SSC GD General Science Practice Set 2022-23

SSC GD General Science Practice Set 2022-23 || SSC GD Exam General Science Practice Set in Hindi 2022-23

SSC GD General Science Practice Set 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में General Science Online Test in Hindi 2022 दिया गया हैं अगर आप इस बार SSC GD Constable GS Online Test in Hindi 2022  में देने वाले है तो आप SSC GD Exam General Science Practice Set in Hindi 2022-23 को जरूर पढ़ें धन्यबाद | SSC GD


SSC GD General Science Practice Set 2022-23

1. रिबोफ्लोविन है

(A) विटामिन

(B) पौधा

(C) प्रतिजैविक

(D) रंजक


2. रबड़ के वल्कनाइजेशन में प्रयुक्त तत्व है

(A) Si

(B) S

(C) Fe

(D) C


3. मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है –

(A) प्रोटीन

(B) जल

(C) वसा

(D) प्लाज्मा


4. संक्रामक रोगों को रोकने के लिए दी जाने वाली औषधि का नाम है।

(A) सल्फाथियाजॉल

(B) इन्सुलिन

(C) एस्पिरिन

(D) रिसर्पिन


5. संश्लेषित दवा का उदाहरण है

(A) मॉफीन

(B) रिसर्पिन

(C) एस्पीरिन

(D) टैक्सॉल


6. कृत्रिम रेशम का निम्नलिखित नाम भी है

(A) रेयॉन

(B) डेक्रॉन

(C) रेशा काँच

(D) नायलॉन


7. रक्त का थक्का बनने के लिए कौन-सी प्रोटीन जिम्मेवार है।

(A) एल्बुमिन-ए

(B) प्रोटीन

(C) ग्लोबिन

(D) फिब्रोनोजन


8. आयोडीन युक्त हॉर्मोन है।

(A) थॉइरॉक्सीन

(B) टेस्टोस्टीरॉन

(C) इन्सुलिन

(D) एड्रेनेलिन


9. किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को आनुवंशिकी (जेनेटिक्स) कहा गया –

(A) ग्रेर मैण्डल

(B) सी० कौरेन्स

(C) एक जे० मूलर

(D) डब्ल्यू. वाटसन


10. होमोसेपियन्स किसका वैज्ञानिक नाम है

(A) बाघ

(B) मेढ़क

(C) मनुष्य

(D) गुलाब


11. अस्थि एवं सीमेंट में कौन-सा तत्त्व समान है

(A) सिलिकन

(B) कैल्शियम

(C) नाइट्रोजन

(D) फॉस्फोरस


12. भोजन की पाचन क्रिया शुरू होती है –

(A) मुँह में

(B) यकृत में

(C) पेट में

(D) आँत में


13. मानव शरीर में जल का परिमाण लगभग होता है

(A) 10%

(B) 20%

(C) 65-80%

(D) 90%


14. पित्त स्त्रावित होता है।

(A) पाचन ग्रंथि से

(B) छोटी आँत से

(C) उदर से

(D) लीवर से


15. एक औसत वयस्क मानव शरीर में हड्डियों की संख्या होती है –

(A) 300

(B) 206

(C) 1050

(D) 86


16. नेत्र गोलक किस सेट द्वारा चालित होता है

(A) 4- माँसपेशियों के

(B) 6-माँसपेशियों के

(C) 8-माँसपेशियों के

(D) 10-माँसपेशियों के


17. मानव शरीर के सम्बंध में किसने पूर्ण विवरण दिया था –

(A) न्यूटन

(B) बाइसालस

(C) कॉपरनिकस

(D) विलियम हार्वे


SSC GD General Science Practice Set 2022-23 PDF In Hindi

18. मानव शरीर में निम्न में से किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है।

(A) मेरुदण्ड

(B) उरु (जाँघ )

(C) ठुड्डी

(D) बाहु (भुजा)


19. न्यूरॉन इकाई है

(A) संयोजी ऊतक की

(B) पेशी ऊतक की

(C) एपिथीलियम ऊतक की

(D) तंत्रिका ऊतक की


20. किसी मानव आँख के रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब होता है –

(A) वास्तविक एवं सीधा

(B) वास्तविक एवं उल्टा

(C) काल्पनिक एवं सीधा

(D) काल्पनिक एवं उल्टा


21. चार रक्त समुदाय A, AB, B तथा 0 में से कौन-सा रक्त समुदाय दातावैश्विक कहलाता है –

(A) AB

(B) A

(C) 0

(D) B


22. मानव शरीर में रूधिर के स्कंदन में, निम्नलिखित में से किस खनिज की भूमिका महत्त्वपूर्ण होती है –

(A) फॉस्फोरस

(B) आयरन

(C) कैल्शियम

(D) आयोडीन


23. मानव शरीर में रक्त की परिशुद्धि की जाती है

(A) हृदय द्वारा

(B) फेफड़ों द्वारा

(C) वृक्क द्वारा

(D) आँत द्वारा


24. खून को बहने से रोकने में कौन-सा विटामिन भाग लेता है –

(A) विटामिन D

(B) विटामिन K

(C) विटामिन C

(D) विटामिन A


25. रक्त का pH मान होता है

(A) 5 से कम

(B) 7 और 8 के बीच

(C) 3 और 4 के बीच

(D) 0 और 1 के बीच


26. रक्त उदाहरण है

(A) एपिथीलियमी ऊतक का

(B) संयोजी ऊतक का

(C) पेशी ऊतक का

(D) तंत्रिका ऊतक का


27. शरीर में हीमोग्लोबीन का कार्य है

(A) ऑक्सीजन का परिवहन

(B) जीवाणुओं का नाश

(C) रक्ताल्पता का निवारण

(D) लौह का उपयोजन


28. पाचन और श्वसन नलियाँ कहाँ क्रॉस होती है.

(A) ग्रसनी में

(B) कंठ में

(C) प्रसिका में

(D) श्वासनली में


29. मनुष्य में लाल रुधिर कोशिकाओं के जीवन की अवधि कितनी है –

(A) अनिश्चित

(B) 120 दिन

(C) 180 दिन

(D) जब तक वह व्यक्ति जीवित है।


30. सबसे कम विषालु नाइट्रोजनी अपशिष्ट है

(A) यूरिया

(B) क्रिएटिनिन

(C) यूरिक अम्ल

(D) क्रिएटिन


31. मानवों में सगर्भता की औसत अवधि है

(A) 34-36 सप्ताह

(B) 36-38 सप्ताह

(C) 38-40 सप्ताह

(D) 34-40 सप्ताह


32. पादपों में परागकण कहाँ पैदा होता है

(A) परागकोश में

(B) अंडप में

(C) अंडाशय में

(D) बीजांड में


33. राष्ट्रीय पादप आनुवांशिक संसाधन ब्यूरो कहाँ पर स्थित है

(A) बंगलौर

(B) जम्मू

(C) नई दिल्ली

(D) शिलांग


34. विषाणु संक्रमण से होने वाला रोग है –

(A) टाइफॉयड

(B) हैजा

(C) जुकाम

(D) टिटनेस


35. डिपथीरिया और एन्फ्लुएन्जा का कारण है

(A) क्रमशः विषाणु और जीवाणु

(B) क्रमशः जीवाण और विषाणु

(C) जीवाणु

(C) जल प्रदूषण


36. तारपीन प्राप्त किया जाता है –

(A) अशुद्ध पेट्रोलियम से

(B) देवदार से

(C) चीड़ से

(D) ओक से


37. मनुष्य के कंकाल में कुल अस्थियों की संख्या है –

(A) 204

(B) 206

(C) 208

(D) 214


38. अंडे देने वाले स्तनधारी है –

(A) कंगारू

(B) डक – बिल्ड प्लेटिपस

(C) ओपोसम

(D) ऊदबिलाव (ऑटर)

SSC GD General Science Question Answer 2022