Bihar Police SI Online Test Series 2022 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar SI PT Exam Online Test Series 2022 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police SI Mock Test 2022 में देने वाले है तो आप Bihar Police SI Practice Set 2022 को जरूर पढ़ें धन्यबाद || Bihar Daroga
Bihar Police SI Online Test Series 2022
1.जॉस्कर हिमालय निम्न में किस हिमालय के अंतर्गत आते हैं ?
(A) ट्रांस हिमालय
(B) शिवालिक हिमालय
(C) वृहत् हिमालय
(D) लघु हिमालय
2. गर्भ में पल रहे बच्चे को पोषण निम्न में से किस माध्यम से प्राप्त होता है ? 2.
(A) प्लेसेंटा
(B) मुख
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
3. हेपेटाइटिस-बी को भारत सरकार किस वर्ष तक उन्मूलन का लक्ष्य रखा है ?
(A) 2030 ई०
(B) 2025 ई०
(C) 2020 ई०
(D) 2022 ई०
4. ‘डरगरिया शिप’ सर्वप्रथम किन दो शहरों के बीच चली ?
(A) विशाखापत्तनम से चेन्नई
(B) गुजरात से महाराष्ट्र
(C) मुम्बई से गोवा
(D) गोवा से कर्नाटक
5. ‘पूर्ण स्वराज्य’ का लक्ष्य काँग्रेस के किस अधिवेशन में पारित किया गया था ?
(A) कलकत्ता
(B) बेलगाम
(C) लाहौर
(D) बाँकीपुर
6. IBSAMAR युद्धाभ्यास का सम्बन्ध निम्न में से किस देश से नहीं है
(A) भारत
(B) ब्राजील
(C) दक्षिण अफ्रिका
(D) म्यांमार
7. निम्न में से कौन ईंधन बायो-ईंधन का उदाहरण नहीं है ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोल
(C) नाभकीय ऊर्जा
(D) मीथेन गैस
8.’हैवलॉक द्वीप’ का नाम परिवर्तन कर क्या रखा गया है ?
(A) स्वराज्य द्वीप
(B) शहीद द्वीप
(C) नेताजी सुभाषचन्द्र बोस द्वीप
(D) इनमें से कोई नहीं
9. निम्न में से कौन-सा मिलान सही है ?
(a) अंग 1. वाराणसी
(b) काशी 2. कौशाम्बी
(c) कौशल 3. चम्पा
(d) वत्स 4. श्रावस्ती
कूट : a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 3 1 4 2
(C) 4 1 2 3
(D) इनमें से कोई नहीं
Bihar SI Exam Practice Set 2022 In Hindi
10. निम्न में से कौन – सा मिलान सही है ?
(a) कल्प 1. यज्ञ
(b) छंद 2. शब्दों की उत्पत्ति
(c) निरुक्त 3. मंत्र
(d) शिक्षा 4. उच्चारण
कूट : a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 3 1 4 2
(C) 4 1 2 3
(D) इनमें से कोई नहीं
11. पौधों में निम्न में से कौन-सा हार्मोन वृद्धि हार्मोन है ?
(A) ऑक्सिन
(B) जिब्बरेलिन
(C) साइटोनीन
(D) एब्सेसिक अम्ल
12. 73वाँ संविधान संशोधन कहाँ लागू नहीं है ?
(i) मणिपुर
(ii) मेघालय
(iii) जम्मू-कश्मीर
(iv) नागालैंड
(A) केवल (iv)
(B) केवल (iii)
(C) केवल (i) तथा (ii)
(D) केवल (i), (ii) तथा (iii)
13. SIDBI का पूरा नाम क्या है ?
(A) Small Industries Development Bank of India
(B) Small Industrial Development Banking Institute
(C) Small Institute Development Bank of India
(D) इनमें से कोई नहीं
14. डाचीगामा राष्ट्रीय उद्यान में किस जानवर का संरक्षण किया जा रहा है ?
(A) बाघ
(B) गैंडा
(C) कश्मीरी हिरण
(D) तेंदुआ
15. 2018 का IPL जितने वाली टीम कौन है ?
(A) चेन्नई सुपर किंग
(B) मुम्बई इंडियंस
(C) हैदराबाद नाईट राइडर्स
(D) किंग इलेवेन
16. राज्यसभा में वर्तमान में कितने सदस्य हैं ?
(A) 250
(B) 245
(C) 255
(D) 260
17. 2018 में कौन मिस वर्ल्ड चुनी गई
(A) वनीसा -पोन्स – डी लियोन
(B) मानुषी छिल्लर
(C) रीता फारिया
(D) अनुकृति वास
18. इंदिरा गाँधी शांति पुरस्कार – 2018 किसे दिया गया है ?
(A) सेंटर फॉर साइंस एंड एक्वायरमेंट (CSE)
(B) मनमोहन सिंह
(C) मेनका गाँधी
(D) इला भट्ट
19. गुरु गोविंद सिंह का 2019 में कौन-सा जन्म-दिवस मनाया गया ?
(A) 352वीं
(B) 353वीं
(C) 452वीं
(D) 453वीं
Bihar SI Test Series PDF 2022 in Hindi
20. सिंह सभा की स्थापना कहाँ की गई ?
(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) मुम्बई
21. कृषि मेला-2019 का आयोजन कहाँ हुआ था ?
(A) जयपुर
(B) हैदराबाद
(C) नई दिल्ली
(D) चंडीगढ़
22. कुश्ती से सम्बन्धित निम्न में से कौन खिलाड़ी है ?
(A) सुनील क्षेत्री
(B) साइना नेहवाल
(C) बजरंग पुनिया
(D) पंकज अडवाणी
23. ताजिकिस्तान की राजधानी कहाँ है ?
(A) बिश्वेक
(B) ताशकंद
(C) दुशानवे
(D) अस्टाना
24. अनुच्छेद-117 का सम्बन्ध किससे है ?
(A) धन विधेयक
(B) वित्त विधेयक
(C) अनुदान विधेयक
(D) विनियोग विधेयक
25. ‘एक नौकरी एक परिवार’ योजना किस राज्य की है ?
(A) सिक्किम
(B) मध्य प्रदेश
(C) मेघालय
(D) बिहार
26. ‘वज्र प्रहार’ युद्धाभ्यास किन दो देशों के बीच होता है ?
(A) भारत और USA
(B) भारत और श्रीलंका
(C) भारत और ओमान
(D) भारत और नेपाल
27.वर्धमान महावीर का जन्म कब हुआ था ?
(A) 540 ई०पू०
(B) 562 ई०पू०
(C) 440 ई०पू०
(D) 468 ई०पू०
28. ‘सेल्वास’ घास का मैदान कहाँ पाया जाता है ?
(A) उत्तरी अमेरिका
(B) दक्षिणी अमेरिका
(C) एशिया
(D) दक्षिणी अफ्रिका
29. लोहा को जंग से बचाने के लिए किसका लेप किया जाता है ?
(A) ताँबा
(B) जस्ता
(C) सीसा
(D) इनमें से कोई नहीं
Bihar SI PT Exam Online Test Series 2022
30. CaSO4 , 2H20 का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(B) कैल्सियम ऑक्साइड
(C) सुपर फॉस्फेट
(D) जिप्सम
31. वास्को डी गामा भारत कब आये थे ?
(A) 1498 ईο
(B) 1598 ई०
(C) 1398 ईο
(D) 1698 ई०
32. सुल्तान अजलान शाह कप किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) टेनिस
(B) हॉकी
(C) गोल्फ
(D) फुटबॉल
33. कैमूर वन अभ्यारण्य कहाँ है ?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) उड़ीसा
(D) गुजरात
34. कर्क रेखा निम्न में से किस राज्य से नहीं गुजरती है ?
(A) उड़ीसा
(B) छत्तीसगढ़
(C) प० बंगाल
(D) झारखंड
35. नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित ‘सीमा राव’ का सम्बन्ध निम्न में से किस से है ?
(A) साहित्य
(B) कमांडो ट्रेनर
(C) खेल
(D) पत्रकारिता
36. ‘ट्रेन 18’ का नया नाम क्या है ?
(A) वंदे भारतम् एक्सप्रेस
(B) नमामि भारत एक्सप्रेस
(C) वंदे मातरम् एक्सप्रेस
(D) वंदे भारत एक्सप्रेस
37. एशियाई खेल-2018 कहाँ हुआ था ?
(A) इंडोनेशिया
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) चीन
(D) जापान
38. कौन खाद्य श्रृंखला का निर्माण करता है ?
(A) हिरण, घास, शेर
(B) शेर, घास, हिरण
(C) घास, हिरण, शेर
(D) साँप, घास, हिरण
39. ज्ञानपीठ पुरस्कार – 2018 किसे मिला है ?
(A) अमिताभ घोष
(B) कृष्णा सोबती
(C) अरुंधती राय
(D) अमृता प्रीतम
Bihar Police SI Exam 2022 Practice Set 2022
40. ‘गायत्री मंत्र’ की रचना किसने किया था ?
(A) विश्वामित्र
(B) उग्रश्रवा
(C) जनक
(D) वशिष्ठ
41. क्वांटम सिद्धान्त का था ? प्रतिपादन किसने किया
(A) आइंस्टीन
(B) माइकल फैराडे
(C) मैक्स प्लांक
(D) हाइजे
42. कपास के लिए कौन-सी मिट्टी उपयुक्त है ?
(A) लेटेराइट मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) दोमट मिट्टी
(D) उपरोक्त सभी
43. न्हावाशेवा (जवाहरलाल नेहरू पोर्ट) बंदरगाह किस राज्य में है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गोवा
(C) केरल
(D) कर्नाटक
44. ‘इरना सोलबर्ग’ कहाँ की प्रधानमंत्री हैं ?
(A) डेनमार्क
(B) फ्रांस
(C) नॉर्वे
(D) ऑस्ट्रेलिया
45. ‘Undaunted : Saving the Idea of India” नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) रघुराजम राजन
(C) शशि थरुर
(D) पी. चिदम्बरम्
46. पाक जलडमरुमध्य कहाँ स्थित है ?
(A) भारत और पाकिस्तान के बीच
(B) भारत और मालदीव के बीच
(C) भारत और श्रीलंका के बीच
(D) भारत और इंडोनेशिया के बीच
47. विशेष ओलम्पिक-2019 विश्व ग्रीष्मकालीन खेल कहाँ हुआ है ?
(A) सदी अरब
(B) जापान
(C) कतर
(D) आबू धाबी
48. विश्व में प्रथम कृत्रिम बौद्धिकता (AI) समाचार वादक किस देश में बनी ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) चीन
(C) जापान
(D) रूस
49. इनमें से कौन-सा राज्य कर्क रेखा के ठीक ऊपर है ?
(A) त्रिपुरा
(B) मणिपुर
(C) झारखण्ड
(D) प० बंगाल
Bihar Police SI Online Test Series 2022
50. हौंडुरास की राजधानी कहाँ है ?
(A) निकोसिया
(B) न्होमपेन्ह
(C) टेगुसिगल्पा
(D) पनामा
51. संविधान निर्माण हेतु संविधान सभा के सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर कब किया गया था ?
(A) 1950 ई०
(B) 1949 ई०
(C) 1952 ई०
(D) 1997 ई०
52. “Leaving no one behind’ किस दिवस की थीम है ?
(A) नारी दिवस
(B) विश्व जल दिवस
(C) पर्यवरण दिवस
(D) पृथ्वी दिवस
53. ‘Every votes counts : The story of India’s elections’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) मुलायम सिंह
(B) सोनिया गाँधी
(C) आर. के. सिंह
(D) नवीन चावला.
54. राज्य में राष्ट्रपति शासन किस अनुच्छेद के तहत लगाया जाता है ?
(i) 352
(ii) 356
(iii) 360
(iv) 365
(A) केवल (i)
(B) केवल (ii)
(C) (i), (ii), (iii)
(D) (ii) तथा (iv)
55. पंचायती राज लागू करने वाला पहला दो राज्य कौन है ?
(A) राजस्थान तथा महाराष्ट्र
(B) राजस्थान तथा कर्नाटक
(C) कर्नाटक तथा महाराष्ट्र
(D) राजस्थान तथा आंध्र प्रदेश
56. आपातकाल की घोषणा होने के एक महीने के अंदर किस संस्था से पारित होना जरुरी है ?
(A) राज्यसभा
(B) लोकसभा
(C) दोनों सदन
(D) सर्वोच्च न्यायालय
57. 11वाँ विश्व हिंदी सम्मेलन कहाँ सम्पन्न हुआ था ?
(A) मालदीव
(B) कनाडा
(C) मॉरिशस
(D) भारत
58. अशोक के शिलालेख को सर्वप्रथम किसने पढ़ा ?
(A) जॉन मार्शल
(B) रॉबर्ट ब्रुस फ्रुट
(C) जेम्स प्रिन्सेप
(D) डॉ० गियर्सन
59. कौन-सी संसदीय समिति CAG के ऑडिट रिपोर्ट की जाँच करती है ?
(A) प्राक्कलन समिति
(B) लोक लेखा समिति
(C) (A) और (B) दोनों
(D) कार्य मंत्रणा समिति
Best Practice Set for Bihar SI Exam 2022
60. भारत में श्वेत क्रांति के जनक कौन थे ?
(A) एम० एस० स्वामीनाथन
(B) डॉ० वर्गीज कुरियन
(C) नॉर्मन बॉलग
(D) इनमें से कोई
61. हाल ही में ‘वर्ल्ड गवर्नमेंट सम्मिट’ कहाँ हुई नहीं थी ?
(A) दुबई
(B) आबू धाबी
(C) कतर
(D) इंच्योन
62. ‘स्टैफैनाइट’ किस धातु का अयस्क है ?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) टीन
63. 2019 की “ऑल इंगलैंड ओपन बैडमिंटन: चैम्पियनशिप ” किस देश ने जीता ?
(A) जापान
(B) भारत
(C) इंगलैंड
(D) चीन
64. “अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 22 मई
(B) 21 मई
(C) 23 मई
(D) 24 मई
65. टीपू सुल्तान की राजधानी कहाँ थी ?
(A) मंगलौर
(B) श्रीरंगपटनम्
(C) मद्रास
(D) पुणे
66. श्रीरंगपटनम् की संधि कब हुई थी ?
(A) 1790 ई०
(B) 1792 ई०
(C) 1799 ई०
(D) 1797 ई०
67. मृणाल सेन का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?
(A) सिनेमा
(B) पत्रकारिता
(C) सेना
(D) साहित्य
68. ‘नागोया प्रोटोकॉल’ कब प्रभावी हुआ था ?
(A) 2010 ई० में
(B) 2009 ई० में
(C) 2011 ई० में
(D) 2014 ई० में
69. भारत का पहला कीट संग्रहालय कहाँ है ?
(A) तमिलनाडु
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) उड़ीसा
Bihar Police SI Online Test Series 2022 In Hindi
70. ‘मांकडिंग’ (Mankading) शब्द किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) क्रिकेट
(B) गोल्फ
(C) टेनिस
(D) हॉकी
71. भारतीय वायु सेना की पहली फ्लाइट इंजीनियर कौन बनी है ?
(A) भावना कंठ
(B) हिना जायसवाल
(C) बी. बंधोपाध्याय
(D) इनमें कोई नहीं
72. दो समान लंबाई तथा अनुप्रस्थ- कार्ट का क्षेत्रफल वाले तार को श्रेणी क्रम तथा समांतर क्रम में धारा प्रवाहित होने पर उत्पन्न ऊष्मा का अनुपात क्या होगा ?
(A) 2 : 1
(B) 1: 2
(C) 1 : 4
(D) 4: 1
73. निम्न में से कौन स्थलरुद्ध देश नहीं है ?
(A) गैबन
(B) दक्षिणी सूडान
(C) बोत्सवाना
(D) नाइजर)
74. सूरत विभाजन कब हुआ था
(A) 1905 ई०
(B) 1906 ई०
(C) 1907 ई०
(D) 1909 ई०
75. मौलिक कर्त्तव्य किस समिति के सिफारिश पर भारतीय संविधान में जोड़ा गया था ?
(A) कालेकर समिति
(B) हसमुख अधिया समिति
(C) रेखा समिति
(D) स्वर्ण सिंह समिति
76. ‘ग्लोबल एन्वायरमेंट आऊटलूक’ (GEO)कौन जारी करता है ?
(A) विश्व बैंक
(B) UNDP
(C) UNESCO
(D) UNEP
77. परावर्तन के नियम के अनुसार आपतन कोण परावर्तन कोण से क्या होता है ?
(A) बराबर
(B) बड़ा
(C) छोटा
(D) अनंत
78.ध्वनि तरंग कौन-सी तरंग है ?
(A) अनुदैर्घ्य तरंग
(B) अनुप्रस्थ तरंग
(C) अनुप्रस्थ यांत्रिक तरंग
(D) अनुदैर्घ्य यांत्रिक तरंग
79. निम्न में से कौन-सी पुस्तक हर्षवर्धन द्वारा नहीं लिखा गया है ?
(A) नागानन्द
(B) रत्नावली
(C) प्रियदर्शिका
(D) हर्षचरित
Bihar Police SI Mock Test 2022
80. प्रथम ‘चेरी ब्लॉसम महोत्सव’ कहाँ हुआ था ?
(A) गुवाहाटी
(B) पणजी
(C) शिलांग
(D) ईटानगर
81. बिहार के इन जिलों को उत्तर से दक्षिण में व्यवस्थित करें
(A) मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, गया, पटना, जहानाबाद
(B) सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पटना, गया, जहानाबाद
(C) सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, गया
(D) सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पटना, जहानाबाद,गया
82. इनमें से कौन-सी विधि परोक्ष पादप संरक्षण की विधि नहीं है ?
(A) स्थानांतरित कृषि
(B) राष्ट्रीय उद्यान
(C) जीन बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
83. हम्बोल्ट जलधारा दक्षिण अमेरिका के किस तट पर अवस्थित है
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी
(D) दक्षिणी
84. सविधान में सशस्त्र विद्रोह किस संविधान संशोधन के अंतर्गत जोड़ा गया है ?
(A) 45वें
(B) 44वें
(C) 48वें
(D) 49वें
85. ‘नतांगकी नेशनल पार्क’ कहाँ अवस्थित है ?
(A) नागालैंड
(B) सिक्किम
(C) मणिपुर
(D) अरुणाचल प्रदेश
86. ‘द हिंदू’ तथा ‘स्वदेशमित्रम्’ पत्रिका किसने शुरू किया था ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) गिरिश चंद्र घोष
(C) जी. सुब्रह्मण्यम अय्यर
(D) लोकमान्य तिलक
87. लेंस की शक्ति का सम्बन्ध है
(A) फोकस का दो तिहाई
(B) फोकस का अनुक्रमानुपाति
(C) फोकस का व्युत्क्रमानुपाति
(D) इनमें से कोई नहीं
88. वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त प्रक्रिया है
(A) हैबर विधि
(B) हाड्रोजीनीकरण
(C) डीकन विधि
(D) सम्पर्क विधि
89. जब राज्यसभा के उपसभापति को उसके पद से हटाने का संकल्प विचाराधीन हो, तंब उसका पीठासीन होने के सम्बन्ध में निम्न में से कौन अनुच्छेद होगा ?
(A) 91
(B) 92
(C) 93
(D) 94
Bihar Police SI Online Test Series 2022 PDF Download
90. सिंधु घाटी सभ्यता से प्राप्त पशुपति सील पर किस जानवर का अंकन नहीं है ?
(A) बाघ
(B) हाथी
(C) गाय
(D) गैंडा
91. पंचायतों की वित्तीय स्थिति की सिफारिश राज्य वित्त आयोग द्वारा किसे की जाती है ?
(A) राज्यपाल
(B) राज्य सरकार
(C) राष्ट्रपति
(D) केन्द्र सरकार
92. साबुन में उपस्थित मिसेल का अणु किस दिशा में होता है ?
(A) तेल की तरफ
(B) पानी की तरफ
(C) गुरुत्वाकर्षण की तरफ
(D) इनमें से कोई नहीं
93. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है
(A) संघीय समिति – जवाहरलाल नेहरू
(B) प्रारूप समिति -डॉ० अम्बेडकर
(C) संचालन समिति – के० एम० मुंशी
(D) राज्य समिति – जवाहरलाल नेहरू
94. ‘संग्रहित’ का अर्थ होता है
(A) कोषाध्यक्ष
(B) कर संग्रह
(C) गाँव का प्रशासक
(D) इनमें से काई नहीं
95. सबसे पुराना युग है
(A) जुरासिक
(B) केम्ब्रियन
(C) आर्कियन
(D) इनमें से सभी
96. रिक्त स्थान की पूर्ति करें
CH4 + Q → ……….. + Heat
(A) CO2 + H2O
(B) CO + H2O
(C) CO+2H2O
(D) इनमें से कोई नहीं
97.किसी संगठन के सदस्यों को किस आधार पर एत्रित होने के अधिकार से वंचित किया जा सकता है ?
(A) राष्ट्र की एकता एवं सम्प्रभुता
(B) आर्थिक आधार पर
(C) शिक्षा के आधार पर
(D) हड़ताल के आधार पर
98. मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से किस के प्रति जबावदेह है ?
(A) लोकसभा
(B) संसद
(C) राज्यसभा
(D) राष्ट्रपति
99.’बीटिंग रिट्रीट उत्सव’ कब मनाया गया ?
(A) 26 जनवरी
(B) 14 फरवरी
(C) 29 फरवरी
(D) 29 जनवरी
100. 1767 ई० में बंगाल का सर्वेयर जेनरल किसे बनाया गया था ?
(A) डॉ० मार्शल
(B) डॉ० गियर्सन
(C) जॉन प्रिंसेप
(D) मेजर रेनेल