SSC GD Science Question Paper 2022-23

SSC GD Science Question Paper 2022-23 | SSC GD Science Question answer In Hindi 2022-23

SSC GD Science Question Paper 2022-23  : – Hello Friends, इस पोस्ट में SSC GD Constable Science Questions Answer 2022 दिया गया हैं अगर आप इस बार SSC GD Science Question PDF Download  में देने वाले है तो आप SC GD Science Question Answer In Hindi 2022-23  को जरूर पढ़ें धन्यबाद | SSC GD


SSC GD Science Question Paper 2022-23

1. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है –

(A) कार्बन डाइऑक्साइड

(B) धूलकण

(C) हीलियम

(D) जलवाष्प


2. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है।

(A) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण

(B) बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण

(C) अपवर्तन और परिवेक्षण

(D) ध्रुवण और व्यतिकरण


3. पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा, जैसे करता है

(A) उत्तल दर्पण

(B) उत्तल लेंस

(C) अवतल दर्पण

(D) अवतल लेंस


4. किसी अपारदर्शी वस्तु का रंग उस रंग के कारण होता है, जिसे वह

(A) अवशोषित करता है

(B) अपवर्तित करता है

(C) परावर्तित करता है

(D) प्रकीर्णित करता है


5. लाल काँच को अधिक ताप पर गर्म करने पर वह दिखाई देगा

(A) लाल

(B) हरा

(C) नीला

(D) पीला


6. वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है

(A) इलेक्ट्रॉन

(B) पोजिट्रॉन

(C) प्रोटॉन

(D) न्यूट्रॉन


7. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित किया जाता है –

(A) डायनेमो द्वारा

(B) ट्रान्सफॉर्मर द्वारा

(C) रेक्टिफायर द्वारा

(D) मोटर द्वारा


8. विभवान्तर का मात्रक होता है

(A) एम्पियर

(B) वोल्ट

(C) कूलॉम

(D) ओम


9. एक आदर्श वोल्ट मीटर का प्रतिरोध होता है

(A) शून्य

(B) एक

(C) 1 से कम

(D) अनन्त


10. विशिष्ट प्रतिरोध का SI मात्रक है –

(A) ओम

(B) ओम – मीटर

(C) ओम / मीटर

(D) ओम / मीटर / 2


11. एक समान शुष्क सेल में विद्युत अपघट्य होता है –

(A) जिंक

(B) गंधक का अम्ल

(C) अमोनियम क्लोराइड

(D) मैंगनीज डाइऑक्साइड


12. एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य होता है –

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(B) सल्फ्यूरिक अम्ल

(C) नाइट्रिक अम्ल

(D) आसुत जल


13. शुष्क सेल हैं –

(A) प्राथमिक सेल

(B) द्वितीयक सेल

(C) तृतीयक सेल

(D) चतुर्थक सेल


14. लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाने को क्या कहते है –

(A) गैल्वेनाइजेशन

(B) इलेक्ट्रोप्लेटिंग

(C) आयनन

(D) इनमें से कोई नहीं


15. विद्युत हीटर का एलीमेन्ट (Element) निम्न में से किस धातु का बना होता है

(A) नाइक्रोम

(B) ताँबा

(C) एल्युमिनियम

(D) उपर्युक्त कोई नहीं


16. विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया गया –

(A) हेनरी द्वारा

(B) आस्ट्रेड द्वारा

(C) फैराडे द्वारा

(D) वोल्टा द्वारा


17. लेन्ज का नियम निम्नलिखित में से किसके लिए आवश्यक है

(A) ऊर्जा का संरक्षण

(B) द्रव्यमान का संरक्षण

(C) रेखीय संवेग संरक्षण

(D) कोणीय संवेग संरक्षण


18. समस्थानिक गुण किसमें पाये जाते है

(A) तत्त्व

(B) अणु

(C) परमाणु

(D) यौगिक


19. एक भारी नाभिक के दो हल्के नाभिकों में टूटने की प्रक्रिया को कहते है

(A) नाभिकीय संलयन

(B) नाभिकीय विखण्डन

(C) द्रव्यमान गति

(D) रेडियोएक्टिव विघटन


20. दो हल्के नाभिक मिलकर भारी नाभिक का निर्माण करते हैं, तो इस प्रक्रिया को कहते है –

(A) नाभिकीय विखण्डन

(B) नाभिकीय संलयन

(C) प्रकाश विद्युत प्रभाव

(D) रासायनिक क्रिया


21. ब्रीडर रिएक्टर में ईंधन के रूप में प्रयुक्त किया जाता है –

(A) थोरियम

(B) प्लूटोनियम

(C) ड्यूटीरियम

(D) यूरेनियम-235


22. क्यूरी किसकी इकाई का नाम है

(A) रेडियोऐक्टिव धर्मिता

(B) तापक्रम

(C) उष्मा

(D) ऊर्जा


23. ब्रह्माण्ड में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है

(A) हाइड्रोजन

(B) नाइट्रोजन

(C) हीलियम

(D) ऑक्सीजन


24. तारों व आकाश गंगा का व्यास मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण है –

(A) फोटोमीटर

(B) बैरोमीटर

(C) विस्कोमीटर

(D) इन्टरफेरोमीटर


25. सूर्य के सबसे निकट तारा है –

(A) बीटा सेन्टोरी

(B) एल्फा सेन्टोरी

(C) गामा सेन्टोरी

(D) प्रोक्सिमा सेन्टोरी


26. ‘हैली’ धूमकेतु सूर्य की परिक्रमा करता है

(A) 40 वर्षों में

(B) 46 वर्षों में

(C) 60 वर्षों में

(D) 76 वर्षों में


27. मनुष्य ने पहली बार किस वर्ष चाँद पर कदम रखा –

(A) 1963 ई०

(B) 1965 ई०

(C) 1969 ईο

(D) 1972 ई०


28. ‘लाल ग्रह’ (Red Planet) के नाम से जाना जाता है

(A) बुध

(B) शुक्र

(C) मंगल

(D) शनि


29. रडार के आविष्कारक थे –

(A) जे० एच० वान टैसेल

(B) बिल्हेल्म के० रॉन्टजन

(C) पी० टी० फार्न्सवर्थ

(D) रॉबर्ट वाटसन वाट


30. परमाणु बम का विकास किसने किया –

(A) वर्नर वॉन ब्रॉन

(B) जे० रॉबर्ट ऑपेनहीमर

(C) एडवर्ड टेलर

(D) सैमुएल कोहेन


31. प्रक्षेपास्त्र का विकास किसने किया –

(A) वर्नस वॉन ब्रॉन

(B) जे० रॉबर्ट ओपेन हीमर

(C) एडवर्ड टेलर

(D) सैमुएल को


32. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया था

(A) नॉल और रूस्का

(B) रॉबर्ट कोच

(C) ल्यूवेन हॉक

(D) सी० पी० स्वानसन


33. सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते है.

(A) एस्ट्रोमीटर

(B) क्रेस्कोग्राफ

(C) एक्टिओमीटर

(D) बैरोमीटर

SSC GD Science Question answer In Hindi 2022-23


इसे भी पढ़ें…….