SSC MTS 2023 Current Affairs in Hindi : – Hello Friends, इस पोस्ट में SSC MTS Current Affairs Question Paper 2023 दिया गया हैं अगर आप इस बार VVI Current Affairs SSC MTS Exam 2023 में देने वाले है तो आप SSC MTS Current Affairs Syllabus 2023 को जरूर पढ़ें धन्यबाद ||
NOTE : – लेटेस्ट करंट अफेयर के लिए यहां से व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं
WhatsApp join | Click Here |
Telegram join | Click Here |
बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट | Click Here |
SSC MTS 2023 Current Affairs in Hindi
1. हाल ही में तीसरा ‘ऑरेंज फेस्टिवल 2023’ कहाँ में मनाया गया?
(A) ओडिशा
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) असम
2. 74वें गणतंत्र दिवस 2023 की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार 2023 के तहत छह पद्म नौ पद्म भूषण और कितने पद्म श्री देने की घोषणा की गई ?
(A) 81
(B) 91
(C) 71
(D) 106
3. 24 जनवरी ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ किस महिला के सम्मान में मनाया जाता है?
(A) सुषमा स्वराज
(B) सावित्रीबाई फुले
(C) इंदिरा गांधी
(D) सरोजनी नायडू
4. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के नए महानिदेशक कौन बने?
(A) अमित सिसोदिया
(B) गोपाल तिवारी
(C) राकेश चौधरी
(D) विक्रम देवदत्त
5. 23 जनवरी को ‘पराक्रम दिवस’ किनकी जयंती पर मनाया जाता है?
(A) बी. आर. अम्बेडकर
(B) एपीजे अब्दुल कलाम
(C) सुभाष चंद्रबोस
(D) जेआरडी टाटा
6. भारत की कौन-सी फिल्म ऑस्कर 2023 में ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट कैटेगरी’ में नॉमिनेट हुई है?
(A) ऑल दैट ब्रीस
(B) द एलिफेंट व्हिस्परर्स
(C) आर. आर. आर.
(D) टेल इट लाइक व वुमन
7. गणतंत्र दिवस 2023 पर कितने कर्मियों को राष्ट्रपति के अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया है?
(A) 43
(B) 47
(C) 50
(D) 53
8. अमेरिकी राज्य मैरीलैंड की लेफ्टिनेंट गवर्नर बनने वाली प्रथम भारतीय अमेरिकी कौन बनी है?
(A) अनीता डेविड
(B) सीमा वाटसन
(C) अरुणा मिलर
(D) मानवी अलेक्स
9. भारत सरकार ने ‘धरती पुत्र’ के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत कौन सा सम्मान देने का ऐलान किया है?
(A) पद्म भूषण
(B) पद्म विभूषण
(C) पद्म श्री
(D) भारत रत्न
10. हाल ही में ‘इंडिया ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप’ के पुरुष एकल का टाइटल किसने जीता?
(A) कुनलावुत वितिदसर्न
(B) लक्ष्य सेन
(C) विक्टर एक्सेलसन
(D) श्रीकांत किदांबी
11. भारत के पहले स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS की सफल टेस्टिंग किस IIT संस्थान में की गयी ?
(A) IIT दिल्ली
(B) IIT मद्रास
(C) IIT मुम्बई
(D) IIT वाराणसी
12. हाल ही में किस भाषा के कवि ‘नीलमणि फूकन’ का निधन हुआ है?
(A) असमी
(B) अराठी
(C) कन्नड़
(D) गुजराती
13. ‘क्रिस हिपकिंस’ को किस देश का 41वां प्रधानमंत्री चुना गया है?
(A) ऑस्टेलिया
(B) न्यूजीलैंड
(C) ब्रिटेन
(D) पोलैंड
14. भारत का पहला ‘संविधान साक्षर जिला’ कौन बना है?
(A) सीकर (राजस्थान)
(B) कोल्लम (केरल)
(C) गांधीनगर (गुजरात)
(D) दीमापुर (नागलैंड)
SSC MTS Current Affairs Question Paper 2023
15. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2023 से कितने बच्चों को सम्मानित किया गया है?
(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12
16. भारत के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कौन थे?
(A) अब्देल फतेह अल सिसी
(B) ऑन्ग सैन सू की
(C) फ्रैंक-वाल्टर स्टेनमीयर
(D) वलोडिमिर जेलेंस्की
17. भारतीय सेना ने किस देश के साथ संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास साइक्लोन-1 का शुभारंभ किया?
(A) श्रीलंका
(B) जापान
(C) नेपाल
(D) मिस्र
18. हाल ही में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने कौन-सा स्थापना दिवस मनाया?
(A) 16वां
(B) 18वां
(C) 19वां
(D) 21वां
19. 74वें गणतंत्र दिवस परेड में कुल कितनी झांकियों का प्रदर्शन किया गया?
(A) 22.
(B) 23
(C) 24
(D) 25
20. अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह के कितने द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किया गया है?
(A) 14
(B) 21
(C) 25
(D) 28
21. भारत के नए उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन बने है?
(A) सुनील सिंह राणा
(B) राजेंद्र मल शर्मा
(C) पंकज कुमार सिंह
(D) वरुण सिंह दत्ता
22. किस देश की आर बोनी ग्रेबियल Miss Universe 2022 चुनी गई है?
(A) ब्राजील
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) अमेरिका
(D) स्विट्जरलैंड
23. Henley Passport Index 2023 में भारत को कौन-सा स्थान मिला है?
(A) 81वां
(B) 85वां
(C) 87वां
(D) 89वां
24. भारतीय मूल के कौन व्यक्ति NASA के तकनीकी प्रमुख बने है?
(A) एमएस मुरलीधर
(B) के. के. वेणुगोपाल
(C) एसी चारणिया
(D) जेपी डोगीवाल
25. BRO में विदेशी असाइनमेंट पर तैनात होने वाली पहली महिला ऑफिसर कौन बनी है?
(A) कैप्टन मीनाक्षी चतुर्वेदी
(B) कैप्टन सुरभि जाखमोला
(C) कैप्टन मनीषा झज्झर
(D) कैप्टन पल्लवी गोस्वामी
26. 12 जनवरी को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ किनके जन्मदिन पर मनाया जाता है?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) राजीव गांधी
(D) परमहंस योग्नंदा
27. गोल्डन ग्लोब अवॉडर्स के आवें संस्करण में किसे ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म नाटक’ की श्रेणी का पुरस्कार मिला है?
(A) Avatar
(B) The Fabelmans
(C) Top Gun
(D) King Richard
28. किस महिला क्रिकेटर को दिसम्बर 2022 के लिए ICC Player of the Month का सम्मान मिला है?
(A) एशले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया)
(B) स्टेफनी टेलर (वेस्ट इंडीज)
(C) दीप्ति शर्मा (भारत)
(D) सोफी डेविन (न्यूजीलैंड)
29. ‘विश्व हिंदी दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 10 जनवरी को
(B) 11 जनवरी को
(C) 13 जनवरी को
(D) 15 जनवरी को
VVI Current Affairs SSC MTS Exam 2023
30. मानव सेवा के लिए बहरीन का ‘आईएसए अवार्ड’ किसे दिया गया है?
(A) कैराल शील्ड्स
(B) नेपाली डॉ. सैंडुक रूइत
(C) मलिक वाई कद्दूक
(D) डोनाल्ड टैन
31. पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है?
(A) केरल
(B) मेघालय
(C) कर्नाटक
(D) हरियाणा
32. किस भारतीय राज्य को ‘जगा मिशन’ के लिए UN-Habitat’s World Habitat Awards 2023 से सम्मानित किया गया है?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिशा
(D) बिहार
33. हाल ही में भारत के सबसे तेज गेंदबाज कौन बने है?
(A) जसप्रीत बुमराह
(B) टी नटराजन
(C) उमरान मलिक
(D) मोहसिन खान
34. सियाचिन में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बनी है?
(A) कैप्टन अनीशा खान
(B) कैप्टन जोया बेगम
(C) कैप्टन अनीता वर्मा
(D) कैप्टन शिवा चौहान
35. परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (AERB) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
(A) दीपक सिंह चावला
(B) अरविन्द सिंह पाठक
(C) मनीष कुमार सिंह
(D) दिनेश कुमार शुक्ला
36. वर्ष 2023 के प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार कितने लोगों को दिया गया?
(A) 24
(B) 27
(C) 29
(D) 34
37. किस राज्य में जानवरों के लिए भारत की पहली मोबाइल IVF लैब शुरू की गयी है?
(A) कर्नाटक
(B) हरियाणा
(C) छत्तीसगढ़
(D) गुजरात
38. हाल ही में ‘यूरो मुद्रा’ अपनाने वाला 20वां यूरोपीय देश कौन बना है?
(A) आयरलैंड
(B) क्रोएशिया
(C) साइप्रस
(D) बुल्गारिया
39. हाल ही में किस कंपनी ने भारत में अपने ‘Girls4Tech STEM शिक्षा कार्यक्रम के विस्तार करने की घोषणा की है?
(A) मास्टरकार्ड
(B) पेटीएम
(C) रिलायंस इंडस्ट्री
(D) टाटा मोटर्स
40. भारत का पहला 3x प्लेटफॉर्म पवन टर्बाइन जनरेटर ReNew Power द्वारा किस राज्य में स्थापित किया गया है?
(A) राजस्थान
(B) ओडिशा
(C) तेलंगाना
(D) कर्नाटक
41. हाल ही में भारत के 78वें ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं?
(A) कौस्तव चटर्जी
(B) राजेश मेहरा
(C) अनिश खन्ना
(D) मुकेश काला
42. ‘ बेंजामिन नेतन्याहू’ कौन-सी बार इजरायल के प्रधानमंत्री बने है?
(A) चौथी
(B) पांचवीं
(C) छठवीं
(D) आठवीं
43. हाल ही में किस देश के मशहूर फुटबॉलर ‘पेले’ का निधन हुआ है?
(A) ब्राजील
(B) क्रोएशिया
(C) पुर्तगाल
(D) अर्जेन्टीना
44. किस देश की सामाजिक कार्यकर्ता ‘एलिडा ग्वेरा’ को ‘पहला केआर गौरी अम्मा राष्ट्रीय पुरस्कार’ के लिए चुना गया है?
(A) ब्राजील
(B) क्यूबा
(C) क्रोएशिया
(D) अर्जेन्टीना
45. ‘ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023’ में किस भारतीय को ग्लोबल लेवल पर दूसरी रैंक प्राप्त हुई है?
(A) गौतम अडानी
(B) मुकेश अंबानी
(C) आनंद महिंद्रा
(D) सुनील भारतीय मित्तल
46. छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब के बाद किस राज्य ने हाल ही में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू किया है?
(A) कर्नाटक
(B) गुजरात
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
47. भारत की G-20 अध्क्षता के तहत पहली हेल्थ वर्किंग ग्रुप मीटिंग का आयोजन किस शहर में किया गया?
(A) गुवाहाटी
(B) अहमदाबाद
(C) श्रीनगर
(D) तिरूवनंतपुरम
48. किस ब्रिटिश- भारतीय को हाल ही में ‘फ्रीडम ऑफ सिटी लंदन’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) लक्ष्मी निवास मित्तल
(B) गोपी हिंदुजा
(C) मनीष तिवारी
(D) किरण मजूमदार शॉ
49. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज कौन बने है ?
(A) ईशान किशन
(B) हैरी ब्रुक
(C) कैमरून ग्रीन
(D) शुभमन गिल
50. हाल ही में किस देश के उप-राष्ट्रपति ‘बदारा अलियू जूफ’ का भारत में छोटी बीमारी के बाद निधन हो गया ?
(A) गुयाना
(B) घाना
(C) गाम्बिया
(D) मोजाम्बिक
SSC MTS Current Affairs Syllabus 2023
- Latest SSC MTS Current Affairs Question 2023 : 74वें गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किस राज्य की झाँकी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
- Bihar Police GK & GS Question Download 2023 : इस व्यक्ति ने लोक सभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया –
- SSC MTS Exam Current Affairs 2023 || SSC MTS Current Affairs 2023 in Hindi
- SSC MTS VVI Current Affair 2023 || SSC MTS Current Affair PDF Download 2023