SSC GD GK Objective Question Answer 2023 : – Hello Friends, इस पोस्ट में SSC GD GK VVI Objective Question 2022-23 दिया गया हैं अगर आप इस बार SSC GD General Knowledge Important Question Answer में देने वाले है तो आप SSC GD Exam GK Objective Question Answer 2022 को जरूर पढ़ें धन्यबाद | SSC GD
SSC GD GK Objective Question Answer 2022
1. भारत का संविधान कब अपनाया गया ?
(a) 26 जनवरी, 1950
(b) 26 जनवरी, 1949
(c) 26 नवम्बर, 1949
(d) 15 अगस्त, 1947
2. भारतीय राजनीति में, कार्यपालिका किसके अधीनस्थ है? ,
(a) न्यायपालिका
(b) विधायिका
(c) चुनाव आयोग
(d) संघ लोक सेवा आयोग
3. संविधान के लागू होने के समय निम्न आदर्शों (Ideals) में से किस को प्रस्तावना में सम्मिलित नहीं किया गया था?
(a) स्वतन्त्रता
(b) समानता
(c) समाजवादी
(d) न्याय
4. भारत के संविधान में मौलिक कर्त्तव्यों को किस वर्ष सम्मिलित किया गया?
(a) 1950
(b) 1965
(c) 1979
(d) 1976
5. जस्टिस अल्तमस कबीर के पश्चात् भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन बने?
(a) जस्टिस पी. स्थासिवम
(b) जस्टिस के. जी. बालाकृष्णन
(c) जस्टिस जे. एस. वर्मा
(d) जस्टिस ए. एस. आनन्द
6. ‘वज्रयान’ सम्प्रदाय है
(a) बौद्धों का
(b) जैनों का
(c) हिन्दुओं का
(d) ताओं धर्म का
7. ‘राजतरंगिणी’ के लेखक हैं
(a) कालिदास
(b) कल्हण
(c) भास्कराचार्य
(d) चार्याक
8. ‘वन्दे मातरम्’ के रचयिता हैं
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) नजरुल इस्लाम
(c) निराला
(d) बंकिमचन्द्र चटर्जी
9. गालिब थे
(a) कवि
(b) सूफी सन्त
(c) चित्रकार
(d) राजा
10. ह्वेनसांग ने किसके शासनकाल में भारत की यात्रा की थी?
(a) कनिष्ठ
(b) हर्षवर्द्धन
(c) चन्द्रगुप्त
(d) स्कन्दगुप्त
11. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी का उद्भव अमरकण्टक से होता है?
(a) गोदावरी
(b) नर्मदा
(c) ताप्ती
(d) कृष्णा
12. नाथूला पास राज्य में स्थित है।
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d ) अरूणाचल प्रदेश
13. चारमीनार स्थित है
(a) जयपुर में
(b) आगरा में
(c) अजमेर में
(d) हैदराबाद में
14. डल झील स्थित है
(a) शिमला में
(b) उदयपुर में
(c) श्रीनगर में
(d) माउण्ट आबू में
[adinserter block=”1″]
15. किस शहर को ‘गुलाबी शहर’ के नाम से जाना जाता है?
(a) लखनऊ
(b) जयपुर
(c) भोपाल
(d) इन्दौर
16. सिन्धु सभ्यता के निम्नलिखित स्थलों में से किस स्थल में गोदी (डॉकयार्ड) होने का प्रमाण मौजूद है?
(a) हड़प्पा
(b) लोथल
(c) मोहनजोदड़ो
(d) इनमें से कोई नहीं
17. मान्यता अनुसार, महाभारत की लड़ाई कुरुक्षेत्र में कितने दिन तक लड़ी गई थी ?
(a) 14 दिन
(b) 16 दिन
(c) 18 दिन
(d) 21 दिन
18. ‘योग दर्शन’ के संस्थापक कौन थे ?
(a) कपिल
(b) पतंजलि
(c) जैमिनी
(d) उलुक कनाड़
19. उत्तरी बिहार का प्राचीन नाम क्या था?
(a) वज्जी
(b) वत्स
(c) सुरसेन
(d) अवन्ती
SSC GD General Knowledge Important Question Answer 2023
20. द्वितीय बौद्ध परिषद् कहाँ हुई थी?
(a) पाटलिपुत्र
(b) वैशाली
(c) राजगृह
(d) कुण्डलवन
21. चौसा की लड़ाई में शेरशाह ने किसको हराया था ?
(a) इब्राहिम लोदी
(b) जहाँगीर
(c) मोहम्मद लोदी
(d) हुमायूँ
22. निम्नलिखित पेशवाओं में से ‘नाना साहिब के रूप में कौन लोकप्रिय था ?
(a) बालाजी विश्वनाथ
(b) बाजीराव
(c) बालाजी बाजीराव
(d) माधव राव
23. किस ब्रिटिश जनरल ने पोर्टो नोवों में हैदर अली को हराया था ?
(a) कैप्टन पोफेम
(b) सर आयर कूट
(c) कैप्टन हैक्टर मुनरो
(d) जनरल गोडार्ड
24. ‘प्रार्थना समाज’ के संस्थापक कौन थे?
(a) राजा राममोहन राय
(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(c) आत्माराम पाण्डुरंग
(d) दयानन्द सरस्वती
25. ब्रिटिश सम्राट के अधीन नियुक्त भारत का प्रथम वायसराय कौन था?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) जॉन लॉरेन्स
(c) वारेन हेस्टिंग्स
(d) लॉर्ड कैनिंग
26. ब्रिटिश शासन के अधीन भारतीय गरीबी और अर्थव्यवस्था पर दादाभाई नौरोजी द्वारा कौन-सी पुस्तक लिखी गई थी ?
(a) इण्डियन इकोनॉमी अण्डर ब्रिटिश राज
(b) ब्रिटिश रूल एण्ड इकोनॉमिक ड्रेन ऑफ इण्डिया
(c) पॉवर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इण्डिया
(d) इकोनॉमिक ड्रेन एण्ड पावर्टी ऑफ इण्डिया
27. पुस्तक “माई एक्सपेरीमेण्ट विद टूथ” के लेखक कौन थे?
(a) अरविन्दो घोष
(b) एम. के. गाँधी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) विनोबा भावे
28. विश्व का सबसे गहरा महासागर है
(a) प्रशान्त महासागर
(b) अटलाण्टिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
29. पृथ्वी के कुल सतह क्षेत्र का लगभग कितने प्रतिशत भाग जलमण्डल (Hydrosphere) में शामिल है ?
(a) 70
(b) 75
(c) 76%
(d) 65
[adinserter block=”1″]
30. अपनी धुरी पर पृथ्वी के घूर्णन (Spin) की दिशा है
(a) पूर्व से पश्चिम
(b) पश्चिम से पूर्व
(c) उत्तर से दक्षिण
(d) दक्षिण से उत्तर
31. वायुमण्डल की कौन-सी परत बड़े जेट विमानों के लिए आदर्श उड़ान परिस्थितियों के हालात प्रदान करती है?
(a) मीसोस्फीयर
(b) ट्रोपोस्फीयर
(c) स्ट्रेटोस्फीयर
(d) थर्मोस्फीयर
32. निम्न में से कौन-सा ‘मण्डल’ उत्तर मध्य रेलवे का हिस्सा नहीं है?
(a) इलाहाबाद मण्डल
(b) झाँसी मण्डल
(c) आगरा मण्डल
(d) कोटा मण्डल
33. निम्नलिखित राज्यों में से किसकी सबसे कम जनसंख्या है?
(a) सिक्किम
(b) मिजोरम
(c) त्रिपुरा
(d) नागालैण्ड
34. ‘दुधवा नेशनल पार्क’ कहाँ स्थित है?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) झारखण्ड
35. निम्न में से कौन-सा ग्रह आकार और द्रव्यमान के मामले में पृथ्वी के लगभग समान है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
36. राज्यसभा में सदस्य बनने की न्यूनतम आयु सीमा है।
(a) 25 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 40 वर्ष
37. भारतीय कानून के अनुसार, किस अपराधी को किशोर के रूप में परिभाषित किया जाता है ?
(a) 18 वर्ष से कम
(b) 16 वर्ष से कम
(c) 14 वर्ष से कम
(d) 17 वर्ष से कम
38. सीरिया के राष्ट्रपति हैं
(a) बशर अल-असद
(b) मोहम्मद मुर्सी
(c) बेंजामिन नेतान्याहू
(d) होस्नी मुबारक
39. स्वेज नहर भूमध्यसागर को जोड़ती है।
(a) पर्सिया की खाड़ी से
(b) मृत सागर से
(c) कैस्पियन सागर से
(d) लाल सागर से
40. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर दो महाद्वीपों में फैला हुआ है?
(a) काहिरा
(b) इस्ताम्बुल
(c) त्रिपोली
(d) जरुसलम
41. ‘समुराई’ योद्धा वर्ग है
(a) चीन में
(b) मलेशिया में
(c) जापान में
(d) कोरिया में
42. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में मौलिक अधिकार नहीं है?
(a) समानता का अधिकार
(b) काम करने का अधिकार
(c) शिक्षा का अधिकार
(d) धार्मिक स्वातन्त्र्य का अधिकार
43. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची सम्बन्धित है
(a) भारत के राज्यों से
(b) मौलिक कर्त्तव्यों से
(c) भारत की भाषाओं से
(d) राज्यनीति के निदेशात्मक सिद्धान्तों से
44. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ शब्द जोड़ा गया
(a) 40वें संशोधन द्वारा
(b) 42वें संशोधन द्वारा
(c) 76वें संशोधन द्वारा
(d) 86वें संशोधन द्वारा
45. मैरी कॉम सम्बन्धित हैं
(a) कुश्ती से
(b) बॉक्सिंग से
(c) तीरंदाजी से
(d) भारोत्तोलन से
SSC GD GK Objective Question Answer 2022 In Hindi
Read More ……