोम
20. सिरका ( vinegar) का रासायनिक नाम है
(A) ब्यूटानोइक एसिड
(B) एसीटिक एसिड
(C) मेथॉनोइक एसिड
(D) प्रोपेनोइक एसिड
21. पेट्रोल एक मिश्रण है –
(A) एल्केन का
(B) एल्कीन का
(C) एल्काइन का
(D) हाइड्रोकार्बन का
22. पॉलिथीन प्राप्त होता है
(A) नाइट्रिक अम्ल से
(B) पिक्रिक अम्ल से
(C) एथिलीन के बहुलीकरण से
(D) कोई नहीं
23. किस संश्लेषित रेशा को कृत्रिम सिल्क के नाम से जाना जाता है.
(A) कॉटन
(B) रेयॉन
(C) नायलॉन
(D) टेरीलिन
24. नायलॉन है.
(A) पॉलिएमाइड
(B) पॉलिएस्टर
(C) पॉलिएथिलीन
(D) पॉलिप्रोपिलीन
25. कार्बन का क्रिस्टलीय रूप है
(A) काजल
(B) लकड़ी का कोयला
(C) एन्थ्रासाइट
(D) हीरा
26. काँच किसका मिश्रण होता है
(A) क्वार्ट्ज एवं माइका का
(B) बालू और नमक का
(C) बालू और सिलिकेट का
(D) कोई नहीं
27. डायनामाइट में मुख्य रूप से पाया जाता है
(A) टी०एन०पी०
(B) आर०डी० एक्स
(C) नाइट्रोग्लिसरीन
(D) पिक्रिक अम्ल
28. किस अम्ल में ऑक्सीजन नहीं होता है –
(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) नाइट्रिक अम्ल
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) उपयुक्त सभी
29. शौचालयों में उपयोग किये जाने वाले दुर्गंधनाशकों में होता है।
(A) बोन्जाल
(B) बेन्जीन
(C) थैलिक एसिड
(D) कोई नहीं
[adinserter block=”1″]
30. बेल्डिंग में इस्तेमाल की जानेवाली गैसों में क्या होता है –
(A) ऑक्सीजन एवं आर्गन
(B) ऑक्सीजन एवं ऐसीटिलीन
(C) ऑक्सीजन एवं हाइड्रोजन
(D) ऐसीटिलीन एवं नाइट्रोजन
31. पृथ्वी की पर्पटी में निम्न में से कौन-सा तत्व सबसे अधिक पाया जाता है –
(A) क्लोरीन
(B) लीथियम
(C) ऐलुमिनियम
(C) क्रोमियम
32. अग्निशामक से निकलती है –
(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
33. रबर को मजबूत और उछाल लायक बनाने के लिए इसमें क्या मिलाया जाता है।
(A) पेट्रोलियम जेली
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) सल्फर
(D) स्पंज
34. कच्चा ऐलुमिनियम किस नाम से जाना जाता है
(A) लिग्नाइट
(B) बॉक्साइट
(C) पायराइट
(D) एन्थ्रासाइट
35. आवर्तसारणी में ‘W’ अक्षर किस तत्व को दर्शाता है –
(A) टंगस्टन
(B) बोस्टाइट
(C) पारा
(D) वरीलीनियम
36. कार्बन डाइऑक्साइड की कितनी मात्रा वायुमंडल में रहती है।
(A) 3%
(B) 0.03%
(C) 0.3%
(D) 0.0003%
Bihar Police New Bharti GS Question Paper 2022-23