SSC GD Science Mock Test 2022-23

SSC GD Science Mock Test 2022-23 || SSC GD Constable Online Test in Hindi 2022-23

SSC GD Science Mock Test 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में SSC GD Science Mock Test 2022-23 In Hindi  दिया गया हैं अगर आप इस बार SSC GD Science Model Paper 2022-23  में देने वाले है तो आप SSC GD Constable Online Test in Hindi 2022-23  को जरूर पढ़ें धन्यबाद | SSC GD


SSC GD Science Mock Test 2022-23

1. पश्मीना ऊन, बकरी की किस नस्ल से प्राप्त होता है

(A) बीटल

(B) सांगमनेरी

(C) गद्दी

(D) चंगथंगी


2. आनुवांशिकता को आनुवांशिक विज्ञान या आनुवांशिकी नाम निम्नलिखित वैज्ञानिक ने दिया –

(A) ग्रेगर मेन्डल

(B) सी० कोरेन्स

(C) एच० जे० मुलर

(D) डब्ल्यू वाटसन


3. डब्ल्यू एम० स्टेनले को नोबेल पुरस्कार निम्नलिखित कार्य के लिए दिया गया था

(A) जीवाणुभोजी की खोज

(B) विषाणु को क्रिस्टलीय रूप में प्राप्ति

(C) नियंत्रक जीन की खोज

(D) एक जीव एक एंजाइम सिद्धांत


4. नयी कोशिकाओं के बनने से संबंधित मुख्य ऊतक है –

(A) हरित ऊतक ( कलोरन्काइमा )

(B) मृदू ऊतक (पैरेनकाइमा )

(C) दृढ़ ऊतक (स्क्लेरनकाइमा )

(D) विभज्योतक ( मेरिस्टम)


5. पृथ्वी पर प्राणी जगत का सबसे बड़ा वर्ग / संघ है –

(A) मोलस्का

(B) आर्थोपोडा

(C) ऐनेलिडा

(D) इनमें से कोई नहीं


6. इनमें से कौन-सी दवाएँ कवकरोधी है

(A) एम्फोटेरिसिन

(B) प्राईमेरसि

(C) ग्रीसियोफल्विन

(D) ऊपर के सभी


7. AIDS विषाणु के लिए सबसे ज्यादा आजमाई गई दवा कौन-सी है –

(A) जीडोवुडीन

(B) माइकोनोजोल

(C) नोनॉक्सिनॉल 9

(D) विराजोल


8. जीवाणु में गुणसूत्रों (Chromosome) की संख्या निम्नलिखित होती है।

(A) 1

(B) 2

(C) 4

(D) जातियों के अनुसार बदलती है।


9. अधिकांश आहारों का सबसे बड़ा अंश निम्नलिखित में कौन-सा होता है। –

(A) न्यूक्लीक अम्ल

(B) प्रोटीन

(C) कार्बोहाइड्रेट

(D) लिपिड


10. पादपों में कार्बनिक पदार्थों का परिवहन किसके द्वारा होता है.

(A) रेशों

(B) पोषवाह (फ्लोएम)

(C) दारू (जाइलम)

(D) काष्ठ (Wood)


11. कृत्रिम गुर्दा किस सिद्धांत पर काम करता है –

(A) विसरण

(B) परासरण

(C) अपोहन (dialysis )

(D) सक्रिय परिवहन


12. बच्चे का लिंग निर्धारित होता है.

(A) शुक्राणु प्रवेश के समय

(B) अंडाणु के निषेचन के समय

(C) गर्भधारण के छह से सात हफ्ते बाद

(D) सगर्भता के तीसरे महीने में


13. अंडाशय से गर्भाशय तक अंडे का संचलन किसके द्वारा होता है –

(A) गर्भाशय ग्रीवा (सरविक्स)

(B) योनि (वैजाइना)

(C) डिम्बवाहिनी नली (फैलोपिअन ट्यूब्स)

(D) अपरा (प्लेसेन्टा)


14. इनमें से किस पादप का पुष्प सबसे बड़ा है।

(A) गुलदाउदी

(B) रैफ्लेसिया

(C) सूरजमुखी

(D) जीनिया


15 पौधों में असली फल किससे बनता है

(A) परागकोश (anther) से

(B) अंडप (carpel) से

(C) अंडाशय (ovary) से

(D) बीजांड (ovule) से


16. किसी वृक्ष की आयु कैसे पता चलती है

(A) उसकी लम्बाई नापकर

(B) उसका व्यास नापकर

(C) उसके रस के विश्लेषण से

(D) उसके तने के काट में वार्षिक वृद्धि चक्रों को गिनकर


17. इनमें से कौन-सा पादप हॉर्मोन फल पकने की क्रिया को नियंत्रित करता है –

(A) ऑक्जिन

(B) इथीलीन

(C) जिबरेलिक अम्ल

(D) जिएटिन


18. एक सामान्य मानव देह कोशिका में गुणसूत्र संख्या होती है

(A) 43

(B) 44

(C) 45

(D) 46


19. हीमोफिलिया का रोग मानवों में किस कारण से होता है –

(A) जीवाणु संक्रमण से

(B) कवक संक्रमण से

(C) उत्परिवर्ती (म्यूटैंट) जीन से

(D) विषाणु संक्रमण से


एसएससी जीडी साइंस मॉक टेस्ट 2022-23

20. टाइफाइड के लिए दवाई है –

(A) क्लोरोक्विन

(B) विटामिन  A

(C) क्लोरोमाइसीटिन

(D) सल्फा दवाएँ सल्फा-दवाएँ


21. शराब के अत्यधिक उपभोग से क्षति होती है

(A) यकृत की

(B) गुर्दों की

(C) हृदय की

(D) फेफड़ों की


22. जलोद्भिद् है

(A) समुद्री प्राणी

(B) जलीय पौधा

(C) पादप रोग

(D) अम्लीय पादप


23. अन्तर्राष्ट्रीय धान अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है –

(A) आस्ट्रेलिया में

(B) मेक्सिको में

(C) नाइजीरिया में

(D) फिलिपीन्स में


24. सबसे छोटी जीवित कोशिका है

(A) जीवाणु की

(B) ब्रेड फफूंदी की

(C) कवकद्रव्य (माइकोप्लाज्मा) की

(D) विषाणु की


25. सामान्य अस्थि (bone) वृद्धि प्रभावित होती है

(A) वृद्धि हॉर्मोन से

(B) वियमिन A से

(C) विटामिन D से

(D) इन सभी से


26. निम्नलिखित मछली में शल्क नहीं होते

(A) कार्प

(B) डॉगफिश

(C) कैटफिश

(D) बोई (मुलेट)


27. सबसे बड़ा जीवित पक्षी है

(A) कैसोवरी

(B) एल्बेट्रॉस

(C) हाथी चिड़िया (ऐलीफेन्ट बर्ड)

(D) शुतुरमुर्ग


28. चाय की लाल किट्ट (रस्ट) बीमारी निम्नलिखित से होती है

(A) जीवाणु

(B) कवक

(C) हरे शैवाल

(D) विषाणु


29. लिटमस निम्न से मिलता

(A) शैवाल

(B) जीवाणु

(C) कवक

(D) लाइकेन


30. प्रतिजैविक ऐम्पीसिलिन –

(A) एक संश्लेषित दवा है

(B) जीवाणु से बनाई जाती है

(C) पादप निष्कर्ष से बनाई जाती है

(D) अर्ध संश्लेषित दवा है


31. मलेरिया की उपचारक दवा का स्रोत निम्नलिखित है –

(A) बैलाडोना वृक्ष

(B) सिन्कोना वृक्ष

(C) ओक वृक्ष

(D) अमलतास वृक्ष


32. सिलिकोसिस (Silicosis) रोग है

(A) गुर्दे का

(B) यकृत का

(C) फेफड़ों का

(D) तंत्रिका विकार


33. दवा बनाने के काम आता है

(A) बेन्जोइक अम्ल

(B) पिक्रिक अम्ल

(C) नाइट्रिक अम्ल

(D) अम्लराज


34. मुर्गी के अंडे में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा है

(A) 0.0 ग्राम

(B) 0.5 ग्राम

(C) 1.3 ग्राम

(D) 2.5 ग्राम

SSC GD Science Mock Test 2022 PDF Download


इसे भी पढ़ें….