Bihar Police Constable Exam 2023 GK In Hindi

Bihar Police Constable Exam 2023 GK In Hindi : बिहार पुलिस के लिए 50 Top VVI प्रश्न जो परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा

Bihar Police Exam Pattern GK & GS Mock Test

Bihar Police Constable Exam 2023 GK In Hindi : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो Bihar Police ka GK Question Answer 2023 PDF Download परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र को जरूर पढ़ें | Bihar Police GK With Question Answer 2023

Bihar Police Exam GK MCQ Download Question : – दोस्तों आप सभी को बता दूं कि बिहार पुलिस में जितने भी प्रीवियस ईयर प्रश्न पत्र दिए गए हैं उन सभी को Online Test के माध्यम से Generalnews.in पर दिया गया है | Bihar Police GK 2023 Question Paper| Bihar

Bihar Police Exam GK Free Online Test 2023Click Here All Competitive Exams
Bihar Police Exam GS Free Online Test 2023Click Here
Bihar Special Current Affairs 2023
Click Here
Telegram Join Group
Click Here

Bihar Police Constable Exam 2023 GK In Hindi

1. निम्न में से दलदली मिट्टी का विस्तार बिहार के किस जिले में है?

1. सीतामढ़ी

2. किशनगंज

3. सुपौल

4. अररिया

(A) 1, 2 तथा 3

(B) 2, 3 तथा 4

(C) 1, 2, 3 तथा 4

(D) 3 तथा 4

View Answer
  (C) 1, 2, 3 तथा 4


2. दिए गए विकल्पों में कौन सी नदी अपने मार्ग परिवर्तन हेतु प्रसिद्ध है?

(A) कोसी

(B) बागमती

(C) कमला

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (A) कोसी


3. सरेयामन पक्षी विहार किस जिला में स्थित है ?

(A) अररिया

(B) प. चम्पारण

(C) दरभंगा

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) प. चम्पारण


4. जूट का उत्पादन होता है –

(A) उत्तरी-पश्चिमी मैदान में 

(B) उत्तरी-पूर्वी मैदान में

(C) दक्षिणी-पूर्वी मैदान में

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (B) उत्तरी-पूर्वी मैदान में


5. बरौनी स्थित तेलशोधक कारखाना किस महारत्न कंपनी की इकाई है?

(A) IOC

(B) ONGC

(C) CIL

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) IOC


6. बिहार के किस जिले में रेशमी वस्त्र उद्योग का सर्वाधिक विकास हुआ है?

(A) पूर्णियां

(B) दरभंगा

(C) भागलपुर

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (C) भागलपुर


7. 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार में दशकीय (2001-2011) जनसंख्या वृद्धि दर क्या है?

(A) 17.7%

(B) 21.54%

(C) 25.4%

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) 25.4%


8. बिहार राज्य चीनी निगम की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) 1960 ई.

(B) 1964 ई.

(C) 1974 ई.

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) 1974 ई.


9. 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है?

(A) मुंगेर

(B) कैमूर

(C) गोपालगंज

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) गोपालगंज


10. निम्न में से कौन सी नदी बिहार तथा पश्चिम बंगाल के मध्य सीमा निर्धारण करती है?

(A) कमला 

(B) महानंदा

(C) महानदी

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (B) महानंदा


11. श्रृंगार ऋषि कुंड स्थित है-

(A) राजगीर में

(B) मुंगेर में

(C) नवादा में

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) मुंगेर में


12. निम्न में से कौन सी परियोजना बिहार की सबसे प्राचीन नहर परियोजना है?

(A) गंडक परियोजना 

(B) कोसी परियोजना

(C) सोन परियोजना

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (C) सोन परियोजना


13. निम्नलिखित नदियां एवं उसके गंगा के साथ संगम स्थल का सही चयन कीजिए

 नदी         –       संगम स्थल

I. पुनपुन            (a) पहलेजा घाट

II. कोसी            (b) चौसा के निकट

III. गंडक           (c) कुरुसेला

IV. कर्मनाशा       (d) फतुहा

  I          II          III        IV

(A)  a        b           c          d

(B)  a        c            b         d

(C)  d        c            a         b

(D)  c        a             b        d

View Answer
  (C)  d        c            a         b


14. जौ के उत्पादन में अग्रणी जिला कौन सा है?

(A) प. चंपारण 

(B) सहरसा

(C) कटिहार

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) प. चंपारण 


15. बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान कहां स्थित है?

(A) पटना

(B) भागलपुर

(C) गया

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) पटना

Bihar Police GK With Question Answer 2023


16. 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार का लिंगानुपात है –

(A) 940

(B) 935

(C) 918

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) 918


17. बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में कौन सी मिट्टी पायी जाती है?

(A) जलोढ़ मिट्टी 

(B) रेगुर मिट्टी

(C) लेटेराइट मिट्टी

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (A) जलोढ़ मिट्टी 


18. बिहार में पंचायती राजव्यवस्था है-

(A) एक स्तरीय

(B) दो स्तरीय

(C) त्रिस्तरीय

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (C) त्रिस्तरीय


19. पंचायत चुनाव कराने का निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?

(A) केंद्र सरकार द्वारा

(B) राज्य सरकार द्वारा

(C) केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (B) राज्य सरकार द्वारा


20. विधान परिषद के कितने सदस्य प्रत्येक दो वर्षों के बाद सेवा निवृत्त हो जाते है?

(A) 1/2

(B) 1/3

(C) 1/4

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) 1/3


21. निम्नलिखित में से कौन राज्यपाल को शपथ दिलाता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

(C) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश


22. विधान सभाओं की संरचना का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?

(A) अनुच्छेद-169

(B) अनुच्छेद- 170

(C) अनुच्छेद-171

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) अनुच्छेद- 170


23. मुख्यमंत्री के सलाह पर राज्य के मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राज्यपाल

(B) विधानसभा अध्यक्ष

(C) मुख्य सचिव

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (A) राज्यपाल


24. बिहार लोक सेवा आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था?

(A) 1949 ई.

(B) 1952 ई.

(C) 1954 ई.

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) 1949 ई.


25. बिहार के पहले दलित मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) जीतन राम माँझी

(B) भोला पासवान शास्त्री

(C) राम सुंदर दास

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) भोला पासवान शास्त्री 


26. पटना में नमक कानून किस स्थान पर भंग किया गया?

(A) दीघा में

(B) मनेर में

(C) नखास पिंड

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) नखास पिंड


27. भागलपुर में 1866 में ब्रह्म समाज की शाखा को किसने स्थापित किया?

(A) दीपनारायण सिंह

(B) डॉ. कृष्णनंदन घोष

(C) गुरु प्रसाद सेन

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (B) डॉ. कृष्णनंदन घोष


28. बिहार में महत्वपूर्ण संत मखदुम शर्फदीन याहिया मनेरी किस सिलसिले से संबंधित थे?

(A) कादिरी

(B) सुहारावर्दी

(C) फिरदौसी

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (C) फिरदौसी


29. किस मुगल शासक ने राजकुमार अजीम को बिहार का सूबेदार बनाया?

(A) अकबर

(B) औरंगजेब

(C) जहांगीर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) औरंगजेब


30. गया में आयोजित द्वितीय बिहार प्रांतीय किसान सम्मेलन की अध्यक्षता की थी?

(A) स्वामी सहजानंद ने

(B) श्रीकृष्ण सिंह ने

(C) पुरुषोत्तम दास टंडन ने

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) पुरुषोत्तम दास टंडन ने

Bihar Police Exam GK MCQ Download Question


31. बिहार में सदाकत आश्रम की स्थापना की थी

(A) राजेन्द्र प्रसाद ने

(B) मजहरूल हक ने

(C) ब्रजकिशोर प्रसाद ने

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) मजहरूल हक ने


32. बख्तियार खिलजी के आक्रमण के समय सेन वंशीय शासक था –

(A) आनंदसेन

(B) लक्ष्मणसेन

(C) नरसिंह

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) लक्ष्मणसेन


33. किस काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ?

(A) खिलजी युग में

(B) तुगलक काल में

(C) लोदी युग में

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (B) तुगलक काल में


34. किस सुल्तान ने राजगीर स्थित जैन मंदिरो को अनुदान दिये ?

(A) इल्तुतमिश

(B) गियासुद्दीन तुगलक

(C) फिरोजशाह तुगलक

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) फिरोजशाह तुगलक


35. 1857 के आंदोलन के दौरान किस व्यक्ति ने अंग्रेजों के विरूद्ध छापामार युद्ध किया करता था?

(A) कुंवर सिंह

(B) पीर अली

(C) अमर सिंह

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (C) अमर सिंह


36. सेनवंश के किस शासक ने कर्नाट वंश के शासक नान्यदेव को पराजित किया था?

(A) विजय सेन

(B) लक्ष्मण सेन

(C) सामंत सेन

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (A) विजय सेन


37. दिल्ली के किस सुल्तान ने बिहार में सैनिक अभियान कर मुंगेर तक अपना राज्य विस्तृत किया?

(A) मुहम्मद बिन तुगलक

(B) सिकंदर लोदी

(C) अलाउद्दीन खिलजी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) सिकंदर लोदी


38. निम्न में से कौन-सा कार्य शेरशाह द्वारा नहीं किए गए?

1. किला- ए- कुहना 

2. सिकन्दरीगज एवं सन की डंडी का प्रयोग

3. इबादतखाना का निर्माण 

4. ग्रैंड ट्रंक रोड का निर्माण 

(A) 1 तथा 4

(B) 1, 2 तथा 3

(C) केवल 3

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) केवल 3 


39. बिहार में किस मुगल शासक का राज्याभिषेक अंग्रेजो के संरक्षण में हुआ?

(A) जहादार शाह

(B) फर्रुखसियर

(C) शाहआलम द्वितीय

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) शाहआलम द्वितीय


40. बक्सर का युद्ध कब हुआ था-

(A) 22 अक्टूबर 1764

(B) 22 अगस्त 1764

(C) 22 फरवरी 1764

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) 22 अक्टूबर 1764


41. बिहार के वहाबी नेताओं में मृत्यु दण्ड की सजा निम्नांकित में किसे मिली थी?

(A) याहिया अली

(B) मोहम्मद जफर

(C) मोहम्मद शफी

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक


42. संथाल विद्रोह का क्षेत्र था –

(A) मुंगेर – भागलपुर

(B) भागलपुर – राजमहल

(C) गया – मुंगेर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) भागलपुर – राजमहल


43. बिहार के पटना में जुलाई 1857 का जन विद्रोह किसके नेतृत्व में हुआ था?

(A) कुंवर सिंह

(B) पीर अली

(C) हैदर अली

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (B) पीर अली


44. बालमुकुन्द वाजपेयी ने किस पत्रिका का संपादन किया था?

(A) स्वराज कथा

(B) बिहारी

(C) सत्य युग

(D) युगान्तर

View Answer
  (A) स्वराज कथा


45. बिहार में ताम्रप्रस्तर युग के परवर्ती चरण के अवशेष कहां से प्राप्त हुए है?

(A) सारण

(B) वैशाली

(C) सोनपुर

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक


46. ऋग्वेद में बिहार क्षेत्र के लिए किस शब्द का प्रयोग हुआ है?

(A) मलद

(B) व्रात्य

(C) कीकट

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (C) कीकट


47. निम्न में से कौन सा महाजनपद बिहार के क्षेत्र में स्थित नहीं था?

(A) वज्जि एवं अंग

(B) मगध एवं अंग

(C) वत्स एवं चेदि

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (C) वत्स एवं चेदि


48. निम्न में किसे हर्यक वंश के वास्तविक संस्थापक के रूप में जाना जाता है?

(A) बिंबिसार

(B) बिन्दुसार

(C) बृहद्रथ

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) बिंबिसार


49. महात्मा बुद्ध के मृत्यु के पश्चात् प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किस शासक के समय हुआ था।

(A) अशोक

(B) अजातशत्रु

(C) कालाशोक

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) अजातशत्रु


50. चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में मेगास्थनीज को भेजने वाला शासक था –

(A) सेल्यूकस

(B) डेमेट्रियस

(C) आन्तियोकस

(D) फिलेडेल्फस

View Answer
  (A) सेल्यूकस

Bihar Police GK 2023 Question Paper


 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *