Bihar Police Samanya Vigyan Objective Question Paper 2022 ; – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police Constable Samanya Vigyan in Hindi 2022-23 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police science question bank in Hindi 2022 में देने वाले है तो आप Bihar Police 2022 Important Question Samanya Vigyan Download को जरूर पढ़ें धन्यबाद।Bihar Police Recruitment 2022
Bihar Police Samanya Vigyan Objective Question Paper 2022
1. वनस्पति विज्ञान के जनक कौन है –
(A) अरस्तु
(B) ओस्टवाल्ड टिप्पो
(C) कैरोलस लीनियस
(D) थियोफ्रेस्ट्स
2. पौधे का कौन-सा भाग श्वसन करता है
(A) जड़
(B) पत्नी
(C) बीज
(D) कोई नहीं
3. सिनकोना पौधे के किस भाग से कुनैन प्राप्त किया जाता है –
(A) तने की छाल
(B) फूल से
(C) फल से
(D) पत्ती से
4. ‘फर्न’ पौधा किससे संबंधित है
(A) ब्रायोफाइटा से
(B) टेरिडोफाइटा से
(C) एन्थ्रोफाइटा से
(D) कोई नहीं
5. थार मरूस्थल की हरियाली बनती है –
(A) मरूद्भिद् से
(B) जलोढभिद्
(C) समोदभिद् से
(D) थैलोफाइटा से
6. प्रकाश संश्लेषण तेज होता है
(A) पीला प्रकाश में
(B) सफेद प्रकाश में
(C) लाल प्रकाश में
(D) अंधेरा में
7. एक पेड़ की आयु का अनुमान लगाया जा सकता है –
(A) तने के बने हुए घेरों को गिनकर
(B) पत्तियों को गिनकर
(C) शाखाओं को गिनकर
(D) पेड़ों के आकार को मापकर
8. प्रकाश संश्लेषण के दौरान पैदा होने वाले ऑक्सीजन का स्त्रोत है
(A) जल
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) क्लोरोफिल
(D) सूर्य प्रकाश
9. प्रकाश संश्लेषण में पौधे द्वारा कौन-सी गैस उपयोग की जाती है।
(A) ऑक्सीजन
(B) अमोनिया
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) क्लोरीन
10. हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने हेतु प्रयुक्त गैस है –
(A) एसीटिलीन
(B) एथेन
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
11. पत्तियों का रंग हरा होता है, क्योंकि इनमें उपस्थित होता है
(A) धातु के आयन
(B) हीमोग्लोबिन
(C) लोहा
(D) क्लोरोफिल
12. पत्तियों के छिद्र जिनके द्वारा जल द्रव रूप में कभी-कभी बाहर निकलता है, उन्हें कहते है –
(A) जलरंध्र (हाइडेथोड)
(B) वातरंध्र (लेन्टीसेल)
(C) पर्णाभ रंध्र (फाइलोपोर)
(D) रंध्र (स्टोमेटा )
13. प्रकाश संश्लेषण के दौरान कौन-सी गैस निकलती है –
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन
14. पौधें मुख्यतः पोषण पाते है
(A) क्लोरोफिल से
(B) वायुमंडल से
(C) प्रकाश से
(D) भूमि से
[adinserter block=”1″]
15. पौधें जो खारे पानी में पैदा होते है, उन्हें कहते है –
(A) हैलोफाइट्स
(B) हाइड्रोफाइट्स
(C) मेलोफाइट्स
(D) थैलोफाइट्स
16. प्याज बदला हुआ रूप है –
(A) तने का
(B) जड़ का
(C) पत्तियों का
(D) फल का
17. पौधें के किस भाग से हल्दी पाया जाता है
(A) जड़ों से
(B) फलों से
(C) बीजों से
(D) तनों से
18. आलू का बदला हुआ रूप है
(A) जड़
(B) तना
(C) फल
(D) पत्ती
19. किसके कारण फूलों में रंग होता है.
(A) क्लोरोफिल
(B) मेलानिन
(C) फाइटोक्रोमस
(D) एन्थोसाइनिन
20. पौधे द्वारा नाइट्रोजन किस रूप में प्रयोग किया जाता है –
(A) स्वतंत्र नाइट्रोजन के रूप में
(B) नाइट्रेट के रूप में
(C) नाइट्राइट के रूप में
(D) अमोनिया के रूप में
21. संसार का सबसे बड़ा फूल है –
(A) कमल
(B) गेंदा
(C) रेफ्लेशिया
(D) ओरहुल
22. पत्तियों में निम्न में से कौन-सा तत्व पाया जाता है –
(A) लोहा
(B) मैग्नेशियम
(C) जिंक
(D) कॉपर
23. पर्णहरित में पाया जाने वाला धातु है।
(A) ऐलुमिनियम
(B) जिंक
(C) मैग्नीशियम
(D) मँगनीज
24. निम्नलिखित में वास्तविक फल कौन है –
(A) सेब
(B) नारियल
(C) लीची
(D) अनन्नास
25. फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है –
(A) शैवाल का
(B) कवक का
(C) पारिस्थितिकी का
(D) विषाणु का
26. पुष्पों का अध्ययन कहलाता है –
(A) एन्थोलॉजी
(B) एग्रेस्टोलॉजी
(C) फिनोलॉजी
(D) पॉलिनोलॉजी
27. फलों का अध्ययन कहलाता है –
(A) स्पर्मोलॉजी
(B) एन्थोलॉजी
(C) पीडोलॉजी
(D) पोमोलॉजी
28. वन अनुसंधान संस्थान स्थित है
(A) लखनऊ में
(B) शिलांग में
(C) देहरादून में
(D) कोलकाता में
29. हाइड्रोपोनिक्स संबंधित है
(A) मिट्टी के बिना पौधे की वृद्धि से
(B) पानी के बिना पौधे की वृद्धि से
(C) आवाज का पानी के साथ संबंध से
(D) कोई नहीं –
[adinserter block=”1″]
30. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है
(A) पत्ती में
(B) पत्ती के उत्तक में
(C) सम्पूर्ण पौधे में
(D) क्लोरोप्लास्ट में
31. पादपों में जल तथा खनिज लवणों का संचालन किसके द्वारा होता है –
(A) जाइलम
(B) फ्लोएम
(C) पिप
(D) कार्टेक्स
32. ‘प्राकृतिक वरण’ सिद्धांत का किया प्रतिपादन है
(A) मेण्डल ने
(B) लैमार्क ने
(C) वैलेस ने
(D) डार्विन ने
33. प्रकाश संश्लेषण होता है
(A) रात्रि में
(B) दिन और रात्रि में
(C) केवल दिन में
(D) कोई नहीं
34. पौधों में वाष्पोत्सर्जन की क्रिया किसमें होती है
(A) जड़ पत्ती
(B) तना
(C) पत्ती
(D) पुरा पौधा
35. अफीम पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है
(A) जड़
(B) तना
(C) पत्ती
(D) फूल
36. तारपिन का तेल प्राप्त किया जाता है
(A) साइकस से
(B) देवदार से
(C) चीड़ से
(D) कोई नहीं
37. प्रोटीन का सबसे अधिक स्त्रोत पाया जाता है –
(A) आलू में
(B) चना में
(C) मटर में
(D) सोयाबीन में
38. सबसे लम्बा जीवित वृक्ष है।
(A) यूकेलिप्ट्स
(B) सिकोया
(C) देवदार
(D) पर्णागि
Bihar Police Samanya Vigyan vvi Objective Question Answer