SSC GD Science Question Answer 2022-23

SSC GD Science Question Answer 2022-23 | SSC GD Science Question Paper 2022

SSC GD Science Question Answer 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में SSC GD GS question paper 2022  दिया गया हैं अगर आप इस बार SSC GD GS Model Paper 2022-23  में देने वाले है तो आप SSC GD Science Question Paper 2022  को जरूर पढ़ें धन्यबाद | SSC GD


SSC GD Science Question Answer 2022-23

1. ‘Law of Floating’ सिद्धांत की खोज किसने की थी

(A) न्यूटन

(B) राइट ब्रदर्स

(C) गैलीलियो

(D) आर्किमिडीज


2. कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है

(A) सॉफ्टवेयर

(B) फर्मवेयर

(B) हार्डवेयर

(D) ह्यूमनवेयर


3. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है –

(A) आयरन ऑक्साइड

(B) फॉस्फोरस पेटाक्साइड

(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड

(D) सोडियम पेरोक्साइड


4. NASA द्वारा विकसित सर्वाधिक तेज सुपर कम्प्यूटर है –

(A) कल्पना चावला

(B) कोलम्बिया

(C) ब्लू जीन

(D) परम


5. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर है –

(A) एनीयक

(B) सिद्धार्थ

(C) परम

(D) डीप


6. विश्व का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर है –

(A) Summit

(B) येन्हा-3

(C) परम – 10,000

(D) जे-8


7. कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है

(A) बाइट

(B) बिट

(C) रिकार्ड

(D) फाइल


8. एप्पल (APPLE) क्या है

(A) एक फल

(B) चौथी पीढ़ी का एक कम्प्यूटर

(C) कम्प्यूटर नेटवर्क

(D) कम्प्यूटर भाषा


9. रसायन विज्ञान का विकास सर्वप्रथम किस देश में हुआ माना जाता है

(A) मिस्र में

(B) ईरान में

(C) इराक में

(D) चीन में


10. आधुनिक रसायन विज्ञान का जन्मदाता किसे कहा जाता है

(A) कोल्वे को

(B) बोलर को

(C) लेवोजियर को

(D) पाश्चर को


11.पोजिट्रॉन किसका प्रतिकण (Anti Particle) है –

(A) इलेक्ट्रॉन का

(B) प्रोटॉन का

(C) न्यूट्रॉन का

(D) मेसॉन का


12. समस्त रेडियोसक्रिय पदार्थ क्षय होने के पश्चात् किसमें अंतिम रूप से बदल जाते है

(A) कोरेण्डम

(B) सीसा

(C) कैडमियम

(D) जस्ता


13. पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है।

(A) यूरेनियम डेटिंग से

(B) कार्बन डेटिंग से

(C) परमाणु घड़ी से

(D) जैविक घड़ी से


14. हाइड्रोजन के रेडियोसक्रिय समस्थानिक को कहते हैं

(A) ड्यूटेरियम

(B) प्रोटियम

(C) रेडियम

(D) ट्राइटियम


15. सर्वाधिक समस्थानिक पाये जाते है

(A) यूरेनियम के

(B) हाइड्रोजन के

(C) पोलोनियम के

(D) जेनॉन के


16. इथिलीन अणु की आकृति होती है –

(A) एक रैखिक

(B) चतुष्फलकीय

(C) समतल त्रिकोणीय

(D) अष्टफलकीय


17. निम्नलिखित में से किस यौगिक की आकृति चतुष्फलकीय होती है –

(A) अमोनिया

(B) कार्बन टेट्राक्लोराइड

(C) जल

(D) ऐसीटिलीन


18. इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृत्ति कहलाती है

(A) ऑक्सीकरण

(B) अवकरण

(C) उत्प्रेरण

(D) अभिप्रेरण


19. हाइड्रोजन के जलने से संबंद्ध प्रक्रिया है

(A) जलयोजन

(B) अवकरण

(C) ऑक्सीकरण

(D) हाइड्रोजनीकरण


सएससी जीडी साइंस प्रैक्टिस सेट 2022-23

20. पी० एच० मान का निर्धारण किसने किया

(A) लेवोजियर

(B) प्रिस्टले

(C) कैवेन्डिश

(D) सोरेन्सन


21. दूध का pH मान होता है –

(A) 6.1

(B) 6.4

(C) 7.4

(D) 8.0


22. धुआँ उदाहरण है

(A) ठोस का द्रव में विलयन

(B) द्रव का द्रव में विलयन

(C) ठोस का गैस में विलयन

(D) गैस का द्रव में विलयन


23. वायु उदाहरण है –

(A) ठोस का गैस में विलयन

(B) गैस का गैस में विलयन

(C) द्रव का गैस में विलयन

(D) द्रव का ठोस में


24. क्षारीय विलयन के pH का मान होता है सदा ही –

(A) 7 से कम

(B) 7 से अधिक

(C) 7 के बराबर

(D) इनमें से कोई नहीं


25. साधारण विलयनों का pH होता है –

(A) 0 से 7

(B) 7 से 14

(C) 0 से 12

(D) 0 से 14


26. वैद्युत अपघटन में ऑक्सीकरण (Oxidation) होता है –

(A) कैथोड पर

(B) एनोड पर

(C) कैथोड व एनोड दोनों पर

(D) किसी पर नहीं


27. वैद्युत अपघटन में अवकरण (Reduction) होता है –

(A) कैथोड पर

(B) एनोड पर

(C) कैथोड व एनोड दोनों पर

(D) किसी पर नहीं


28. कार्बन मोनोऑक्साइड तथा नाइट्रोजन गैस के गैसीय मिश्रण को कहते है –

(A) कोल गैस

(B) जल गैस

(C) प्रोडयूशर गैस

(D) प्राकृतिक गैस


29. प्राकृतिक गैस में मुख्यतः रहता है –

(A) मिथेन

(B) इथेन

(C) प्रोपेन

(D) ब्यूटेन


30. एल० पी० जी० (L.P.G.) में कौन-सी गैस मुख्य होती है

(A) मिथेन

(B) CO2

(C) ब्यूटेन

(D) SO2


31. निम्न में से किस एक का ईंधन मान अधिकतम होता है –

(A) हाइड्रोजन

(B) चारकोल

(C) प्राकृतिक गैस

(D) गैसोलिन


32. भूरा कोयला (Bown Coal) के नाम से जाना जाता है –

(A) पीट

(B) लिग्नाइट

(C) बिटुमिनस

(D) एन्थ्रासाइट


33. गैलेना निम्न में से किस धातु का अयस्क है

(A) चाँदी का

(B) सीसा का

(C) पारा का

(D) ऐलुमिनियम का


34. प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Peris) का रासायनिक सूत्र है –

(A) CaSO4.5H2O

(B) (CaSO4 ) 2.H2O

(C) (CaSO4)2.2H2O

(D) CaSO4 . MgO


35. चूना पत्थर (Lime Stone) का रासायनिक नाम है –

(A) कैल्सियम क्लोराइड

(B) कैल्सियम ऑक्साइड

(C) कैल्सियम कार्बोनेट

(D) कैल्सियम सल्फेट


36. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए मिलायी जाती है.

(A) कार्बन

(B) मैंगनीज

(C) सिलिकॉन

(D) क्रोमियम


37. रंगने के काम आने वाला तीखा पदार्थ निम्नलिखित में से कौन-सा है

(A) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड

(B) ऐलुमिनियम सल्फेट

(C) कैल्सियम कार्बोनेट

(D) जिंक फॉस्फेट

SSC GD Science Question Paper 2022