Bihar Police ka GK GS Question Exam 2023 : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो Bihar Police Gk In Hindi Set 2023 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से पढ़ें! Bihar Police Gk Online Test 2023 In Hindi Pdf Download || Mission24Update
Bihar Police Constable Gk Question 2023 : – दोस्तों जैसा कि इस बार बिहार पुलिस में अधिक पदों पर भर्ती निकल कर आई है तो जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year पढ़ना चाहते हैं तो Generalnews.in वेबसाइट को फॉलो जरूर करें || Bihar Police Important Gk Question 2023
Bihar Police ka GK GS Question Exam 2023
1. लोकसभा का पहला आम चुनाव कब हुआ था ?
(A) 1949 में
(B)1952 में
(C) 1950 में
(D) 1954 में
2. भारतीय संविधान में है-
(A) 300 से अधिक आर्टिकिल्स
(B) 350 आर्टिकिल्स
(C) 400 से अधिक आर्टिकिल्स
(D) 500 आर्टिकिल्स
3. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया है ?
(A) एक सार्वभौम प्रजातान्त्रिक गणतन्त्र
(B) एक समाजवादी प्रजातान्त्रिक गणतन्त्र
(C) एक प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी धर्म-निरपेक्ष प्रजातान्त्रित गणतन्त्र
(D) इनमें से कोई नहीं
4. निम्नलिखित में से कौन-सा मूलभूत अधिकार नहीं है ?
(A) संवैधानिक प्रतिकार का अधिकार
(B) सम्पत्ति का अधिकार
(C) शान्तिपूर्वक एकत्र होने का अधिकार
(D) देश भर में आजादी के साथ आने-जाने का अधिकार
5. भारतीय संविधान ने केन्द्रीय सरकार के अधिशासी शक्तियों को किसमें निहित किया है ?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के प्रधानमंत्री
(C) केन्द्रीय मंत्रिमंडल
(D) सभी तीनों में
6. आम तौर पर भारत के प्रधानमंत्री होते हैं-
(A) संसद का सदस्य नहीं
(B) लोकसभा का सदस्य
(C) राज्यसभा का सदस्य
(D) दोनों सदनों का सदस्य
7. लोकसभा के कम-से-कम कितने सत्र बुलाए जाते हैं ?
(A) वर्ष में एक बार
(B) वर्ष में दो बार
(C) वर्ष में तीन बार
(D) वर्ष में चार बार
8. राज्य सभा के सदस्य चुने जाते हैं-
(A) चार वर्ष के लिए
(B) पाँच वर्ष के लिए
(C) छह वर्ष के लिए
(D) आजीवन
9. कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है ?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उत्तर प्रदेश
10. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी-
(A) 1950 में संसद के एक अधिनियम द्वारा
(B) भारतीय स्वाधीनता अधिनियम, 1947 के अधीन
(C) भारत सरकार के अधिनियम, 1935 के अधीन
(D) भारतीय संविधान के द्वारा
11. लोकसभा को कार्यकाल पूरा होने के पहले मंग किया जा सकता है।
(A) राष्ट्रपति द्वारा स्वविवेक से
(B) प्रधानमंत्री द्वारा स्वविवेक से
(C) लोकसभा अध्यक्ष द्वारा स्वविवेक से
(D) प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा
12. सफलतापूर्वक कार्य करने हेतु पंचायती राज को पूरे सहयोग की जरूरत पड़ती है-
(A) स्थानीय जनता की
(B) केन्द्रीय सरकार की
(C) नौकरशाही की
(D) राजनेताओं की
13. भारत में भूमि सुधार के क्षेत्र में शामिल नहीं है-
(A) बिचौलियों की समाप्ति
(B) भू जोतों का एकत्रीकरण
(C) सहकारी कृषि
(D) किसानों को मकान-ऋण
14. भूमि विकास बैंक निम्नलिखित का एक अंश है-
(A) वाणिज्यिक बैंक
(B) आई.डी.बी.आई
(C) नाबार्ड (NAWARD)
(D) सहकारी उधार ढांचा
15. हरित क्रान्ति की सफलता निम्नलिखित की उपलब्धता पर निर्भर है-
(A) बीजों की उच्च पैदावार किस्म
(B) पर्याप्त सिंचाई सुविधाएँ
(C) रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक
(D) इनमें से सभी
16. पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाई ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक महान
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) कनिष्क
17. नालन्दा विश्वविद्यालय किसलिए विश्वप्रसिद्ध था ?
(A) चिकित्सा
(B) तर्कशास्त्र
(C) बौद्ध धर्म दर्शन
(D) रसायन विज्ञान
18. बिहार के किस नेता ने महात्मा गांधी के साथ किसान आन्दोलन का नेतृत्व किया ?
(A) बाबा रामचन्द्र
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) राजकुमार शुक्ल
(D) रफी अहमद किदवई
19. जैन धर्म के प्रवर्तक महावीर स्वामी का जन्म स्थान कहाँ था ?
(A) पिप्पली वन
(B) वैशाली
(C) कुण्डग्राम
(D) विक्रमशिला
20. भारतीय राजनीति में 1947 के बाद किस महिला ने सर्वाधिक योगदान किया ?
(A) अरुणा आसफ अली
(B) कमला रानी सिंह
(C) तारकेश्वरी सिन्हा
(D) राबड़ी देवी
12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था ?
(A) कलकत्ता
(B) लाहौर
(C) बम्बई
(D) पुणे
22. 1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया ?
(A) लार्ड हार्डिग
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड मिण्टो
23. नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक ‘नील दर्पण’ के लेखक कौन थे ?
(A) बकिम चन्द्र चटर्जी
(B) दीनबन्धु मित्र
(C) शरत चन्द्र चटर्जी
(D) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
24. महात्मा गांधी ने सर्वप्रथम किस किसान आन्दोलन में भाग लिया ?
(A) खेड़ा
(B) चम्पारण
(C) बारदोली
(D) बारोदा
25. प्रथम मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस शताब्दी में हुआ था ?
(A) ई. पू. चौथी शताब्दी
(B) ई. पू. छठी शताब्दी
(C) ई. पू. दूसरी शताब्दी
(D) ई. पू. पहली शताब्दी
Read More…