Group D Online GK Test 2022

Group D Online GK Test 2023 Download | Railway Important GK Objective Question 2023

Group D Online GK Test 2023 In Hindi Download : – दोस्तों रेलवे के जो भी छात्र एवं छात्राएं अच्छे नंबर लाना चाहते हैं RRB GK vvi objective question Answer 2023 तो उनके लिए जीके का 40 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा RRB EXAM


1. किस शहर को ‘महलों का शहर’ भी कहा जाता है?

(a) नई दिल्ली

(b) बेंगलुरू

(c) कोलकाता

(d) जयपुर

2.  ट्रिलियन बाजार पूंजीकरण को पार करने वाले पहले भारतीय बैंक का नाम बताएं।

(a) आई.सी.आई.सी.आई.

(b) एच.डी.एफ.सी.

(c) पी.एन.बी.

(d) आई.डी.बी.आई.

3. 1 नवंबर ……….को राज्यों का पुर्नगठन किया गया था।

(a) 1957

(b) 1946

(c) 1947

(d) 1956

4. भारत में ग्रामीण गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिए एक सामाजिक कल्याण योजना ‘इंदिरा आवास योजना’ वर्ष ……..में लॉच की गई थी।

(a) 1998-99

(b) 1985-86

(c) 2000-01

(d) 1997-98

5. ‘द हिट गर्ल’ नामक पुस्तक किसकी आत्मकथा है?

(a) रेखा

(b) श्रीदेवी

(c) आशा पारेख

(d) आशा भोसले

6. निम्नलिखित में से किस शहर को ‘बगीचों का शहर’ कहा जाता है।

(a) जयपुर

(b) चेन्नई

(c) नई दिल्ली

(d) बेंगलुरू

7. सन् 1956 की ओद्योगिक नीति संकल्प का उद्देश्य देश में व्यवस्था की स्थापना थी ।

(a) सामाजवादी

(b) साम्यवादी

(c) व्यावसायिक

(d) लोकतंत्रिक

8. “होप इन ऐ चैलेंज्ड डेमोक्रेसी” पुस्तक का लेखक कौन है?

(a) अश्विनी नाचप्पा

(b) अश्वनी कुमार

(c) अश्वनी सिंह

(d) अश्विनी पोपट

9. निम्नलिखित में से कौन-सा देश, भारत का पड़ोसी देश है?

(a) सिंगापुर

(b) मालदीव

(c) मॉरीशस

(d) अफगानिस्तान

10. बहाई मंदिर जो कमल मंदिर के रूप में भी जाना जाता है, बहाइयों का पूजाघर है और………. में प्रमुख आकर्षणों में से एक है।

(a) दिल्ली

(b) पंजाब

(c) उत्तर प्रदेश

(d) हरियाणा

11. साइमन कमिशन का कांग्रेस द्वारा बहिष्कार किया गया था और……….. में कांग्रेस ने भारत के लिए ‘पूर्ण स्वराज’ की मांग की थी।

(a) दिसम्बर 1929

(b) अक्टूबर 1929

(c) नवम्बर 1929

(d) जनवरी 1930

12. बंगाल कोयला कंपनी की स्थापना सन् में हुई थी।

(a) 1853

(b) 1843

(c) 1843

(d) 1863

13. अटल बिहारी वाजपेयी बार भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं।

(a) तीन बार

(b) चार बार

(c) एक बार

(d) दो बार

14. भारत में सबसे अधिक टाइगर कहाँ है?

(a) कर्नाटक

(b) मध्य प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) गुजरात

15. कौन सा देश अमेरिका को पीछे छोड़ यूरोपीय संघ का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया है?

(a) चीन

(b) ऑस्ट्रेलिया

(c) ब्रिटेन

(d) भारत

16. हाल ही में पुडुचेरी के नए उपराज्यपाल के रूप में किसने शपथ ली है?

(a) श्यामला मुखर्जी

(b) तमिलिसाई सौंदरराजन

(c) विजय संवारकर

(d) आनंद कुमार देसाई

17. भारत में कहाँ पर डिकिन्सोनिया नामक दुनिया के सबसे पुराने जानवर के जीवाश्म की खोज की गई है?

(a) चंपानेर पावागढ़

(b) भीमबेटका

(c) एलोरा की गुफाएँ

(d) अजंता की गुफाएँ

18. किस देश की डॉ. एनगोजी ओकोंजो इविएला विश्व व्यापार संगठन (WTO) की पहली महिला प्रमुख होंगी?

(a) नाइजीरिया

(b) सोमालिया

(c) साउथ अफ्रीका

(d) इथोपिया

19. केन्द्र सरकार द्वारा डिजिटल और टेलिकॉम फ्रॉड को रोकने के लिए कौन सी नोडल एजेंसी बनाई जाएगी?

(a) डिजिटल इंक यूनिट

(b) डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट

(c) डिजिटल इंटरफेयर यूनिट

(d) डिजिटल इंडिया यूनिट

Group D Online GK Test In Hindi PDF Download 2023

20. हाल ही में किसने अभयारण्य लाइफटाइम सर्विस अवार्ड 2020 जीता है?

(a) थिओडोर भास्करन

(b) उदमकर दास

(c) संजय उपाध्याय

(d) श्यामसुंदर सिंह

21. “प्रेजिडेंट्स लेडी” पुस्तक का लेखक कौन हैं?

(a) संगीता घोष

(b) हामिद अंसारी

(c) प्रणव मुखर्जी

(d) सुवरा मुखर्जी

22. ‘हीरो: ए बायोग्राफी ऑफ सचिन रमेश तेंदुलकर’ किताब का लेखक कौन है?

(a) देवेंद्र प्रभुदेसाई

(b) सचिन तेंदुलकर

(c) विजय तेंदुलकर

(d) डेविड कॉन

23. खिलाड़ी शाहजार रिजवी किस खेल से जुड़े हुए है?

(a) बास्केटबॉल

(b) क्रिकेट

(c) तैराकी

(d) शूटिंग

24. ने ग्रांड ट्रंक रोड का पूनर्निर्माण करवाया था।

(a) लॉर्ड हेनरी

(b) लॉर्ड कार्नवालिस

(c) लॉर्ड आक्लैण्ड

(d) लॉर्ड क्लाइव

25. वर्ष 1982 में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें विधान सभा चुनावों में पहली बार प्रयोग में लाई गई थी।

(a) दिल्ली

(b) केरल

(c) पंजाब

(d) बिहार

26. तुंगभद्रा नदी की एक सहायक नदी है।

(a) महानदी

(b) गोदावरी

(c) कावेरी

(d) कृष्णा

27. प्रसिद्ध आधुनिक बंगाली कवि शंख घोष को किस वर्ष के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) 2015

(b) 2017

(c) 2016

(d) 2014

28. निम्नलिखित में से किस शहर को भारत का ‘सिलिकॉन वैली’ कहा जाता है?

(a) नई दिल्ली

(b) चेन्नई

(c) जयपुर

(d) बेंगलुरू

29. स्वर्ण मंदिर जिसे ‘हरमंदिर साहिब’ या ‘दरबार साहिब’ भी कहा जाता है,………. में स्थित है।

(a) चंडीगढ़

(b) आनंदपुर

(c) पटना

(d) अमृतसर

30. कौन सा देश प्रत्येक वर्ष विश्व का सबसे बड़ा बर्फ त्योहार आयोजित करता है?

(a) स्विट्जरलैंड

(b) फिनलैंड

(c) चीन

(d) रूस

31. हम्बनटोटा बंदरगाह किस देश में स्थित है?

(a) बांग्लादेश

(b) भारत

(c) म्यांमार

(d) श्रीलंका

32. प्रसिद्ध वांसुरी वादक पंडित हरी प्रसाद चौरसिया (78) को किस क्षेत्र में आजीवन उपलब्धि के लिए 2016 सुमित्रा चरत राम पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था?

(a) भारतीय शास्त्रीय संगीत

(b) गायन

(c) कर्नाटक संगीत

(d) पाश्चात्य संगीत

33. ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ स्कीम ……….को गति प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई।

(a) कौशल विकास

(b) कृषि

(c) वित्तीय समावेसन

(d) प्राथमिक शिक्षा

34. बोम जीसस की बेसिलिका…….. में स्थित है।

(a) फोर्ट कोच्चि

(b) गोवा

(c) मुंबई

(d) बेंगलुरू

35. हाल ही में भारत सरकार द्वारा किस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है?

(a) मित्रा

(b) वाहक

(c) सन्देश

(d) आईचैट

36. हाल ही में ‘स्कोच चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) नवीन पटनायक

(b) योगी आदित्यनाथ

(c) वाई जगन मोहन रेड्डी

(d) उद्धव ठाकरे

37. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने धुबरी – फूलबाड़ी पुल की अधारशिला रखी है, यह किन दो पूर्वोत्ततर राज्यों को जोड़ेगा?

(a) असम और मणिपुर

(b) असम और मेघालय

(c) असम और त्रिपुरा

(d) असम और नागालैण्ड

38. हाल ही में किस भारतीय शहर को वर्ल्ड ट्री सिटी 2020 के रूप में मान्यता दी गई है?

(a) हैदराबाद

(b) जयपुर

(c) देहरादून

(d) भोपाल

39. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने ‘गो इलेक्ट्रिक अभियान’ शुरू किया है?

(a) धमेन्द्र प्रधान

(b) नितिन गडकरी

(c) हर्षवर्धन

(d) प्रकाश जावडेकर

40. IPL नीलामी से पहले किंग्स इलेवन पंजाब का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?

(a) पंजाब ग्रुप

(b) किंग्स ऑफ पंजाब

(c) पंजाब किंग्स

(d) पंजाब फायर

Group D Online GK Test In Hindi 2023


1 C 11 A 21 A 31 D
2 B 12 B 22 A 32 A
3 D 13 A 23 D 33 C
4 B 14 B 24 C 34 B
5 C 15 A 25 B 35 C
6 D 16 B 26 D 36 C
7 A 17 B 27 C 37 B
8 B 18 A 28 D 38 A
9 D 19 B 29 D 39 B
10 A 20 A 30 C 40 C

Read More…… RRB NTPC GK Objective Question Paper 2023 | NTPC GK Objective Question Download 2023

RRB Group D Biology online Test 2023 | Group D Exam Biology online Test 2023