Bihar Police Constable GS Question Answer 2022-23

Bihar Police Constable GS Question Answer 2022-23 | Bihar Police Constable Exam GS Question Paper 2022

Bihar Police Constable GS Question Answer 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police Constable Exam GS Question Paper 2022 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police Exam science pattern Question Paper 2022-23 में देने वाले है तो आप Bihar Police Constable Exam GS Question Paper 2022 को जरूर पढ़ें धन्यबाद। Bihar Police Recruitment 


Bihar Police Constable GS Question Answer 2022-23

1. निम्नलिखित में किसे ‘लाफिंग गैस’ कहा जाता है –

(A) SO2

(B) CO2

(C) N2O

(D) O3


2. द्रवित पेट्रोलियम गैस मुख्यतः ‘ होती है –

(A) ईथेन

(B) प्रोपेन

(C) ब्यूटेन

(D) सभी का मिश्रण


3. एक तत्त्व के समस्थानिक में –

(A) न्यूट्रॉनों की संख्या समान होती है।

(B) इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है

(C) प्रोट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है।

(D) प्रोट्रॉनों की संख्या समान होती है


4. सूर्य से उत्सर्जित पराबैंगनी किरणों को कौन-सी गैस रोकती है –

(A) ओजोन

(B) ऑक्सीजन

(C) नाइट्रोजन

(D) कार्बन डाइऑक्साइड


5. वायुमंडल में कार्बन-डाइ-ऑक्साइड के परिमाण में वृद्धि के कारण –

(A) ताप बढ़ेगा

(B) ताप घटेगा

(C) ताप अप्रभावित होगा

(D) ताप कभी बढ़ेगा, कभी घटेगा


6. पृथ्वी की भूपर्पटी पर सर्वाधिक उपलब्ध अधातु है –

(A) ऑक्सीजन

(B) कार्बन

(C) फॉस्फोरस

(D) सल्फर


7. प्रकृति में कार्बन का विशुद्ध रूप है –

(A) अल्काइन

(B) कोयला

(C) पेट्रोलियम

(D) हीरा


8. निम्नलिखित में से कौन-सा संश्लिष्ट रेशा नहीं है –

(A) रेयॉन

(B) नॉयलान

(C) रूई

(D) पॉलिस्टायरीन


9. वातावरण में सबसे प्रमुख गैस कौन-सी होती है –

(A) नाइट्रोजन

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) हाइड्रोजन

(D) ऑक्सीजन


10. निम्नलिखित में से कौन-सा संश्लेषित डिटर्जेन्ट है –

(A) सोडियम बाइकार्बोनेट

(B) ब्लीचिंग पाउडर

(C) सोडियम ओलेट

(D) सोडियम -n डोडेसिल सल्फेट


11. निम्नलिखित में से कौन-सा बायोगैस में उपस्थित नहीं है –

(A) मिथेन

(B) हाइड्रोजन सल्फाइड

(C) क्लोरीन

(D) कार्बन – डाइऑक्साइड


12. कॉस्टिक सोडे का रासायनिक नाम क्या है –

(A) सोडियम क्लोराइड

(B) सोडियम कार्बोनेट

(C) सोडियम हाइड्रोक्साइड

(D) सोडियम नाइट्रेट


13. परम शून्य बराबर होता है –

(A) 73.02°C के

(B) 70.02°C के

(C) 137.02°F के

(D) – 273.15°C के


14. पानी में फिटकरी मिलायी जाती है –

(A) सेडीमेण्टेशन दर बढ़ाने के लिए

(B) रंग हटाने के लिए

(C) बैक्टीरिया मारने के लिए

(D) मीठा स्वाद लाने के लिए


15. निम्नलिखित वैज्ञानिको में से किसने यह अवध ारणा व्यक्त की कि चार्ज की इकाइयाँ मैटर से  जुड़ी होती है –

(A) फैराडे

(B) स्टोनो

(C) डाल्टन

(D) एवोगाद्रो


16. पृथ्वी की पर्पटी में सबसे बाहुल्य तत्त्व है –

(A) सिलिकॉन

(B) नाइट्रोजन

(C) ऑक्सीजन

(D) ऐलुमिनियम


17. न्यूट्रॉन की खोज करने वाले थे –

(A) जे० जे० थॉम्सन

(B) जी० टी० सीबर्ग

(C) जेम्स चैडविक

(D) ई० रदरफोर्ड


18. निम्नलिखित में से किसका उच्चतम गलनांक है –

(A) He

(B) NaCl

(C) NH3

(D) CHCI3


19. जल स्नेहक कोलाइडी को जाना जाता है –

(A) जल स्नेही के रूप में

(B) द्रव स्नेही के रूप में

(C) द्रव विरोधी के रूप में

(D) जल विरोधी के रूप में


20. हाइड्रोजन के परमाणु में कौन-सा मौलिक कण उपस्थित नहीं है –

(A) प्रोट्रॉन

(B) इलेक्ट्रॉन

(C) न्यूट्रॉन

(D) उपरोक्त सभी


21. जंग लगने पर लोहे का भार –

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) न बढ़ता है न घटता है

(D) पहले बढ़ता है फिर घटता है


22. बायोगैस का प्रमुख अवयव है –

(A) हाइड्रोजन सल्फाइड

(B) कार्बन मोनाऑक्साइड

(C) हाइड्रोजन

(D) मीथेन


23. ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है –

(A) पेट्रोलियम

(B) कोयला

(C) प्राकृतिक गैस

(D) सूर्य


24. दूध में उपस्थित प्रोटीन है –

(A) एल्बूमिन

(B) केसीन

(C) इन्सुलिन

(D) थायमीन


25. श्वेत क्रांति उत्पादन से संबंधित है –

(A) चूना के

(B) दूध के

(C) यूरिया के

(D) अंडा के


26. कौन-सा धातु तरल अवस्था में पाया जाता है –

(A) जिंक

(B) लोहा

(C) पारा

(D) चाँदी


27. कठोर जल है –

(A) समुद्र का जल

(B) वर्षा का जल

(C) ड्यूटीरियम ऑक्साइड

(D) हाइड्रोजन पारॉक्साइड


28. गैस कार्बन की भौतिक अवस्था होती है –

(A) ठोस

(B) द्रव

(C) गैस

(D) अर्द्धठोस


29. कच्चे फलों को पकाने के लिए उपयोग में आने वाली गैस है –

(A) मीथेन

(B) इथेन

(C) प्रोपेन

(D) एसीटिलीन


30. निम्नलिखित में से किसे ठोस स्नेहक के रूप में उपयोग में लाते है –

(A) लेड

(B) कार्बन

(C) ग्रेफाइट

(D) पोटैशियम क्लोराइड


31. एथीन के बहुलीकरण से मिलता है –

(A) पॉलीथीन

(B) बेकेलाइट

(C) रबर

(D) गोंद


32. जल की कठोरता मापा जाता है –

(A) EDAT तरीके से

(B) वाष्पीकरण क्रिया द्वारा

(C) संवहन तरीके द्वारा

(D) इन सभी तरीकों द्वारा


33. फिटकरी गंदे पानी को शुद्ध करती है –

(A) स्कंदन द्वारा

(B) अपोहन द्वारा

(C) अवशोषण द्वारा

(D) शुद्ध घोल बना कर


34. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस वायु का प्रमुख घटक है –

(A) नाइट्रोजन

(B) ऑक्सीजन

(C) क्लोरीन

(D) कार्बन डाइऑक्साइड


35. लोहे को इस्पात में बदलने के लिए निम्न में से कौन सी धातु मिलाई जाती है –

(A) रोगा

(B) मैंगनीज

(C) निकेल

(D) कैडमियम

Bihar Police Exam Pattern Science Question In Hindi