New Update Current Affairs 2023 In Hindi : – दोस्तों यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं New Update Current Affairs 2023 In Hindi सभी के लिए यहां पर करंट अफेयर्स का 50 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है इसे एक बार जरुर पढ़ें इसे रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2023 में प्रश्न पूछे जाएंगे | Railway Group D Exam 2023 Current Affairs
दोस्तों जो भी छात्र एवं छात्राएं न्यू अपडेट करंट अफेयर पाना चाहते हैं तो नीचे दिया गया व्हाट्सएप ग्रुप को अभी ज्वाइन करें ताकि न्यू करंट अफेयर आप सभी को पहुंचा सकें
Whatsapp Group | Click Here |
New Update Current Affairs 2023 In Hindi
1. अन्तर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ में शामिल होने वाले पहले भारतीय कौन बने?
(A) संजय कपूर
(B) दोर्जे आंग्चुक
(C) अपूर्व चन्द्र
(D) किरण मजूमदार
Answer ⇒ B |
2. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा आत्मनिर्भर कृषक विकास योजना की शुरुआत की गई है?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब
Answer ⇒ B |
3. देश का पहला वातानुकूलित रेलवे टर्मिनल बंगलुरू में बनाया गया, इसका नाम किसके नाम पर रखा गया है?
(A) सरदार पटेल
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) एम. विश्वेश्वरैया
(D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
Answer ⇒ C |
4. हाल ही में किस भारतीय मूल के व्यक्ति को कनाडा देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘आर्डर ऑफ कनाडा’ से सम्मानित किया गया है?
(A) डॉ वैकुटम अय्यर लक्ष्मणन
(B) नवजीत सिंह ढिल्लो
(C) डॉ. प्रदीप मर्चेट
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ D |
5. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा “दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई ?
(A) ओडिशा
(B) उत्तराखंड
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
Answer ⇒ B |
6. हाल ही में कौन सा राज्य अपनी 100% आबादी (18+) को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज देने वाला भारत का पहला राज्य बना?
(A) उत्तराखंड
(B) केरल
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश
Answer ⇒ C |
7. हाल ही में भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गई “श्रेष्ठ योजना” का संबंध किससे है?
(A) अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा प्रदान करना
(B) जनजातीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना
(C) किसानों की आय को दोगुना करना
(D) जनजातीय क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना
Answer ⇒ A |
8. दिसंबर को किस शहर में भारत का पहला ड्रोन मेले का आयोजन किया गया?
(A) झांसी
(B) नागपुर
(C) ग्वालियर
(D) इंदौर
Answer ⇒ C |
9. हाल ही में दुनिया की पहली 100% प्रतिशत पेपरलेस होने वाली सरकार कौन बन गई है?
(A) दुबई सरकार
(B) आबू धाबी सरकार
(C) सऊदी अरब सरकार
(D) इजराइल सरकार
Answer ⇒ A |
10. हाल ही में किस देश ने “सारको” नामक एक सुसाइड मशीन को इच्छा मृत्यु के लिए प्रयोग किए जाने की मंजूरी दी है?
(A) सिंगापुर
(B) स्विट्जरलैंड
(C) डेनमार्क
(D) स्वीडन
Answer ⇒ B |
11. भारतीय नौसेना ने किस पहले विध्वंसक पोत को सेवामुक्त कर दिया है?
(A) INS राजपूत
(B) INS करंज
(C) INS कलवरी
(D) INS खंडेरी
Answer ⇒ A |
12. निम्नलिखित नियुक्तियों में कौन सुमेलित नहीं है?
(A) अदामा बैरो- गांबिया के राष्ट्रपति
(B) ओलाफ स्कोल्ज – जर्मनी के चांसलर
(C) कैथरीन रसेल यूनिसेफ के प्रमुख –
(D) गीता गोपीनाथ – IMF के प्रमुख
Answer ⇒ D |
13. दिसंबर 2021 में मिथिला मखाना को G.I Tag दिया गया, यह किस राज्य से संबंधित है?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) असम
(D) पश्चिम बंगाल
Answer ⇒ A |
14. टाइम मैगजीन द्वारा किसे 2021 के लिए पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है?
(A) जैफ बेजॉस
(B) एलन मस्क
(C) जो बिडेन
(D) नरेंद्र मोदी
Answer ⇒ B |
[adinserter block=”1″]
15. हाल ही में किस भारतीय वास्तुकार को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित शाही पदक “रॉयल गोल्ड मेडल 2023” से सम्मानित किया गया है?
(A) बालकृष्ण दोशी
(B) विमल पटेल
(C) हम्मद हाफिज
(D) राहुल मल्होत्रा
Answer ⇒ A |
16. हाल ही में घोषित किए गए ज्ञानपीठ पुरस्कारों के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?
I. वर्ष 2020 का 56 वा ज्ञानपीठ पुरस्कार नीलमणि फूकन जूनियर को असमिया भाषा के लिए दिया जाएगा
II. वर्ष 2021 का 57 वा ज्ञानपीठ पुरस्कार दामोदर मऊजो को कोंकणी भाषा के लिए दिया जाएगा
(A) केवल कथन सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) दोनों कथन सही है
(D) दोनों कथन गलत है
Answer ⇒ C |
17. आर्थिक समीक्षा 2021-22 में दिए गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 में सब्जियों और फलों के विश्वव्यापी निर्यात में भारत का हिस्सा था
(A) 1.0%
(B) 1.4%
(C) 1.5%
(D) 1.7%
Answer ⇒ B |
18. हाल ही किस जिम्नास्ट खिलाड़ी को टाइम पत्रिका द्वारा सर्वश्रेष्ठ एथलीट पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया?
(A) सिमोन बाइल्स
(B) ओक्साना अलेक्जेंड्रोवना
(C) ओलगा कोरबूत
(D) स्वेतलाना खोरकिना
Answer ⇒ A |
19. हाल ही में किस भारतीय गणितज्ञ को डीएसटी आईसीटीपी आईएमयू रामानुजन पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया?
(A) आनंद कुमार
(B) नीना गुप्ता
(C) नीरा टंडन
(D) अरविंद कुमार
Answer ⇒ B |
20. दुबई में आयोजित FIDE विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2021 का खिताब जीतकर पांचवी बार मैग्रस कार्लसन ने यह खिताब अपने नाम किया, उनका संबंध किस देश से है
(A) नॉर्वे
(B) जर्मनी
(C) रूस
(D) इटली
Answer ⇒ A |
21. हाल ही में किस राज्य में स्थित ‘अस्कोट’ वन्यजीव अभयारण्य को इको सेंसेटिव जोन के रूप में घोषित किया गया?
(A) उत्तराखंड
(B) सिक्किम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
Answer ⇒ A |
22. 7वाँ भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) पणजी
(B) नई दिल्ली
(C) बंगलुरू
(D) कोलकाता
Answer ⇒ A |
23. भारत ने किस देश के साथ छह लाख से अधिक AK 203 असॉल्ट राइफलों की खरीद के लिए एक अनुबंध और 2021-2031 तक सैन्य तकनीकी सहयोग पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है?
(A) रूस
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) इजराइल
Answer ⇒ A |
24. सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का ‘बैलोन डी ओर 2021’ पुरस्कार के संबंध के में से कौन सा कथन सत्य है?
कथन 1. पुरुष वर्ग में अर्जेंटीना के खिलाड़ी लियोनल मेसी ने – सातवीं बार यह पुरस्कार जीता।
कथन 2. – महिला वर्ग में बार्सिलोना की एलेक्सिया पुटेललास ने यह पुरस्कार जीता।
(A) केवल कथन 1 सही
(B) केवल कथन 2 सही है
(C) दोनों कथन सत्य है
(D) दोनों कथन असत्य है
Answer ⇒ C |
25. भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी के राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने देश के पहले स्वदेशी सर्वर लॉन्च किया जिसका नाम है?
(A) स्वदेश
(B) पृथ्वी
(C) संदेश
(D) रुद्र
Answer ⇒ D |
26. कोलकाता में रक्षा राज्य मंत्री की उपस्थिति में भारतीय नौसेना के लिए सर्वेक्षण पोत (बड़े) परियोजना के तहत चार जहाजों में से पहला लॉन्च किया गया, जिसका नाम है?
(A) सिद्वार्थ
(B) संध्याक
(C) सार्थक
(D) संदर्भ
Answer ⇒ B |
27. वित्तीय वर्ष 2023 2023 के लिए केन्द्रीय सरकार के निम्नलिखित महत्वपूर्ण कर राजस्व के स्त्रोतों पर विचार कीजिये।
1. निगम कर
2. माल और सेवा कर
3. केंद्रीय उत्पाद शुल्क
4. सीमा शुल्क
सकल कर राजस्व के मामले में इनका सही अवरोही क्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) 1-2-4-3
(B) 1-2-3-4
(C) 2-1-4-3
(D) 2-1-3-4
Answer ⇒ D |
28. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश ने अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘नगदग पेल गी खोरलो’ से सम्मानित किया है?
(A) बांग्लादेश
(B) नेपाल
(C) भूटान
(D) म्यांमार
Answer ⇒ C |
[adinserter block=”1″]
29. दिसंबर 2021 में किए गए नियुक्तियों में निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित है?
1) मोहित जैन भारतीय समाचार पत्र सोसायटी के अध्यक्ष I) –
II) प्रदीप कुमार रावत चीन में भारत के नए राजदूत –
III) कार्ल नेहमर ऑस्ट्रिया के चांसलर
IV) गेब्रियल बौरिक चिल्ली के सबसे युवा राष्ट्रपति
(A) I एवं II
(B) II एवं III
(C) III एवं IV
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ D |
New Update Current Affairs 2023 In Hindi
30. हाल ही में किस राज्य में भारत के पहले इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन एंड मीडीऐशन सेंटर का उद्घाटन किया गया?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) तेलंगाना
Answer ⇒ D |
31. वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक 2021 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ ?
(A) 52 वां
(B) 56 वां
(C) 63 वां
(D) 66 वां
Answer ⇒ D |
32. राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2021 का आयोजन कहां किया गया ?
(A) नूरसुल्तान (कजाकिस्तान)
(B) ताशकंद (उज्बेकिस्तान)
(C) रियाद (सऊदी अरब)
(D) आबूधाबी (संयुक्त अरब अमीरात)
Answer ⇒ B |
33. हाल ही में किस भारतीय जलवायु कार्यकर्ता को वर्ष 2021 के लिए संयुक्त राष्ट्र महिला पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(A) नीना गुप्ता
(B) अलका उपाध्याय
(C) दिव्या हेगड़े
(D) अनिता देसाई
Answer ⇒ C |
34. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार देश में मैंग्रोव वन कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत है?
(A) 0.11 प्रतिशत
(B) 0.12 प्रतिशत
(C) 0.13 प्रतिशत
(D) 0.15 प्रतिशत
Answer ⇒ D |
35. महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘अभय परियोजना’ की शुरुआत किसके द्वारा की गई?
(A) दिल्ली पुलिस
(B) केरल पुलिस
(C) उत्तर प्रदेश पुलिस
(D) पंजाब पुलिस
Answer ⇒ A |
36. 18 से 20 दिसंबर के मध्य तीसरी भारत-मध्य एशिया वार्ता का आयोजन कहां किया गया?
(A) ताशकंद
(B) बिस्केक
(C) नई दिल्ली
(D) दुशांबे
Answer ⇒ C |
37. 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर किस राज्य को ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान किया गया?
(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) आंध्र प्रदेश
Answer ⇒ C |
38. BWF विश्व चैंपियनशिप 2021 में भारत के किस बैडमिंटन खिलाड़ी ने रजत पदक जीता?
(A) किदांबी श्रीकांत
(B) अश्विनी पोनप्पा
(C) परुपल्ली कश्यप
(D) नंदू नाटेकर
Answer ⇒ A |
39. किसानों के अनाजों को हवाई मार्ग से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के उद्देश्य से कृषि उड़ान 2.0 योजना का क्रियान्वयन किस प्लेटफार्म द्वारा किया जाएगा ?
(A) ई-कुशल
(B) ई-किसान
(C) ई-संबल
(D) ई-फसल
Answer ⇒ A |
40. हाल ही में किस राज्य सरकार ने भगवान कृष्ण की जगन्नाथ रथ यात्रा को वार्षिक राज्य उत्सव घोषित किया?
(A) छत्तीसगढ़
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब
Answer ⇒ D |
41. हाल ही में किस देश को 1 वर्ष के लिए शंघाई सहयोग संगठन के क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी संरचना का अध्यक्ष बनाया गया है।
(A) रूस
(B) चीन
(C) भारत
(D) कजाकिस्तान
Answer ⇒ C |
42. नवंबर 2021 में किस राज्य सरकार द्वारा ‘उड़ान योजना’ की शुरुआत की गई है?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश
Answer ⇒ A |
43. केंद्रीय बजट 2023-23 में कितनी राशि की परिव्यय से रेजिंग एण्ड एक्सिलरेटिंग एमएसएमई परफोर्मेंस (आरएएमपी) प्रोग्राम को शुरू किये जाने का प्रस्ताव है?
(A) 4000 करोड़ रुपए
(B) 5000 करोड़ रुपए
(C) 6000 करोड़ रुपए
(D) 7000 करोड़ रुपए
Answer ⇒ C |
44. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता किया है?
(A) सिंगापुर
(B) जर्मनी
(C) वियतनाम
(D) इंडोनेशिया
Answer ⇒ C |
[adinserter block=”1″]
45. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने भारतीय मूल के किस व्यक्ति को व्हाइट हाउस कार्यालय के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है ?
(A) संजीव मेहता
(B) पराग अग्रवाल
(C) विमल पटेल
(D) गौतम राघवन
Answer ⇒ D |
46. हाल ही में किस भारतीय महिला पैरालंपिक खिलाड़ी ने ‘2021 पैरालंपिक स्पोर्ट्स अवार्ड’ में सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण का पुरस्कार जीता?
(A) दीपा मलिक
(B) अवनि लेखरा
(C) भाविना पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
47. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है?
(A) रविंद्र जडेजा
(B) हरभजन सिंह
(C) मोहित शर्मा
(D) आर अश्विन
Answer ⇒ B |
48. निम्न में से किस महारत्न कंपनी को प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार 2021 प्रदान किया गया ?
(A) GAIL
(B) SAIL
(C) IOCL
(D) PGCIL
Answer ⇒ B |
49. हाल ही में संसद ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निदेशक के कार्यकाल को अधिकतम कितने साल तक बढ़ाने के लिए विधेयक पारित किया ?
(A) 5 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 7 वर्ष
Answer ⇒ A |
50. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 अनुसार किस राज्य में वनावरण में सर्वाधिक वृद्धि हुई?
(A) ओडिशा
(B) मध्य प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) अरुणाचल प्रदेश
Answer ⇒ C |
New Update Current Affairs 2023 In Hindi