Bihar Police Special Gk Question Answer : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो Bihar Police Special Gk Question 2023 Pdf 2023 परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र को जरूर पढ़ें | Bihar Special GK Question Bihar Police Exam
[adinserter block=”1″]
Bihar Police GK Quiz Question 2023 : – दोस्तों आप सभी को बता दूं कि बिहार पुलिस में जितने भी प्रीवियस ईयर प्रश्न पत्र दिए गए हैं उन सभी को Online Test के माध्यम से Generalnews.in पर दिया गया है | Bihar Police New Syllabus 2023 GK Question Paper | Bihar
Bihar Police Exam GK Free Online Test 2023 | Click Here |
Bihar Police Exam GS Free Online Test 2023 | Click Here |
Bihar Special Current Affairs 2023 |
Click Here |
Telegram Join Group |
Click Here |
Bihar Police Special Gk Question Answer
1. गार्गी संहिता में पाटलिपुत्र पर यवनों के आक्रमण का उल्लेख वर्णित है, यह आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ था?
(A) कनिष्क
(B) पुष्यमित्र शुंग
(C) अशोक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन मौर्यवंश के किस शासक के समय हुआ था?
(A) अशोक
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) अजातशत्रु
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था?
(A) कुण्डग्राम
(B) लुम्बिनी
(C) चम्पानगरी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. नागार्जुनी पहाड़ी गुफाओं में किसने आजीवकों के लिए गुफाओं का निर्माण करवाया था?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) दसरथ
(C) अशोक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
5. बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यो का आगमन हुआ था-
(A) उत्तर वैदिक काल में
(B) ऋग्वैदिक काल में
(C) महाजनपद काल में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. ओदंतपुरी विश्वविद्यालय की स्थापना किस पाल शासक ने करवाई थी?
(A) गोपाल
(B) महिपाल
(C) धर्मपाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
7. गुप्तकालीन पशुविज्ञानी कौन थे ?
(A) महिपा
(B) कंकणपा
(C) पालकाप्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. बंगाल अभियान से लौटते समय गियासुद्दीन तुगलक ने किस क्षेत्र पर आक्रमण किया था?
(A) तिरहुत
(B) मगध एवं तिरहुत
(C) सारण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
9. मोहम्मद बिन तुगलक ने बिहार के किस नगर का नाम ‘तुगलकपुर’ रखा था?
(A) पाटलिपुत्र
(B) बिहारशरीफ
(C) दरभंगा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
[adinserter block=”1″]
10. मुगल शासक बाबर के मृत्यु (1530) के समय बिहार का शासक कौन था?
(A) जलाल खाँ नुहानी
(B) शेर खाँ
(C) बहार खाँ नुहानी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
11. किस मुगल शासक के शासनकाल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का नियंत्रण स्थापित हुआ?
(A) बहादुरशाह प्रथम
(B) जहाँदारशाह
(C) फर्रुखसियर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. बिहार में सन्यासी विद्रोह का केन्द्र था-
(A) पटना
(B) पूर्णिया
(C) गया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. जब बख्तियार खिलजी का अभियान बिहार क्षेत्र में हुआ तब कर्नाट वंश के शासक कौन थे?
(A) नान्यदेव
(B) नरसिंह देव
(C) हरि सिंह देव
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14. किस युद्ध के पश्चात् शाह आलम द्वितीय ने बिहार, बंगाल व उड़ीसा के क्षेत्रों में लगान वसूली का अधिकार ईस्ट इंण्डिया को प्रदान किया?
(A) बक्सर का युद्ध
(B) प्लासी का युद्ध
(C) चौसा के युद्ध
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. बिहार प्रादेशिक सम्मेलन का पहला अधिवेशन कब हुआ था ?
(A) 1906 ई.
(B) 1908 ई.
(C) 1911 ई.
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. 1857 के विद्रोह के समय दानापुर के अंग्रेज अधिकारी कौन थे ?
(A) विलियम टेलर
(B) जनरल लॉयल
(C) कैप्टेन रैत्तरे
(D) मेजर होम्स
17. बाबू वीर कुंवर सिंह के मृत्यु के पश्चात् 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(A) अमर सिंह
(B) हरिकिशन सिंह
(C) निशान सिंह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं)
18. निम्न में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायाब दीवान नियुक्त किया था ?
(A) मानिक चन्द्र
(B) शिताब राय
(C) धीरज नारायण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
19. उलगुलान विद्रोह किससे जुड़ा था?
(A) संथाल विद्रोह
(B) कोल विद्रोह
(C) मुण्डा विद्रोह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
20. बंग-भंग आंदोलन के समय बिहार के किस स्थान पर ‘राखी बंधन’ दिवस मनाया गया?
(A) भागलपुर
(B) पटना
(C) दरभंगा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
21. भारत से कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल 1914 में ब्रिटेन भेजे गए, जिसमें बिहार का कौन- सा व्यक्ति शामिल था?
(A) सच्चिदानन्द सिन्हा
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) मजहरूल हक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
22. मुजफ्फरपुर बमकांड में किसकी हत्या का प्रयास किया गया था?
(A) मेजर होम्स
(B) प्रिंसले केनेड़ी
(C) जज किंग्सफोर्ड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
[adinserter block=”1″]
23. हिंदू पैट्रियाट के किस संपादक ने नील पीड़ित किसानों का पक्ष लिया था?
(A) हरिशचंद्र मुखर्जी
(B) बाल मुकुन्द
(C) बाबू महेश्वरी प्रसाद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
24. निम्न में से कौन व्यक्ति चंपारण आंदोलन से संबंधित थे?
(A) ब्रजकिशोर प्रसाद
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) अनुग्रह नारायण सिन्हा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
25. बिहार में खिलाफत आंदोलन प्रारंभ हुआ था?
(A) 1919 ई.
(B) 1920 ई.
(C) 1921 ई.
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
26. निम्नलिखित में से कौन राज्यपाल तथा मंत्रिमंडल के बीच सेतु का कार्य करता है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) मुख्य सचिव
(C) महाधिवक्ता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
27. बिहार के पहले दलित मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) भोला पासवान शास्त्री
(B) राम सुंदर दास
(C) महामाया प्रसाद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
28. राज्य सरकार को विधि संबंधी विषयों पर सलाह कौन देता है?
(A) महान्यायवादी
(B) महाधिवक्ता
(C) राज्य के मुख्य न्यायाधीश
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
29. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य निर्वाचन आयोग के गठन का उपबंध किया गया है?
(A) अनुच्छेद-243 (I)
(B) अनुच्छेद-243 (J)
(C) अनुच्छेद-243 (K)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
30. ग्राम कचहरी का प्रधान होता है-
(A) मुखिया
(B) पंचायत सचिव
(C) सरपंच
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
31. सूचना का अधिकार अधिनियम को किस वर्ष लागू किया गया था?
(A) 2005 ई.
(B) 2006 ई.
(C) 2007 ई.
(D) 2010 ई.
32. विधानसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) विधानसभा उपाध्यक्ष
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
33. बिहार के पहले मुस्लिम राज्यपाल कौन थे?
(A) जाकिर हुसैन
(B) ए. आर. किदवई
(C) मो. शफी कुरैशी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
34. वर्तमान में भारत में उच्च न्यायालय की कुल संख्या कितनी है?
(A) 22
(B) 24
(C) 25
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[adinserter block=”1″]
35. राज्य सूचना आयुक्त का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
36. राज्यपाल पद हेतु योग्यता है –
(A) वह भारत का नागरिक हो
(B) 35 वर्ष आयु पुरा कर चुका हो
(C) किसी लाभ के पद पर ना हो
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
37. विधानसभा को भंग करने का अधिकार किसे प्राप्त है?
(A) राज्यपाल को
(B) मुख्यमंत्री को
(C) विधानसभा अध्यक्ष को
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
38. तिरहुत प्रमंडल का मुख्यालय कहां स्थित है?
(A) छपरा
(B) गया
(C) मुजफ्फरपुर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. बिहार का राजकीय पुष्प है –
(A) कमल
(B) गेंदा
(C) चमेली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. बिहार का दूसरा चिड़ियाघर कहां स्थापित किया जा रहा है?
(A) अररिया
(B) कैमूर
(C) पूर्णियां
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
41. बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय-II की कार्य अवधि है –
(A) 2015-20
(B) 2017-22
(C) 2020-25
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
42. उत्तरी कोयल नदी किसकी सहायक नदी है?
(A) गंगा
(B) घाघरा
(C) सोन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
43. बिहार के किस जिला/क्षेत्र में लाल मिट्टी की बहुलता है?
(A) गया
(B) रोहतास
(C) दरभंगा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
44. ग्रीष्म ऋतु में बिहार के किस क्षेत्रों में सर्वाधिक वर्षा होती है?
(A) पूर्वी भाग
(B) मध्य भाग
(C) दक्षिणी भाग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
45. बिहार के कितने जिलों से होकर गंगा नदी प्रवाहित होती है?
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 14
46. निम्नलिखित में से कौन सा जलकुंड मुंगेर में स्थित नहीं है?
(A) मखदूम कुंड
(B) सीता कुंड
(C) रामेश्वर कुंड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
47. पूर्वी त्रिवेणी नहर से सर्वाधिक लाभांवित जिला कौन सा है?
(A) सीतामढ़ी
(B) पश्चिमी चंपारण
(C) किशनगंज
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
48. पड़ोसी राज्य झारखंड के साथ बिहार के कितने जिले सीमा साझा करते है?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
49. बिहार की जनसंख्या भारत की जनसंख्या का कितना प्रतिशत है?
(A) 2.86%
(B) 7.8%
(C) 8.6%
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
50. 2011 के जनगणना के अनुसार सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला कौन है?
(A) रोहतास
(B) पूर्णियां
(C) सहरसा
(D) भोजपुर
Bihar Police New Syllabus 2023 GK Question Paper
[adinserter block=”1″]
Bihar Police GK With Question Answer 2023 : Bihar Special Gk Question Answer 2023