RRB Group D Current Affairs 2023 New Update : – दोस्तों यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं RRB Group D Current Affairs 2023 New Update सभी के लिए यहां पर करंट अफेयर्स का 50 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है इसे एक बार जरुर पढ़ें इसे रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2023 में प्रश्न पूछे जाएंगे | Railway Group D Exam 2023 Current Affairs
दोस्तों जो भी छात्र एवं छात्राएं न्यू अपडेट करंट अफेयर पाना चाहते हैं तो नीचे दिया गया व्हाट्सएप ग्रुप को अभी ज्वाइन करें ताकि न्यू करंट अफेयर आप सभी को पहुंचा सकें
Whatsapp Group | Click Here |
RRB Group D Current Affairs 2023 New Update
1. टोक्यो पैरालंपिक 2020 के संबंध में कौन सा कथन सत्य है
कथन 1 पदक तालिका में प्रथम स्थान पर USA रहा
कथन 2- पदक तालिका में भारत को 24वां स्थान प्राप्त हुआ
(A) केवल कथन 1 सही है
(B) केवल कथन 2 सही है
(C) दोनों कथन सही है
(D) दोनों कथन गलत है
Answer ⇒ B |
2. हाल ही में किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ने “हिम तेंदुआ” को राज्य पशु एवं काली गर्दन वाली क्रेन “ग्रस निक्रिकोलिस” को राज्य पक्षी घोषित किया है?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) लद्दाख
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) सिक्किम
Answer ⇒ B |
3. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक एवं लेखक के संबंध में कौन सुमेलित है?
लेखक पुस्तक
(A) गीता पीरामल – Rahul Bajaj : an ex traordinary life
(B) अभिनव चंद्रचूड़ – सोली सोराबजी लाइफ एंड टाइम्स
(C) डॉ तेहमटन एराच उडवाडिया – “मोर दैन जस्ट सर्जरी: लाइफ लेसन्स बियॉन्ड द ओटी”
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ D |
4. हाल ही में किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने वनडे मैचों में 250 विकेट पूरे किए और ऐसा करने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी बन गई है?
(A) बिष्ट
(B) झूलन गोस्वामी
(C) पूनम यादव
(D) शबनीम इस्माइल
Answer ⇒ B |
5. हाल ही में भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी पार्क (ARTPARK) कहां लांच किया गया?
(A) भुवनेश्वर
(B) चंडीगढ़
(C) बेंगलुरु
(D) हैदराबाद
Answer ⇒ C |
6. हाल ही में जारी घोषणा के अनुसार 44 वें FIDE शतरंज ओलंपियाड 2023 का आयोजन भारत में कहां किया जाएगा?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता
Answer ⇒ C |
7. भारत का पहला ‘वर्ल्ड पीस सेंटर’ कहां स्थापित किया जाएगा?
(A) गुरुग्राम (हरियाणा)
(B) ग्वालियर (मध्य प्रदेश)
(C) जयपुर (राजस्थान)
(D) वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
Answer ⇒ A |
8. निम्नलिखित में कौन सा देश बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 2023 की मेजबानी करेगा?
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) भूटान
(D) श्रीलंका
Answer ⇒ D |
9. संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023 में भारत कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?
(A) 136
(B) 138
(C) 135
(D) 137
Answer ⇒ A |
10. हाल ही में हुए निधन के संबंध में कौन सुमेलित है?
व्यक्ति संबंधित क्षेत्र
(A) रूपिया बांदा – अमेरिका के खगोल विज्ञानिक
(B) सुश्री कुमुदबेन जोशी – आंध्र प्रदेश के पूर्व राज्यपाल
(C) यूजीन पार्कर – बिया के पूर्व राष्ट्रपति
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ B |
11. हाल ही में अंडमान निकोबार में स्थित में किस पर्वत चोटी का नाम बदलकर ‘माउंट मणिपुर’ रखा गया है?
(A) माउंट सैडल
(B) कालीघाट
(C) माउंट हैरियट
(D) माउंट वुड
Answer ⇒ C |
12. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को उनकी पुस्तक दिल्ली ए सोलिलोक्यों (Delhi: A Soliloquy) के लिए जेसीबी साहित्य पुरस्कार 2021′ प्रदान किया गया?
(A) सत्यदेव आचार्य
(B) अतुल सत्यार्थ
(C) एम मुकुंदम
(D) मनोज दास
Answer ⇒ C |
13. वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक 2021 के संबंध में कौन सा कथन सही है?
I. इस सूचकांक में यूएसए को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
II. इस सूचकांक में भारत का स्थान 66 वा था।
(A) केवल कथन I सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) दोनों कथन सही
(D) दोनों कथन गलत है
Answer ⇒ C |
14. जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2021 के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?
I. इसका आयोजन भुवनेश्वर (उड़ीसा) में किया गया।
II. अर्जेंटीना ने जर्मनी को हराकर इस विश्व कप को जीत लिया।
(A) केवल कथन I सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) दोनों कथन सही है.
(D) दोनों कथन गलत है
Answer ⇒ C |
15. क्रिस्टीयानो रोनाल्डो 800 से अधिक गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बने, इनका संबंध किस देश से है?
(A) अर्जेंटीना
(B) इंग्लैंड
(C) पुर्तगाल
(D) ब्राजील
Answer ⇒ C |
16. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक 1971 : charge of the Gorkhas and other stories के लेखक कौन है?
(A) बालकृष्ण मधुर
(B) प्रभात कुमार
(C) गौतम चिंतामणि
(D) रचना बिष्ट रावत
Answer ⇒ D |
17. नौसेना दिवस के अवसर पर खादी से बने हुए दुनिया के सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज का प्रदर्शन भारतीय नौसेना द्वारा कहां किया गया?
(A) कोचीन
(B) मुंबई
(C) विशाखापट्टनम
(D) चेन्नई
Answer ⇒ B |
18. दिसंबर 2021 में यूनेस्को ने भारत के किस त्यौहार को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल करने की घोषणा की है?
(A) रक्षाबंधन
(B) दुर्गा पूजा
(C) होली
(D) दीपावली
Answer ⇒ B |
19. अंतरिक्ष में शूट की जाने वाली पहली फिल्म कौन है जो रूस के द्वारा बनाई गई है?
(A) The revenge
(B) The challenge
(C) Gravity
(D) The universe
Answer ⇒ B |
20. भारत-चीन सीमा के पास 13,800 फीट की ऊंचाई पर सेला सुरंग का निर्माण किया जा रहा है यह किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) लद्दाख
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) सिक्किम
Answer ⇒ C |
21. दुनिया की पहली स्वचालित और चालक रहित ट्रेन किस देश में शुरू की गई?
(A) जापान
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) जर्मनी
Answer ⇒ D |
22. 18 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाकर किस कंपनी ने एयर इंडिया (Air India) को खरीद लिया है?
(A) टाटा ग्रुप
(B) स्पाइसजेट
(C) इंडिगो
(D) जेट एयरवेज
Answer ⇒ A |
23. बैंकिंग नेटवर्क के माध्यम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के संग्रह के. लिए सरकार से मंजूरी प्राप्त करने वाला पहला अनुसूचित निजी क्षेत्र का बैंक हाल ही में कौन बना?
(A) एचडीएफसी बैंक
(B) आईसीआईसीआई बैंक
(C) कोटक महिंद्रा बैंक
(D) एक्सिस बैंक
Answer ⇒ C |
24. किस मंत्रालय के तहत अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) ने कोरोना से बच्चों की सुरक्षा के लिए एक प्रतिरक्षा बढ़ाने वाली ‘बाल रक्षा किट विकसित की है?
(A) स्वास्थ्य मंत्रालय
(B) आयुष मंत्रालय
(C) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(D) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
Answer ⇒ B |
25. केंद्रीय बजट 2023-23 में उद्योग के लिए कॉल गैसीफिकेशन तथा कोयले को रसायन में परिवर्तित करने हेतु कितनी निजी परियोजनाओं को स्थापित करने की योजना है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Answer ⇒ A |
26. वर्ष 2023 23 में पूंजीगत व्यय जीडीपी का कितना प्रतिशत होने का अनुमान है?
(A) 2.4 प्रतिशत
(B) 2.7 प्रतिशत
(C) 2.8 प्रतिशत
(D) 29 प्रतिशत
Answer ⇒ D |
27. वर्ष 2023 के अंत तक निजी स्पेस कंपनी स्काईलट एयरोस्पेस ने भारत के पहले निजी रॉकेट को लांच करने की घोषणा की है। जिसका नाम है?
(A) Kalam-1
(B) Vikram-1
(C) Akash-1
(D) Dhruv-1
Answer ⇒ B |
28. आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार वर्ष 2020-21 में भारत में तिलहनों का कुल उत्पादन कितना रहा?
(A) 36.1 मिलियन टन
(B) 31.5 मिलियन टन
(C) 25.7 मिलियन टन
(D) 35.4 मिलियन टन
Answer ⇒ A |
29. आर्थिक समीक्षा 2021-22 में दिए गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020-21 में वर्तमान कीमतों पर निम्न में से किस राज्य का निवल राज्य घरेलू उत्पाद सबसे अधिक रहा?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) तमिलनाडु
Answer ⇒ D |
Railway Daily Current Affair In Hindi 2023
30. 7 से 9 नवंबर के मध्य छठे अंतर्राष्ट्रीय धर्म- धम्म सम्मेलन 2021 का आयोजन कहाँ किया गया।
(A) नालंदा विश्वविद्यालय
(B) विक्रमशिला विश्वविद्यालय
(C) पटना विश्वविद्यालय
(D) मिथिला विश्वविद्यालय
Answer ⇒ A |
31. निम्नलिखित में से किस देश को अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) परिषद में दो साल (2023 2023) के लिए पुनः सदस्य चुना गया है?
(A) बांग्लादेश
(B) भारत
(C) श्रीलंका
(D) थाईलैंड
Answer ⇒ B |
32. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ‘400 डेज’ के लेखक कौन हैं ?
(A) चेतन भगत
(B) स्मृति ईरानी
(C) शशि किरणाचार्य
(D) सैयद अकबरुद्दीन
Answer ⇒ A |
33. संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन द्वारा किस भारतीय गाँव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँव का खिताब दिया गया है ?
(A) पोचमपल्ली (तेलंगाना)
(B) लधपुरा खास (मध्य प्रदेश)
(C) कोंगथोग (मेघालय)
(D) नालगोंडा (तेलंगाना)
Answer ⇒ A |
34. अरूणाचल प्रदेश ने किसे अपना राज्य तितली के रूप में घोषित किया है ?
(A) कैसर-ए-हिंद
(B) गेल मिथुन
(C) भीमकाय धनेश
(D) गौरया
Answer ⇒ A |
35. बांग्लादेश के ढाका में आयोजित एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2021 के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?
I. पदक तालिका में दक्षिण कोरिया की प्रथम स्थान प्राप्त हुआ
II. भारत ने कुल 7 पदक जीते और पदक तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त किया
(A) केवल कथन सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) दोनों कथन सही है
(D) दोनों कथन गलत है
Answer ⇒ C |
36. निम्न में से कौन संघीय बजट 2023- 23 की चार प्राथमिकताओं में शामिल हैं?
1. पीएम गतिशक्ति
2. समावेशी विकास
3. उत्पादकता संवर्धन और निवेश, उदीयमान अवसर ऊर्जा संक्रांति और जलवायुपरक कार्य
4. निवेश का वित्तपोषण
(A) 1, 2 और 3
(B) 1.3 और 4
(C) 2, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
Answer ⇒ D |
37. 21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय वन दिवस 2023 मनाया गया है, इस बार की थीम क्या है?
(A) वन बहाली: कल्याण का मार्ग
(B) वन और जैव विविधता
(C) वन और सतत शहर
(D) वन और सतत उत्पादन और उपभोग
Answer ⇒ D |
38. वर्ष 2021 2025 तक के कार्यकाल के लिए किस देश को यूनेस्को का कार्यकारी सदस्य चुना गया ?
(A) भारत
(B) अमेरीका
(C) फ्रास
(D) रूस
Answer ⇒ A |
39. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार देश के वनों में कुल कार्बन स्टॉक होने का अनुमान है
(A) 7201 मिलियन टन
(B) 7204 मिलियन टन
(C) 7301 मिलियन टन
(D) 7304 मिलियन टन
Answer ⇒ B |
40. हाल ही में विकसित भारत के पहले ‘क्वांटम कंप्यूटर सिम्यूलेटर टूलकिट का क्या नाम है ?
(A) ऑसम
(B) क्यूसिम
(C) शक्ति
(D) सुप्रीम
Answer ⇒ B |
41. आईसीसी (ICC) द्वारा वर्ष 2021 में किसे हॉल ऑफ फेम में शामिल नहीं किया गया है ?
(A) महेला जयवर्धने
(B) शॉन पोलाक
(C) जेनेट ब्रिटिन
(D) डेविड वार्नर
Answer ⇒ D |
42. भारत का पहला आईएसओ (ISO) सर्टिफाइड पीपीपी मॉडल आधारित रेलवे स्टेशन कौन बना ?
(A) रानी कमलापति रेलवे स्टेशन
(B) वाराणसी रेलवे स्टेशन
(C) गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
(D) सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन
Answer ⇒ A |
43. किस भारतीय महिला को संयुक्त राष्ट्र में महिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया?
(A) जोया अग्रवाल
(B) धृति बनर्जी
(C) हेमा श्रीवास्तव
(D) अनिंधा दत्ता
Answer ⇒ A |
44. भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की थीम क्या थी?
(A) Sovereignty of the nation
(B) Self-reliant India
(C) Transforming India
(D) Nation first always first
Answer ⇒ D |
45. भारत का पहला स्वदेश निर्मित विमान वाहक पोत का परीक्षण किया गया, जिसका नाम है
(A) विक्रम
(B) रक्षक
(C) विक्रांत
(D) अर्जुन
Answer ⇒ C |
46. मुक्त व्यापार समझौता ‘RCEP’ को लागू करने वाला विश्व का पहला देश कौन बना?
(A) वियतनाम
(B) मलेशिया
(C) सिंगापुर
(D) इण्डोनेशिया
Answer ⇒ C |
47. भारतीय मूल की किस महिला को अमेरिका की एसोसिएट अटार्नी जनरल के रूप में चुना गया है?
(A) नीरा टंडन
(B) वनीता गुप्ता
(C) शीला मूर्ति
(D) प्रीति अरोड़ा
Answer ⇒ B |
48. हाल ही में 127 वां संविधान संशोधन विधेयक 2021 संसद द्वारा पारित कर दिया गया यह किससे संबंधित है?
(A) अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण से
(B) छठी अनुसूची से संबंधित प्रावधानों में संशोधन के लिये
(C) सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 10% आरक्षण देने से
(D) राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश को अपनी OBC सूची बनाने के अधिकार से
Answer ⇒ D |
49. निम्नलिखित में किस देश ने पहली बार अंतरिक्ष में सैन्य अभ्यास ‘एस्टर एक्स’ का आयोजन किया?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) जापान
Answer ⇒ C |
50. भारत का पहला “वाटर प्लस” शहर किसे घोषित किया गया?
(A) सूरत
(B) इंदौर
(C) चेन्नई
(D) बेंगलुरु
Answer ⇒ B |
RRB Group D Current Affairs 2023 New Update