RRB NTPC GK Objective Question Paper

RRB NTPC GK Objective Question Paper 2023 | NTPC GK Objective Question Download 2023

RRB NTPC GK Objective Question In Hindi 2023 : – दोस्तों अगर आप आरआरबी RRB NTPC GK Objective Question Paper 2023 के एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाना चाहते हैं तो यहां पर  जीके का 40 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है RRB Notification


1. ……… खिलजी वंश का प्रथम शासक था।

(a) मलिक कफूर

(b) जलाल-उद-दीन फिरोज खिलजी

(c) बलबन

(d) अला-उद-उदी खिलजी

View Answer
(b) जलाल-उद-दीन फिरोज खिलजी

2. भारत सरकार ने भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की स्थापना वर्ष…….में की थी।

(a) 1984

(b) 1987

(c) 1983

(d) 1990

View Answer
 (a) 1984

3. भारत को भौगोलिक क्षेत्रों में बांटा गया है।

(a) 4

(b) 6

(c) 7

(d) 5

View Answer
 (d) 5

4. अली कुली सलीम और अबू तालिब कलीम… …शासनकाल के दौरान महत्वपूर्ण कवि थे।

(a) जहांगीर

(b) अकबर

(c) औरंगजेब

(d) शाहजहाँ

View Answer
 (d) शाहजहाँ

5. जंगलों के संरक्षण और नए पेड़ों के रोपण हेतु लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए वर्ष 1950 में ……. द्वारा वन महोत्सव की शुरूआत की गई थी।

(a) के.एम. मुंशी

(b) नरहर विष्णु गाडगिल

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) सरदा वल्लभभाई पटेल

View Answer
 (a) के.एम. मुंशी

6. भारत में, खादी और ग्रामोद्योग सहकारी उत्पादक संघ लिमिटेड की स्थापना ……….में की गई थी।

(a) 1947

(b) 1954

(c) 1950

(d) 1948

View Answer
 (b) 1954

7. …………ई. में कुतुबुद्दीन ने दास राजवंश के शासन की शुरूआत की?

(a) 1207

(b) 1206

(c) 1205

(d) 1208

View Answer
 (b) 1206

8. दांडी नमक सत्याग्रह किस वर्ष प्रारंभ हुआ था?

(a) 1925

(b) 1935

(c) 1928

(d) 1930

View Answer
 (d) 1930

9. अलमाटी बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया है?

(a) कावेरी

(b) गोदावरी

(c) महानदी

(d) कृष्णा

View Answer
 (d) कृष्णा

10. निम्नलिखित में से किसने दीन-ए-इलाही धर्म की स्थापना की थी ?

(a) अकबर

(b) शाहजहाँ

(c) जहाँगीर

(d) बाबर

View Answer
 (a) अकबर

11. रेगिस्तान मरूस्थल कहाँ स्थित है?

(a) अफगानिस्तान

(b) पाकिस्तान

(d) भारत

(c) नेपाल

View Answer
 (a) अफगानिस्तान

12. त्रिपिटक पवित्र धर्मग्रंथ कौन से धर्म से संबंधित है?

(a) पारसी धर्म

(b) हिंदू धर्म

(c) जैन धर्म

(d) बौद्ध धर्म

View Answer
 (d) बौद्ध धर्म

13. निम्नलिखित में से किस खेल से अमल राज जुड़े हुए हैं?

(a) शूटिंग

(b) हॉकी

(c) टेबल टेनिस

(d) एथलेटिक्स

View Answer
 (c) टेबल टेनिस

14. मैनिटौलिन द्वीप कहाँ स्थित है?

(a) यूनाइटेड किंगडम

(b) ऑस्ट्रेलिया

(c) कनाडा

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

View Answer
 (c) कनाडा

15. निम्नलिखित में से किस राज्य में देश की पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी’ को विकसित किया जाएगा ?

(a) कर्नाटक

(b) महाराष्ट्र

(c) गुजरात

(d) छत्तीसगढ़

View Answer
 (c) गुजरात

16. 93 वाँ ऑस्कर अवार्ड 2021 के दौरान बेस्ट फिल्म का आवार्ड किसे प्रदान किया गया ?

(a) द फादर

(b) नोमैंडलैंड

(c) माई ऑक्टोपस टीचर

(d) प्रॉमिसिंग यंग वुमन

View Answer
 (b) नोमैंडलैंड

17. आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक 2020 में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ?

(a) वाराणसी

(b) इंदौर

(c) शिमला

(d) नासिक

View Answer
 (b) इंदौर

18. अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के ‘चैम्पियन्स और दिग्गज समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) मैरीकॉम

(b) बिजेन्द्र सिंह

(c) शिव कुमार थापा

(d) मनोज कुमार

View Answer
 (a) मैरीकॉम

19. भारत द्वारा प्रारंभ की गई ‘वैक्सीन मैत्री’ पहल का उद्देश्य है ?

(a) बच्चों को पोलियों के टीके देना

(b) पड़ोसी देशो को कोविड-19 के टीके उपलब्ध कराना

(c) सभी G-20 देशों को कोई कोविड-19 के टीके उपलब्ध कराना

(d) श्रीलंका को कोविड-19 के टीके उपलब्ध कराना

View Answer
 (b) पड़ोसी देशो को कोविड-19 के टीके उपलब्ध कराना

20. जनवरी 2021 में कौन-सा देश मृत्यु दंड को समाप्त करने वाला देश बना ?

(a) किर्गिस्तान

(b) कजाकिस्तान

(c) उज्बेकिस्तान

(d) तजाकिस्तान

View Answer
 (b) कजाकिस्तान

21.निम्न में से किसे पर्वतों की रानी के नाम से जाना जाता है?

(a) दार्जिलिंग

(b) ऊँटी

(c) कोडाइकनॉल

(d) मसूरी

View Answer
 (d) मसूरी

22. दयानंद सरस्वती निम्नलिखित में से किस मिशन के संस्थापक थे?

(a) आर्य समाज

(b) चिन्यम मिशन

(c) ब्रह्म समाज

(d) प्रार्थना समाज

View Answer
 (a) आर्य समाज

23. सप्त वर्षीय युद्ध किन देशों के बीच लड़ा गया था ?

(a) इंग्लैंड और जर्मनी

(b) जर्मनी और फ्रांस

(c) इंग्लैड और इटली

(d) इंग्लैंड और फ्रांस

View Answer
 (d) इंग्लैंड और फ्रांस

24. भारतीय संसद का उच्च सदन किसे कहा जाता है ?

(a) राज्यसभा

(b) लोकसभा

(c) उच्चतम न्यायालय

(d) प्रधानमंत्री कार्यलय

View Answer
 (a) राज्यसभा

25. सत्यवर्त कादियान निम्न में से किस खेल से संबंधित हैं ?

(a) फुटबॉल

(b) हॉकी

(c) कुश्ती

(d) कबड्डी

View Answer
 (c) कुश्ती

26. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) किस वर्ष स्थापित किया गया था ?

(a) 1960

(b) 1920

(c) 1875

(d) 1947

View Answer
 (c) 1875

27. पुस्तक ‘ए बुक ऑफ लाइट : व्हेन ए लव्ड वन हैज एक डिफरेंट माइंड’ के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं ?

(a) जैरी पिंटो

(b) हार्पर ली

(c) अरूंधति राय

(d) अमीष त्रिपाठी

View Answer
 (a) जैरी पिंटो

28. 1939 में सुभाष चंद्र बोस द्वारा शुरू की गई पार्टी का नाम क्या था ?

(a) भारतीय सोशलिस्ट पार्टी

(b) आजाद बंगाल फौज

(c) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

(d) ऑल इण्डिया फॉरवर्ड ब्लॉक

View Answer
 (d) ऑल इण्डिया फॉरवर्ड ब्लॉक

29. वर्ष 1931 में भारत की नई राजधानी के रूप में नई दिल्लीका उद्घाटन करने वाले वायसराय का नाम क्या था ?

(a) लॉर्ड वेलेजली

(b) लॉर्ड कर्जन

(c) लॉर्ड इरविन

(d) लॉर्ड कार्नवालिस

View Answer
 (c) लॉर्ड इरविन

30. निम्नलिखित में से कौन सबसे पहली महिला वकील हैं जिनको सीधे उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश के रूप में नियुक्त किया गया है ?

(a) मीनाक्षी अराड़ो

(b) इंदु मल्होत्रा

(c) वृंदा ग्रोवर

(d) मेनका गुरूस्वामी

View Answer
 (b) इंदु मल्होत्रा

31. गारो पहाड़ियां कहां स्थित है ?

(a) मेघालय

(b) नागालैंड

(c) मिजोरम

(d) असम

View Answer
 (a) मेघालय

32. राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है ?

(a) 4 वर्ष

(b) 6 वर्ष

(c) 7 वर्ष

(d) 2 वर्ष

View Answer
 (b) 6 वर्ष

33. 92 वें ऑस्कर अवार्ड्स में किस मूवी ने ‘द बेस्ट पिक्चर आवार्ड’ जीता ?

(a) द शेप ऑफ वाटर

(b) पेरासाइट

(c) कोको

(d) थ्री बिलबोर्ड्स

View Answer
 (b) पेरासाइट

34. राम सेतु निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है ?

(a) पाक जलडमरूमध्य

(b) बेरिंग जलडमरूमध्य

(c) कील नहर

(d) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य

View Answer
 (a) पाक जलडमरूमध्य

35. फ्रेंच ओपन 2021 का पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता ?

(a) राफेल नडाल

(b) नोवाक जोकोविच

(c) रोजर फेडरर

(d) डोमिनिक थिएम

View Answer
 (b) नोवाक जोकोविच

36. पूर्वोत्तर भारत का पहला खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल का उद्घाटन किस राज्य में किया गया ?

(a) अरुणाचल प्रदेश

(b) मिजोरम

(c) मेघालय

(d) त्रिपुरा

View Answer
 (c) मेघालय

37. BBC इंडियन स्पोर्टस वीमेन ऑफ द ईयर पुरस्कार से 2021 में किसे सम्मानित किया गया ?

(a) मिताली राज

(b) हिमा दास

(c) कोनेरू हम्पी

(d) विनेश फोगाट

View Answer
 (c) कोनेरू हम्पी

38. हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी तैरती हुई सौर ऊर्जा परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया गया ?

(a) कृष्णा नदी

(b) गोदावरी नदी

(c) नर्मदा नदी

(d) ताप्ती नदी

View Answer
 (c) नर्मदा नदी

39. भारत के पहले इथेनॉल संयंत्र की स्थापना किस राज्य में की जाएगी?

(a) मध्य प्रदेश

(b) छत्तीसगढ़

(c) उड़ीसा

(d) गुजरात

View Answer
 (b) छत्तीसगढ़

40. हाल ही में किसे तमिलनाडु का 38वाँ जिले के रूप में उद्घाटन किया गया ?

(a) मयिलादुतुरई

(b) कृष्णगिरी

(c) नागपट्टिनम

(d) करूर

View Answer
 (a) मयिलादुतुरई

RRB NTPC GK Objective Question Download 2023